राहु के कुंभ राशि में गोचर करने से खुल जाएगा इन राशियों का भाग्‍य, देखें शेयर मार्केट का हाल

राहु के कुंभ राशि में गोचर करने से खुल जाएगा इन राशियों का भाग्‍य, देखें शेयर मार्केट का हाल

राहु का कुंभ राशि में गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं राहु का कुंभ राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

राहु 18 मई, 2025 को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि राहु के कुंभ राशि में गोचर करने का राशियों और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा।

वैदिक ज्‍योतिष में राहु को एक रहस्‍यमयी ग्रह के रूप में देखा जाता है। इस ग्रह का संबंध राजनीति और कूटनीतिक से है। धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार भगवान विष्‍णु ने जब मोहिनी अवतार लिया था, तब अमृत प्राप्‍त करने के लिए छल करने वाले स्‍वरभानु नामक राक्षस का विष्‍णु जी ने अपने सुदर्शन चक्र से सिर और धड़ अलग कर दिया था। लेकिन अमृत का पान करने के कारण उस राक्षस की मृत्‍यु नहीं हुई और उसका सिर एवं धड़ दोनों जीवित रहे। सिर को राहु और धड़ को केतु का नाम दिया गया।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वैदिक ज्‍योतिष में राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है लेकिन खगोलशास्‍त्र में इन्‍हें ग्रहों के बजाय सूर्य और चंद्रमा के दक्षिणी एवं उत्तरी नोड के रूप में देखा जाता है। हालांकि, तब भी राहु का अत्‍यंत महत्‍व है। जन्‍मकुंडली में राहु की स्थिति पर हमेशा ध्‍यान दिया जाता है। बृहस्‍पति की राशि मीन में कुछ समय बिताने के बाद अब राहु 18 मई, 2025 को शाम 05 बजकर 08 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। राहु एक राशि में लगभग 18 महीने के लिए गोचर करते हैं। राहु के गोचर का प्रभाव तुरंत दिखाई देता है।

कुछ ज्‍योतिषी वृश्चिक और धनु राशि को राहु की नीच राशियां मानते हैं जबकि कुछ वृषभ और मिथुन को इसकी उच्‍च राशि कहते हैं। कभी-कभी राहु ग्रहण लगाता है इसलिए राहु की स्थिति महत्‍वपूर्ण होती है। हालांकि, अगर राहु और केतु केंद्र और त्रिकोण भाव के स्‍वामी के साथ अच्‍छी स्थिति में हैं, तो इससे राजयोग कारक बनता है और इनकी दशा व्‍यक्‍ति को कंगाल से मालामाल बना सकती है। चूंकि, राहु को ब्‍याहु भी कहा जाता है इसलिए राहु की महादशा और अंतर्दशा चलने पर जातक के विवाह के योग बन सकते हैं। यदि शुभ दशा चल रही हो, तो राहु का गोचर विवाह भी करवा सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

राहु का कुंभ राशि में गोचर: विशेषताएं

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार राहु का कुंभ राशि में होना दर्शाता है कि जातक प्रगतिशील, दयालु और सामाजिक न्‍याय को लेकर चिंतित रहता है। इनकी रचनात्‍मकता और सुधार करने में अधिक रुचि होती है एवं ये कई विषयों को गहराई से जानने में दिलचस्‍पी रखते हैं। इन्‍हें अक्‍सर विचित्र, असामान्‍य और ऐसे व्‍यक्‍ति के रूप में देखा जाता है जो कब क्‍या करे, पता नहीं होता है। राहु के कुंभ राशि में होने पर जातक विशेष रूप से अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने, सामाजिक कार्य और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में लोकप्रिय और प्रभावी होता है एवं उसे एक विशिष्‍ट व्‍यक्‍ति के रूप में देखा जा सकता है।

राहु वैवाहिक जीवन, भ्रम और परंपरा से हटकर चलने का प्रतीक है। राशि चक्र में कुंभ ग्‍यारहवीं राशि है। यह वायु तत्‍व की स्थिर राशि है जिसे पुरुष के रूप में देखा जाता है। यह रचनात्‍मकता, मानवता और बुद्धि का प्रतिनिधित्‍व करती है। कुंभ राशि का स्‍वामी शनि परिश्रम और कड़ी मेहनत का प्रतीक है। कुंभ राशि में होने पर राहु के गुण एवं विशेषताएं बढ़ जाती हैं। ये मानव संस्‍कृति और ज्ञान के क्षेत्र में प्रगति करने में सबसे आगे रहते हैं। इनकी समाज सेवा करने में रुचि होती है और ये समाज की परंपराओं पर सवाल उठाने का साहस रखते हैं। अपने रचनात्‍मक विचारों और नई सोच के कारण इन्‍हें अपने करियर में सफलता प्राप्‍त होती है। ज्‍योतिष में इन्‍हें महान समझा जाता है। ये पारंपरिक तरीकों से हटकर अलग और असामान्‍य तरीकों से धन कमाते हैं।

राहु का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

राहु गोचर 2025 के अनुसार मेष राशि के ग्‍यारहवें भाव में राहु का यह गोचर होने जा रहा है। इस भाव को राहु को बहुत लाभकारी माना जाता है इसलिए कुंभ राशि में राहु का गोचर करना आपके लिए अत्‍यंत सकारात्‍मक गोचर साबित होगा। राहु का कुंभ राशि में गोचर करने से आपको मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। आपके सपने सच होंगे और लंबे समय से रूकी हुई योजनाओं के आगे बढ़ने की वजह से आप अधिक आत्‍मविश्‍वासी महसूस करेंगे।

राहु इस राशि में रहकर आपकी आमदनी में वृद्धि करेंगे जिससे आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आने की उम्‍मीद है। आपको अपना सामाजिक दायरा बढ़ाने का मौका मिल सकता है। आपके कई दोस्‍त बन सकते हैं। आपको नए लोगों को जानने और उनके साथ समय बिताने में आनंद आएगा। आप परिवार के बजाय घर से बाहर अधिक समय बिताएंगे क्‍योंकि आप अपने दोस्‍तों को अपने परिवार से पहले रखेंगे। इसके अलावा इस समय रोमांटिक संबंध भी अच्‍छे रहेंगे।

मेष राशिफल 2025

तुला राशि

तुला राशि के पांचवे भाव में राहु का गोचर होने जा रहा है। इससे आपको सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त हो सकते हैं। आपकी बुद्धि बढ़ेगी और आपकी याद्दाश्‍त में भी सुधार देखने को मिलेगा। आप जो देखते, समझते या पढ़ते हैं, उसे तेजी से सीखने और याद रखने की मजबूत क्षमता की वजह से आप स्‍कूल में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि, आपका ध्‍यान भटक सकता है।

इस दौरान प्रेम संबंध बहुत मजबूत हो सकते हैं। आपके और आपके प्रेमी के बीच अच्‍छे संबंध रहेंगे। आप अपने प्‍यार को संजोकर रखेंगे और उसके लिए त्‍याग करने को भी तैयार रहेंगे लेकिन आपको उनसे झूठ बोलने से बचना चाहिए। इस समय आपका ध्‍यान शेयर मार्केट की ओर जा सकता है जिसमें निवेश करने से अच्‍छा रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है। आप जुए, सट्टे, लॉटरी और ऐसे कामों से बचना चाहिए। पैसा कमाने के लिए आप कई नए तरीके आज़मा सकते हैं। यहां तक कि आपको सबसे मुश्किल काम भी आसान लगेगा।

तुला राशिफल 2025

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

धनु राशि

धनु राशि के तीसरे भाव में राहु का गोचर होने जा रहा है। इस भाव में होने पर राहु आपको कई अवसर प्रदान कर सकता है। राहु गोचर 2025 आपके लिए महत्‍वपूर्ण रहने वाला है। राहु का कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आप व्‍यस्‍त रहेंगे और कुछ यात्राओं पर जा सकते हैं। आपको अपने दोस्‍तों के साथ समय बिताने के अधिक अवसर मिलेंगे और उनके साथ आपकी दोस्‍ती मजबूत होगी। दोस्‍तों से घिरे रहने की वजह से आप परिवार और करीबी रिश्‍तेदारों की बजाय दोस्‍तों के साथ समय बिताने और उनका साथ देने को प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा आपको उन पर खर्चा भी करना पड़ सकता है।

राहु के प्रभाव के कारण आपके भाई-बहनों को परेशानियां आ सकती हैं लेकिन आप उनकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। आपके साहस और शक्‍ति में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप जोखिम उठाने के लिए तैयार रहेंगे। आपको व्‍यावसायिक जोखिम उठाने से भी लाभ होगा। आप अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए स्‍वतंत्र रहेंगे। राहु के गोचर की वजह से आपकी बातचीत करने की क्षमता में सुधार होगा जिससे आपको कार्यक्षेत्र में मदद मिलेगी। कुछ सहकर्मी आपके लिए गलतफहमियां पैदा कर सकते हैं।

 धनु राशिफल 2025

कुंभ राशि

इस राहु गोचर 2025 से कुंभ राशि के जातकों को अत्‍यंत लाभ मिलने की उम्‍मीद है क्‍योंकि राहु का गोचर कुंभ राशि में ही होने जा रहा है। इस राशि के पहले भाव में राहु गोचर करेंगे। आपकी सोचने-समझने की क्षमता पर इस गोचर का विशेष प्रभाव पड़ेगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता में भी बदलाव आएगा। इस समय आप तेजी से निर्णय लेंगे। आपके विचारों और मस्तिष्‍क पर राहु का प्रभाव होने की वजह से आप नैतिकता को अनदेखा करते हुए निर्णय ले सकते हैं जो कि बाद में गलत साबित हो सकते हैं।

अपने सभी विकल्‍पों पर विचार करने के बाद ही बात करें। यदि आप गलत तरीके से बात करते हैं, तो आपको मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को अनदेखा करने से आप बीमार पड़ सकते हैं। राहु गोचर के कारण आप अपने जीवनसाथी को प्राथमिकता देंगे और स्‍वार्थी बनकर केवल अपने ऊपर ध्‍यान देने के बजाय अपने रिश्‍ते को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। व्‍यापारियों को अपने संपर्कों को बनाए रखने की सलाह दी जाती है। आप उत्‍पादन में वृद्धि करने के लिए झूठ बोलकर व्‍यवसाय करने के बजाय नए कर्मचारियों की भर्ती करने पर ध्‍यान दें। इससे आपको फायदा होगा।

कुंभ राशिफल 2025

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

राहु का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

कर्क राशि

कर्क राशि के आठवें भाव में राहु गोचर 2025 होने जा रहा है। आपको कुछ परिस्थितियों पर पैनी नज़र रखने की जरूरत है क्‍योंकि राहु का आपके आठवें भाव में गोचर करना कुछ परिस्थितियों में नुकसानदायक हो सकता है लेकिन अन्‍य चीज़ों में इससे आपको अच्‍छे परिणाम भी मिल सकते हैं। इस भाव में राहु की उपस्थिति आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। खानपान की गलत आदतों की वजह से आपको संक्रमण या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत हैं। ऐसे में आपको भविष्‍य में किसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए किसी अच्‍छे डॉक्‍टर से परामर्श करना चाहिए। इस भाव में राहु की उपस्थिति के कारण आपके जीवन में ससुराल वालों का दखल बढ़ सकता है। आप भी ससुराल पक्ष के काम में अधिक सक्रिय हो सकते हैं।

राहु का कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आपको स्‍टॉक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए क्‍योंकि ऐसा करने से आपको धन की हानि होने की आशंका है लेकिन इससे अप्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍याशित धन लाभ होने की भी उम्‍मीद है। आपको अप्रत्‍याशित रूप से पैतृक संपत्ति या प्रॉपर्टी मिल सकती है। इस समय आपके पास अप्रत्‍याशित रूप से धन का आगमन होगा या आपको किसी और का छिपा हुआ धन मिल सकता है। राहु के गोचर करने के दौरान आपको अपनी धार्मिक आस्‍था से भटकना नहीं है।

कर्क राशिफल 2025

राहु का कुंभ राशि में गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

  • राहु से सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त करने के लिए आप गोमेद रत्‍न पहन सकते हैं लेकिन इससे पहले किसी अनुभवी और योग्‍य ज्‍योतिषी से परामर्श ज़रूर कर लें।
  • राहु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए आप चांदी की चेन और अंगूठी पहन सकते हैं।
  • आप बुधवार के दिन 108 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
  • आंवारा कुत्तों की सेवा करें और गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करें।
  • अपने काम करने की जगह को व्‍यवस्थित रखें और अपने आसपास के माहौल को साफ-सुथरा और सुगंधित रखें।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

राहु का कुंभ राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

नई खोज और प्रौद्योगिकी

  • राहु का कुंभ राशि में गोचर होने पर प्रौद्योगिकी और नई खोज को बढ़ावा मिलेगा।
  • कुंभ नई खोज का प्रतीक है और राहु का संबंध रचनात्‍मकता से होता है इसलिए इस गोचर के दौरान तकनीक के क्षेत्र में नई खोज और रचनात्‍मकता को बढ़ावा मिलेगा।
  • राहु के कुंभ राशि में होने से रणनीतिक सोच को बढ़ावा मिलेगा और खासतौर पर विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल होंगी।
  • कुंभ राशि में राहु की ऊर्जा से एक ऐसे समाज को बढ़ावा मिलेगा जिसमें लोगों के खुले विचार होंगे, यहां लोग एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे और तकनीकी रूप से प्रगतिशील होंगे।

समाज और अध्‍यात्‍म

  • राहु का यह गोचर पारंपरिक तरीके से हटकर अध्‍यात्‍म को बढ़ावा देगा। इस गोचर से आध्‍यात्मिकता में कुछ अनूठा हो सकता है। जल्‍द ही आध्‍यात्मिकता को एक नया रूप लेते हुए देखेंगे।
  • इस गोचर से सामज में जागरूकता बढ़ेगी और लोग सामाजिक कल्‍याण एवं समाज सेवा के कार्यों में शामिल होंगे।
  • यह समय ज्‍योतिषियों, वास्‍तु एक्‍सपर्ट और हीलर्स के लिए भी अनुकूल रहने वाला है। इन्‍हें बेहतर अवसर और सफलता मिलने के आसार हैं।

चिकित्‍सा और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर

  • राहु का कुंभ राशि में गोचर होने पर नया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाने में मदद मिलेगी जिससे चिकित्‍सा के क्षेत्र में प्रगति होगी।
  • चिकित्‍सा के क्षेत्र में नई खोज में सफलता मिलने के संकेत हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

राहु का कुंभ राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट

राहु का गोचर सबसे महत्‍वपूर्ण गोचरों में से एक है और इसका प्रभाव स्‍टॉक मार्केट पर भी देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि राहु का गोचर शेयर मार्केट भविष्‍यवाणी 2025 के बारे में क्‍या कहता है।

  • सार्वजनिक क्षेत्र, सीमेंट उद्योग, ऊन की मिलों, आयरन, स्‍टील और हाउजिंग क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • फार्मा सेक्‍टर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्‍टर उद्योग, फर्टिलाइज़र और इंश्‍योरेंस कंपनियों के साथ-साथ कॉस्‍मेटिक, ट्रांसपोर्ट कंपनियां, कपास की मिलों, फिल्‍म उद्योग और प्रिंटिंग आदि क्षेत्र भी तरक्‍की करेंगे।
  • मेडिकल और लीगल कंपनियां भी अच्‍छा प्रदर्शन करती हुई नज़र आएंगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. राहु को खुश करने के लिए क्‍या कर सकते हैं?

उत्तर. कुत्तों को खाना खिलाने से राहु की कृपा मिलती है।

प्रश्‍न 2. राहु को किस देवता से भय लगता है?

उत्तर. कीर्तिमुख, जिसे भगवान शिव ने उत्‍पन्‍न किया था।

प्रश्‍न 3. राहु को किस ग्रह से डर लगता है?

उत्तर. देवताओं के गुरु बृहस्‍पति से।