मासिक अंकफल अप्रैल 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार, अप्रैल का महीना साल का चौथा महीना होने के कारण अंक 4 का प्रभाव लिए होता है। इस महीने पर राहु ग्रह का प्रभाव अधिक रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है और ऐसे में, अप्रैल 2025 के महीने पर राहु के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के आधार पर अलग-अलग लोगों पर राहु और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा। लेकिन, अप्रैल 2025 का महीना सामान्य तौर पर राजनीतिक उठापटक, प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, युद्ध आदि मामलों पर प्रभाव डाल सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 5,9, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 6 को छोड़कर बाकी सभी अंक आपके मूलांक 1 का या तो समर्थन कर रहे हैं या फिर न्यूट्रल हैं। विशेष बात है कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 5 आपका पूरी तरह से फ़ेवर करता हुआ प्रतीत हो रहा है। अंक 6 की उपस्थिति महीने के दूसरे हिस्से को थोड़ा कमजोर बना सकती है, लेकिन इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे में, इस महीने आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे और इन परिणामों को बेहतर करने के लिए आपको तर्कपूर्ण होकर सोचने की आवश्यकता होगी। साथ ही, तथ्यात्मक ढंग से काम करना भी जरूरी रहेगा।
आपकी बातचीत का तौर-तरीका जितना सभ्य और सौम्य रहेगा, परिणाम उतने ही अच्छे मिलेंगे। युवा लोगों के साथ मिलकर कुछ अच्छे कार्य भी संपन्न किए जा सकते हैं। वैसे यह महीना परिवर्तन का समर्थन कर सकता है, यानी कि यदि आप कोई परिवर्तन करना चाह रहे हैं, तो वह परिवर्तन सकारात्मक दिशा में हो सकेगा। जॉब चेंज हो या फिर पुराने काम को नए तरीके से करने की इच्छा हो, इन इच्छाओं को पूरा करने में अप्रैल का महीना मददगार हो सकता है। यात्राओं के दृष्टिकोण से भी महीना अच्छा रहेगा। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के मौके भी मिल सकेंगे। स्वयं को विस्तार देने में भी यह महीना आपके लिए मददगार बनेगा।
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का नियमित रूप से पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक 2 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 6, 9 और 4 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 9 के अलावा बाकी सभी अंक आपके समर्थन में प्रतीत हो रहे हैं। अंकों के विरुद्ध होने का मतलब है कि इस महीने आपको क्रोध और किसी से लड़ाई नहीं करनी है। साथ ही, आवेश में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में ऐसा करने से बचना बहुत जरूरी होगा। यद्यपि दो बार अंकों की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस पूरे महीने ही नहीं पूरे साल आपको शांत होकर काम करने की आवश्यकता होगी।
यद्यपि आप भावुक व्यक्ति हैं, लेकिन फिर भी क्रोध से बचना होगा। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 6 आपको सपोर्ट करना चाह रहा है। ऐसे में, आप घर-गृहस्थी को लेकर कुछ अच्छी और सार्थक योजना बना सकते हैं। संभव है कि इस योजना पर अप्रैल में काम भी शुरू हो सकता है। प्रेम संबंध के लिए यह महीना विशेष अनुकूलता देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विवाह से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने में भी अवधि मददगार सिद्ध होगी।
उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 7,9,4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 के अलावा बाकी के सभी अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं। अतः इस महीने किसी भी तरीके की कोई बड़ी कठिनाई नहीं आएगी। हो सकता है कि अंक 6 का प्रभाव महीने के दूसरे हिस्से में कुछ छोटी-मोटी कठिनाई आ सकती है, लेकिन उससे आपकी कार्यशैली या इस माह मिलने वाले परिणामों पर अधिक फर्क नहीं पड़ेगा। विशेषकर यदि आप महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं और दिखावे के लिए खर्च करने से बचते हैं, तो परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल बने रहेंगे। यह महीना आपका कुछ नई सच्चाइयों से सामना करवा सकता है।
यदि आपके कामों में कोई समस्या आ रही है, तो आप इन समस्याओं का निवारण करने में सफल हो सकेंगे। धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से, इस महीने को काफी अच्छा कहा जाएगा। मानसिक अशांति को दूर करने में अप्रैल मददगार बन सकता है। आपके मन में परोपकार की भावनाएं मजबूत हो सकती हैं। अंक 9 और 4 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि कार्यक्षेत्र में समस्याओं के बाद बेहतरी देखने को मिलेगी। साथ ही, शारीरिक ऊर्जा अच्छी रहने से आप अपने कामों को सही समय पर पूरा कर सकेंगे। इसके फलस्वरूप, आपको अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। आर्थिक और पारिवारिक मामले में भी समय अनुकूल रहेगा।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करें।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 8,9, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंक या तो आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे या फिर आपको कुछ कमजोर परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। ऐसे में, इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। यद्यपि अंक 8 का मासिक अंक के रूप में आना कई मामलों के लिए अनुकूल माना गया है, जैसे कि अंक 8 आर्थिक मामले में सार्थक परिणाम दिलाने का काम करता है। यह आपकी क्षमता को बढ़ाता है। व्यापार-व्यवसाय में सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, यदि आप अपने पुराने व्यापार से नए व्यापार व्यवसाय में जाना चाह रहे हैं, तो उस मामले में भी 8 का अंक सपोर्ट करता है।
पुराने कामों को नए ढंग से करने का तरीका भी अंक 8 सिखाता है। लेकिन, आपके मूलांक का शत्रु होने के कारण इन चीजों की प्राप्ति में विलंब हो सकता है अथवा इनकी प्राप्ति के रास्ते में व्यवधान आ सकता है। अतः इस महीने अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको धैर्य रखने और समय का पाबंद होने की आवश्यकता रहेगी। स्वयं को आलस्य से दूर रखें। दिनचर्या को संयमित बनाकर सही तरीके से काम करें। ऐसा करने से अच्छे परिणाम आपको मिल सकेंगे। वहीं, लापरवाह में या फिर आलसी होने की स्थिति में परिणाम कमजोर रह सकते हैं इसलिए सकारात्मक फल पाने के लिए जागरूक बने रहें।
उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 9, 4, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 9 की कई बार उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस महीने आपको धैर्य के साथ काम करना है। यद्यपि आपके जोश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन जोश में होश नहीं खोना है। जोश और होश के संगम के साथ यदि आप आगे बढ़ेंगे तो परिणाम अच्छे मिल सकेंगे क्योंकि अंक 9 संपूर्णता की ओर ले जाने वाला अंक माना गया है।
ऐसे में, इस महीने आप पिछले समय से पेंडिंग पड़े हुए कामों को पूरा कर सकेंगे और राहत की सांस ले सकेंगे। इधर-उधर बिखरे हुए कामों को समेटने में यह महीना आपके लिए मददगार हो सकता है, लेकिन क्योंकि आपके मूलांक 5 के लिए अंक 9 विरोधी माना गया है, इसलिए आपको अधीर नहीं होना है। स्वयं के क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखना होगा। यदि आप इन तौर तरीकों को अपनाकर काम करेंगे तो इस महीने आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 1,9, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 9 के अलावा इस महीने के ज्यादातर अंक आपको एवरेज परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में, आपको भी इस महीने क्रोध और कलह से बचने की सलाह हम देना चाहेंगे। यह महीना आपके लिए कुछ नए कामों की शुरुआत करवाने में मददगार बन सकता है। भले ही कुछ कठिनाइयां रहें, लेकिन आप इन कठिनाइयों को पार करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे। साथ ही, इस माह कुछ नई जिम्मेदारियां हैं जो आपका इंतजार कर रही हैं, आप उन जिम्मेदारियों को उठाने में समर्थ होंगे। हालांकि, इन तमाम मामलों में वरिष्ठों से सहयोग लेना समझदारी का काम होगा।
अंक 4 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि वरिष्ठों के साथ संबंधों को मजबूत करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। वैसे भी वरिष्ठों का सदैव आदर सम्मान करना चाहिए, लेकिन इस महीने आपको इस मामले में विशेष ध्यान देना होगा। ऐसे में, धीरे-धीरे फीके पड़ रहे हैं संबंध मजबूत होंगे और संबंधों के मेंटेन होने से आपका जीवन आसान हो सकेगा। विशेषकर पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के साथ संबंधों को मजबूत रखने में या मजबूत बनाने में यह महीना काफी मददगार हो सकेगा। इस महीने जल्दबाजी और अहंकार से बचना होगा और साथ ही, क्रोध और आवेश से बचना भी फायदेमंद रहेगा।
उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल नियमित रूप से चढ़ाएं।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 2,9, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आप पर सबसे अधिक प्रभाव डालने वाले अंक 2 और 9 आपके समर्थन में नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए इस माह अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। अप्रैल संबंधों को सुधारने का महीना सिद्ध हो सकता है। ऐसे में, यदि आपके संबंध किसी के साथ कमजोर हैं, तो उन संबंधों को सुधारने की पहल जरूरी रहेगी। साझेदारी में काम करने वाले व्यक्तियों को इस महीने साझेदार के साथ न केवल अपने संबंध मजबूत रखने हैं, बल्कि साझेदारी के कामों में ध्यान देने की भी आवश्यकता रहेगी। आपको अपने हिस्से का काम पूरा करना होगा।
इस महीने धैर्य की भी बहुत आवश्यकता रहने वाली है। मन बीच-बीच में जरूरत से ज्यादा चंचल रह सकता है, जिस पर संयम पाना होगा। यदि किसी बुजुर्ग स्त्री के साथ कोई डील कर रहे हैं, तो उस मामले में सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता होगी। अपने से बड़ी उम्र की स्त्रियों के साथ मिलकर कोई काम करना चाह रहे हैं या उनके साथ कोई डील कर रहे हैं या आपकी वरिष्ठ कोई महिला है तो उनके साथ सम्मान पूर्वक पेश आना बहुत जरूरी होगा। बहुत जल्द उत्साहित होना या तुरंत हतोत्साहित हो जाना भी उचित नहीं रहेगा। अतः इस तरह के मनोभावों से बचना भी समझदारी का काम होगा। इन सावधानियों को अपनाने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, अन्यथा परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं।
उपाय: मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 3,9, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंक या तो आपको पूरा समर्थन दे रहे हैं या फिर औसत रूप से परिणाम दे सकते हैं। विशेष बात यह है कि इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 3 आपके समर्थन में रहेगा। यही कारण है कि यह महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है और सामाजिक गतिविधियों के लिए विशेष रह सकता है।
यदि आप कोई नेता, पत्रकार या ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत सारे लोगों के साथ डील करते हैं, तो इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपके धैर्य को अनुभव का साथ मिल जाने के कारण आप सामाजिक मामलों में एक विशेष स्तर तक जा सकते हैं। कुछ नया शुरू करने के लिए भी यह महीना मददगार बन सकता है। मित्रों से जुड़े हुए मामलों में इस महीने अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आर्थिक मामले के लिए भी अप्रैल को काफी अच्छा कहा जाएगा। पारिवारिक मामलों में भी अंक 3 आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है अर्थात सामान्य तौर पर अप्रैल 2025 का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है।
उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करें।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 4, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे, इस महीने अंक 6 के अलावा लगभग सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे। ऐसे में, खतरे जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन ज्योतिष की दुनिया में अंक 9 यानी मंगल को अग्नि के समान माना गया है। वहीं, अंक 4 यानी राहु को पेट्रोलियम उत्पादों के जैसा माना गया है। ऐसे में, इन दोनों का संगम आग भड़काने का काम करता है इसलिए इस महीने आपको पूरे धैर्य के साथ काम करना है। आवेश में आकर किसी घटना को अंजाम नहीं देना है। किसी भी तरह का बड़ा जोखिम नहीं उठाना है। साथ ही, सामाजिक पद, प्रतिष्ठा और मर्यादा का ख्याल भी रखना होगा।
आपने जो कुछ अभी तक सीखा है, उसी के सहारे आगे बढ़ें। अपने अनुभव के आधार पर ही काम करें और साथ ही, अनुभवी लोगों से सलाह लेकर काम करें। किसी के बहकावे में बिल्कुल भी नहीं आना है। खासकर आर्थिक और प्रॉपर्टी से जुड़े हुए मामलों में किसी भी प्रकार का रिस्क न लें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप नकारात्मक घटनाक्रम से स्वयं को सुरक्षित रख सकेंगे। वैसे भी अंक 4 का प्रभाव आपको हार्ड वर्क करने की सलाह दे रहा है अर्थात इस महीने आपको खूब मेहनत करनी है। साथ ही, स्वयं को अनुशासन में रहना है। जो नियम-कायदे और कानून देश के हैं या समाज के हैं, उनका पालन करना होगा। साथ ही, स्वयं के कुछ नियम भी बनाने हैं और उनका पालन करना भी जरूरी रहेगा। ऐसा करने की स्थिति में आप नकारात्मक परिणामों को रोक सकेंगे और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अंक ज्योतिष में अंक 7 पर केतु ग्रह का स्वामित्व है।
सूर्य देव को अंक 1 के अधिपति देव माना गया है।
जिन जातकों का मूलांक 6 है, उन्हें अप्रैल का महीना औसत परिणाम दे सकता है।