सूर्य का सिंह राशि में गोचर, इन राशि वालों की होगी चांदी ही चांदी!

सूर्य का सिंह राशि में गोचर, इन राशि वालों की होगी चांदी ही चांदी!

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य का सिंह राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग। 17 अगस्‍त, 2025 को अर्ध रात्रि को 01 बजकर 41 मिनट पर सूर्य ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।

एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में विस्‍तार से बताया गया है कि सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने का सभी राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा और देश-दुनिया में क्‍या बदलाव आने की संभावना है। यहां पर दी गई भविष्‍यवाणी लग्‍न राशि पर आधारित है। यदि आप अपनी लग्‍न राशि के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो एस्‍ट्रोसेज एआई के लग्‍न राशि कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को सबसे शक्‍तिशाली ग्रहों में से एक माना गया है और इसे आत्‍मा का कारक कहा जाता है। यह प्रशासन, शक्‍ति, अहंकार, आत्‍म-सम्‍मान, उत्‍साह और पिता को दर्शाता है। सूर्य के प्रभाव से व्‍यक्‍ति के अंदर नेतृत्‍व करने की क्षमता आती है, वह आत्‍मविश्‍वास से भरपूर रहता है और उसका तेजस्‍वी व्‍यक्‍तित्‍व होता है। वह आधिकारिक पद पर आसीन रहता है। उसे समाज में सम्‍मान मिलता है एवं वह सरकारी पद पर बैठ सकता है। इनकी जीवन की दिशा स्‍पष्‍ट होती है, ये अनुशासित और श्रेष्‍ठ चरित्र वाले होते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: विशेषताएं

जिन लोगों की कुंडली में सिंह राशि में सूर्य होता है, उन्‍हें आत्‍मविश्‍वास, आकर्षण और नेतृत्‍व करने की क्षमता के लिए जाना जाता है। ये उत्‍साहित और उदार होते हैं एवं इन्‍हें अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है जिससे ये लोगों का ध्‍यान आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। अपने जूनून और असीम ऊर्जा के कारण ये अपने लक्ष्‍यों को पूरे उत्‍साह और दृढ़ता के साथ प्राप्‍त करते हैं।

पेशेवर और निजी जीवन दोनों में ही ये दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं। ये महत्‍वाकांक्षी होते हैं जिनका ध्‍यान अपने लक्ष्‍य पर केंद्रित रहता है और इन्‍हें पता होता है कि इन्‍हें अपनी इच्‍छाओं को किस तरह से पूरा करना है। कार्यक्षेत्र में भी इन्‍हें आकर्षण का केंद्र बनना और दूसरों से बातचीत करना पसंद होता है। चूंकि, ये हर किसी से सहजता से बात कर पाते हैं और किसी भी विषय पर चर्चा करने में निपुण होते हैं, इसलिए इनकी मौजूदगी में कभी कोई बोरियत महसूस नहीं करता है। इनकी बातें दूसरों को सहज महसूस करवाती हैं।

इन्‍हें आकर्षण का केंद्र बनना पसंद होता है और ये अपने हंसमुख स्‍वभाव, समझदारी और विशिष्‍ट नज़रिए से लोगों का मनोरंजन करते हैं। इनका दृष्टिकोण सकारात्‍मक होता है और ये अपने कार्यों के प्रति आत्‍मविश्‍वास से भरपूर रहते हैं। हालांकि, इनका दबंग स्‍वभाव एक बड़ा नुकसान है क्‍योंकि यह इनकी व्‍यग्रता और अति आत्‍मविश्‍वास के कारण इनके व्‍यक्‍तिगत और पेशेवर जीवन में बाधाएं डाल सकता है। दूसरों से ज्‍यादा उम्‍मीदें रखने की वजह से इन्‍हें दिक्‍कतें हो सकती हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का सिंह राशि में गोचर : इन रा‍शि वालों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के पांचवे भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं जो कि अब आपके पंचम भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। यह आपके लिए अत्‍यंत सकारात्‍मक गोचर रहने वाला है और जिन लोगों की कुंडली में सूर्य अच्‍छी स्थिति में है, उन्‍हें सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। ऐसे में आप प्रगति करेंगे और अधिक सहज महसूस कर सकते हैं। आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ सकता है।

करियर की बात करें, तो सूर्य का सिंह राशि में गोचर का समय आपके लिए उन्‍नति करने और अधिक लाभ प्राप्‍त करने के लिए अनुकूल होगा। अगर आप प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे हैं, तो वह आपको मिल सकता है। व्‍यापार के मामले में आप अपनी आय को बढ़ाने में समर्थ होंगे और मुनाफा कमा सकते हैं। वित्त की बात करें, तो आप पैसों की बचत करने और अधिक धन संचय कर पाने में भी सक्षम हो सकते हैं। आपने जो कमाया है, इस समय उसे बनाए और बचाए रखने में सफल होंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के चौथे भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है जो कि आपके चौथे भाव का भी स्‍वामी है। इसके परिणामस्‍वरूप आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में सुधार आ सकता है और आप पारिवारिक विकास पर अधिक ध्‍यान दे सकते हैं। करियर के लिहाज़ से आपके पद में बढ़ोतरी हो सकती है और आप प्रगति कर सकते हैं। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं।

आप कॉर्पोरेट जगत में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं। इस समय आपका फोकस अपने प्रयासों में सफलता पाने पर रहेगा। आप एक सम्‍मानजनक जीवन जीने में सक्षम होंगे और संभवत: अपना खुद का घर भी बना सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के तीसरे भाव के स्‍वामी सूर्य देव अब इस राशि के तृतीय भाव भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने के दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता मिल सकती है। करियर की बात करें, तो आपको विदेश से नौकरी के अवसर मिलने की संभावना है। ऐसे अवसर पाकर आप प्रसन्‍न और आनंदित महसूस करेंगे।

इस समयावधि में व्‍यापारी अपने प्रयासों से अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे। आप अपने व्‍यवसाय में नई रणनीतियां भी अपना सकते हैं। वित्त के मामले में आप इस समय खूब धन कमाने वाले हैं और अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। निजी स्‍तर पर कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के पहले भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने के दौरान वह आपके प्रथम भाव में ही रहने वाले हैं। इस दौरान आपको अनचाहे कारणों से अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें आपका समय और ऊर्जा दोनों खर्च होंगे। करियर के लिहाज़ से विदेश में काम करने से सफलता मिलने के योग हैं या फिर आपको काम के सिलसिले में विदेश जाना पड़ सकता है।

व्‍यवसाय की बात करें, तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से खतरा और नुकसान होने का डर है। इससे आपके मौजूदा क्‍लाइंट भी जा सकते हैं। आर्थिक स्‍तर पर आप विदेश से अधिक पैसा कमा सकते हैं। निजी जीवन में आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मतभेद होने की आशंका है। इससे आपके और आपके पार्टनर को कम संतुष्टि महसूस होगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि

आपके ग्‍यारहवें भाव पर सूर्य का आधिपत्‍य है और अब सूर्य आपके इसी भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस समय आपका सारा ध्‍यान अपनी आमदनी को बढ़ाने पर रहने वाला है। करियर के क्षेत्र में आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से सफलता प्राप्‍त कर सकते हैं।

व्‍यवसाय की बात करें, तो आपको नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिल सकते हैं, आप अच्‍छा पैसा कमाएंगे और लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। निजी जीवन में खुश रहने की वजह से आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताएंगे। वित्तीय स्‍तर पर आप अधिक पैसा कमा सकते हैं, आपकी जरूरतें पूरी होंगी और आप बचत करने में भी सफल हो सकते हैं।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह गोचर लाभदायक रहने वाला है। आपके दसवें भाव में सूर्य स्थित है और वह इसी भाव के स्‍वामी भी हैं। कुंडली में दशमेश का दशम भाव में होना अत्‍यंत लाभकारी होता है। इस समय आप अपने काम पर अधिक ध्‍यान दे पाएंगे। आपको अपने प्रयासों में भी सफलता मिलेगी। करियर के क्षेत्र में आपको अपने प्रयासों के लिए बेहतर लाभ और पहचान मिल सकती है।

व्‍यापार की बात करें, तो आपके मुनाफे में वृद्धि होगी और आपको अपनी कंपनी के पार्टनर से सहयोग मिल सकता है। प्रेम जीवन में आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्‍यार और आपसी समझ बढ़ सकती है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के नौवें भाव में सूर्य देव उपस्थित हैं जो कि आपके नौवें भाव के स्‍वामी भी हैं। आपको विदेशी स्रोतों से मुनाफा और लाभ होने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में आप अपनी नौकरी से पैसा कमा सकते हैं और आपको विदेश में भी काम करने के अवसर मिल सकते हैं जो कि आपके लिए भाग्‍यशाली साबित होंगे। व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको अपने बिज़नेस पार्टनर से सहयोग मिल सकता है और सूर्य का सिंह राशि में गोचर के दौरान आप अधिक धन कमाएंगे।

इस समयावधि में आप अपने प्रेम संबंध में खुशियों को बरकरार रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाए रखने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में आपको इंसेंटिव के ज़रिए अधिक धन लाभ होने के आसार हैं। यह प्रमोशन के रूप में आपको मिल सकता है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के सातवें भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने के दौरान वह आपके सातवें भाव में ही रहेंगे। इस दौरान आपको अपने दोस्‍तों के साथ अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं एवं आपकी उनसे अधिक मुलाकात हो सकती है। आप अपने भविष्‍य पर ज्‍यादा ध्‍यान दे सकते हैं। करियर की बात करें,तो आपको नौकरी में तरक्‍की मिलने और विदेश में काम करने का अवसर मिल सकता है।

व्‍यवयाय के क्षेत्र में आप नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आपके लिए लाभ कमाने के योग भी बन रहे हैं। रिश्‍तों की बात करें, तो सूर्य का सिंह राशि में गोचर करने के दौरान आप अपनी दोस्‍ती का सम्‍मान करेंगे और नए दोस्‍त बना सकते हैं। आर्थिक स्‍तर पर आप शेयर मार्केट से अधिक पैसा कमा सकते हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के छठे भाव में सूर्य का गोचर होगा और इस राशि के छठे भाव के स्‍वामी भी सूर्य देव ही हैं। आपको जरूरत पड़ने पर लोन और पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। आपको अपनी कड़ी मेहनत की वजह से सफलता मिलने के योग हैं। करियर के क्षेत्र में आपके अंदर दूसरों की सेवा करने की प्रवृत्ति आ सकती है और यह भावना आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है।

व्‍यवसाय के मामले में आप कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और आपको इससे अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ गहरा जुड़ाव और अपनापन महसूस कर सकते हैं। वित्त की बात करें, तो सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने के दौरान आपको लोन से लाभ होने के आसार हैं। आपको शेयर से धन प्राप्‍त‍ि होने की भी संभावना है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

क्या AI Astrologers बदल देंगे ज्योतिष का भविष्य?- पॉडकास्ट में सुनिए AstroSage AI के CEO प्रतीक पांडे से।

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

कर्क राशि

कर्क राशि के दूसरे भाव में सूर्य विराजमान रहेंगे और सूर्य इस राशि के दूसरे भाव के स्‍वामी हैं। आपके साहस और दृढ़ संकल्‍प में कमी आ सकती है जिससे आपके आत्‍मविश्‍वास में भी गिरावट देखने को मिलेगी। आप करियर में अपनी वर्तमान स्थिति को नापसंद कर सकते हैं और अपना करियर बदलना चाहते हैं तो आपको करियर में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

व्‍यवसाय के क्षेत्र खराब संचालन और प्रतिद्वंदियों से खतरे की वजह से पैसों का अधिक नुकसान हो सकता है। आपको अपने खर्चों को कम करने की जरूरत है क्‍योंकि इसका आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है। इस समय आप अधिक धन कमाने में असमर्थ हो सकते हैं। निजी जीवन की बात करें, तो सूर्य का सिंह राशि में गोचर के दौरान अहंकार के कारण जीवनसाथी के साथ आपकी बातचीत तनावपूर्ण हो सकती है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि के बारहवें भाव में सूर्य देव विराजमान हैं और इस भाव के स्‍वामी भी सूर्य ग्रह ही हैं। इस दौरान आपको लाभ के साथ-साथ खर्चे भी देखने पड़ सकते हैं। आपको आय और खर्चों के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा। करियर के क्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है लेकिन इसके साथ ही आप अपनी नौकरी में खुश भी रहेंगे। मौजूदा हालातों में आए कुछ बदलावों से आपकी दिशा तय हो सकती है।

आपको बिज़नेस में लाभ और नुकसान दोनों होने की आशंका है। वहीं दूसरी ओर, आपको कड़ी प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। वित्तीय जीवन में आपके लिए पैसों की बचत कर पाना मुश्किल हो सकता है और सूर्य का सिंह राशि में गोचर करने के दौरान आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। अगर आप खुद को अपने जीवनसाथी की वर्तमान की परस्थितियों के अनुकूल ढ़ाल लेते हैं, तो आपके रिश्‍ते में खुशियां आ सकती हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

  • रोज़ सूर्योदय के समय सूर्य नमस्‍कार करें। इससे आपके शरीर को ऊर्जा मिलेगी, आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और आपके शरीर में सूर्य की ऊर्जा संतुलित रहेगी।
  • आप सूर्य के बीज मंत्र ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः’ का जाप करें।
  • इसके अलावा आप सूर्योदय के समय 108 बार गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
  • सूर्य मंत्र का जाप करते हुए तांबे के लोटे से उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दें। पूर्व की दिशा की ओर मुख करें और सोचें कि सूर्य की रोशनी आपके शरीर में प्रवेश कर रही है।
  • रविवार के दिन व्रत रखें। नमक और मांसाहार का सेवन न करें। सूर्यास्‍त के बाद सिर्फ एक बार खाना खाएं, वो भी सात्विक भोजन।
  • सूर्य को प्रसन्‍न करने के लिए अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली में माणिक्‍य रत्‍न धारण करें। ज्‍योतिषी से परामर्श करने और कुंडली का विश्‍लेषण करवाने के बाद ही रत्‍न पहनें।
  • रविवार के दिन गरीबों या ब्राह्मणों को लाल रंग की चीजें जैसे कि गेहूं, गुड़, लाल रंग के वस्‍त, तांबा या लाल चंदन दान करें।
  • नेत्रहीन और पिता तुल्‍य लोगों की मदद करने से भी सूर्य का आशीर्वाद मिलता है।
  • अपने कार्यक्षेत्र या समाज में नेतृत्‍व करने का कार्यभार संभालें।
  • अपने अंदर अनुशासन लेकर आएं, समय के पाबंद और जिम्‍मेदार बनें। इससे सूर्य की ऊर्जा आकर्षित होती है।

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

राजनीति और सरकार

  • भारत सरकार के प्रवक्‍ता और महत्‍वपूर्ण पदों पर बैठे राजनेता समझदारी से बात करेंगे। सरकार नेतृत्‍व के अच्‍छे गुणों को प्रदर्शित करेगी और जनता की समस्‍याओं पर राजनीति करने के बजाय उनका हल निकालने का प्रयास करेगी।
  • राजनीति के क्षेत्र से कई लोग आगे आकर अपनी भूमिका और जिम्‍मेदारियां निभाएंगे।
  • सरकार समझदारी और होशियारी से समस्‍याओं को निपटाने में सक्षम होगी। विदेशों के साथ संबंध बेहतर होंगे।

मीडिया, पत्रकारिता और काउंसलिंग/टीचिंग

  • भारत और विश्‍व की अन्‍य प्रमुख जगहों पर मीडिया, पत्रकारिता, शिक्षण, फाइनेंस, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा और शिक्षा जैसे उद्योगों के व्‍यवसाय में वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • भारत समेत विदेशों में पर्यटकों और यात्रियों की संख्‍या में वृद्धि होगी। दोनों देशों में ट्रैवल और टूरिज्‍म के क्षेत्र में तेजी से प्रगति होने की संभावना है।
  • यह गोचर पब्लिक स्‍पीकर, मोटिवेशनल स्‍पीकर और ट्रांसलेटर के लिए लाभकारी रहने वाला है।
  • मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में तेजी आएगी, जो सोचने-समझने और बातचीत करने की क्षमता पर आधारित होते हैं।
  • काउंसलिंग और नर्सिंग आदि जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले लोग सूर्य का सिंह राशि में गोचर के दौरान शानदार प्रदर्शन करेंगे।
  • शिक्षक और लेखक आदि इस समय उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करेंगे।

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट

चूंकि, सूर्य का गोचर अपनी ही राशि में होने जा रहा है, इसलिए स्‍टॉक मार्केट और शेयर बाज़ार में निवेश करने वाले ट्रेडर्स के लिए यह गोचर अनुकूल लग रहा है। आगे जानिए शेयर मार्केट भविष्‍यवाणी 2025 के अनुसार किसे फायदा होगा।

  • रेणुका शुगर, जेके सीमेंट, जिंदल वर्ल्‍ड वाइड, बिड़ला सॉफ्ट, इंडस टॉवर, हिटाची एनर्जी, आरती ड्रग्‍स, पीवीआर और अन्‍य कंपनियों के शेयर में निवेश करने से लाभ होगा।
  • अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में मोटर, स्‍टील, बैंकिंग, टेलिकॉम, मशीनरी, सीमेंट, कॉफी, कंप्‍यूटर और केमिकलों सहित कई उद्योगों के शेयरों की कीमत में उल्‍लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • औद्योगिक कंपनियों के शेयर्स में निवेश करने से आगे चलकर अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है।

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: नई फिल्‍मों की रिलीज़ और उनका प्रदर्शन

मूवी रिलीज़स्‍टार कास्‍टतारीख
बाघी 4टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त05 सितंबर, 2025
द बंगाल फाइल्‍समिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर05 सितंबर, 2025
सन्‍नी संस्‍कारी की तुलसी कुमारीजाह्नवी कपूर, वरुण धवन12 सितंबर, 2025

शुक्र और सूर्य की स्थिति को देखें तो इन फिल्‍मों के रिलीज़ होने के बाद अच्‍छा प्रदर्शन करने की उम्‍मीद है। सूर्य और शुक्र, इन दोनों ही ग्रहों का संबंध रचनात्‍मकता, मनोरंजन और फैशन से होता है और ये दोनों ही ग्रह अनुकूल स्थिति में हैं जिससे यह समय फिल्‍मों के लिए अच्‍छा रहने वाला है। इन तीन फिल्‍मों में से बाघी 4 और द बंगाल फाइल्‍स ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. सूर्य किस राशि में अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं?

उत्तर. मेष, सिंह, धनु, ये सभी अग्नि तत्‍व की राशियां हैं।

प्रश्‍न 2. कौन सा ग्रह प्राकृतिक रूप से आत्‍मा का कारक है?

उत्तर. सूर्य ग्रह।

प्रश्‍न 3. किन ग्रहों का सूर्य के साथ मैत्री संबंध है?

उत्तर. बुध, बृहस्‍पति और मंगल।