इस सप्ताह शनि करेंगे अपनी चाल में बदलाव, इन राशियों पर टूट सकता है मुसीबत का पहाड़!

आने वाला हर दिन, हर सुबह और हर पल अपने साथ कुछ ख़ास लेकर आता है जिनके साथ हमारी बहुत आशाएं एवं उम्मीदें जुड़ी होती हैं। ऐसे में, अब हम धीरे-धीरे फरवरी के तीसरे सप्ताह की तरफ आगे बढ़ रहे हैं इसलिए आपके मन में भी यह उत्सुकता होगी कि आने वाले सात दिन आपके प्रेम, वैवाहिक, करियर एवं आर्थिक जीवन के लिए कैसे रहेंगे? साथ ही, ग्रहों-नक्षत्रों की स्थिति आपको कैसे प्रभावित करेगी और किन उपायों को अपनाकर आप ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से बच सकते हैं। एस्ट्रोसेज एआई के साप्ताहिक राशिफल का विशेष ब्लॉग आपको इस सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

हालांकि, आपको बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह लेख पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जो कि हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, दशा या स्थिति को ध्यान में रखकर विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया गया है। साथ ही, यहां आपको इस हफ़्ते में पड़ने वाले व्रत-त्योहार और ग्रहण एवं गोचर की सही तिथियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी। किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन इस सप्ताह में आएगा, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। आइए अब बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस ख़ास ब्लॉग की और सबसे पहले बात करते हैं ज्योतिषीय पंचांग की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

यह हम सब जानते हैं कि फरवरी साल का दूसरा महीना होता है जो अपने साथ बसंत के रंग लेकर आता है। इस महीने कई बड़े पर्वो को मनाया जाता है। लेकिन, अगर हम बात करें फरवरी के तीसरे सप्ताह की, तो इस सप्ताह का आरंभ हस्त नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 17 फरवरी 2025 को होगा जबकि इसकी समाप्ति पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात 23 फरवरी 2025 को होगी। इस अवधि के दौरान ग्रहों की स्थिति एवं राशि में परिवर्तन देखने को मिलेगा जिसका प्रभाव आपके जीवन पर नज़र आएगा। चलिए अब आपको अवगत करवाते हैं इस सप्ताह के व्रत-त्योहार से। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह अक्सर छोटी-मोटी बातों से लेकर व्रत-पर्व की तिथियां को भी भूल जाता है। हम नहीं चाहते हैं कि इस तरह की किसी घटना के आप भी शिकार बनें और आपसे कोई महत्वपूर्ण व्रत या पर्व छूट जाएं इसलिए एस्ट्रोसेज एआई अपने इस ख़ास लेख में आपको 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 के दौरान मनाए जाने वाले व्रत-पर्वों की तिथियों के बारे में बताएगा। हालांकि, आपको बता दें कि फरवरी के इस सप्ताह में कोई व्रत और त्योहार नहीं मनाया जाएगा। 

इस सप्ताह (17 फरवरी से 23 फरवरी, 2025) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक महीने किसी न किसी ग्रह की चाल, दशा, स्थिति या फिर राशि में परिवर्तन होता है। प्रत्येक ग्रह के गोचर को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ऐसा कहते हैं जब भी कोई ग्रह अपनी अपनी राशि या स्थिति में बदलाव करता है या फिर अपनी चाल में परिवर्तन करता है, तो इसका प्रत्यक्ष असर मनुष्य जीवन पर दिखाई देता है। इस हफ्ते में केवल एक ग्रह का ही गोचर होने जा रहा है जो कि इस प्रकार हैं”:  

शनि कुंभ राशि में अस्त (22 फरवरी 2025): न्याय के देवता एवं कर्मफल दाता शनि महाराज 22 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। इनकी अस्त अवस्था का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन को प्रभावित करेगा।

नोट: फरवरी के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

तिथिदिनअवकाशराज्य 
19 फरवरी 2025सोमवारशिवाजी जयंतीमहाराष्ट्र 
20 फरवरी 2025मंगलवारराज्यत्व दिवसअरुणाचल प्रदेश और मिजोरम

17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 के विवाह मुहूर्त 

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
18 फरवरी 2025, मंगलवारस्वातिषष्ठीसुबह 09 बजकर 52 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक
23 फरवरी 2025, रविवारमूलएकादशीदोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त

जो लोग अपनी संतान का नामकरण संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो यहाँ हम आपको फरवरी के इस सप्ताह में पड़ने वाले नामकरण मुहूर्त की संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं।  

तिथिमुहूर्त 
17 फरवरी 2025, सोमवार,06:58:20 से 30:58:19
20 फरवरी 2025, गुरुवार13:30:55 से 30:55:41
21 फरवरी 2025, शुक्रवार06:54:45 से 12:00:33

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

17 फरवरी 2025: एड शीरन, आदिल रशीद, कारा ब्लैक

18 फरवरी 2025: स्नेह राणा, वृशिका मेहता, अनुपम परमेश्वरन

19 फरवरी 2025: अज़हर अली, सोनू वालिया, छत्रपति शिवाजी

20 फरवरी 2025: लॉरेन एम्ब्रोस, पृथ्वी राज यार्रा, आबिदा परवीन

21 फरवरी 2025: सोफी टर्नर, अभिजीत बनर्जी, कीमो पॉल

22 फरवरी 2025: गुरमीत चौधरी, श्रेया नारायण, मालिनी अवस्थी

23 फरवरी 2025: शक्ति वासुदेवन, भाग्यश्री, अकुल बालाजी

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 17 फरवरी से 23 फरवरी, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती हैं। जिसके ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह पब्लिक में अपने गर्लफ़्रेंड/ब्वॉयफ़्रेंड के साथ, अभद्र व्यवहार करने से बचें। अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में ही दिखाई देंगी। जिससे आप….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना विश्वास….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

पूर्व के दिनों में आपके प्रेम संबंधों में चल रही तकरार को खत्म कर, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल में इस सप्ताह आपको बहुत से, महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी ओर से, अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से अच्छा बर्ताव….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

यदि आप एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग से परेशान थे तो, इस….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। अपनी बातों……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आपके….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

संभव है कि इस सप्ताह आपको, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि किसी कारणवश आपका अपने प्रियतम के साथ कोई विवाद या झगड़ा चला….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए, अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद, इस सप्ताह आपका प्रिय…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अच्छी सेहत के प्रति, पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने की …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप कई विपरीत लिंगी लोगों से ज़रूरत से, ज़्यादा बात करते …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

जो जातक जिम जाते हैं उन्हें, इस सप्ताह ज़रूरत से ज्यादा वजन उठाने से बचना ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों के लिए ये सप्ताह, अपने में कुछ ख़ास लेकर आएगा। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के उम्रदराज़ जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

आपके प्यार के लिए ये समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। सबसे अच्छी बात ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

रक्तचाप, मधुमेह या मोटापे के मरीज़ों को, इस सप्ताह अपना ख़ास ख़याल रखने …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत थोड़ा धीरे होगी, परंतु हफ्ते के मध्य भाग में ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. फरवरी 2025 में एकादशी कब है?

इस महीने 08 फरवरी और 24 फरवरी को एकादशी है। 

2. 2025 में भीष्म अष्टमी कब है?

भीष्म अष्टमी 05 फरवरी 2025, बुधवार को है। 

3. शनि कब अस्त हो रहे हैं?

फरवरी माह में शनि देव 22 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *