आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत जीतेगा या न्‍यूजीलैंड को मिलेगा कप?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत जीतेगा या न्‍यूजीलैंड को मिलेगा कप?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी मैच के ज्‍योतिषीय विश्‍लेषण की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इस विश्‍लेषण के ज़रिए आप जान सकते हैं कि आज होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत और न्‍यूज़ीलैंड में से किस टीम को जीत हासिल हो सकती है। यह ज्‍योतिषीय गणना टैरो और आज के दिन की ऊर्जा के आधार पर की गई है।

भारत और न्‍यूज़ीलैंड के बीच हो रहे इस मैच का विश्‍लेषण पूरी तरह से ज्‍योतिष के आधार पर शैक्षिक एवं अनुसंधान के उद्देश्‍य से किया गया है।

आज 09 मार्च, 2025 को दुबई में दोपहर 02 बजकर 30 मिनट (IST) पर दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में भारत और न्‍यूज़ीलैंड के बीच यह मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आज के मैच के लिए रोहित शर्मा की कुंडली का विश्‍लेषण

जन्‍म तिथि: 29 अप्रैल, 1987

जन्‍म का समय: 12:00:00

जन्‍म स्‍थान: नागपुर, भारत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा की कुंडली देखें, तो वह कर्क लग्‍न के हैं और लग्‍न भाव का स्‍वामी चंद्रमा दसवें भाव में है। यह लग्‍नेश के लिए उत्तम स्थिति है। रोहित की कुंडली में सूर्य उच्‍च का है और वह दसवें भाव में बुध के साथ युति कर बुधादित्‍य योग का निर्माण कर रहे हैं।

वर्तमान में रोहित की राहु की महादशा के साथ चंद्रमा की अंर्तदशा चल रही है और कुंडली में बैठे राहु के ऊपर से राहु का गोचर हो रहा है। यह अपने आप में एक विशेष गोचर होता है और यदि राहु शुभ स्थिति में हो, तो यह शानदार सफलता दिला सकता है। रोहित शर्मा की जन्‍मकुंडली में नौवें भाव में राहु (रणनीति का भाव) बैठा है और इसी भाव में नवम भाव का स्‍वामी बृहस्‍पति और उच्‍च का शुक्र भी मौजूद है। शुक्र चौथे भाव का स्‍वामी है जिसे सिंहासन या शासन का भाव माना जाता है। 09 मार्च, 2025 को चंद्रमा रोहित के बारहवें भाव में मिथुन राशि में गोचर करेंगे जो कि विदेश में सफलता के संकेत दे रहा है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तो चलिए अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्‍यूज़ीलैंड की टीम के कप्‍तान मिचेल सैंटनर की कुंडली का विश्‍लेषण देखते हैं।

आज के मैच के लिए मिचेल सैंटनर की कुंडली का विश्‍लेषण

जन्‍म तिथि: 05 फरवरी, 1992

जन्‍म का समय: 00:00:00

जन्‍म स्‍थान: हैमिलटन, न्‍यूज़ीलैंड

मिचेल सैंटनर वृश्चिक लग्‍न के हैं और उनके लग्‍न भाव का स्‍वामी मंगल दूसरे भाव में बैठा है जो कि एक अच्‍छा संकेत है लेकिन यहां पर मंगल के साथ शुक्र और राहु भी विराजमान हैं। अब राहु और शुक्र दोनों का ही मंगल के साथ मैत्री संबंध नहीं है और शुक्र उनके लिए मारक ग्रह भी हैं जिससे मंगल कमज़ोर हो रहा है। नवम भाव का स्‍वामी चंद्रमा सूर्य के नज़दीक होने की वजह से अस्‍त हो रहा है।

चंद्रमा का शत्रु शनि भी अष्‍टमेश बुध के साथ उसी भाव में उपस्थित है। आठवां भाव आकस्मिक घटनाओं का कारक होता है। वर्तमान में मिचेल की बृहस्‍पति की महादशा चल रही है और दसवें भाव में बृहस्‍पति शुभ स्थिति में है। उनके आठवें भाव में चंद्रमा का गोचर होना शुभ संकेत नहीं दे रहा है। इसलिए कहा जा सकता है कि न्‍यूज़ीलैंड की टीम मैच में आखिर तक बने रहने के लिए भरपूर प्रयास करेगी लेकिन मैदान में देर तक खड़ी नहीं रह पाएगी।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

क्‍या होगा परिणाम

ग्रह-नक्षत्र तो टीम इंडिया के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत ही जीतेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!