सूर्य का मेष राशि में गोचर, इन राशियों पर पड़ सकता है भारी, इनकी होगी बल्‍ले-बल्‍ले!

सूर्य का मेष राशि में गोचर, इन राशियों पर पड़ सकता है भारी, इनकी होगी बल्‍ले-बल्‍ले!

सूर्य गोचर 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य का मेष राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग। 14 अप्रैल, 2025 को सूर्य मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका देश-दुनिया एवं राशियों पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।

सूर्य को मेष राशि में उच्‍च का माना जाता है, तो क्‍या सूर्य के इस गोचर से शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे? जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का देश-दुनिया, शेयर मार्केट और राशियों पर क्‍या असर पड़ेगा।

आप कैसे हैं, आपका व्‍यक्‍तित्‍व कैसा है और आपके अंदर क्‍या गुण हैं, वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति से इन सभी चीज़ों का पता चलता है। कुंडली में सूर्य को सबसे महत्‍वपूर्ण ग्रहों में से एक माना गया है जो कि अहंकार, उत्‍साह एवं रचनात्‍मक ऊर्जा का कारक है। सूर्य किस राशि और भाव में बैठा है, इसके आधार पर व्‍यक्‍ति के चरित्र के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। इससे उसके जीवन के उद्देश्‍य और दुनिया के सामने खुद को व्‍यक्‍त करने के तरीके के बारे में भी पता चल सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सूर्य का मेष राशि में गोचर: समय

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है। अब सूर्य अपनी उच्‍च राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य का मेष राशि में होना सूर्य की सबसे शक्‍तिशाली स्थितियों में से एक मानी जाती है। इस बार 14 अप्रैल, 2025 को सुबह 03 बजे सूर्य मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

सूर्य का मेष राशि में गोचर: विशेषताएं

मेष राशि में सूर्य के होने पर व्‍यक्‍ति साहसी, ऊर्जा से भरपूर और आत्‍मविश्‍वासी बनता है। मेष अग्नि तत्‍व की राशि है जिसके स्‍वामी ग्रह मंगल हैं। मंगल कार्य करने और प्रे‍रणा का कारक है जिससे इस राशि वाले जातक गतिशील और साहसी होते हैं।

  • आत्‍मविश्‍वासी और आत्‍मनिर्भर: मेष राशि वाले जातकों को उनके आत्‍मविश्‍वास के लिए जाना जाता है। ये आत्‍मनिर्भर होते हैं और अपने लक्ष्‍यों को पाने एवं निर्णय लेने के लिए खुद पर भरोसा करते हैं। ये खुद पर विश्‍वास करते हैं और अपनी बात पर अडिग रहते हैं।
  • जोश और उत्‍साह से भरपूर: जिन लोगों की कुंडली में मेष राशि में सूर्य स्थित होता है, वे जातक जोश से भरपूर होते हैं। ये उत्‍साह के साथ जीवन जीते हैं और हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं। ये चुनौतियों का सामना करने से डरते नहीं है और तेजी से कार्य करते हैं।
  • साहसी और निडर होते हैं: मेष राशि वालों को जोखिम उठाने में बिलकुल भी डर नहीं लगता है। ये चुनौतियों का सामना करने से कतराते नहीं हैं। इनकी मानसिकता डरने की नहीं बल्कि कुछ करने की होती है। अपने इस निडर स्‍वभाव के कारण ये सफल हो सकते हैं लेकिन कभी-कभी यह प्रवृत्ति इन्‍हें लापरवाह भी बना सकती है।
  • आवेगशील और जल्‍दी गुस्‍सा करते हैं: मेष राशि वाले आवेणपूर्ण हो सकते हैं और जल्‍दबाज़ी में निर्णय ले सकते हैं। इस आवेग की वजह से इनमें कुंठा आ सकती है या इनसे गलतियां हो सकती हैं। इन्‍हें बहुत जल्‍दी गुस्‍सा आता है लेकिन थोड़ी ही देर में चला भी जाता है।
  • प्रतिस्‍पर्धी और महत्‍वाकांक्षी होते हैं: मेष राशि के जातकों के अंदर जीतने और सर्वश्रेष्‍ठ बनने की मज़बूत इच्‍छा होती है। बात चाहे करियर की हो या खेल या फिर निजी जीवन में आने वाली चुनौतियों की, ये बहुत ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी होते हैं। इनकी महत्‍वाकांक्षाएं इन्‍हें लगातार प्रेरित करती रहती हैं।
  • आशावादी और प्रेरक होते हैं: जिन जातकों की कुंडली में मेष राशि में सूर्य होता है, वे लोग जीवन के प्रति आशावादी रवैया रखते हैं। इनकी सकारात्‍मक ऊर्जा दूसरों को प्रेरित करती है। इनके अंदर स्‍वाभाविक रूप से लीडर बनने का गुण होता है। ये खुद को और दूसरों को कार्य करने एवं अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रेरित करने में माहिर होते हैं।
  • सीधी बात करते हैं: मेष राशि वाले सीधी बात करना पसंद करते हैं। ये किसी भी बात को घुमा-फिराकर नहीं कहते हैं और जो भी कहना होता है सीधा कह देते हैं। ये स्‍पष्‍टता को महत्‍व देते हैं और धोखे को नापसंद करते हैं।
  • बेचैन और आसानी से बोर होने वाले: इन्‍हें हमेशा कुछ न कुछ ऐसा चाहिए होता है, जो इन्‍हें उत्तेजित करे। मेष राशि वाले अपनी दिनचर्या या किसी भी ऐसी चीज़ से ऊब जाते हैं, जो स्थिर लगती है। इन्‍हें किसी भी काम में अपनी रुचि बनाए रखने के लिए उत्‍साहित रहने, अलग-अलग चीज़ें करने और बदलाव की ज़रूरत होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का मेष राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

सरकार

  • सूर्य का मेष राशि में गोचर होने पर सरकार और कुछ राजनेता ऐसे महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जो देश को सकारात्‍मक एवं महत्‍वपूर्ण तरीके से प्रभावित करेंगे।
  • भारत और दुनियाभर की सरकारें अपने-अपने देश में अपनी स्थिति को लेकर आशवस्‍त रहेंगी। इस गोचर के दौरान वे और अधिक मज़बूत होंगे।
  • राजनेताओं, शिक्षकों, विद्वानों, आध्‍यात्मिक उपदेशकों, काउंसलर, पब्लिक रिलेशन, लेखकों, कलाकारों, मूर्तिकारों, सरकारी अधिकारियों और प्रशासकों के लिए यह गोचर अत्‍यंत लाभकारी रहने वाला है।
  • इस समय सरकार देश की आंतरिक व्‍यवस्‍था को अच्‍छे से संभालने में सक्षम होगी।
  • सरकारी या उच्‍च पदों पर बैठे लोग अपनी जिम्‍मेदारियों को उत्‍कृष्‍टता से निभाएंगे। इनके कार्यों के लिए इनकी प्रशंसा की जा सकती है।

व्‍यवसाय और आर्थिक स्थिति

  • वित्तीय संस्‍थाएं जैसे कि बैंक, देश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रणाली और न्‍याय प्रणाली में अचानक सुधार देखने को मिल सकता है। इन सभी क्षेत्रों को और अधिक मज़बूत करने के लिए नई नीतियां भी लागू की जा सकती हैं।
  • अधिकांश व्‍यवसायों और दुनियाभर के व्‍यापारियों को मार्केट के अंदर एक नई ऊर्जा का अनुभव होगा एवं चीज़ें सही दिशा में आगे बढ़ेंगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य का मेष राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

  • केमिकल उद्योग, पब्लिक सेक्‍टर, फार्मास्‍यूटिकल सेक्‍टर, बिजली सेक्‍टर और सीमेंट उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • इलेक्ट्रिक उत्‍पाद बनाने वाले उद्योग, इलेक्‍ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट, उद्योग, डायमंड इंडस्‍ट्री, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग इंडस्‍ट्री भी इस समयावधि में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
  • एड-टेक यानी शिक्षण एवं टेक्‍नोनॉजी कंपनियां और शिक्षण संस्‍थान अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे।
  • सोने के दाम नई ऊंचाईयां छू सकते हैं।

सूर्य का मेष राशि में गोचर: रिलीज़ होने वाली फिल्‍में

फिल्‍म का नामस्‍टार कास्‍टरिलीज़ की तारीख़
तेरी मेहरबानियांशक्‍ति कपूर और तनवी वर्मा15 अप्रैल, 2025
द भूतनीसंजय दत्त और पलक तिवारी18 अप्रैल, 2025
किक 2सलमान खान20 अप्रैल, 2025

सूर्य ग्रह का मेष राशि में गोचर का मनोरंजन उद्योग पर बहुत सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा क्‍योंकि सूर्य रचनात्‍मकता को दर्शाता है। हालांकि, रचनात्‍मकता का कारक शुक्र उच्‍च अवस्‍था में होने पर भी शनि और राहु जैसे अशुभ ग्रहों के बीच फंसा हुआ है जिससे मनोरंजन उद्योग के लिए अप्रैल का महीना ज्‍यादा अच्‍छा साबित नहीं होगा और फिल्‍में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी।

तेरी मेहरबानियां बॉक्‍स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर सकती है जबकि द भूतनी औसत बिज़नेस करेगी। वहीं किक 2 बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर के फिल्‍म उद्योग को थोड़ी राहत दे सकती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का मेष राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्‍मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पांचवे भाव के स्‍वामी हैं जो कि साझेदारी, प्‍यार और संतान का कारक है। अब सूर्य आपके पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि व्‍यक्‍तित्‍व, चरित्र और स्‍वयं का कारक होता है। पेशेवर जीवन में सूर्य का मेष राशि में गोचर करने से आपको अपने काम के लिए प्रेरणा और उत्‍साह मिलेगा। इससमय आप अधिक महत्‍वाकांक्षी, प्रभावशाली और आत्‍मविश्‍वासी होंगे। इससे आप अपने कार्यक्षेत्र में आसानी से जोखिम उठा पाएंगे। मेष राशि वाले अपने लक्ष्‍यों को पाने एवं विकार के अवसरों का लाभ उठाने को लेकर बहुत ज्‍यादा आक्रामक हो सकते हैं।

इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को अपने करियर में काफी उन्‍नति देखने को मिल सकती है जैसे कि उन्‍हें प्रमोशन मिल सकता है, उनके काम को पहचान मिल सकती है या फिर उन्‍हें या बिज़नेस शुरू करने का मौका मिल सकता है। इनकी नेतृत्‍व करने की क्षमता और काम करने का दिलचस्‍प तरीका, इनके वरिष्‍ठ अधिकारियों या संभावित बिज़नेस पार्टनर का ध्‍यान आकर्षित कर सकती है। मेष राशि के जातकों को अपनी काबिलियत को दिखाने और कार्यस्‍थल में किसी खास वरिष्‍ठ अधिकारी से चुनौतियों को स्‍वीकार करने का शानदार अवसर होगा।

मेष राशिफल 2025

मिथुन राशि

मिथुन राशि के ग्‍यारहवें भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है जो कि संपत्ति और इच्‍छा का कारक है। मिथुन राशि के तीसरे भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं। यह भाव भाई-बहन, पड़ोसियों और लघु यात्रा को दर्शाता है। करियर के मामले में मिथुन राशि वालों के ग्‍यारहवें घर पर सूर्य के गोचर का प्रभाव पड़ेगा। आपके वेतन में वृद्धि होने के संकेत हैं। इसके साथ ही आपको पदोन्‍नति का अवसर भी मिल सकता है।

अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्‍त करने के अलए आप अपने प्रबंधन कौशल को और बेहतर करने एवं अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ मज़बूत संबंध बनाने पर ध्‍यान दे सकते हैं। आप एक साथ कई काम करने में माहिर होंगे जिससे आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और इंडस्‍ट्री में आपकी स्थिति में सुधार आएगा।

मिथुन राशिफल 2025

कर्क राशि

कर्क राशि के दूसरे भाव में सूर्य विराजमान हैं और अब वह इस राशि के दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यह सूर्य की उत्तम स्थिति है। इस समय आपको अपने कार्यस्‍थल में बड़ी उपलब्धियां और मान्‍यता मिलने के संकेत हैं। आपको अपने क्षेत्र में सफल होने के अवसर प्राप्‍त होंगे।। इसके साथ ही आप कोई कौशल भी सीख सकते हैं जैसे कि काम को प्रबंध करना या फिर आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। आपके कार्यस्‍थल का माहौल सकारात्‍मक रहेगा जिससे आपको अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। वहीं सहकर्मियों और मैनेजर के साथ सकारात्‍मक बातचीत होने से करियर के क्षेत्र में प्रगति हासिल होगी।

आपको निवेश पर वित्तीय लाभ होने के आसार हैं। व्‍यापारियों के पास जल्‍द ही विकास और वृद्धि के अधिक अवसर होंगे जिससे उन्‍हें सफलता और वित्तीय सुरक्षा मिलेगी। आर्थिक स्‍तर पर वित्तीय विकास और स्थिरता के कई अवसर मिलने की वजह से पैसों की बचत और धन संचय करने के लिए अनुकूल समय है।

कर्क राशिफल 2025

सिंह राशि

सिंह राशि के पहले भाव के स्‍वामी सूर्य ग्रह हैं जिसका संबंध चरित्र, विशिष्‍टता और पहचान से होता है। नौवें भाव का संबंध उच्‍च शिक्षा, धर्म और अध्‍यात्‍म से होता है एवं सूर्य का मेष राशि में गोचर होने के दौरान सूर्य ग्रह सिंह राशि के नवम भाव में गोचर करेंगे जो कि सूर्य की उच्‍च स्थिति है। इस गोचर के दौरान आपको करियर में शानदार सफलता और अवसर मिलने के योग हैं। इस समय आपको पदोन्‍नति, वेतन में वृद्धि और अन्‍य उपलब्धियां मिल सकती हैं।

आपको उच्‍च पद की नोकरी का अवसर या उच्‍च लाभ के साथ पदोन्‍नति मिलने की संभावना है। यह समय व्‍यवसाय और व्‍यापारिक कार्यों के विस्‍तार के लिए अनुकूल रहने वाला है।

सिंह राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

सूर्य दसवें भाव का स्‍वामी है जिसका संबंध नाम, सिलेब्रिटी और पहचान से होता है। अब सूर्य छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि कर्ज़, शत्रु और रोग का कारक है। सूर्य का मेष राशि में गोचर होने पर आपको अपने करियर में प्रगति मिलेगी। आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है, प्रमोशन मिल सकता है या आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को पहचान मिल सकती है।

आप अपने क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं और आत्‍मविश्‍वास एवं कौशल के साथ टीम एवं प्रोजेक्‍ट का नेतृत्‍व कर सकते हैं। इसके अलावा करियर में प्रगति के अवसर मिल सकते हैं साथ ही खासतौर पर पब्लिक सेक्‍टर में नौकरी के नए ऑफर मिलने के भी योग हैं। व्‍यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे। उन्‍हें आप जितनी सफलता पाने का बहुत कम ही मौका मिलेगा।

वृश्चिक राशिफल 2025

धनु राशि

धनु राशि के नौवें भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और इस भाव का संबंध अध्‍यात्‍म, लंबी यात्रा और उच्‍च शिक्षा से होता है। सूर्य का मेष राशि में गोचर के दौरान सूर्य आपके पांचवे भाव में प्रवेश करेगा जो कि प्रेम, रोमांस और संतान का भाव है। चूंकि, यह गोचर आपके पांचवे भाव में होने जा रहा है इसलिए इससे आपको करियर में लाभ होगा। आपको करियर में उन्‍नति और नए अवसर मिलने की संभावना है।

आप उत्‍साह और पेशेवर तरीके से काम कर के अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं। आप अपने पेशेवर लक्ष्‍यों को पाने के लिए नई रणनीतियां अपना सकते हैं। व्‍यापारियों को भी खासतौर पर साझेदारी से अधिक पैसा कमाने का मौका मिलेगा। इस समय आपके सारे लक्ष्‍य और इच्‍छाएं पूरी होंगी।

 धनु राशिफल 2025

सूर्य का मेष राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्‍मक प्रभाव

तुला राशि

तुला राशि के ग्‍यारहवें भाव का स्‍वामी सूर्य है। यह भाव भौतिक सुख और इच्‍छाओं का कारक होता है। अब सूर्य विवाह और संबंधों का कारक यानी सप्‍तम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। तुला राशि वालों को कार्यस्‍थल में खासतौर पर अपने सहकर्मियों के साथ संबंधों को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा ये जातक अपने कार्यक्षेत्र में अधिक परेशान और तनाव में रह सकते हैं जिसकी वजह से अचानक यात्राएं और प्रतिकूल परिणाम मिलने के संकेत हैं। आपको अपने कार्यस्‍थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे निर्णय लेते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी अन्‍यथा आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है।

तुला राशिफल 2025

मीन राशि

सूर्य जो कि पहले मीन राशि के छठे भाव का स्‍वामी था, अब सूर्य का मेष राशि में गोचर होने के दौरान वह आपके दूसरे भाव में उच्‍च का है। आमतौर पर सूर्य के दूसरे भाव में होने को अत्‍यधिक लाभकारी नहीं माना जाता है।

इस दौरान आपको मुंह से संबंधित समस्‍याएं, आंखों से जुड़े विकार और वित्तीय नुकसान होने की आशंका है। इसके अलावा आपके अपने रिश्‍तेदारों के साथ संबंध खराब हो सकमे हैं। हालांकि, अगर आप लोन और वित्तीय सहायता लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

सूर्य का मेष राशि में गोचर: उपाय

  • गुड़ और दूध से बनी मिठाईयों का दान करें।
  • रविवार के दिन मंदिर या वरिष्‍ठ पुरुषों को गेहूं और तांबे के बर्तन दान में दें।
  • रोज़ तुलसी के पौधे को पानी दें और उसकी पूजा करें। रविवार के दिन तुलसी पूजन न करें।
  • आप नियमित रूप से आदित्‍य स्‍तोत्रम का पाठ करें।
  • आप ज्यादा से ज्‍यादा लाल और नारंगी रंग का प्रयोग करें।
  • आप रोज़ तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें गुलाब की कुछ पंखुडियां डालकर सूर्य को अर्घ्‍य दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. किस बिंदु पर सूर्य सर्वोच्‍च उच्‍चता पर होता है?

उत. 10 डिग्री पर।

प्रश्‍न 2 सूर्य किसका कारक हैं?

उत्तर. सूर्य आत्‍मा का कारक हैं और कुंडली में यह पिता, प्रशासन, आरोग्‍य बल, आंखों, हड्डियों और आत्‍मविश्‍वास को दर्शाता है।

प्रश्‍न 3. सूर्य का किन ग्रहों के साथ मैत्री संबंध है?

उत्तर. बृहस्‍पति, चंद्रमा और मंगल।