फरवरी का यह सप्ताह इन राशियों के जीवन को भर देगा खुशियों से – जानें कौन सी हैं ये राशियां!

साल 2025 के दूसरे महीने फरवरी में हम प्रवेश कर चुके हैं और अब इस माह के दूसरे सप्ताह का आगाज़ होने जा रहा है। ऐसे में, फरवरी का यह हफ़्ता आपके लिए कैसा रहने वाला है और इस सप्ताह सभी राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे? इस दौरान आपकी सेहत कैसी रहेगी? अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज एआई का यह ख़ास ब्लॉग आपको इन सभी सवालों के जवाब प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस ब्लॉग को ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति को ध्यान में रखते हुए विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है। इस लेख में आपको न सिर्फ इन 7 दिनों में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि इस सप्ताह होने वाले ग्रह-गोचर, बैंक अवकाशों के बारे में भी हम बताएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, फरवरी 2025 के दूसरे हफ़्ते में जन्म लेने वाले मशहूर हस्तियों के जन्मदिन से भी आपको अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग क्या कह रहा है।

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

सबसे पहले नज़र डालते हैं पंचांग पर, फरवरी 2025 के इस दूसरे सप्ताह का आगाज़ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी कि 03 फरवरी 2025 पर होगा जबकि इसका समापन पुनर्वसु नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि अर्थात 09 फरवरी 2025 को हो जाएगा। हालांकि, इस सप्ताह कई व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे और बैंक अवकाश भी आएंगे जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। लेकिन, अभी आपको रूबरू करवाते हैं इस सप्ताह पर्वों की सही तिथियों से। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी

व्रत-त्योहार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भरने का काम करते हैं। हालांकि, अक्सर ऐसा होता है कि कई बार हम अपने जीवन की भागदौड़ की वजह से इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में भूल जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा न हो और आप कोई व्रत या पर्व न भूल जाएं इसलिए हम आपको आने वाले सप्ताह के सभी व्रत-त्योहारों की तिथियों की संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं: 

जया एकादशी (8 फरवरी 2025, शनिवार): सालभर में आने वाले सभी एकादशी तिथियों के समान ही जया एकादशी भी भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन विधि-विधान से विष्णु जी का पूजन और व्रत किया जाता है। इस व्रत को बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (09 फरवरी 2025, रविवार): हिंदू धर्म में हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है और ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत सच्चे मन से करने पर व्यक्ति को मनचाहे वरदान की प्राप्ति होती है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

व्रत-त्योहार के बाद ग्रहण एवं गोचर के बारे में जानना भी अत्यंत आवश्यक होता है क्योंकि ग्रहों की चाल और स्थिति को देखकर ही कोई भी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की जाती है। साथ ही, ज्योतिषियों का मानना है कि जब भी किसी ग्रह की दशा या स्थिति में बदलाव होता है, तो इसका सीधा असर हमारे जीवन पर नज़र आता है इसलिए ही ग्रहण और गोचर के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है।

गुरु मिथुन राशि में मार्गी (04 फरवरी 2025):  ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को शुभ एवं लाभकारी ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो अब जल्द ही अपनी वक्री अवस्था से बाहर आते हुए 04 फरवरी 2025 की दोपहर 01 बजकर 46  मिनट पर मिथुन राशि में रहते हुए वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। 

नोट: फरवरी के पहले सप्ताह (03 से 09 फरवरी 2025) के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

तिथिदिनअवकाशराज्य 
3 फरवरी 2025सोमवारवसंत पंचमीहरियाणा, उड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल

इस सप्ताह के मुंडन मुहूर्त 

तिथिमुहूर्त का आरंभमुहूर्त समाप्त
07 फरवरी 2025, शुक्रवार18:41:0231:06:01
10 फरवरी 2025, सोमवार07:03:5519:00:14

इस सप्ताह के अन्नप्राशन मुहूर्त 

तिथिमुहूर्त 
07 फरवरी 2025, शुक्रवार07:37-07:5709:24-14:2016:35-23:29

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

03 फरवरी 2025: मेहंदी हसन, सुलंगना पाणीग्रही, रघुराम राजन

04 फरवरी 2025: महमूदुल्लाह, राम बरन यादव, मॉरीसिओ पिनिला

05 फरवरी 2025: तुषार वेल्लापल्ली, अर्शदीप सिंह, नेमार

06 फरवरी 2025: सेसिली एडम्स, संजय निरुपम, ज़ीवा धोनी

07 फरवरी 2025: अंकिता मयंक शर्मा, शिखा सिंह, बी प्राक

08 फरवरी 2025: डॉली मिन्हास, ब्रुक एडम्स, ईशिता शर्मा

09 फरवरी 2025: हुंसुर कृष्णमूर्ति, रोज़ लेस्ली, टॉम हिडलस्टन

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी से 09 फरवरी, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

पूर्व में बनाया गया प्रियतम संग सैर-सपाटे पर जाने का प्लान, अचानक से रद्द होने से….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

कार्य स्थल पर काम का दबाव बढ़ने के साथ ही, आप इस सप्ताह मानसिक ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं और काफी समय से उन्हें अपने दिल की….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण आपका रवैया भी….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि आपका कोई विपरीत लिंगीय दोस्त, आपके समक्ष अपने प्रेम का….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपको इस बात का एहसास होगा कि आपका स्वास्थ्य यदि अच्छा है तो, आप जीवन….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

ये सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए ख़ासा बेहतरीन रहेगा, परंतु आपको इस बात……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपकी राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम जीवन में मिलेजुले, लेकिन बेहतर….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार आएगा, इसलिए ऐसी गतिविधियों में …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो, ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के लिए सामान्य….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह किसी भी सब्जी में तड़का, उस बे स्वाद खाने को लज़ीज़ बनाता है। उसी…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी के साथ आपका मतभेद, आपके व्यक्तिगत संबंधों में दरार उत्पन्न…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आप अपने अतीत से जुड़े कई राज, अपने प्रियतम के साथ साझा करने का…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों के कारण, खुद को बेहद असहाय या उलझा हुआ….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके खराब स्वास्थ्य के कारण, आपके अंदर विश्वास की काफी कमी नज़र…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी, क्योंकि इस सप्ताह आप अपने लवमेट ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस बात को आप इस सप्ताह अच्छी तरह समझ पाएंगे कि, अगर आप योग को…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

सप्ताह के शुरूआती दिनों में, अर्थात् हफ्ते का पहला भाग में आपके प्रियतम….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. फरवरी 2025 में बसंत पंचमी कब है?

इस साल 02 फरवरी 2025, रविवार के दिन बसंत पंचमी मनाई जाएगी। 

2. जया एकादशी 2025 में कब है? 

जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025, शनिवार को किया जाएगा। 

3. गुरु कब मार्गी होंगे?

गुरु 04 फरवरी 2025 मिथुन राशि में मार्गी हो जाएंगे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *