एस्ट्रोसेज एआई का साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपको अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह यानी कि 28 अप्रैल से 04 मई 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको रूबरू कराएंगे कि सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि करियर, शिक्षा, व्यापार, प्रेम और वैवाहिक जीवन आदि के लिए आने वाला सप्ताह किस तरह के परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किन राशियों को करना होगा समस्याओं का सामना? इन सभी सवालों के एकदम सही और सटीक जवाब आपको हमारे इस लेख में प्राप्त होंगे। सिर्फ़ इतना ही नहीं, ग्रहों के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए अचूक और सरल उपाय भी हम आपको प्रदान करने जा रहे हैं जो कि हमारे विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की चाल का विश्लेषण करके तैयार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
इसके अलावा, अप्रैल माह के इस चौथे और अंतिम सप्ताह अर्थात 28 अप्रैल से 04 मई 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण-गोचर एव बैंक अवकाशों आदि के संबंध में चर्चा करेंगे। इस हफ्ते में जन्म लेने वाले मशहूर हस्तियों के जन्मदिन के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे। कब और कौन सा मुहूर्त होगा मांगलिक कार्यों के लिए शुभ? आपकी राशि को कैसे मिलेंगे परिणाम? इस बारे में विस्तार से जानने के लिए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और राशि अनुसार जानते हैं कि अप्रैल का यह अंतिम सप्ताह आपके दैनिक जीवन को किस तरह प्रभावित करेगा।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि अप्रैल के इस चौथे सप्ताह का आरंभ अश्विनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी कि 28 अप्रैल 2025 को होगा और वहीं, इसका समापन अश्लेषा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 04 मई 2025 को होगा। हालांकि, इस हफ़्ते की शुरुआत बेहद शुभ माने जाने वाले प्रीति योग में होगी, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। इस अवधि में धार्मिक एवं ज्योतिषीय दृष्टि से अनेक घटनाएं होंगी और कई पर्वों को मनाया जाएगा जिनके बारे में हम बात करेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार की तिथियां।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी
हम साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह के व्रत एवं त्योहारों की तिथियों से अपने पाठकों को रूबरू कराएंग, ताकि अपने व्यस्त जीवन की भागदौड़ में आप इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में भूल न जाएं इसलिए अब हम बिना देर किए नज़र डाल लेते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों पर।
अक्षय तृतीया (30 अप्रैल 2025, बुधवार): अक्षय तृतीया को बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। बात करें अक्षय तृतीया शब्द के शाब्दिक अर्थ की, तो “अक्षय” का मतलब है जिसका कभी नाश न हो और तृतीया हिंदू कैलेंडर में एक तिथि होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पर्व का संबंध धन और समृद्धि से है इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन को खुशियाँ और उमंग से भर देंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इस सप्ताह में होने वाले गोचर और ग्रहण
ज्योतिष की दुनिया में होने वाले किसी भी ग्रह की चाल, दशा या स्थिति में परिवर्तन का असर मनुष्य जीवन पर दिखाई देता है जो आपको सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। ऐसे में, ग्रहण और गोचर पर नज़र बनाए रखना आवश्यक हो जाता है। अगर हम बात करें 28 अप्रैल से 04 मई के बीच होने वाले ग्रहण और गोचर के बारे में तो, बता दें कि इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा और न ही कोई गोचर नहीं होगा।
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
कई बार ऐसा होता है कि बैंक अवकाशों के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से हमसे अनजाने में गलती हो जाती है जिसके कारण बैंक से जुड़े हमारे जरूरी काम रुक जाते हैं। ऐसे में, हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है और आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आपको हफ़्ते में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की जानकारी होना जरूरी हो जाता है। इसी क्रम में, हम यहाँ आपको अप्रैल 2025 के इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की तिथियों की सूची प्रदान कर रहे हैं।
तिथि | दिन | पर्व | राज्य |
29 अप्रैल 2025 | मंगलवार | महर्षि परशुराम जयंती | गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान |
30 अप्रैल 2025 | बुधवार | बसव जयंती | कर्नाटक |
1 मई 2025 | गुरुवार | मई दिवस | असम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, पुडुचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल |
28 अप्रैल से 04 मई के बीच विवाह मुहूर्त
हिंदू धर्म में विवाह जैसे मांगलिक कार्य सदैव शुभ मुहूर्त में ही किए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि प्रत्येक शुभ काम मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि शुभ एवं मांगलिक कार्यों को शुभ मुहूर्त में करने से उसकी शुभता बढ़ जाती है और कार्य के सफल होने के योग बनते हैं, अन्यथा कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में,हम आपको अप्रैल के इस सप्ताह (28 अप्रैल से लेकर 04 मई) के बीच मौजूद शुभ मुहूर्त एवं तिथियां प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप अपने अनुसार विवाह के लिए शुभ मुहूर्त देख सकें।
तारीख़ एवं दिन | मुहूर्त | नक्षत्र | तिथि |
29 अप्रैल 2025, मंगलवार | रोहिणी | तृतीया | शाम 06 बजकर 46 मिनट से सुबह 05 बजकर 58 मिनट तक |
30 अप्रैल 2025, बुधवार | रोहिणी | तृतीया | सुबह 05 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट तक |
01 मई 2025, गुरुवार | मृगशिरा | पंचमी | सुबह 11 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक |
इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त
जो माता-पिता अपनी संतान का नामकरण संस्कार संपन्न करना चाहते हैं, उनके लिए हम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में उपलब्ध शुभ मुहूर्त लेकर आए हैं।
तिथि | मुहूर्त |
30 अप्रैल 2025, बुधवार | 05:41:44 से 14:15:06 |
04 मई 2025, रविवार | 05:38:21 से 12:54:44 |
इस सप्ताह के वाहन खरीद मुहूर्त
यदि आप अप्रैल के इस सप्ताह में वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए किसी भी शुभ मुहूर्त पर वाहन खरीद सकते हैं।
तिथि | मुहूर्त |
30 अप्रैल 2025, बुधवार | 05:41:44 से 14:15:06 |
02 मई 2025, शुक्रवार | 13:05:21 से 29:40:01 |
04 मई 2025, रविवार | 07:22:08 से 12:54:44 |
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे
28 अप्रैल 2025: सामंथा अक्किनेनी, शर्मन जोशी, एन-मार्गरेट
29 अप्रैल 2025: अरुंधति देवी, भय्यू महाराज, रत्न सिंह
30 अप्रैल 2025: क्रिस मॉरिस, अनुसूप मजूमदार, क्रिस्टोफर मॉरिस
01 मई 2025: सौरभ कुमार, कस्तूरी, राधिका मदान
02 मई 2025: ब्रायन लारा, डेविड बेकहम, ड्वेन जान्सन
03 मई 2025: अजिंक्य देव, रघुबर दास,पूजा चोपड़ा
04 मई 2025: डैन क्रिश्चियन, जसविंदर भल्ला, महाराजा छत्रसाल
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
साप्ताहिक राशिफल 28 अप्रैल से 04 मई, 2025
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि से राहु के बारहवें भाव में होने के कारण इस हफ्ते घरेलू ….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप कई विपरीत लिंगी लोगों से ज़रूरत से, ज़्यादा बात करते….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
वो जातक जो अपने घर से दूर रहते हैं, उन्हें फ़ोन या अन्य संवाद माध्यमों….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
यह समय एक तरीके से आपको अपनी लव लाइफ में, भाग्य….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि से शनि के दसवे भाव में होने के कारण इस हफ्ते….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, यह हफ्ता शुभ ….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के ग्यारहवें भाव में है, ये बात सभी…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
अपने प्रेमी के प्रति आपकी सुन्दर भावनाओं में वृद्धि देखी जाएगी। परंतु….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
ये बात सभी जानते हैं कि, क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच ……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको, अपने किसी अंग मे दर्द ….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि से शनि के छठे भाव में होने के कारण इस…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेमी के अचानक बदलते स्वभाव के कारण, आप….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके जीवन में कई ऐसे बड़े बदलाव आ सकते…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों के लिहाज़ से देखा जाए तो, इस सप्ताह आप…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि से शनि के चौथे भाव में होने के कारण माता…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए …..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि से केतु के नौवें भाव में होने के कारण आपकी….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके जीवन में प्रेम और रोमांस, सही रफ़्तार….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने काम पर, एकाग्रता बरक़रार …. (विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने आप पर काबू रखना होगा और आपके….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि से शनि के पहले भाव में होने के कारण घरेलू परेशानियाँ …..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके लिए बेहद ज़रूरी होगा कि अपने काम से….(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल 2025 के दिन मनाया जाएगा।
नहीं, इस महीने कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
इस सप्ताह केवल 03 विवाह के शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं।