चंद्रमा की राशि में सूर्य का गोचर, ये राशि वाले हर फील्‍ड में हो सकते हैं फेल!

चंद्रमा की राशि में सूर्य का गोचर, ये राशि वाले हर फील्‍ड में हो सकते हैं फेल!

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा गया है। सूर्य ग्रह हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं जिससे मानव जीवन में बदलाव आते हैं। सूर्य के गोचर से किसी को तरक्‍की मिलती है, तो वहीं कुछ लोगों को नकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होते हैं। अब सूर्य देव 16 जुलाई 2025 की शाम 05 बजकर 17 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वैसे तो कर्क राशि चंद्रमा की राशि है और सूर्य एवं चंद्रमा के संबंध सामान्य तौर पर औसत या फिर मित्रवत माने गए हैं। सूर्य के कर्क राशि में गोचर करने से किसी को फायदा होगा, तो वहीं किसी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस ब्‍लॉग में हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे जिन्‍हें सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने पर सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य से किसे नुकसान हो सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों को होगा नुकसान

मेष राशि

मेष राशि के पांचवें भाव के स्वामी सूर्य देव हैं और वर्तमान में अब यह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस भाव में सूर्य का होना अनुकूल नहीं माना जाता है। आपको इस समय भूमि, भवन, वाहन और घर-गृहस्‍थी के मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए। तनाव की वजह से अक्‍सर परेशान नज़र आएंगे। अपने माता-पिता के साथ अनुकूल संबंध बनाए रखने की कोशिश करें। परिवार के साथ जमीन-जायदाद को लेकर कोई विवाद न करें। अगर आपको पहले से ही कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है, तो आपको इस समय सावधान रहना चाहिए। आप गरीबों को खाना खिलाएं। 

मेष साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मिथुन राशि

मिथुन राशि के तीसरे भाव के स्वामी सूर्य देव हैं और अब यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस भाव में सूर्य के गोचर को अनुकूल नहीं माना गया है। इस समय आपका आत्‍मविश्‍वास डगमगा सकता है। सेहत की बात करें, तो आपको आंख या मुंह से संबंधित कोई समस्‍या होने का भी डर है। पैसों के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें। परिवार में किसी भी तरह की बहस से बचने की कोशिश करें। आप मंदिर जाकर नारियल का दान करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए दसवें भाव के स्वामी होकर सूर्य आपके भाग्य भाव में जा रहे हैं। भाग्य भाव में सूर्य के गोचर को सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है। आपको इस समय भाग्‍य के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। मेहनत करने पर ही अच्‍छे परिणाम पाने की अपेक्षा कर सकते हैं। आपको अपने कार्यों में कुछ बाधाएं देखने को मिल सकती हैं। इस सबके बावजूद सकारात्‍मक रहने का प्रयास करें। अपने भाई-बहनों के साथ अच्‍छे संबंध बनाकर रखें। रविवार के दिन नमक का उपयोग कम करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

सूर्य देव धनु राशि के भाग्य भाव के स्वामी हैं और अब सूर्य आपके आठवें भाव में गोचर करने वाले हैं। इस भाव में सूर्य के प्रवेश को अच्‍छा नहीं माना जाता है। इस दौरान आपको बहुत ज्‍यादा सावधानी से चलना चाहिए। आंखों से संबंधित कोई समस्‍या है, तो आपको इस समय अत्‍यधिक संभलकर रहने की जरूरत है। अपने खानपान पर ध्‍यान दें वरना नुकसान हो सकता है। शासन-प्रशासन से संबंधित मामलों में जानबूझकर विवाद न करें। आर्थिक मामले में भी सचेत रहें और कोई रिस्क वाला निवेश करने से बचें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आप इस समय गुस्‍सा करने से बचें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. कर्क राशि के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. इस राशि के स्‍वामी चंद्रमा हैं।

प्रश्‍न 2. सूर्य को किसका कारक माना जाता है?

उत्तर. सूर्य आत्‍मा और पिता के कारक हैं।

प्रश्‍न 3. सूर्य कर्क राशि में कब आएंगे?

उत्तर. सूर्य देव 16 जुलाई 2025 को कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं।