टैरो साप्ताहिक राशिफल (23 फरवरी से 01 मार्च, 2025): इन राशियों की चमकने वाली है किस्‍मत!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 फरवरी से 01 मार्च, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 23 फरवरी से 01 मार्च, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 फरवरी से 01 मार्च, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

मेष राशि के जातकों को टैरो राशिफल में टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। अगर आप विवाहित हैं, तो यह कार्ड विवाह और रिश्‍ते में प्रतिबद्ध़ता को लेकर एक अच्‍छा संकेत दे रहा है। य‍ह एक सोलमेट कार्ड है इसलिए इस समय आपके रिश्‍ते में सब कुछ अच्‍छा चल रहा है। यह कार्ड शांतिपूर्ण और खुशहाल रिश्‍ते को दर्शाता है।

किंग ऑफ वैंड्स का कहना है कि आप पैसों को अच्‍छी तरह से संभालने में सक्षम हैं। इस समय आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर रह सकती है क्‍योंकि आप पैसों की बचत करने के साथ-साथ पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार रहते हैं। इस संतुलन की वजह से आप अपनी आमदनी को बचाने सक्षम होंगे। आप इन नियमों का पालन करते रहें। पैसे बचाना समझदारी है लेकिन खासतौर पर दूसरों पर पैसे खर्च कर आप उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त कर सकते हैं।

नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कार्यक्षेत्र में महत्‍वाकांक्षा, कुछ करने और फोकस को दर्शाता है। भले ही आपके लक्ष्‍य बहुत दूर हों लेकिन आप उन्‍हें पाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। इस समय आप कड़ी मेहनत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं क्‍योंकि जो आप चाहते हैं, उसे पाने के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं। आप धीरे-धीरे काम करें और विश्‍वास रखें कि कड़ी मेहनत का फल आपको ज़रूर मिलेगा। अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपको अपने होने वाले बॉस को दिखाना होगा कि आप कितने भरोसेमंद और प्रतिबद्ध हैं।

सेहत के मामले में सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड संपूर्ण सेहत में सुधार के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप जिस बीमारी या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं, उससे उबरने के लिए आपको दूसरों की मदद और सहयोग लेने की आवश्‍यकता है। आप किसी मेडिकल प्रोफेशनल की मदद भी ले सकते हैं।

शुभ अंक: 10

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द टॉवर (रिवर्स्‍ड)

करियर: द स्‍टार

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि वालों को फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि विवाद, बहस और मतभेद की ओर इशारा कर रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि आपके और पार्टनर के बीच छोटी-मोटी बातें कलह का रूप ले सकती हैं जिसकी वजह किसी बात को लेकर असहमति होने की आशंका है। साथ ही, यह मतभेद मन में दबी हुई भावनाओं का परिणाम भी हो सकता है। 

आर्थिक जीवन में द टॉवर (रिवर्स्‍ड) कह रहा है कि इस राशि के जातक खुद को आर्थिक समस्याओं से बाहर निकालने में सक्षम होंगे और यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं, तो आपको स्वयं को थोड़ा आराम देना होगा। हालांकि, यह कार्ड बताता है कि यदि आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको जीवन की नकारात्मक परिस्थितियों को स्वीकार करना होगा जैसे कि अगर आप हाल-फिलहाल में कंगाल होने से बचने में सफल रहे हैं, तब आपके लिए इन हालातों को स्वीकार करना फलदायी साबित होगा। 

बात करें करियर की तो, वृषभ राशि के जातकों को पूरा भरोसा होगा कि इनके सभी लक्ष्य पूरे होंगे। आपकी सकारात्मकता लोगों की नज़रों में आएगी और ऐसे में, आपको उन अवसरों की प्राप्ति होगी जिनकी आप आशा कर रहे थे। साथ ही, अगर आप नए पद या नौकरी में प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठे हैं, तो यह कार्ड आशा को बनाए रखने का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा, जिन जातकों ने पिछले कुछ समय में चुनौतियों या कुछ समस्याओं का सामना किया है, तो अब आपके जीवन में जल्द ही शांति लौट आएगी। 

स्वास्थ्य के मामले में ऐस ऑफ पेंटाकल्स कार्ड एक नई शुरुआत और स्वास्थ्य में होने वाले सुधार का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड कहता है कि आपको अपनी सेहत की कमान अपने हाथों में लेनी होगी और उत्तम स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली में आवश्यक बदलाव करने होंगे। 

शुभ अंक: 33

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द डेविल 

करियर: द एम्पेरर 

स्वास्थ्य: द वर्ल्ड

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड प्राप्त हुआ है जो इस बात की तरफ संकेत कर रहा है कि अगर आप किसी इंसान का दिल जीतना चाहते हैं, तो आपको धैर्य बनाए रखना होगा। यह एक ऐसी अवधि को दर्शाता है जहां आप जीवन में प्रेम के अलावा स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की तलाश कर रहे हैं। अगर आप रिश्ते में स्पष्टता और कुछ कायदे स्थापित करने के इच्छुक हैं, तो आपको जीवन में कुछ ज़रूरी परिवर्तन लेकर आने होंगे।

आर्थिक जीवन को देखें तो, द डेविल कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करने या बेकार की चीज़ें खरीदने में बिना सोचे-समझे धन खर्च कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस राशि के जातक नशा, शराब आदि बुरी आदतों में भी पैसे बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में, यह कार्ड आपको सावधान कर रहा है कि अगर आपने समय रहते हुए अपनी आदतों में बदलाव नहीं किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

आपके सफल करियर के पीछे आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और एकाग्रता होगी। हालांकि, नौकरी ढूंढने या करियर में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए द एम्पेरर कार्ड आपको अनुशासन में और दृढ़ रहते हुए आगे बढ़ने के लिए कह रहा है। इन लोगों के लिए इस समय करियर में कोई नई शुरुआत करना या फिर नई प्रक्रिया लागू करना फलदायी साबित होगा।

स्वास्थ्य की बात करें तो, द वर्ल्ड कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि फरवरी के चौथे सप्ताह में आपकी सेहत उत्तम रहेगी। जहां तक सवाल आपके स्वास्थ्य का है, तो आपके लिए इस समय चिंता की कोई बात नहीं होगी। 

शुभ अंक: 32

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द फूल

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द मून

कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द फूल कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपकी लव लाइफ रोमांचक रहेगी और उसमें भरपूर रोमांस रहेगा। लेकिन इसके साथ ही आपके पार्टनर के व्‍यवहार में थोड़ी अस्थिरता देखने को मिल सकती है। जिन जातकों को पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है, वे अपने पार्टनर के साथ बहुत खुश रहेंगे और प्‍यार में डूबे रहेंगे।

टैरो राशिफल में कर्क राशि को वित्तीय स्‍तर पर टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार आपको करियर और वित्त के मामले में दीर्घकालिक लक्ष्‍यों और आकांक्षाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। इस कार्ड का एक संकेत यह भी हो सकता है कि यह समय पेशेवर विकास और वित्तीय स्थिरता के लिए निर्णय लेने और योजना बनाने के लिए अनुकूल है।

करियर में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मज़बूत कार्य नीति, प्रतिबद्धता और इच्‍छाशक्‍ति को दर्शाता है। अगर आपके टैरो राशिफल में यह कार्ड आता है, तो इसका मतलब है कि आप अपनी नौकरी या बिज़नेस में कड़ी मेहनत करेंगे और अपनी पिछली सफलताओं का लाभ उठाएंगे।

कुछ ऐसा है जिसे आप शब्‍दों में व्‍यक्‍त नहीं कर पा रहे हैं और ये नकारात्‍मक विचार आपकी शांति भंग कर रहे हैं। खुद को चिंता और अवसाद से बचाने के लिए आप चिकित्‍सा सहायता ले सकते हैं। आप अपने करीबी दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों के नज़दीक रहें।

शुभ अंक: 20

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: ऐट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स

सिंह राशि के जातकों के लिए प्रेम जीवन में सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड यह दर्शाता है कि एक मुश्किल दौर के बाद अब चीज़ें सुधर रही हैं। एक-दूसरे को ठीक होने, रिश्‍ते में स्थिरता लाने और खुलकर बात करने का मौका दें। अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने और मज़बूत करने का यह उत्तम समय है।

यह कार्ड अपनी वित्तीय स्थिति को मज़बूत करने, भविष्‍य के लिए योजना बनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए कुछ कदम उठाने की आपकी क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड से यह संकेत भी मिल रहा है कि अब आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलना शुरू हो गया है।

ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड तेज़ी से आगे बढ़ने का प्रतीक है। यह नियम दर्शाता है कि करियर की वजह से आपके धन में वृद्धि होगी या करियर में मिल रहे अवसरों से आपकी तरक्‍की का मार्ग प्रशस्‍त होगा। कभी-कभी यह कार्ड इस बात का भी संकेत दे सकता है कि आपको इस सप्‍ताह किसी व्‍यापारिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि ऐसा नहीं है, तो शायद आप अपने काम में हो रही तरक्‍की को ज्‍यादा अच्‍छे से समझ पा रहे हैं। आपको ऐसा महूसस होगा जैसे आप अपने करियर में बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहे हैं।

सेहत के मामले में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड जोश और ऊर्जा का संकेत दे रहा है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आप स्‍वस्‍थ जीवन जीने के लिए प्रेरित हैं।

शुभ अंक: 19

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द एम्‍पेरर

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन की बात करें, तो कन्या राशि के जातकों को द एम्‍परेर कार्ड मिला है। रोमांस के दृष्टिकोण से यह कार्ड कुछ ज्‍यादा रोमांटिक नहीं होता है और एक बहुत ही गंभीर व्‍यक्‍ति को दर्शाता है लेकिन फिर भी टैरो राशिफल में इस कार्ड का आना सहायक हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि हमें रोमांस और रिश्‍तों को समझदारी, अनुशासन, योजना और तर्क के साथ संभालना चाहिए। यदि रिश्‍तों को ठीक तरह से संभाला न गया, तो ये आप पर हावी हो सकते हैं और आपके लिए समस्‍याओं की वजह बन सकते हैं।

इस समय आप अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर बहुत ज्‍यादा दबाव और तनाव महसूस कर रहे हैं। नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड अक्‍सर प‍रिस्थिति को ठीक तरह से देखने के बजाय उसे बढ़ा-चढ़ाकर देखने से होने वाली चिंता और परेशानी को दर्शाता है। भले ही आप जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, वह वास्‍तव में हो। ऐसे में आपका डर आपके नकारात्‍मक विचारों की वजह से होता है। इस समय आपके लिए किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है जिनका दृष्टिकोण आपसे अलग हो।

यह सप्‍ताह आपके लिए सामान्‍य से ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाला है और आपको ऐसे काम करने पड़ सकते हैं, जो आपके नहीं होंगे या फिर आपको ऐसे काम मिलेंगे जो करियर में प्रगति पाने के लिए सहायक साबित होंगे। दूसरे लोग आपकी समझदारी और काम को संभालने की आपकी क्षमता से प्रभावित हो सकते हैं। यह केवल एक अस्थायी स्थिति होनी चाहिए।

फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि आपको सेहत के मामले में खुद की देखभाल करने और भावनात्‍मक रूप से ठीक होने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि आप किसी नुकसान की तकलीफ या भावनात्‍मक बोझ के तले दबे हुए हैं जिसका नकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर पड़ रहा है।

शुभ अंक: 05

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स 

तुला राशि वालों को नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके लिए रिश्‍ते को लेकर प्रतिबद्ध रहना मुश्किल हो सकता है। इन जातकों को ऐसे काम करते रहने होंगे, जिसमें ये बुद्धि का इस्‍तेमाल कर सकें ताकि इन्‍हें बोरियत न हो। इन जातकों को भावनात्‍मक रूप से किसी के करीब जाने में भी मुश्किल हो सकती है।

वित्त और करियर के मामले में किंग ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि सफलता पाने के लिए भावनात्‍मक रूप से मज़बूत होना और व्‍यवहार में कुशल होना आवश्‍यक है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको अपने पेशेवर जीवन में किसी बड़े और समझदार व्‍यक्‍ति से मार्गदर्शन मिल सकता है।

यह कार्ड नई शुरुआत, नए बिज़नेस या करियर के संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आप नई नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं।

सेहत के मामले में टू ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि आपको दीर्घकालिक उद्देश्‍यों और भविष्‍य में अपनी सेहत को ध्‍यान में रखकर निर्णय लेने चाहिए।

शुभ अंक: 06

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: द लवर्स 

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्‍स 

करियर: द सन

स्वास्थ्य: द टॉवर

वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द लवर्स कार्ड मिला है जो कि एक शुभ संकेत है। यह कार्ड ऐसी ऊर्जा को दर्शाता है जो रिश्‍ते में संतुलन और एकता का प्रतिनिधित्‍व करती है। यह कार्ड एक परफेक्‍ट जोड़ी को दर्शाता है। वहीं दूसरी ओर, यह कार्ड प्रतिबद्धता और निर्णय लेने का भी प्रतीक है जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर सकता है कि आप अपने पार्टनर को लेकर कितने समर्पित हैं।

टैरो राशिफल के अनुसार वित्त के मामले में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड एक अच्‍छा संकेत है। यह कार्ड स्थिरता, समृद्धि और सुख-सुविधाओं को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपने वित्तीय उद्देश्‍यों को प्राप्‍त कर चुके हैं और आप अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति को लेकर खुश और आभारी हैं।

द सन कार्ड पेशेवर जीवन में सफलता और उत्‍साह को दर्शाता है। दूसरे लोग आपके काम की सराहना करेंगे एवं आप प्रेरित महसूस करेंगे। यह कार्ड अक्‍सर करियर में पदोन्‍नति या उच्‍च पद पाने के संकेत देता है।

रिवर्स्‍ड टॉवर टैरो कार्ड का कहना है कि आपको अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं और लक्षणों पर ध्‍यान देना चाहिए। टॉवर कार्ड यह भी दर्शाता है कि स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को सहने के बजाय उन्‍हें ठीक करना चाहिए।

शुभ अंक: 08

धनु राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द एम्‍प्रेस

करियर: द हाई प्रिस्‍टेस

स्वास्थ्य: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

धनु राशि के जातकों को लव लाइफ में ऐट ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने रिश्‍ते पर विचार करने के लिए समय निकालना चाहिए। इस कार्ड का कहना है कि आपको इस बात पर गौर देना चाहिए कि क्‍या सच में आप अपने रिश्‍ते से संतुष्‍ट हैं।

करियर या वित्तीय जीवन में द एम्‍प्रेस कार्ड अपराइट आने पर संपन्‍नता, उपलब्धि और विकास को दर्शाता है। यह समय सोच-समझकर निवेश करने के लिए भी अनुकूल रहने वाला है।

द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड शिक्षा के क्षेत्र में नई चीज़ें सीखने की क्षमता या उच्‍च शिक्षा के अवसरों को दर्शाता है। यह कार्ड आपको अपने करियर में महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने और अपनी रचनात्‍मकता को पहचानने की सलाह भी दे सकता है। यह कार्ड व्‍यक्‍ति को प्रेरित करता है कि वह अपने करियर को लेकर कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय ले और अपनी रचनात्‍मकता को पहचाने।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि आपको अपने मन में दबी हुई भावनाओं या मानसिक आघात से निपटने की ज़रूरत है। नकारात्‍मक ऊर्जा से बाहर आने और संतुलन पाने के लिए आप पेशेवर सहायता जैसे कि काउंसलिंग या वै‍कल्पिक थेरेपी की मदद भी ले सकते हैं।

शुभ अंक: 18

मकर राशि         

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द वर्ल्‍ड

करियर: नाइट ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आपकी जिंदगी अब तक काफी अच्‍छी रही है और आपको अब तक हर सुख-सुविधा मिली है या आपके पास अपनी ज़रूरत की हर चीज़ है। भले ही आप इस समय किसी के साथ रिश्‍ते में न हों, आपके लिए रोमांस ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण नहीं लग रहा है। फिलहाल आप यह याद रखें कि जो कुछ भी आपके पास अभी है, आपको उसके लिए आभारी रहना है। आप दूसरों को अधिक आकर्षक लग सकते हैं इसलिए आपके होने वाले साथी को यह कोशिश करनी चाहिए कि आपकी इस खुशी को कम करने के बजाय उसे बढ़ाने का काम करें।

वित्त के संबंध में आपको द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप अपने वित्तीय लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करेंगे, कोई बड़ा वित्तीय प्रोजेक्‍ट पूरा करेंगे और आर्थिक स्‍तर पर स्थिर होंगे। इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि इस समय आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत है और अब आपको अपनी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिल सकता है।

पेशेवर जीवन में नाइट ऑफ कप्‍स कार्ड शुभ समाचार या अनुकूल अवसर को दर्शाता है। अगर आप किसी नौकरी या कोर्स के लिए किए गए अपने आवेदन का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपको इस कार्य में सफलता मिलने के योग हैं। आपको अचानक से कोई प्रस्‍ताव मिल सकता है।

स्‍वास्थ्‍य के मामले में अपराइट ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड प्रेरणा और मानसिक स्‍पष्‍टता की अवधि को दर्शाता है। यह कार्ड आपको स्‍वस्‍थ बदलाव करने और अपनी सेहत पर नियंत्रण पाने के लिए प्रेरित कर रहा है। आप मानसिक रूप से मज़बूत होने की वजह से अपने व्‍यवहार का आंकलन करने और समझदारी से निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

शुभ अंक: 08

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: स्‍ट्रेंथ

आर्थिक जीवन: द स्‍टार

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य:  सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

प्रेम राशिफल में स्‍ट्रेंथ कार्ड एक ऐसे रिश्‍ते को दर्शाता है जो आंतरिक शक्‍ति, धैर्य और आपसी समझ के आधार पर बना हो। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी समस्‍याओं को बल के बजाय प्‍यार और करुणा से सुलझाना चाहिए। इस कार्ड के अनुसार आप दोनों का रिश्‍ता गहरा और मज़बूत है और आप दोनों एक साथ चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं।

द स्‍टार कार्ड के अनुसार आप आशावादी और निष्‍ठावान बनकर अपने वित्तीय लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं। आपके लिए अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर यह याद रखना ज़रूरी है कि जो कुछ भी आपके पास अभी है, उसके लिए आप आभारी रहें क्‍योंकि इससे आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्‍साहन मिलेगा।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड कार्यस्‍थल में प्रतिद्वंदिता और संघर्ष के संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको कुछ समय के लिए वित्तीय स्‍तर पर अस्थिरता या पैसों को लेकर विवादों का सामना भी करना पड़ सकता है।

सेहत के मामले में आपको सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आप दीर्घकालिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए सकारात्‍मक आदतों और दिनचर्या को अपना सकते हैं। आप माइंडफुलनेस का अभ्‍यास कर सकते हैं, संतुलित आहार ले सकते हैं या नियमित व्‍यायाम कर सकते हैं।

शुभ अंक: 26

मीन राशि 

प्रेम जीवन: टेंपरेंस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्‍स

करियर: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य:  ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टेंपरेंस कार्ड मिला है जो कि प्‍यार के मामले में आपसी समझ, संयम और धैर्य से काम लेने की सलाह दे रहा है। इसके साथ ही आपको अपने रिश्‍ते में समस्‍याओं को सुलझाने के लिए बीच का रास्‍ता अपनाना चाहिए। यह कार्ड आपको अपने कार्यों के प्रति सावधान और विचारशील रहने एवं किसी बात को बहुत ज्‍यादा खींचने से बचने की सलाह दे रहा है। प्‍यार के मामले में आप अपने व्‍यवहार के बारे में सोचें और उन पहलुओं पर विचार करें जहां पर आपका रवैया, धारणा या विचार हावी हो गए हों। क्‍या आप अपने पार्टनर के साथ बहुत आक्रामकता के साथ पेश आए हैं या बहुत कम बोलते हैं, आपको एक बार अपने व्‍यवहार पर नज़र डालनी चाहिए।

वित्तीय जीवन में टू ऑफ कप्‍स कार्ड संतुलन और निष्‍पक्षता का प्रती‍क है। इस कार्ड का कहना है कि आपके पास अपने कर्त्तव्‍यों या जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त धन है और आप अपने धन को संभालने में सक्षम हैं।

मुमकिन है कि आप काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त या काम की वजह से निराश रहे हैं। आप कुछ समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और तनाव की वजह से आपका मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो रहा है। आप खुद को थोड़ा आराम दें और अपने शरीर पर ध्‍यान दें।

स्‍वास्थ्‍य के मामले में अपराइट ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड प्रेरणा और मानसिक स्‍पष्‍टता की अवधि को दर्शाता है। यह कार्ड आपको स्‍वस्‍थ बदलाव करने और अपनी सेहत पर नियंत्रण पाने के लिए प्रेरित कर रहा है। आप मानसिक रूप से मज़बूत होने की वजह से अपने व्‍यवहार का आंकलन करने और समझदारी से निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

शुभ अंक: 03

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. आर्काना में टैरो कार्ड कैसे विभाजित होते हैं?

उत्तर. प्रमुख आर्काना में 22 कार्ड और माइनर आर्काना में 56 कार्ड होते हैं।

प्रश्‍न 2. कौन सा कार्ड नई शुरुआत को दर्शाता है?

उत्तर. द ऐस कार्ड।

प्रश्‍न 3. कौन सा कार्ड आर्थिक संपन्‍नता को दर्शाता है?

उत्तर. टेन ऑफ पेंटाकल्‍स।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *