शनि की राशि में उदित होंगे बुध, इन राशियों के होंगे अच्छे दिन शुरू!

बुध उदय 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुंभ राशि में बुध के उदित से संबंधित यह खास ब्लॉग।

26 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में उदित होंगे। तो चलिए जानते हैं कि बुध के कुंभ राशि में उदित होने पर किन राशियों को लाभ होगा और किसे नुकसान होने की आशंका है।

आमतौर पर कुंभ राशि में उदित होने पर बुध बौद्धिक, तकनीकी और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देते हैं। यह नए विचारों पर सोचने, अपनी विचारधारा से मेल खाते लोगों से जुड़ने और दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखने के लिए अनुकूल समय है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध का कुंभ राशि में उदय: इन क्षेत्रों पर पड़ेगा प्रभाव

बुध ग्रह के कुंभ राशि में उदित होने पर संचार, सोचने और निर्णय लेने की क्षमता कुंभ राशि की विशेषताओं से प्रभावित होती है। कुंभ राशि की विशेषताओं में बौद्धिक स्‍वतंत्रता, नवीनता और खुले विचार शामिल हैं। कुंभ राशि का संबंध मौलिकता, अपरांपरागत विचारों और प्रगतिशील सोच से है। बुध के कुंभ राशि में उदित होने का निम्‍न प्रभाव भी पड़ता है:

  • इस समय लोग कुछ हटके सोचने, समस्‍याओं का अनूठा समाधान खोजने या नए विचारों और तकनीकों के बारे में जानने के लिए प्रेरित रहते हैं।
  • बुध के कुंभ राशि में उदित होने पर व्‍यक्‍ति वर्तमान की स्थिति पर सवाल उठाने, नए ज्ञान और अलग-अलग दृष्टिकोण के बारे में जानने के लिए प्रोत्‍साहित रहता है। यह समय सीखने और बौद्धिक खोज के लिए अनुकूल होता है।
  • कुंभ राशि वाले कम भावुक होते हैं इसलिए ये तार्किक और सोच-समझकर चलना पसंद करते हैं। ये भावुक होने के बजाय सोच-समझकर बात करते हैं। इससे इन्‍हें भावनाओं के बजाय तर्क पर आधारित निर्णय लेने में मदद मिलती है।
  • कुंभ राशि का संबंध सामाजिक कार्यों, तकनीक और एकसाथ मिलकर काम करने से है। बुध के कुंभ राशि में होने पर सामाजिक प्रगति, भविष्‍य की तकनीकों या सामूहिक सुधार लाने के बारे में अधिक बात होती है।
  • बुध के कुंभ राशि में होने पर व्‍यक्‍ति के बात करने का तरीका अनूठा या विचित्र होता है या ये भविष्‍य के बारे में बात करते हैं। ये जातक परंपरागत विचारों से हटकर नए और अनूठे तरीके से अपनी बात को व्‍यक्‍त करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का कुंभ राशि में उदय: समय

11 फरवरी, 2025 को बुध ने कुंभ राशि में गोचर किया था और अब 26 फरवरी, 2025 को रात्रि 08 बजकर 41 मिनट पर बुध कुंभ राशि में ही उदित होने जा रहे हैं।

बुध का कुंभ राशि में उदय: इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि

बुध वृषभ राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। इस समय आपको अपने निजी जीवन या वित्तीय स्‍तर पर समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको आश्‍चर्यजनक तरीके से फायदा होने के आसार हैं। करियर के क्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों और सुपरवाइज़र के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है।

मुमकिन है कि आपको अपने काम का श्रेय न मिल पाए। व्‍यापारी सफलतापूर्वक अपना व्‍यवसाय चलाने के लिए ज़रूरी मुनाफा कमाने में पीछे रह सकते हैं। लापरवाही से पैसे खर्च करने और योजना की कमी के चलते आपको धन की हानि होने की आशंका है। वहीं बुध के कुंभ राशि में उदित होने पर आपके हाथ से अपनी आमदनी को बढ़ाने के अवसर भी छूट सकते हैं।

वृषभ राशिफल 2025

मिथुन राशि

बुध मिथुन राशि के पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके नौवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। आपको प्रॉपर्टी और अन्‍य संपत्ति से भविष्‍य के लिए धन अर्जित करने का अवसर मिलेगा। वित्त के मामले में आप आसानी से अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे। भाग्‍य का साथ मिलने की वजह से यह सब संभव हो पाएगा। व्‍यापारी इस समय अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे और कोई नई बिज़नेस डील भी कर सकते हैं। कुंभ राशि में बुध उदित होने पर आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आप इसमें अधिक समय बिताएंगे।

ऐसा करने से और आध्‍यात्मिक कार्यों में लीन रहने से आपके जीवन के स्‍तर में सुधार आने की संभावना है। आपको और आपके परिवार को काम के सिलसिले में अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको आध्‍यात्मिक कार्यों को लेकर भी यात्रा करनी पड़ सकती है। काम के मामले में खुद को आध्‍यात्मिक चीज़ों में शामिल कर आप धन कमा सकते हैं। करियर में आपको सकारात्‍मक विकास देखने को मिलेगा और आपको तरक्‍की करने के अवसर भी मिल सकते हैं। इन चीज़ों से आपको प्रसन्‍नता मिलेगी।

मिथुन राशिफल 2025

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

बुध सिंह राशि के जातकों के दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इस राशि के सातवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप नए लोगों से जान-पहचान बनाकर अपने सोशल नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर सकते हैं।

आपको इस दौरान अपने करियर में अधिक लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपनी नई नौकरी से खुशी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में चल रहे बदलावों की वजह से आपको प्रगति करने के भी अवसर मिलेंगे। ये चीज़ें आपकी स्थिति को और बेहतर बना सकती हैं। आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और आप उनके साथ सकारात्‍मक संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे। आर्थिक रूप से, आप सहज रहेंगे और लाभ एवं आय का आनंद लेने में सक्षम होंगे। आपको अप्रत्‍याशित स्रोतों से लाभ कमाने का अवसर भी मिल सकता है। व्‍यापारी कई व्‍यवसायों को चलाने और आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे।

सिंह राशिफल 2025

कन्‍या राशि

कन्या राशि के पहले और दसवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके छठे भाव में उदित होने जा रहे हैं। इस समय आपको अपने करियर में कई तरह के परिणाम मिलने के संकेत हैं। कुुंभ राशि में बुध उदित होने पर आपको अपनी पेशेवर जिंदगी में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति में सुधार आने और आपको शानदार अवसर मिलने की संभावना है।

हो सकता है कि आपको अपनी नौकरी में कम प्रगति मिल रही है। वित्तीय स्‍तर पर आपको चिंता हो सकती है क्‍योंकि जैसे-जैसे आप अधिक पैसा कमाएंगे, वैसे-वैसे आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। इसका असर आपकी बचत पर भी पड़ सकता है।

यदि आप व्‍यापार करते हैं, तो अपने व्‍यवसाय को आगे बढ़ाने या कोई नई चीज़ आज़माने के लिए यह समय अनुकूल नहीं है। आपके मुनाफे में कमी आ सकती है। इस समय आपके दोस्‍त आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं।

कन्या राशिफल 2025

तुला राशि

तुला राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब वह आपके पांचवे भाव में उदित होने जा रहे हैं। इस समयावधि के दौरान आप आत्‍मविश्‍वास से भरपूर और आनंदित महसूस करेंगे। आप इसे बनाए रखने और इस पर टिके रहने में सक्षम होंगे। ज़रूरत पड़ने पर आपके दोस्‍त आपकी सहायता कर सकते हैं। कुंभ राशि में बुध उदित होने पर आपको अपने करियर में प्रगति और शानदार परिणाम देखने को मिल सकते हैं। आपको नौकरी बदलने को लेकर कई अवसर मिलने के संकेत हैं।

आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा और धन के मामले में आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा। आप इस समय अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। आप शेयर मार्केट में निवेश कर के पैसा कमा सकते हैं। इस दौरान शेयर और नए निवेश को लेकर महत्‍वपूर्ण निर्णय लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

तुला राशिफल 2025

कुंभ राशि

बुध कुंभ राशि के पांचवे और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इस राशि के पहले भाव में उदित होने जा रहे हैं। इस दौरान आपको अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। आप अपनी संतान को विकास करते हुए देख पाएंगे। इस समयावधि में आप अधिक बुद्धिमान बनेंगे। हालांकि, कई प्रयास करने के बावजूद आपको अपने मार्ग में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह समय आपको अपने पेशेवर जीवन के लिए बहुत ज्‍यादा अनुकूल नहीं लगेगा। आपको इस समयावधि में अपने करियर में प्रगति मिलने के आसार कम हैं। इसके साथ ही आपके अपने उच्‍च अधिकारियों के साथ मतभेद होने की आशंका है। आपको विदेश से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और इन्‍हें पाकर आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे। वित्त के मामले में आपके लिए लाभ और खर्चों दोनों की स्थिति बनी हुई है। आप पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। इस समय व्‍यापारियों को अपनी उम्‍मीद के अनुसार लाभ मिल पाने की संभावना कम है।

कुंभ राशिफल 2025

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का कुंभ राशि में उदय: इन राशियों को होगा नुकसान

कर्क राशि

कर्क राशि के तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब बुध का कुंभ राशि में उदय होने पर आपके आठवें भाव में रहेंगे। बुध का कुंभ राशि में उदित होना कई तरह से आपके लिए अनकूल नहीं रहने वाला है। बहुत प्रयास करने के बाद भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको अपनी इच्‍छा के विरुद्ध जाकर यात्रा करनी पड़ सकती है। आपके और आपके प्रियजनों के बीच में गलतफहमियां होने की आशंका है। आपको अपने भाई-बहनों के साथ सकारात्‍मक रिश्‍ते बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। इस समयावधि में आपको उनसे अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा।

बुध का कुंभ राशि में उदय होने पर आपको अत्‍यधिक वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। व्‍यापारी अपनी उम्‍मीद के अनुसार मुनाफा कमाने में असक्षम रह सकते हैं। आपको इस समय दीर्घकालिक निवेश और किसी बड़े उद्यम में निवेश करने जैसा कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए।

कर्क राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

बुध कुंभ राशि में उदय होने पर वृश्चिक राशि के चौथे भाव में रहेंगे। बुध इस राशि के आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं। आपको यह समयावधि मुश्किल लग सकती है क्‍योंकि इस दौरान आपके सामने चुनौतियां आ सकती हैं और आपकी सुख-सुविधाओं में भी कमी आने की आशंका है। आपके ऊपर अधिक दबाव पड़ सकता है। इसकी वजह से आप नाखुश रह सकते हैं। पेशेवर जीवन की बात करें, तो आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति करने में असफल रह सकते हैं। हो सकता है कि आपको अपने करियर में उम्‍मीद के अनुसार उन्‍नति न मिल पाए।

व्‍यापारी इस समय अधिक पैसा कमाने में असमर्थ हो सकते हैं। यहां तक कि आपको धन की हानि भी हो सकती है। मौजूदा परिस्थितियों की वजह से आपको सावधान रहने की ज़रूरत है। बुध का कुंभ राशि में उदय होने के दौरान आपके खर्चे अधिक होंगे और आमदनी बढ़ाने के अवसर कम होंगे। आमदनी में सुधार आने पर भी आप पैसों की बचत नहीं कर पाएंगे। यह आपके लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

वृश्चिक राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का कुंभ राशि में उदय: उपाय

  • बुध को प्रसन्‍न करने के लिए आप बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करें।
  • बुध को शांत करने के लिए तोते को दाना खिलाएं।
  • बुध के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भोजन करने से पहले कम से कम एक बार गाय को चारा खिलाएं।
  • हरी सब्जियां जैसे कि पालक और अन्‍य पत्तेदार सब्जियां गरीब बच्‍चों को खिलाएं या दान करें।
  • पक्षियों को भीगी हुई मूंग दाल खिलाने से भी कमज़ोर बुध को बल मिलता है।
  • मुं‍ह की साफ-सफाई रखने से भी बुध ग्रह के अशुभ प्रभावों में कमी आ सकती है।

बुध का कुंभ राशि में उदय: विश्‍व पर असर

रिसर्च एंड डेवलपमेंट

  • बुध के कुंभ राशि में उदित होने पर कई क्षेत्रों खासतौर पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस दौरान रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा और वैज्ञानिकों को अपने आविष्‍कारों के लिए एक मज़बूत आधार बनाने में मदद मिलेगी।
  • बुध के उदित होने से दुनियाभर के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को लाभ होगा।

उपचार और चिकित्‍सा

  • कुंभ राशि में बुध के उदित होने पर उन लोगों को करियर में बढ़ावा मिलेगा जो चिकित्‍सा और उपचार के क्षेत्र में काम करते हैं जैसे हीलर्स, डॉक्‍टर, मेडिकल स्‍टाफ और टैरो रीडर आदि। बुध के प्रभाव से याद्दाश्‍त मज़बूत होती है और यह खासतौर पर शनि की राशि में होने पर धैर्य एवं कौशल को बढ़ावा देते हैं।
  • डॉक्‍टर और मेडिकल स्‍टाफ आदि अपने काम में उन्‍नति देखेंगे।
  • मेडिकल क्षेत्र में नई रिसर्च और खोज खासतौर पर चिकित्‍सा क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होंगी।
  • जो छात्र उच्‍च शिक्षा जैसे पीएचडी और अन्‍य एडवांस डिग्री ले रहे हैं, उनके लिए यह समय लाभकारी सिद्ध होगा।
  • काउंसलिंग का काम करने वाले जातकों को लाभ होगा।
  • स्‍क्रैप मेटल का व्‍यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। इसके अलावा शनि से संबंशित किसी अन्‍य पेशे के लोगों को भी फायदा होगा।

बुध का कुंभ राशि में उदय: स्‍टॉक मार्केट पर असर

26 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह कुंभ राशि में उदित होंगे और इसका असर स्‍टॉक मार्केट पर भी नज़र आएगा। आगे एस्‍ट्रोसेज एआई द्वारा बताया जा रहा है कि बुध के कुंभ राशि में उदित होने पर स्‍टॉक मार्केट में क्‍या बदलाव या उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

  • शेयर मार्केट रिपोर्ट के अनुसार मीडिया, प्रसारण और दूरसंचार से संबंधित उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • ऑटोमोबाइल उद्योगों में तेज़ी आएगी और इसका स्‍टॉक मार्केट पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।
  • इस समय संस्‍थान, आयात और निर्यात जैसे सभी क्षेत्र अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • फार्मास्‍यूटिकल और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के मज़बूत प्रदर्शन करने के संकेत हैं।
  • ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के उद्योगों में भी तेज़ी आने की उम्‍मीद है
  • हैवी गियर्स और मशीनरी आदि का निर्माण बढ़ेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. ज्‍योतिष में बुध के उदित होने का क्‍या मतलब है?

उत्तर. सूर्य से दूर जाने पर बुध अस्‍त अवस्‍था से बाहर निकलकर उदय की स्थित‍ि में आता है।

प्रश्‍न 2. क्‍या कुंभ बुध की मैत्री राशि है?

उत्तर. हां, कुंभ बुध की मैत्री राशि है।

प्रश्‍न 3. क्‍या बुध एक शुभ ग्रह है?

उत्तर. हां, बुध एक मंगलकारी ग्रह है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *