गुरु, राहु-केतु जैसे बड़े ग्रह करेंगे इस सप्ताह राशि परिवर्तन, शुभ-अशुभ कैसे देंगे आपको परिणाम? जानें

गुरु, राहु-केतु जैसे बड़े ग्रह करेंगे इस सप्ताह राशि परिवर्तन, शुभ-अशुभ कैसे देंगे आपको परिणाम? जानें

एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों के लिए “साप्ताहिक राशिफल” का यह ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको मई 2025 के दूसरे सप्ताह के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी। हालांकि, आपके मन-मष्तिष्क में आने वाले सप्ताह को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि क्या यह हफ़्ता आपके लिए शुभ रहेगा? करियर और व्यापार में मिलेगी सफलता या करना पड़ेगा अभी इंतज़ार? स्वास्थ्य समस्याओं का होगा अंत या रोग करेंगे परेशान? प्रेम जीवन में होगी प्यार प्रेम की बरसात या होगी तकरार? सिंगल लोगों को मिलेगा उनके जीवन का प्यार? इन सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के हमारे इस ख़ास ब्लॉग में मिलेंगे। तो आइए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं इस सप्ताह का पूरा लेखा-जोखा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल के इस लेख को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति, दशा एवं चाल की गणना करके तैयार किया गया है। ऐसे में, यहाँ आपको न सिर्फ मई के इस हफ़्ते (12 मई से 18 मई, 2025) की जानकारी मिलेगी, बल्कि इस दौरान कौन से ग्रह गोचर करेंगे और कौन से व्रत एवं त्योहारों को मनाया जाएगा, इस बारे में भी हम आपको बताएंगे। साथ ही, इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन से भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि कैसा रहेगा ये सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, मई 2025 के दूसरे सप्ताह का आगाज़ स्वाति नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा अर्थात 12 मई 2025, सोमवार को होगा। वहीं, इस हफ़्ते का समापन श्रवण नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि अर्थात 18 मई 2025, रविवार को हो जाएगा। बता दें कि मई का महीना साल का पांचवां महीना होता है और इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है। हालांकि, इस दौरान कई बड़े पर्वों और व्रतों को मनाया जाएगा और इनकी सही तिथियों के बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं इस सप्ताह के प्रमुख पर्व एवं व्रतों के बारे में। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी

मई 2025 के इस सप्ताह में मनाए जाने वाले व्रत एवं त्योहारों की सूची और उनके धार्मिक महत्व  के बारे में हम विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। 

वैशाख पूर्णिमा व्रत (12 मई 2025, सोमवार): हिंदू धर्म में वैशाख माह में आने वाली पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा कहते हैं जिसे बुद्ध पूर्णिमा और सत्य विनायक पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है। वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों और दान-पुण्य करना शुभ होता है। बुद्ध पूर्णिमा होने की वजह से वैशाख पूर्णिमा बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखती है। 

वृषभ संक्रांति (15 मई 2025, गुरुवार): सूर्य देव के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने को संक्रांति कहते हैं जो साल में बारह बार आती है। इसी तरह, सूर्य ग्रह जब मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस घटना को वृषभ संक्रांति कहा जाता है। बता दें कि प्रत्येक संक्रांति दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस दिन सूर्य उपासना करना भी फलदायी माना जाता है। 

संकष्टी चतुर्थी (16 मई 2025, शुक्रवार): संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है और भक्तों द्वारा इस व्रत को बहुत आस्था एवं श्रद्धापूर्वक किया जाता है। संकष्टी चतुर्थी एक लोकप्रिय व्रत है और मान्यता है कि इस व्रत को करने से जातक के जीवन के सभी कष्टों को बप्पा हर लेते हैं। साथ ही, व्रती को भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन को खुशियाँ और उमंग से भर देंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में होने वाले गोचर और ग्रहण

बात करें ग्रहों के गोचर की तो, मई का दूसरा सप्ताह बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस दौरान एक नहीं तीन बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे। ऐसे में, इसका प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी दिखाई देगा। बता दें कि 12 मई से लेकर 18 मई के दौरान चार बड़े ग्रह अपनी राशि में बदलाव करेंगे। वहीं, एक ग्रह की चाल में परिवर्तन होगा। चलिए नज़र डालते हैं कौन से हैं वह ग्रह और कब होगा इनका गोचर। 

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर (14 मई 2025): नवग्रहों के राजा के नाम से विख्यात सूर्य महाराज अपना राशि परिवर्तन करते हुए 14 मई 2025 की रात 11 बजकर 51 मिनट पर शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे। 

बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर (15 मई 2025): बृहस्पति ग्रह को देवताओं के गुरु का दर्जा प्राप्त है जो कि ज्ञान के कारक माने गए हैं। अब लगभग एक साल बाद गुरु ग्रह 15 मई 2025 की रात 02 बजकर 30 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर का प्रभाव लंबे समय तक संसार को प्रभावित कर सकता है। 

राहु का कुंभ राशि में गोचर (18 मई 2025): ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह कहा जाता है जिन्हें क्रूर ग्रह माना गया है। मई 2025 के दूसरे सप्ताह में होने वाला दूसरा बड़ा गोचर राहु का होगा जो 18 मई 2025 की शाम 05 बजकर 08 मिनट पर शनि देव की राशि कुंभ में होगा। 

केतु का सिंह राशि में गोचर (18 मई 2025): केतु देव को अशुभ और पापी ग्रह माना जाता है जो जातक के जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। मई के इस हफ़्ते का तीसरा बड़ा गोचर 18 मई 2025 की शाम 05 बजकर 08 मिनट पर सिंह राशि में राहु ग्रह का होगा। 

बुध मेष राशि में अस्त (18 मई 2025): ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह को संचार, वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक कहा जाता है जो अब 18 मई 2025 की रात 12 बजकर 13 मिनट पर मंगल देव की राशि मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

अगर आपको भी समय-समय पर बैंक में काम पड़ता है, तो आपको बैंक अवकाशों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है इसलिए यहाँ हम आपको मई 2025 के इस सप्ताह में पड़ रहे बैंक हॉलिडे की सूची दे रहे हैं। 

तिथिदिनअवकाशराज्य 
12 मई 2025सोमवारबुद्ध पूर्णिमाअंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,  झारखंड, जम्मू-कश्मीर,  महाराष्ट्र, उड़ीसा, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल
16 मई 2025शुक्रवारराज्य दिवससिक्किम 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

12 मई से 18 मई के बीच विवाह मुहूर्त

शादी-विवाह जैसे कार्यों को सदैव शुभ मुहूर्त में करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से नवविवाहित दंपति को सभी देवी-देवताओं समेत ग्रहों का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में, हम आपको यहां मई 2025 के इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
14 मई 2025, बुधवारअनुराधाद्वितीयासुबह 06 बजकर 34 मिनट से सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक
15 मई 2025, गुरुवारमूलचतुर्थीसुबह 04 बजकर 02 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 26 मिनट तक 
16 मई 2025, शुक्रवारमूलचतुर्थीसुबह 05 बजकर 49 मिनट से शाम 04 बजकर 07 मिनट तक
17 मई 2025, शनिवारउत्तराषाढ़ा पंचमीशाम 05 बजकर 43 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक 
18 मई 2025, रविवारउत्तराषाढ़ाषष्ठीशाम 05 बजकर 48 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त 

शिशु के नामकरण संस्कार के लिए आप शुभ मुहूर्त नीचे देख सकते हैं जो इस प्रकार हैं:   

तिथि मुहूर्त
13 मई 2025, सोमवार 11:24:25 से 29:31:14
19 मई 2025, रविवार05:27:55 से 29:27:55

इस सप्ताह अन्नप्राशन संस्कार के शुभ मुहूर्त

तिथिमुहूर्त 
14 मई 202507:03-12:38
19 मई 202519:11-23:34

इस सप्ताह मुंडन संस्कार के शुभ मुहूर्त

तिथिदिनमुहूर्त 
14 मई 2025बुधवार11:47:24 से 29:31:14
15 मई 2025गुरुवार05:30:37 से 14:08:04
19 मई 2025सोमवार06:14:48 से 29:28:25

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

12 मई 2025: डोमनॉल ग्लीसन, कैमरून डेलपोर्ट, एरिक डर्म

13 मई 2025: दिव्येंदु शर्मा, कैंडिस किंग, कैलाश विजयवर्गीय

14 मई 2025: शुभम गढ़वाल, मनुशी चिल्लर, नताशा रास्तोगी

15 मई 2025: तुषार देशपांडे, परिधि शर्मा, पेट्रिस ईवरा

16 मई 2025: शक्ति अरोड़ा, विकी कौशल, के नटवर सिंह

17 मई 2025: साशा अलेक्जेंडर, नुसरत भरुचा, पंकज उधास

18 मई 2025: पसुपथ्य, अलाना स्टीवर्ट, डिएगो पेरेज़

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा 

 सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल: 12 मई से 18 मई, 2025  

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

 इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

यदि आपको अपने लवमेट से यह शिकवा था कि वह अपने दिल….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

 ये बात सभी जानते हैं कि, क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के माध्यम से, कोई शुभ समाचार प्राप्त….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

भावनात्मक तौर पर ये सप्ताह, आपके लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप और आपका प्रिय, हर कार्य में एक दूसरे की ख़ामियों ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

दिल से आप अपने संगी को खुश करने की कोशिश इस सप्ताह करते……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप कई विपरीत लिंगी लोगों से ज़रूरत से, ज़्यादा….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपका स्वास्थ्य जीवन, काफी बेहतरीन रहने की उम्मीद…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि आपकी लव लाइफ बिल्कुल…..(विस्तार से पढ़ें)

 धनु साप्ताहिक राशिफल

यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में निलंबित पड़ा था तो, उसके…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से, आपकी मदद…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

यदि आप घर के बड़े हैं तो, आपके अपने स्वाथ्य जीवन का उचित ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको ये बात समझने की सबसे अधिक ज़रूरत….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

घर और दफ़्तर में कुछ अतिरिक्त दबाव, आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। इस…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

प्रेम की भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह, आपके और प्रियतम के ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

भावनात्मक तौर पर ये सप्ताह, आपके लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने प्रिय के सामने हारने से परेशान हो जाते हैं, परन्तु….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. वृषभ संक्रांति 2025 में कब है?

इस साल वृषभ संक्रांति 15 मई 2025, गुरुवार को मनाई जाएगी। 

2. मई 2025 में विवाह के कितने मुहूर्त हैं?  

मई माह में विवाह के 16 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। 

3. बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर कब होगा?

बृहस्पति देव 15 मई 2025 को मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे।