मकर राशि में सूर्य-बुध की युति: इन 5 राशियों पर बरसेगी बुधादित्‍य योग की कृपा!

सूर्य-बुध की युति 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं मकर राशि में सूर्य-बुध की युति से संबंधित यह खास ब्लॉग। 

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार जब सूर्य और बुध एक ही राशि और डिग्री में होते हैं, तब इन दो ग्रहों की यु‍ति होती है। बुध और सूर्य की युति एक शक्‍तिशाली संयोजन है क्‍योंकि सूर्य ग्रह हमारी पहचान, जीवन शक्‍ति और उद्देश्‍य को दर्शाते हैं जबकि बुध ग्रह संचार कौशल, बुद्धि एवं हम किस तरह से सोचते हैं, इसके कारक हैं। इन दो ग्रहों के मिलने पर इनकी ऊर्जाएं भी आपस में मिल जाती हैं और इनसे संबंधित गुणों में वृद्धि देखने को मिलती है।

ज्‍योतिष में कुछ खास परिस्थितियों में ही सूर्य और बुध की युति से प्रसिद्ध बुधादित्‍य योग का निर्माण होता है। यह योग व्‍यक्‍ति को अपने आप में सर्वश्रेष्‍ठ बनने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही इस युति के प्रभाव में व्‍यक्‍ति राजनीति, मनोरंजन और व्‍यापार आदि के क्षेत्र में बहुत शक्‍तिशाली बन सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सूर्य-बुध की युति से कब बनता है बुधादित्‍य योग

  • लग्‍न के लिए बुध और सूर्य दोनों योग कारक ग्रह होने चाहिए या दोनों में से कम से कम एक ग्रह योग कारक होना चाहिए।
  • इस युत‍ि पर बृहस्‍पत‍ि की दृष्टि होनी चाहिए।
  • यह युति केंद्र भावों यानी पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में बननी चाहिए।
  • यह युति राहु-केतु के साथ नहीं होनी चाहिए।

ऐसी कई नामचीन हस्तियां हैं जिनकी कुंडली में बुधादित्‍य योग का निर्माण हुआ है और इस सूची में डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम, डॉ. मनमोहन सिंह, माधुरी दीक्षित आदि का नाम शामिल है। बराक ओबामा की कुंडली में भी बुधादित्‍य योग बन रहा है और आगे हम उनकी ही कुंडली पर चर्चा करने जा रहे हैं।

सूर्य-बुध युति: इस योग से बराक ओबामा को मिली प्रसिद्धि और ताकत

जैसा कि हम देख सकते हैं बराक ओबामा मकर लग्‍न के हैं और उनके लग्‍न भाव के स्‍वामी शनि उनके लग्‍न स्‍थान में ही स्थित हैं। इनके विवाह एवं लोक प्रसिद्धि के सप्‍तम भाव में बन रहे बुधादित्‍य योग पर शनि की दृष्टि पड़ रही है। यह बुधादित्‍य योग और भी ज्‍यादा मज़बूत हो जाता है क्‍योंकि इस पर बृहस्‍पति की सीधी दृष्टि पड़ रही है।

ओबामा के लग्‍न के लिए योग कारक बुध बहुत अच्‍छी स्थिति में विराजमान हैं। नौवें भाव के स्‍वामी बुध और आठवें भाव के स्‍वामी सूर्य दोनों एकसाथ सातवें भाव में उपस्थित हैं। आठवें भाव के स्‍वामी सूर्य के हस्‍तक्षेप करने के कारण अमेरिका के राष्‍ट्रपति के रूप में ओबामा का कार्यकाल विवादास्‍पद रहा लेकिन नौवें भाव के स्‍वामी बुध के पुष्‍य नक्षत्र में होने के कारण ओबामा की लोकप्रियता में काफी इज़ाफा देखने को मिला। यहां पर नवम भाव के स्‍वामी बुध ने ओबामा की प्रसिद्धि को बढ़ाने में काफी मदद की है। राष्‍ट्रपति के रूप में ओबामा ने अपने कार्यकाल में जो भी महान कार्य किए, उनके लिए बुध ने उन्‍हें सम्‍मान दिलवाया है।

लग्‍न भाव में उपस्थित शनि और बृहस्‍पति ने इस योग और बुध ग्रह की मदद से ओबामा को राष्‍ट्रपति के रूप में लंबा कार्यकाल और संतोषजनक करियर दिया है। साल 2009 में जब बृहस्‍पति की महादशा चल रही थी, उस समय ओबामा को राष्‍ट्रपति बनने का मौका मिला था और इसके बाद साल 2012 में वे शनि की महादशा के दौरान दोबारा राष्‍ट्रपत‍ि बने थे। ओबामा को दो बार राष्‍ट्रपति बनाने में प्रत्‍यंतर दशा, प्राण दशा ने अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाईं हैं।

सूर्य और बुध की युति कुंडली में बनने वाली सबसे मज़बूत युतियों में से एक है जो खुद की पहचान के साथ-साथ आपकी बुद्धि और बात करने की क्षमता से जुड़ा है।

इस योग के प्रभाव से व्‍यक्‍ति तेज दिमाग वाला और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर बनता है और अपने विचारों को व्‍यक्‍त करने और दूसरों के विचारों को सुनने की इच्‍छा रखता है। इसके प्रभाव से व्‍यक्‍ति की खुद को व्‍यक्‍त करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है लेकिन इससे जातक के अंदर अधिक सोचने या बातचीत में हावी होने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है। कुल मिलाकर इस योग से व्‍यक्‍ति ऊर्जा से भरपूर, स्‍पष्‍ट बोलने वाला और मानसिक रूप से मज़बूत बनता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में सूर्य-बुध युति: समय

24 जनवरी, 2025 को शाम 05 बजकर 26 मिनट पर मकर राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति होने जा रही है। इस युति से कुछ राशि के जातकों को सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। आगे इन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

मकर राशि में सूर्य-बुध युति: विशेषताएं

सूर्य और बुध की युति होने पर इन दोनो ग्रहों की ऊर्जाएं भी मिल जाती हैं। सूर्य स्‍वयं को एवं अपनी पहचान, जीवन शक्‍ति और उद्देश्‍य को दर्शाता है जबकि बुध ग्रह संचार कौशल, सोचने और सीखने की क्षमता एवं बुद्धि का कारक हैं। इन दो ग्रहों के एकसाथ शनि की मकर राशि में आने पर व्‍यक्‍ति के अंदर कुछ खास विशेषताएं देखने को मिल सकती हैं:

  • मकर राशि को व्‍यवहारिक स्‍वभाव, अनुशासन में रहने और दीर्घकालिक उद्देश्‍यों पर ध्‍यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है। इस राशि में सूर्य और बुध की युति होने पर जातक स्‍पष्‍ट बात करता है, अपने लक्ष्‍य को पाने का प्रयास करता है और रणनीति बनाने में माहिर होता है। इन जातकों को सीधी बात करना पसंद होता है और ये अपने विचारों को बहुत अच्‍छे से व्‍यक्‍त करने में निपुण हो सकते हैं।
  • इस युति के प्रभाव से जातक जमीन से जुड़ा रहता है और अपने कार्यों के प्रति फोकस रहता है। ये ज्ञान का उपयोग करने की तीव्र इच्‍छा रख सकते हैं। ये किसी भी समस्‍या को सुलझाने के लिए गंभीर और व्‍यवस्थित दृष्टिकोण रखते हैं और चुनौतियों के बारे में जिम्‍मेदार और सावधान होकर सोचते हैं।
  • मकर एक महत्‍वाकांक्षी राशि है। इस राशि वाले जातक सफलता पाने और अपने उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रेरित रहते हैं। मकर राशि में सूर्य और बुध की युति व्‍यक्‍ति को बुद्धि के बल पर सफलता एवं मान्‍यता पाने की इच्‍छा को बढ़ावा देती है।
  • ये जातक अक्‍सर अपने लिए उच्‍च मानक निर्धारित करते हैं और ज्ञान एवं बुद्धि को अधिक महत्‍व देते हैं। ये चीज़ें इन्‍हें अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में मदद करती हैं।
  • जिन लोगों की कुंडली में मकर राशि में सूर्य और बुध की युति होती है, उन जातकों को अपने विचार व्‍यक्‍त करने में संकोच हो सकता है। ये सावधान रहकर बात करते हैं और अपनी राय या निर्णय देने से पहले चीज़ों के बारे में सावधानी से विचार करते हैं। ये जातक स्थिरता और विश्‍वसनीयता को अधिक महत्‍व देते हैं इसलिए ये भावनाओं को दबाना पसंद कर सकते हैं।
  • मकर राशि का प्रभाव व्‍यक्‍ति को खासतौर पर कड़ी मेहनत करने या आत्‍म-अनुशासन के मामले में लगातार सीखते रहने और विकास करने के लिए दृढ़ बनाता है। कोई नया कौशल सीखने की बात हो या पढ़ाई करनी हो या किसी व्‍यवसाय में महारत हासिल करनी हो, ये जातक हर काम को धैर्य के साथ करते हैं। ये जानते हैं कि सफलता पाने में समय लगता है और इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहने की ज़रूरत होती है।

मकर राशि में सूर्य और बुध की युति होने पर जातक बातचीत में व्‍यवहारिक होते हैं और बहुत सोच-समझकर अपने शब्‍दों का चयन करते हैं। ये जातक गंभीर, अपने लक्ष्‍य का पीछा करने वाले और कार्यों में निपुण होते हैं। ये महत्‍वाकांक्षी होते हैं और जीवन में सतर्कता के साथ आगे बढ़ते हैं। इनका दृष्टिकोण स्पष्ट होता है। यह जातक नेतृत्‍व करने के साथ-साथ समस्याओं का हल ढूंढ़ने में माहिर होते हैं और ऐसे में, यह दीर्घकालिक योजना बनाने और स्थिरता पाने में सक्षम होते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि में सूर्य-बुध युति: इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि

वृषभ राशि के नौवें भाव में सूर्य और बुध की युति होने जा रही है और इस युति से आपको कई तरह के लाभ प्राप्‍त होंगे। इस दौरान आप सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे। इसकी वजह से आपके जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। इस समय आपके पास पर्याप्‍त मात्रा में धन रहने वाला है और आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। आप परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा सकते हैं और अपने प्रियजनों से मुलाकात कर सकते हैं। इससे आपको सुख और आनंद के साथ मानसिक शांति मिलेगी। पेशेवरों और व्‍यापारियों के लिए यह समय अच्‍छा रहने वाला है। आपको उच्‍च मुनाफा कमाने के लिए शानदार अवसर प्राप्‍त होंगे। 

पार्टनरशिप में काम करने से लाभ होगा। विभिन्‍न क्षेत्रों में नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को करियर में प्रगति मिल सकती है या उनके वेतन में वृद्धि की जा सकती है। इसके अलावा सूर्य और बुध के गोचर के सकारात्‍मक प्रभाव वजह से आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। इससे आपके लिए नए लोगों से जान-पहचान बनानी आसान हो जाएगी।

वृषभ राशिफल 2025

मिथुन राशि

मिथुन राशि के आठवें भाव में सूर्य और बुध की युति से बन रहे बुधादित्‍य योग का निर्माण हो रहा है। आपको मकर राशि में सूर्य और बुध की युति से काफी लाभ होने की उम्‍मीद है। इस दौरान आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा और आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। आप मैत्रीपूर्ण तरीके से वित्तीय समस्‍याओं को सुलझाने में सक्षम होंगे। आपको पैतृक संपत्ति या अचानक वित्तीय लाभ होने के संकेत हैं। बुध के प्रभाव के कारण आपकी वाणी में आकर्षण बढ़ेगा जिससे लोग आपकी बातें सुनने में दिलचस्‍पी लेंगे। वहीं सूर्य के प्रभाव से समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी। लोग आपका सम्‍मान करेंगे और उनका ध्‍यान आपकी ओर रहेगा। इसके अलावा आपके नेतृत्‍व करने के गुणों में भी सुधार आने के आसार हैं।

इस समयावधि में घर-परिवार में झगड़े सुलझेंगे और एडवांस मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने से आपका और आपके परिवार का दृष्टिकोण सकारात्‍मक रहेगा। आपकी वित्तीय स्थिति अच्‍छी रहेगी और आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है। इस दौरान पर्यटन के क्षेत्र या अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले जातक अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।

मिथुन राशिफल 2025

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्या राशि के पांचवे भाव में सूर्य और बुध की युति हो रही है। इस दौरान आपकी इच्‍छाओं की पूर्ति हो सकती है। जो जातक रचनात्‍मक क्षेत्रों जैसे कि इंटीरियर डिज़ाइनिंग, आ‍र्किटेक्‍चर और अन्‍य क्षेत्रों में काम करते हैं, समाज में उनकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों को करियर में उन्‍नति मिलने के आसार हैं। जैसे कि आपके वेतन में वृद्धि की जा सकती है या आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपका प्रमोशन कर सकते हैं। इस समय आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे एवं आपकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण होंगी। अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार या रियल एस्‍टेट में निवेश करने से अच्‍छा मुनाफा मिल सकता है।

आप शेयर मार्केट में अपनी किस्‍मत आज़मा सकते हैं और आपको कई स्रोतों से पैसा कमाने के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा कुछ कन्‍या राशि के जातकों को अपने किसी पुराने खाते, घर या निवेश से लाभ मिल सकता है। प्‍यार और स्‍नेह के बल पर आप अपने वैवाहिक संबंध को सफल बना सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ छुट्टियां मनाने जा सकते हैं। इससे आप दोनों एक-दूसरे के और ज्‍यादा नज़दीक आ जाएंगे। आप अपने परिवार के हर एक सदस्‍य की इच्‍छाओं को पूरा करने को प्राथमिकता दे सकते हैं।

कन्या राशिफल 2025

तुला राशि

इस राशि के चौथे भाव में बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। सूर्य और बुध की युति से आपको विशेष लाभ मिलने की उम्‍मीद है और इससे आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूती मिलेगी। अगर आप अपने जीवन में हर काम को उत्‍कृष्‍टता के साथ करेंगे, तो आप अपने विचारों से दूसरों को प्रभावित करने में सफल हो पाएंगे। यदि आप वित्तीय समस्‍याओं से जूझ रहे हैं, तो अब आपको आय के नए स्रोत मिलेंगे एवं आपकी जीवनशैली में लाभकारी बदलाव आ सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है और आपकी कड़ी मेहनत की वजह से आपके वेतन में वृद्धि होने के आसार हैं।

सूर्य के प्रभाव के कारण आपको संतुष्टि पाने और धन कमाने के अवसर प्राप्‍त होंगे। इसके अलावा अगर आप स्‍टॉक मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह अनुकूल समय है। इस मामले में आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे का सहयोग करेंगे और एकसाथ प्रगति करेंगे। इसके अलावा आप नई कार या घर खरीदने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

तुला राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के बारहवें भाव में मकर राशि में सूर्य और बुध की युति हो रही है। इस समय आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। इस दौरान आपके प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध मज़बूत होंगे और आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आप करियर के क्षेत्र में तेजी से प्रगति करेंगे। इसके साथ ही आपके लिए करियर के क्षेत्र में कई रोमांचक संभावनाएं बनी हुई हैं। इसके अलावा आपकी आय का नया स्रोत बन सकता है। विदेश में बसे लोगों की समृद्धि में वृद्धि देखने को मिलेगी।

बुध के अनुकूल प्रभाव के कारण व्‍यापारियों को अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और व्‍यावसायिक आमदनी की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। पैसों की बचत करने के लिए यह अच्‍छा समय है। आपको अपने हर निवेश से अच्‍छा लाभ मिलने की उम्‍मीद है। पेशेवर जीवन से जुड़े लोगों के साथ आपके अच्‍छे संबंध बनेंगे और ऐसे में आपको प्रगति के अवसर प्रापत होंगे। इस समय आपकी सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा।

कुंभ राशिफल 2025

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि में सूर्य-बुध युति होने पर करें ये उपाय

  • आप नियमित रूप से आदित्‍य हृदयम स्‍तोत्र का पाठ करें।
  • बुध ग्रह के बीज मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
  • गरीब लोगों को हरे रंग की पत्तेदार सब्जियां दान करें।
  • गरीबों को गुड़ या गेहूं दान करें।
  • सूर्य को मज़बूत करने के लिए रोज़ सूर्य को अर्घ्‍य दें।
  • किसी अनुभवी ज्‍योतिषी से परामर्श करने के बाद आप माणिक्‍य या पन्‍ना रत्‍न पहन सकते हैं। इससे सूर्य और बुध को मज़बूती मिलती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्‍या बुध और सूर्य के बीच मित्रता है?

उत्तर. हां, ये दोनों ग्रह मित्र हैं।

प्रश्‍न 2. क्‍या बुधादित्‍य योग से लोकप्रियता बढ़ती है?

उत्तर. हां, यह योग व्‍यक्‍ति को प्रसिद्ध कर सकता है।

प्रश्‍न 3. मकर राशि का स्‍वामी ग्रह कौन है?

उत्तर. इस राशि पर शनि देव का स्‍वामित्‍व है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *