टैरो साप्ताहिक राशिफल : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल 13 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 06 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 13 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द मैजिशियन

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

मेष राशि के जातकों को लव लाइफ में द मैजिशियन कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप अपने रोमांटिक सपनों को फोकस और सही इरादों से साकार कर सकते हैं। य‍ह कार्ड एक नए रिश्‍ते की शुरुआत, मौजूदा संबंध को मज़बूत करने या अपने रोमांटिक सपनों को सच करने के लिए कुछ कदम उठाने के संकेत दे रहा है।

सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड सफलता, विजय और उपलब्धि हासिल करने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि अब आप आर्थिक रूप से स्थिर हो सकते हैं और अब आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है या आपको प्रमोशन मिलने की भी उम्‍मीद है या फिर आपको कोई ऐसा अवसर मिल सकता है जिससे आप आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें।

टैरो रीडिंग में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का अपराइट आने का मतलब है कि करियर में आपको अपने प्रयासों का फल मिल रहा है और आप अपने लक्ष्‍यों के नज़दीक पहुंच रहे हैं।

सेहत के मामले में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड उपचार को दर्शाता है। उम्‍मीद है कि आप किसी बीमारी या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के जूझने के बाद मुश्किलों और संघर्ष से उबरने में सफल होंगे। यह टैरो कार्ड आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की भी चेतावनी दे रहा है। आप ज़रूरत से ज्‍यादा तनाव ले रहे हैं जो आपकी सेहत और फिटनेस को खराब कर सकता है।

शुभ धातु: कॉपर और गोल्‍ड

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: द हीरोफैंट

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

साप्‍ताहिक राशिफल 2025 के अनुसार प्रेम जीवन में वृषभ राशि के लोगों को द हीरोफैंट कार्ड अपराइट मिला है जो कि दर्शाता है कि आप अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहने के लिए तैयार हैं और आप अपने प्रेम संबंध को शादी के बंधन में बदल सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अच्‍छी आपसी समझ देखने को मिलेगी और आप दोनों ज्‍यादातर मुद्दों पर एक-दूसरे से सहमत होंगे। आपका वैवाहिक जीवन पारंपरिक हो सकता है जहां पर आपके कर्तव्‍य तय हैं और आप खुशी-खुशी उन्‍हें निभा रहे हैं।

इस सप्‍ताह वृषभ राशि के जातकों को धन, प्रॉपर्टी या पैतृक संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद का सामना करना पड़ सकता है। यह सप्‍ताह आपके लिए मुश्किल साबित हो सकता है क्‍योंकि इस समय आपके अपने परिवार और करीब लोगों के साथ कानूनी झगड़े होने की आशंका है। इसके अलावा आपके पैसों की चोरी होने के भी संकेत हैं या फिर आप अपने धन को लेकर चिंतित हो सकते हैं। 

टैरो करियर रीडिंग में सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको अपने पेशेवर स्किल्‍स को और अधिक निखारने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको अपने ग्राहकों और सहकर्मियों के साथ ईमानदार रहने और खुलकर बात करने की ज़रूरत है।

सेहत में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य और किसी बीमारी या रोग से ठीक होने के संकेत दे रहा है। दोस्‍तों और परिवार के साथ रहने से आपको जल्‍दी ठीक होने में मदद मिलेगी।

शुभ धातु: प्‍लेटिनम और सिल्‍वर

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: जस्टिस

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मिथुन राशि के लोगों को अपने प्रेम जीवन में जस्टिस कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपनी लव लाइफ में अलग-अलग तरह के अनुभव होंगे और इससे आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। आपको अपने रिश्‍ते में संतुलन लाने का प्रयास करना चाहिए।

वित्तीय जीवन में फोर ऑफ वैंड्स कार्ड आर्थिक रूप से मज़बूत होने के लालच को दर्शा रहा है। आप आर्थिक स्थिरता पाने को अपना एकमात्र लक्ष्‍य बना सकते हैं। आप आर्थिक लाभ पाने के लिए लोगों को खुश करने की प्रवृत्ति भी रख सकते हैं। पैसे खर्च करने के मामले में आप कंजूस हो सकते हैं। आप पैसे बचाने के तरीकों की तलाश कर सकते हैं।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड ऑफिस में मतभेद और प्रतिस्‍पर्धा के संकेत दे रहा है। आपके कार्यस्‍थल में प्रतिस्‍पर्धात्‍मक माहौल बनने की आशंका है। यहां दूसरों के साथ व्‍यक्‍तित्‍व और अहम को लेकर चल रहे संघर्ष की वजह से आपकी प्रगति में रुकावट आ सकती है। अपनी कंपनी में किसी के भी अहंकार को ठेस पहुंचाने से बचें और देखें कि सफलता पाने के लिए आप सब एकसाथ मिलकर कैसे काम कर सकते हैं।

हेल्‍थ रीडिंग में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं या फिर आपको चिकित्‍सकीय सहायता लेने की ज़रूरत पड़ सकती है। इस सप्‍ताह आप अपनी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या का समाधान ढूंढ सकते हैं।

शुभ धातु: गोल्‍ड

कर्क राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: स्‍ट्रेंथ

करियर: द टॉवर (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: टेम्‍पेरेंस (रिवर्स्‍ड)

कर्क राशि के लोगों को नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपने रिश्‍ते में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके मन में अपने पार्टनर के प्रति नकारात्‍मक भावनाएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। कोई रहस्‍य रखने, बेवफाई करने या धोखा देने की वजह से दुख और अपराध बोध महसूस हो सकता है। बेहतर होगा कि आप इन समस्‍याओं पर अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और इसका हल ढूंढने और अपने रिश्‍ते में भरोसे को दोबारा लाने का प्रयास करें। आप अपने पार्टनर से बातचीत करने की कोशिश करें।

आर्थिक जीवन में स्‍ट्रेंथ कार्ड आपको अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखने की सलाह दे रहा है। कोई भी आर्थिक निर्णय लेने से पहले सोच-विचार कर लें। इस कार्ड का कहना है कि आपको भावनात्‍मक स्‍तर पर संतुलन और आत्‍मविश्‍वास को बनाए रखना चाहिए। इसके साथ ही यह कार्ड करियर में प्रगति और लाभ के संकेत भी दे रहा है।

द टॉवर रिवर्स्‍ड कार्ड इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आप अपने करियर या मौजूदा स्थिति में बदलाव करने से इनकार कर रहे हैं। यह कार्ड बदलाव को स्‍वेच्‍छा से स्‍वीकार न करने को दर्शाता है। आप बदलाव को अपनाने के बजाय पुरानी विचारधाराओं से चिपके रह सकते हैं जबकि आपको पता होगा कि अब वे आपके लिए लाभकारी नहीं रही हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने के कारण आपका ध्‍यान भटक सकता है। आपको इस समय अपनी दिनचर्या से बाहर निकलने और अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए कोई तरीका खोजने की आवश्‍यकता है। कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्‍याएं आपके स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित कर सकता है और आपकी सफलता के मार्ग में बाधा उत्‍पन्‍न कर सकती हैं।

शुभ धातु: सिल्‍वर

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। आप कुछ समय अकेले रहना चाहते हैं ताकि आप समझ सकें कि आप अपने रिश्‍ते से क्‍या चाहते हैं और आपका रिश्‍ता किस दिशा में जा रहा है। सिंगल जातकों को किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत करने से पहले अपने आप में कुछ सुधार लाने और खुद को बेहतर बनाने पर ध्‍यान देना चाहिए।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड आपके लिए अच्‍छे संकेत दे रहा है। जल्‍द ही आपकी आय के नए स्रोत खुलने वाले हैं। आप कोई नया व्‍यवसाय शुरू कर सकते हैं या अच्‍छी सैलरी के लिए नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं।

करियर में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि अब आप अपने पेशेवर जीवन में किसी मुश्किल स्थिति से बाहर निकल पाने में सक्षम होंगे और राहत महसूस करेंगे। करियर के मामले में अब आप अपनी सारी चिंताओं और परेशानियों को पीछे छोड़कर सहज और स्थिर महसूस करने वाले हैं। आप अपने पेशेवर जीवन में संतुलन और सुरक्षा की ओर आगे बढ़ेंगे।

सेहत में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आप बहुत ज्‍यादा तनाव में रहने वाले हैं और इसकी वजह से आपके स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आ सकती है। आपको इस समय अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

शुभ धातु: गोल्‍ड

कन्या राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों के लिए किंग ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपके पार्टनर आपका बहुत ज्‍यादा ख्‍याल रखने वाले हैं। वे आपके प्रति संवेदनशील रहेंगे और आपको उनका भावनात्‍मक पहलू देखने को मिलेगा। इससे आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती हैं। सिंगल जातक नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस समय आपका सारा ध्‍यान अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत, स्थिर और सुरक्षित करने पर रहेगा। आ‍प अपने आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए एक प्रभावशाली योजना बना सकते हैं। आप अपनी योजना पर अच्‍छे से काम करेंगे और अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने में सफल होंगे।

करियर में ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस समय आपको नई उपलब्धियां मिलने वाली हैं। आपके पेशेवर जीवन में कुछ नया होने वाला है। आपको नई नौकरी मिल सकती है या मौजूदा नौकरी में ही कोई नया काम या जिम्‍मेदारी मिलने की संभावना है। वहीं व्‍यापारियों को कोई नया बिज़नेस पार्टनर या सपंर्क बनाने का मौका मिल सकता है। यह नया बदलाव आपको सफलता की ओर लेकर जाएगा।

सेहत में आपको थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मामूली सी परेशानी होने पर भी आप डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं। आपमें से कुछ लोगों को हृदय संबंधी समस्‍याएं होने का डर है।

शुभ धातु: गोल्‍ड

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में तुला राशि के लोगों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आप अपने प्रेम संबंध को लोगों की नज़रों से छिपाकर प्राइवेट रखना चाहते हैं। आप अपनी सभी जिम्‍मेदारियों और काम से दूर अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने की इच्‍छा रखते हैं।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आपको जिस सहायता की ज़रूरत है, वह आपको ज़रूर मिलेगी। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने धन को संभालने या नौकरी आदि के लिए लोन लेने के लिए आवश्‍यक सहायता प्राप्‍त होगी।

नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड सकारात्‍मकता की ओर संकेत दे रहा है। आप जो काम कर रहे हैं, उसमें आनंदित महसूस करेंगे। इस समय आपके कार्यक्षेत्र में जो कुछ भी चल रहा है, वह आपके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है और आप निश्‍चित ही इस सकारात्‍मक समय का आनंद ले रहे हैं। आपने बिना किसी की मदद के बहुत कड़ी मेहनत की है इसलिए आज जो आपको सफलता मिली है, आप उसके पूरे हकदार हैं।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड आपके लिए अच्‍छी सेहत की ओर इशारा कर रहा है। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी बीमारी या चोट परेशान नहीं करेगी। आप स्‍वस्‍थ जीवन जिएंगे और सेहत को लेकर कोई उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य इस समय दुरुस्‍त रहने वाला है।

शुभ धातु: प्‍लेटिनम और पंचधातु

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: जस्टिस

वृश्चिक राशि के लोगों को किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कहता है कि इस सप्‍ताह आप अकेले ही काफी खुश रहेंगे। आप एक मज़बूत और स्‍वतंत्र व्‍यक्‍तित्‍व वाले इंसान हैं और आपको किसी जीवनसाथी की ज़रूरत नहीं है।

आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस समय धन के मामले में आपकी स्थिति मज़बूत रहने वाली है। आपको अपने नए बिज़नेस में सफलता मिलेगी और आप उच्‍च मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए वेतन में वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है।

किंग ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि इस समय आपका अपने करियर पर पूरा नियंत्रण रहने वाला है। आपको अपनी कंपनी में कोई ऊंचा पद मिल सकता है। वहीं, अगर आप व्‍यापारी हैं, तो आपका अपनी कंपनी पर पूरा कंट्रोल रहने वाला है।

सेहत में आपको जस्टिस कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा रहेगा और आप जीवन का भरपूर आनंद लेंगे। हालांकि, अगर आपको अस्‍वस्‍थ महसूस हो रहा है, तो समझ लें कि अब जल्‍द ही आपकी सेहत में सुधार आने वाला है।

शुभ धातु: कॉपर

धनु राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्‍स

करियर:  सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द टॉवर

प्रेम जीवन में धनु राशि के लोगों को थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह आपके रिश्‍ते के लिए परीक्षा का समय हो सकता है। आपके और आपके पार्टनर दोनों को ही कुछ ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जिसमें आपके धैर्य और एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्धता की परीक्षा देनी पड़े। आप दोनों एक-दूसरे के साथ अच्‍छा तालमेल बनाने की कोशिश करें ताकि आप इन मुश्किलों को आसानी से पार कर पाएं।

आर्थिक जीवन में टू ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपको इस सप्‍ताह अपने बिज़नेस पार्टनर या परिवार और दोस्‍तों का काफी सहयोग मिलने वाला है। वे आपको वित्तीय सहायता भी प्रदान कर सकते हैं। यदि आप साझेदारी में व्‍यापार करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है।

करियर में धनु रा‍शि के लोगों को सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। जो नौकरीपेशा जातक लंबे समय से पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे थे, अब उनकी यह मनोकामना पूरी होगी। लंबे इंतज़ार और कड़ी मेहनत के बाद अब आपको अपने प्रयासों का परिणाम मिलने की उच्‍च संभावना है।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको द टॉवर कार्ड मिला है जो अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है। यह कार्ड आपके लिए शारीरिक बीमारी और चोट लगने की ओर इशारा कर रहा है। आपको इस समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है ताकि आप कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बच सकें अन्‍यथा आपको सेहत को लेकर परेशा‍नियां उठानी पड़ सकती हैं।

शुभ धातु: गोल्‍ड और पीतल

मकर राशि       

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्‍स

करियर: द एम्‍प्रेस

स्वास्थ्य: द टेम्‍पेरेंस

मकर राशि के लोगों को प्रेम जीवन में टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय आपके प्रेम संबंध के लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने परिवार और जीवनसाथी के साथ बिताए समय का आनंद लेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा। आप खुद इस खूबसूरत समय का आनंद लेना चाहेंगे।

आर्थिक जीवन में मकर राशि के लोगों को नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। आपकी आर्थिक स्थिति वैसी ही रहेगी, जैसा आप चाहते हैं। आपको अपने निवेश से बहुत अच्‍छा लाभ मिलेगा और आप इस समय आर्थिक रूप से स्थिर एवं सुरक्षित महसूस करेंगे।

मकर राशि के जातकों को इस सप्‍ताह अपने करियर में प्रगति मिलने की उम्‍मीद है। अगर आप प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको यह मिल सकती है। यह कार्ड ताकत और आधिपत्‍य का प्रतीक है। आपमें इतनी हिम्‍मत और साहस है कि आप पुराने रिवाज़ों को तोड़कर नए रिवाज़ बना सकते हैं।

इस समय आपको अपनी जीवनशैली का आंकलन करना चाहिए और सेहत में संतुलन लाने के लिए कुछ बदलाव करने चाहिए। हो सकता है कि आप तनाव से निपटने के लिए गलत तरीकों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

शुभ धातु: पंचधातु

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: जजमेंट

करियर: सेवन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द डेविल (रिवर्स्‍ड)

कुंभ राशि के जातकों को लव लाइफ में ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। इस सप्‍ताह आपके लिए एक नए रिश्‍ते की शुरुआत हो सकती है। अगर आप किसी को प्रपोज़ करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको जवाब हां में मिल सकता है। सिंगल जातकों की जिंदगी में उनका पसंदीदा इंसान प्रवेश कर सकता है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल 2025 के अनुसार जजमेंट कार्ड कहता है कि वित्तीय जीवन में आपको अपनी योग्‍यता के अनुसार परिणाम मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि होने के आसार हैं। आपको जल्‍द ही इंक्रीमेंट लेटर मिल सकता है। आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपको सराहा जाएगा और आपकी आय का स्रोत नैतिक रहने वाला है।

सेवन ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि आप बहुत मेहनती इंसान हैं। आपके उच्‍च अधिकारी और बॉस आपकी कड़ी मेहनत को पहचानेंगे और आप अपनी कंपनी में एक भरोसेमंद कर्मचारी बन सकते हैं। आपकी कड़ी मेहनत आपको सफलता तक पहुंचाने में मदद करेगी।

हेल्‍थ रीडिंग में द डेविल रिवर्स्‍ड कार्ड बताता है कि कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से गुज़रने के बाद अब आप अपनी सेहत पर ध्‍यान दे रहे हैं। संभव है कि आप पहले खराब सेहत से जूझ चुके हैं लेकिन अब आपकी स्थिति में सुधार आ रहा है और आप अपनी सेहत को लेकर अधिक सचेत हो रहे हैं।

शुभ धातु: आयरन

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द वर्ल्‍ड

मीन राशि के लोगों को व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपके रिश्‍ते में सकारात्‍मक बदलाव आने के संकेत हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी और आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा। आप अपने रिश्‍ते को एक कदम आगे लेकर जा सकते हैं।

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपको अपने दिमाग से व्‍यर्थ के विचारों को निकाल देना चाहिए। बेहतर होगा कि आप कुछ और चीज़ों के बारे में सोचें। व्‍याकुल कर देने वाले विचारों और नकारात्‍मक सोच को खुद पर हावी न होने दें।

नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप अपने करियर में जो कुछ भी पाना चाहते हैं, उसे लेकर बहुत आशवस्‍त हैं। नौकरी के मामले में आप किसी भी चीज़ से डरते नहीं हैं। आप जो भी काम करेंगे, उसमें उतकृष्‍ट आएंगे और आप अपने प्रोजेक्‍ट को पूरी दक्षता के साथ पूरा करेंगे। कई लोग आपके इस अंदाज़ से घबरा सकते हैं लेकिन आपके लिए यह सामान्‍य बात है।

सेहत के मामले में आपको द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जो कि आपके लिए सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है और आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी। आप इस समय स्‍वस्‍थ और खुश रहेंगे।

शुभ रंग: गोल्‍ड और पीतल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्‍या टैरो भविष्‍यवाणी करने का सही तरीका है?

उत्तर. टैरो भविष्‍यवाणी करने के बजाय मार्गदर्शन करने का एक तरीका है।

प्रश्‍न 2. टैरो डेक में सबसे दुखद कार्ड कौन सा है?

उत्तर. ऐट ऑफ कप्‍स।

प्रश्‍न 3. टैरो डेक में सबसे ऊर्जावान कार्ड कौन सा है?

उत्तर. द फूल और द सन।