मासिक अंकफल मार्च 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार, मार्च का महीना साल का तीसरा महीना होने के कारण अंक 3 का प्रभाव लिए होता है। इस महीने पर गुरु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है और ऐसे में, मार्च 2025 पर गुरु के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा। लेकिन, मार्च 2025 सामान्य तौर पर आर्थिक, शिक्षा, तकनीक, जनभावना आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए मार्च का महीना कैसा रहेगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 4,9,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में, मार्च 2025 का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। ये परिणाम औसत या औसत से थोड़े बेहतर भी हो सकते हैं। वैसे तो, सूर्य और राहु के संबंध सामान्य तौर पर अच्छे नहीं माने जाते हैं, लेकिन अंक ज्योतिष की दुनिया में 1 और 4 के संबंध को औसत माना गया है। इस महीने सिर्फ अंक 8 ही आपके विरुद्ध परिणाम दे रहा है, बाकी अंक आपको औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यही कारण है कि यदि आप संयमित दिनचर्या अपनाते हुए अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ेंगे, तो परिणाम संतोषप्रद रह सकते हैं।
यह महीना आपसे तुलनात्मक रूप से कुछ अधिक मेहनत करवा सकता है। साथ ही, तथ्यों के आधार पर काम करने की स्थिति में परिणाम संतोषप्रद रह सकते हैं। इस महीने व्यर्थ की चीजों के पीछे भागने से बचने की जरूरत होगी। वैसे तो, हमेशा ही व्यर्थ की चीजों से बचने की जरूरत रहती है, लेकिन कई बार व्यर्थ से लगने वाली चीजें भी अच्छे परिणाम दे देती हैं परंतु इस महीने बहुत अच्छी लगने वाली चीजें भी व्यर्थ के परिणाम दे सकती हैं। ऐसे में, तथ्यात्मक रहना और योजना बनाकर काम करना ही समझदारी होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा और पारिवारिक संबंधों में अपेक्षाकृत अधिक गंभीरतापूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी।
उपाय: मंदिर में पीली मिठाई चढ़ाना शुभ रहेगा।

मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक 2 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 5,9,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में, इस महीने आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यह महीना कुछ सार्थक परिवर्तन लेकर आने में भी मददगार बन सकता है, विशेषकर व्यापार-व्यवसाय में किया गया छोटा सा परिवर्तन भी आपके लिए हितकारी रह सकता है। यात्राओं से भी इस महीने सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं अर्थात आप यात्राओं पर जा सकते हैं या फिर आप घूमने फिरने के साथ-साथ मौज मस्ती भी कर सकते हैं।
यह महीना स्वयं को थोड़ा आगे लेकर जाने का होगा। अब आपको चयन करना है कि आप सिर्फ यात्राओं में ही दूर-दूर तक जाएंगे या अपने काम पर ध्यान देकर कार्यक्षेत्र में मुकाम हासिल करेंगे। इस महीने का सही ढंग से इस्तेमाल करने की स्थिति में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। अंक 9 की उपस्थिति को देखते हुए स्वयं को क्रोध और आवेश से बचाने की आवश्यकता होगी। यदि आप इन छोटी-छोटी सावधानियां अपनाएंगे, तो इस महीने काफी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: नियमित रूप से गणेश जी की पूजा-अर्चना करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 6,9, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सभी अंक आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाह रहे हैं। लेकिन, अंक 6 आपके विरुद्ध परिणाम दे सकता है। विशेष बात यह है कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव अंक 6 का ही रहेगा। ऐसे में, यदि आप अंक 6 से संबंधित चीजों को संतुलित कर लेंगे, तो परिणाम अच्छे रह सकते हैं, अन्यथा इस महीने जीवन में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं जैसे कि कामों में और शुभ मांगलिक कार्यों में कुछ अड़चने आ सकती हैं।
खर्च तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकते हैं, लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया, समझदारी दिखाई, महिलाओं के साथ अच्छे संबंध रखें और जीवन में उत्साह लाने के लिए प्रयत्न भी करें, तो इस महीने आप आनंद भी ले सकेंगे क्योंकि अंक 6 घर-गृहस्थी को मजबूत बनाने वाला कहा गया है। अंक 6 प्रेम संबंधों में अनुकूल परिणाम भी देने वाला माना जाता है। साथ ही, दांपत्य जीवन में भी अनुकूलता देता है यानी कि मामला परिवार का हो या फिर विवाह का, इस महीने आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। लेकिन, इन परिणामों के मिलने में कुछ रुकावटें भी बनी रह सकती हैं। रुकावट आने की स्थिति में संयम के साथ अच्छे समय का इंतजार करें क्योंकि थोड़ी देर से ही सही काम बनेंगे और उसमें सफलता मिलेगी। आर्थिक, पारिवारिक या पर्सनल जीवन में भी कठिनाइयों के बाद अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 7, 9, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में. मार्च 2025 का महीना आपको एवरेज से काफी हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। वैसे तो, अंक 7 सत्य की खोज के लिए जाना जाता है, लेकिन जनसामान्य के लिए इस अंक को सही और गलत की पहचान करवाने वाला कहा जा सकता है। ऐसे में, मार्च का महीना आपको सही या गलत व्यक्ति की पहचान करवाने में मददगार बन सकता है। धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से भी इस अंक को अच्छा कहा जाएगा। इस महीने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तुलनात्मक रूप से अधिक सजग रहने की जरूरत रहेगी। थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत और जागरूकता आपको कार्यक्षेत्र में कामयाबी दिला सकती है।
पारिवारिक मामलों में यह महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है, लेकिन फिर भी आपको सिर्फ दूसरों के लिए अच्छा करते रहने की कोशिश करनी होगी और बदले में कोई उम्मीद नहीं रखनी है, इसी में आनंद छिपा रहेगा। हो सकता है कि आप जिनसे उम्मीद रखें वह इस समय उम्मीद पर खरा न उतर पाएं, लेकिन दूसरों का हित करके आपको आनंद जरूर मिलेगा। आर्थिक मामले में बड़ी धन राशि के लेन देन से बचना समझदारी का काम होगा। छोटी-मोटी धन राशि के लेनदेन में कोई बड़ा रिस्क नजर नहीं आ रहा है। सामान्य तौर पर इस महीने सावधानी पूर्वक किया गया निवेश आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। आप शांति की तलाश में आस्थावान बने रहेंगे।
उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 8,9,3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में, मार्च 2025 का महीना आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम दे सकता है। वैसे तो, अंक 8 का प्रभाव आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है, इतना ही नहीं यह आपके जीवन में स्थायित्व और शक्ति देने का काम भी करता है। इस महीने आपके जीवन में स्थिरता आएगी, लेकिन इसका नकारात्मक प्रभाव यह भी हो सकता है कि कामों में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है। वहीं, आपका रिएक्शन कुछ देर से आ सकता है लेकिन जब भी आएगा जोरदार आएगा।
व्यापार के दृष्टिकोण से अंक 8 को अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि अंक 8 पुराने कामों को नए रूप में सामने लाने में मददगार बनता है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं या पुराने काम में ही कुछ नयापन लाना चाह रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए मददगार हो सकता है। लेकिन, अंक 5 के साथ 8 के संबंध बहुत अच्छे नहीं माने जाते हैं इसलिए मानसिक रूप से इस बात के लिए आपको तैयार रहना होगा कि आपके कामों में कुछ धीमापन और समस्याएं भी आएंगी। हालांकि, लगातार प्रयत्न करते रहने की स्थिति में आपको सफलता मिलेगी जो कि लंबे समय तक बनी रहेगी इसलिए इस महीने को हम मिला-जुला या एवरेज से थोड़ा बेहतर कह सकते हैं।
उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद। करें।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 9, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में, इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। अंक 6 और 9 के बीच के संबंध बहुत अच्छे नहीं माने गए हैं, लेकिन यदि ईमानदारी से प्रयास और सही तरीके से काम करेंगे, तो अंक 9 से मिलने वाली ऊर्जा आपको काफी आगे ले जाने में मददगार बन सकती है। बता दें कि इस ऊर्जा का सदुपयोग कर पाना थोड़ा कठिन रह सकता है क्योंकि आप शुक्र के अंक वाले हैं और मंगल से संपर्क होते ही आपके भीतर काम और क्रोध में वृद्धि होगी। ऐसे में, इस महीने कुछ विवाद देखने को मिल सकते हैं अथवा आप भोग, विलास या वासनात्मक विचारों से युक्त रह सकते हैं।
यदि इन विचारों के साथ आप संतुलन बिठा सकेंगे और समय का सदुपयोग करेंगे। साथ ही, बचे हुए समय में आमोद-प्रमोद के पल बिताएंगे, तो परिणाम अच्छे भी रह सकते हैं क्योंकि इस महीने आपको बहुत सारे अधूरे कामों को पूरा करना है। ऐसे में, अंक 9 की ऊर्जा आपके लिए मददगार हो सकती है। सुझाव यही है कि भाइयों और मित्रों के साथ अच्छे संबंध रखते हुए और उनका सहयोग लेते हुए अपने अधूरे कामों को पूरा करें जो समय बचे उसमें आप अपने मनोरंजन की व्यवस्था कर सकते हैं। ऐसा करने से काम भी बनेंगे और आप आनंदित भी रहेंगे।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 1,9, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है इसलिए इस महीने सामान्य तौर पर आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सिर्फ, अंक 9 ही इस महीने आपको कुछ कठिनाइयां या परेशानियां दे सकता है। ऐसे में, स्वयं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाना समझदारी का काम होगा। बेकार के क्रोध से बचना होगा, किसी से वाद-विवाद न करें और वाहन इत्यादि सावधानी से चलाएं। इन सावधानियों को अपनाने की स्थिति में ज्यादातर मामलों में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपको इस मामले में मदद दे सकता है। मान-सम्मान के दृष्टिकोण से भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा।
शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। पिता के साथ संबंधों को सुधारने में भी यह महीना मदद करेगा। यदि पिता को कोई स्वास्थ्य समस्या रही है, तो अब उनके स्वास्थ्य में अच्छी अनुकूलता देखने को मिलेगी। पारिवारिक दृष्टिकोण से, यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। आर्थिक मामलों के लिए भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा। हो सकता है कि निजी संबंधों में महीना कोई विशेष अनुकूलता न दे पाए, लेकिन मान-सम्मान और मर्यादा का ख्याल रखते हुए निर्वाह करने की स्थिति में आप अपनी लव लाइफ को भी इंजॉय कर सकेंगे। साथ ही, यदि आप विवाहित हैं, तो दांपत्य जीवन को भी सुखी रखने में कामयाब हो सकेंगे। सामान्य तौर पर इस महीने धैर्य रखने और क्रोध से बचने की स्थिति में आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।
उपाय: स्नान से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल अर्पित करें।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 2,9, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यह महीना सामान्य तौर पर आपको एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। बस जरूरत रहेगी तो आपके धैर्य के साथ काम करने की। यहां पर धैर्य का मतलब है कि न तो आपको बहुत जल्दबाजी दिखानी है और न ही बहुत विलंब करना है। स्वयं को आलसी होने से भी बचाना है और अधीर होने से भी बचाना है। ऐसा करने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने आप कुछ हद तक भावुक रह सकते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव यह होगा कि आप रिश्तों को पूरा समय देंगे जिससे बिगड़े हुए रिश्तों में भी सुधार होने शुरू हो जाएंगे। साझेदारी के कामों में इस महीने अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
यदि किसी कारण से आप अपनी माता या मातृ पक्ष को लेकर चिंतित रहे हैं, तो इस महीने उस चिंता का निवारण करने का रास्ता आपको मिल सकता है। हो सकता है कि इस महीने कभी-कभी किसी बात को लेकर मन बहुत निराश हो, ऐसे में मन को समझाना जरूरी होगा क्योंकि यह निराशा थोड़े समय के लिए होगी। वैसे तो, ज्यादातर मामलों में आपको उत्साहवर्धक समाचार मिलने की संभावनाएं बन रही हैं। पारिवारिक संबंधों हो या फिर निजी जीवन; आपको लगभग सभी मामलों में अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। साथ ही, दांपत्य जीवन में भी तुलनात्मक रूप से बेहतरी का अनुभव आप कर सकेंगे। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी वरिष्ठों के मार्गदर्शन और सहयोग से काम लेने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।
उपाय: शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 3, 9 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। सामान्य तौर पर यह माह आपको काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके सपोर्ट में हैं या फिर आपको औसत परिणाम दे रहे हैं और कोई भी अंक आपका विरोध नहीं कर रहा है। इस कारण से आप जीवन में अच्छी उन्नति कर सकेंगे। वैसे भी, यह महीना आपको सामाजिक कार्यों से जोड़ने का काम कर सकता है। आप समाज के लिए कुछ करना चाहेंगे। साथ ही, यदि आप कुछ ऐसा करना चाह रहे हैं जिसमें समाज के लोगों का सहयोग जरूरी होगा। बता दें कि समाज के लोग भी आपका सहयोग कर सकेंगे।
क्रिएटिव कामों को करने में भी यह महीना आपके लिए मददगार बन सकता है। आपकी प्रबंधन की क्षमता अच्छी रहेगी। लिहाजा, आप हर काम को बहुत अच्छे ढंग से कर सकेंगे। इष्ट मित्रों से संबंधित मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। आप मित्रों के लिए और मित्र आपके लिए समय निकाल पाएंगे। इन सभी कारणों से आप आर्थिक और सामाजिक मामले में स्वयं को मजबूत महसूस करेंगे। इसके अलावा, पारिवारिक मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कुल मिलाकर, मार्च 2025 का महीना आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं में काफी हद तक सकारात्मक परिणाम दे सकता है।
उपाय: मंदिर में पीले फल चढ़ाना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अंक ज्योतिष में 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं।
जिन लोगों का जन्म 02 तारीख को होता है, उनका मूलांक 02 होगा।
मूलांक जानने के लिए आपको अपनी जन्म तिथि को जोड़ना होगा जो अंक प्राप्त होगा, वह ही आपका मूलांक होगा।