इस मदर्स डे 2025 पर अपनी मां को राशि अनुसार दें तोहफा, खुश हो जाएगा उनका दिल

इस मदर्स डे 2025 पर अपनी मां को राशि अनुसार दें तोहफा, खुश हो जाएगा उनका दिल

मदर्स डे 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं। मदर्स डे एक ऐसा मौका होता है जब हर बच्‍चा अपनी मां को खास महसूस करवाने की कोशिश करने में लगा रहता है। उसकी उम्र चाहे कुछ भी हो, वो किशोरावस्‍था में हो या फिर वयस्‍क हो चुका हो, उसका दिमाग यही सोचने में लगा रहता है कि इस मदर्स डे पर अपनी मां को कैसे खुश करे और उन्‍हें तोहफे में क्‍या दे?

आज एस्‍ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर उनकी राशि के अनुसार क्‍या उपहार दे सकते हैं। इसके साथ ही हम कुछ सिलेब्रिटी की जन्‍मकुंडली का विश्‍लेषण कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि किन ग्रहों की वजह से मां और संतान के बीच का रिश्‍ता कमज़ोर और मजबूत बनता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

मदर्स डे 2025 – ज्‍योतिषीय विश्‍लेषण

जैसे-जैसे वसंत का मौसम खिलता है और हवा में गर्माहट आती है, वैसे–वैसे हमें अपने जीवन को सुगंधित करने वाले एक और खास फूल की याद आती है और वो है हमारी मां। मदर्स डे कैलेंडर की सिर्फ एक तारीख नहीं है बल्कि यह प्‍यार, त्‍याग, शक्‍ति और अटूट सहयोग को मनाने का एक उत्‍सव है। आपका मार्गदर्शन करना हो, आपका दोस्‍त बनना हो या फिर पर्दे के पीछे रहकर आपकी ताकत बनना हो, मां इस जिम्‍मेदारी को बखूबी निभाती है इसलिए हर मां को सम्‍मानित ज़रूर करना चाहिए।

हर साल दुनियाभर में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है और इस साल 11 मई, 2025 को मदर्स डे मनाया जाएगा। बचपन में अपनी भावनात्‍मक और पोषण संबंधित ज़रूरतों को समझना मुश्किल होता है लेकिन वयस्‍क होने पर आप ज्‍योतिष और अन्‍य तरीकों जैसे कि थेरेपी से जान सकते हैं कि मां के जीवन के ये पहलू अब भी आप पर सकारात्‍मक या नकारात्‍मक प्रभाव डाल रहे हैं या नहीं। कोई भी प्रश्‍न पूछने और किसी भी प्रश्‍न का उत्तर जानने के लिए आप ज्‍योतिष की मदद से अपने चंद्र स्‍वभाव और चंद्रमा द्वारा उत्‍पन्‍न पहलुओं को समझ सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

चंद्रमा, चौथा भाव और मां के साथ रिश्‍ते को प्रभावित करने वाले ग्रह

वैदिक ज्‍योतिष में चंद्रमा ग्रह का संबंध मां से होता है। कुंडली में चंद्रमा की स्थिति पर निर्भर करता है कि मां के साथ भावनात्‍मक संबंध कैसा होगा और जीवन पर उनका कैसा प्रभाव होगा। चौथा भाव भी मां, घर और परिवार से जुड़ा होता है और मां के साथ संबंध को समझने के लिए इस भाव को भी देखा जा सकता है। जब चौथे भाव का संबंध खासतौर पर चंद्रमा से हो, तब उसकी मां के व्‍यक्‍तित्‍व, उसके ऊपर मां का प्रभाव और उनके साथ उसके रिश्‍ते के बारे में जाना जा सकता है।

मां का व्‍यक्‍तित्‍व कैसा है और वे दूसरों के साथ किस तरह से बात करती हैं, यह चौथे भाव में बैठे ग्रहों की स्थिति और विशेषताओं से (खासतौर पर इनका चंद्रमा के साथ संबंध) से पता लगाया जा सकता है। अगर कुंडली में चंद्रमा और मंगल एक-दूसरे को देख रहे हों, तो यह दिखाता है कि मां और बच्‍चे के बीच अच्‍छा रिश्‍ता नहीं होगा जबकि चौथे भाव में बृहस्‍पति का मजबूत होना समझदार और उत्‍साहजनक मां को दर्शाता है। ज्‍योतिष एक उत्‍कृष्‍ट कला और विज्ञान है। कुंडली में मां के प्रभाव की बात करें, तो यह असल में लोगों को समझने जैसा ही होता है। हम सबसे पहले उन ग्रहों के प्रतीकात्‍मक अर्थ को समझते हैं, जो मां से जुड़े होते हैं। फिर हम देखते हैं कि वे असल जीवन में कैसे दिखाई देते हैं।

यह ज़रूरी है कि जब हम मां के साथ अपने संबंधों की बात करते हैं, तो इसे भाग्‍यवादी रूप में न देखा जाए। यह सिर्फ एक तरीका है जिससे हम मां के साथ रिश्‍ते के विभिन्‍न पहलुओं को समझने का प्रयास करते हैं। इससे हमें पता चल पाता है कि हम कौन हैं, कहां से आएं हैं और कहां जा रहे हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मदर्स डे 2025 : सिलेब्रिटी कुंडली विश्‍लेषण

आज हम दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्‍वर्या राय का उदाहरण लेकर मां की भूमिका को समझने की कोशिश करेंगे। ऐश्‍वर्या ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखाई है और उन्‍होंने हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहचान दिलाई है। सबसे सुंदर महिला और करियर में सफल होने के साथ-साथ ऐश्‍वर्या, आराध्‍या बच्‍चन की मां के रूप में भी जानी जाती हैं। ऐश्‍वर्या अपनी बेटी के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं और इन्‍हें देखकर आपको लगेगा जैसे इन्‍हें कभी कोई अलग नहीं कर सकता है।

ऐश्‍वर्या की कुंडली में देखते हैं कि वो क्‍या चीज़ें हैं जो उन्‍हें एक प्‍यार करने वाली मां बनाती हैं, साथ ही भविष्‍य में ऐश्‍वर्या और आराध्‍या के रिश्‍ते पर भी नजर डालेंगे।

ऐश्‍वर्या राय तुला लग्‍न की हैं और उनकी चंद्र राशि धनु है। कुंडली का चौथा भाव न सिर्फ मां के साथ हमारे संबंध को दिखाता है बल्कि इससे हमारे स्‍वयं के स्‍वभाव का भी पता चलता है। अगर हम ऐश्‍वर्या की कुंडली को देखें, तो इसमें बृहस्‍पति उनके चौथे भाव में बैठे हुए हैं। चूंकि, वह नीच भाव है लेकिन मकर राशि में उच्‍च का मंगल केंद्र त्रिकोण भाव में मजबूती से स्थित है जिससे बृहस्‍पति का नीच भाव नष्‍ट हो रहा है। चौथे भाव में बृहस्‍पति की उपस्थिति व्‍यक्‍ति को बुद्धि, ईमानदारी और ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उसे एक अच्‍छी मां भी बनाता है।

बृहस्‍पति ‘संतानकारक’ भी हैं और इस ग्रह का मजबूत होना संतान के साथ अच्‍छे संबंध का प्रतीक है। ऐश्‍वर्या की कुंडली में मंगल की लग्‍न पर दृष्टि पड़ रही है और मंगल रक्षक हैं। मंगल की दृष्टि ऐश्‍वर्या को अपनी संतान के लिए प्राकृतिक रूप से संरक्षक बनाती है। यही वजह है कि ऐश्‍वर्या हमेशा अपनी बेटी को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव नज़र आती हैं। उनकी कुंडली में भावनाओं का प्रतीक चंद्रमा एक अन्‍य भावनात्‍मक ग्रह शुक्र के साथ तीसरे भाव में बैठा है। ये ग्रह ऐश्‍वर्या को लाड-दुलार करने का गुण प्रदान करते हैं लेकिन चंद्रमा और शुक्र के साथ राहु की उपस्थिति उन्‍हें अत्‍यंत बुद्धिमान और तर्कशील भी बनाती है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तो चलिए अब आराध्‍या बच्‍चन की कुंडली पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि आगे चलकर इन दोनों मां-बेटी का रिश्‍ता कैसा रहेगा।

अपनी मां ऐश्‍वर्या की तरह आराध्‍या भी तुला लग्‍न की हैं और उनकी चंद्र राशि मिथुन है। उनकी कुंडली में बृहस्‍पति सातवें भाव में बैठकर उनके लग्‍न भाव को देख रहा है और चौथे भाव का स्‍वामी शनि उच्‍च का होकर लग्‍न स्‍थान में है। ये दोनों ग्रह दिखाते हैं कि आराध्‍या हमेशा अपनी मां के प्रति आकर्षित रहेंगी और इन दोनों का रिश्‍ता बहुत मजबूत रहेगा।

आराध्‍या की कुंडली में चंद्रमा भी दशमेश होकर नौवें भाव में विराजमान है जिससे धर्म-कर्म राजयोग बन रहा है। हम आशा करते हैं कि ऐश्‍वर्या और आराध्‍या का रिश्‍ता इसी तरह से महकता रहे और दोनों अपने प्‍यार, खुशी और दोस्‍ती से हर जगह मिसाल कायम करती रहें।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस मदर्स डे 2025 पर आप अपनी मां को उनकी राशि के अनुसार उपहार में क्‍या दे सकते हैं।

मदर्स डे 2025: राशि अनुसार उपहार

अग्नि तत्‍व राशियां (मेष, सिंह और धनु)

यदि आपकी मां की अग्नि तत्‍व की राशि है जैसे कि मेष, सिंह या धनु है, तो आप जानते ही होंगे कि वो कितनी निडर, आत्‍मविश्‍वास और जोश से भरपूर हैं। इस मदर्स डे पर आप उनके लिए ऐसी ज्‍वेलरी चुनें जो उनके निडर स्‍वभाव को दर्शाती हो। आप तंजानाइट, डायमंड या फिर पेरिडोट सेट को रोज़ गोल्‍ड और पीले रंग की धातु में बनवाकर उन्‍हें दे सकते हैं। ग्‍लैम हूप्‍स, आकर्षक नेकलेस या एक रिंग, कुछ भी दे सकते हैं। उनके लिए कुछ ऐसा चुनें, जो उनकी तरह ही यादगार और शानदार हो।

वायु तत्‍व राशियां (मिथुन, तुला और कुंभ)

चाहे कुछ भी हो जाए, वायु तत्‍व राशि वाली मां हमेशा अपने बच्‍चे के लिए मौजूद रहती हैं और उनका समर्थन करती हैं। वो हर तरह से आपकी रक्षा करती हैं और आपकी पक्‍की एवं सच्‍ची दोस्‍त होती हैं। इस मदर्स डे 2025 पर आप उनका आभार व्‍यक्‍त करें और उन्‍हें गले ज़रूर लगाएं। आप उनके लिए केक बना सकते हैं और उनके साथ बैठकर कुछ समय बिता सकते हैं। वायु तत्‍व राशि वाली मांओं को उनके चंचल और खुशमिजाज़ स्‍वभाव के लिए जाना जाता है लेकिन कभी-कभी उन्‍हें अपनी स्थिरता को बनाए रखने के लिए मदद की भी ज़रूरत पड़ती है। इस राशि वाली मांओं की बुद्धिमानी को देखते हुए इस मदर्स डे पर उनके लिए ट्रेजर हंट गेम काफी अच्‍छा विकल्‍प रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

पृथ्‍वी तत्‍व राशियां (वृषभ, कन्‍या और मकर)

इस तत्‍व की राशि वाली मां खासतौर पर वृषभ राशि वाली मां शांत और दयालु स्‍वभाव की होती हैं। पृथ्‍वी तत्‍व से होने के कारण ये जमीन से जुड़ी रहती हैं। इस मदर्स डे 2025 पर आप अपनी मां को सुबह नाश्‍ता बनाकर खिला सकते हैं। इस साल मदर्स डे की शुरुआत आप इसी तरीके से कर सकते हैं। इससे आपकी मां बहुत खुश होंगी। कन्‍या या मकर राशि वाली मां साफ-सफाई और समय की पाबंदी को लेकर बहुत सख्‍त होती हैं।

आप घर को साफ करने में अपनी मां की मदद कर सकते हैं। घर को साफ रखने के लिए आपकी मां हर दिन बहुत मेहनत करती हैं इसलिए आप उन्‍हें थोड़ी राहत देने का काम करें। उपहार में आप उन्‍हें फूल और कविताओं की किताब दे सकते हैं या उनके पसंदीदा लेखक की कोई किताब दे सकते हैं। आप उनके लिए पिज्‍जा और केक भी बना सकते हैं।

जल तत्‍व राशियां (कर्क, वृश्चिक और मीन)

इस तत्‍व की राशि वाली मां बहुत भावुक और घरेलू होती हैं। उन्‍होंने आज तक आपके लिए जो भी किया है, उसके प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिए आप उन्‍हें एक नोट लिखकर दे सकते हैं। वह बहुत दयालु स्‍वभाव की हैं और वह अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना चाहती हैं। उनका सारा ध्‍यान बस आप पर रहता है। आप उनके लिए एक प्‍यारा सा ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं या उनके लिए उनकी पसंदीदा मिठाई लेकर आ सकते हैं। इन छोटी-छोटी चीज़ों से ही वो बहुत खुश हो जाएंगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. सबसे पहले मदर्स डे किसने मनाया था?

उत्तर. अमेरिका के 28वें राष्‍ट्रपति विल्सन वुडरो ने।

प्रश्‍न 2. मदर्स डे कब मनाया जाता है?

उत्तर. मई के दूसरे रविवार को।

प्रश्‍न 3. सभी राशियों में से सबसे ज्‍यादा भावुक कौन सी राशियां हैं?

उत्तर. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि।