बुध मीन राशि में मार्गी, इन पांच राशियों की जिंदगी में आ सकता है तूफान!

बुध मीन राशि में मार्गी, इन पांच राशियों की जिंदगी में आ सकता है तूफान!

मंगल गोचर 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध मीन राशि में मार्गी से संबंधित यह खास ब्लॉग। 07 अप्रैल, 2025 को बुध ग्रह मीन राशि मार्गी होंगे। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि बुध के मीन राशि में मार्गी होने का देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही जानेंगे बुध के मार्गी होने से किन राशियों को लाभ एवं नुकसान होने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बता दें कि मीन राशि में बुध को नीच का माना जाता है। तो क्‍या इसका हर एक चीज़ और प्रत्‍येक जातक पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा? आगे जानिए।

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध सूर्य के सबसे नज़दीक वाला ग्रह है और सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है। आमतौर पर बुध एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 23 और 28 दिन का समय लेते हैं। सूर्य के निकट होने के कारण बुध ग्रह बहुत कम समय के अंतराल में वक्री, अस्‍त या मार्गी हो जाता है। बुध ग्रह अक्‍सर सूर्य से एक घर आगे, पीछे या उसी भाव में स्थित होता है। अब बुध मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं।

बुध मीन राशि में मार्गी: समय

बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है और अब 07 अप्रैल, 2025 को शाम को 04 बजकर 04 मिनट पर बुध मीन राशि में उदित होंगे। बुध कभी भी मीन राशि में सहज नहीं होता है और इससे अप्रत्‍याशित एवं अस्थिर घटनाएं होने का खतरा रहता है। यह कई बार अप्रिय भी हो सकता है। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध का मीन राशि में उदय होने पर विश्‍व और राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बुध मीन राशि में मार्गी: विशेषताएं

बुध का मीन राशि में होना बुद्धिमत्ता और सहज ज्ञान का मेल होता है। यह तर्क को रहस्‍य के साथ जोड़ता है। जिन लोगों की कुंडली में मीन राशि में बुध विराजमान होता है, वे जातक सपनों की दुनिया में खोए रहते हैं, उनके सोचने और बात करने का तरीका कल्‍पनाशील होता है। मीन राशि में बुध के होने पर व्‍यक्‍ति लोगों और परिस्थिति को गहराई और सहजता से समझता है। ये अक्‍सर छोटे-छोटे संकेतों और अनकही भावनाओं को समझ लेते हैं और तर्क से ज्‍यादा अपनी भावनाओं एवं बुद्धि पर भरोसा करते हैं।

बुध के मीन राशि में होने पर व्‍यक्‍ति रचनात्‍मक हो सकता है और लेखन, संगीत एवं विजुअल आर्ट्स में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त कर सकता है। ये जातक दूसरों से हटके सोचते हैं और काल्‍पनिक विचारों को सच कर सकते हैं। इनका मन अक्‍सर कल्‍पनाओं में ही भटकता रहता है और ये अनदेखे एवं अज्ञात विषयों पर गहराई से सोच सकते हैं। इनकी कल्‍पनाशक्‍ति की कोई सीमा नहीं होती है। इन जातकों का जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण रहता है और ये खासतौर पर ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं। ये दूसरों के दुख और मुश्किलों के प्रति सहानुभूति रखते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध मीन राशि में मार्गी: विश्‍व पर प्रभाव

व्‍यवसाय और राजनीति

  • बुध के मीन राशि में मार्गी होने का बातचीत और विचारों को सही तरह से व्‍यक्‍त करने पर नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है जिससे राजनेताओं और प्रशासन को अत्‍यधिक नकारात्‍मक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।
  • राजनीति के क्षेत्र में ऊंचे पदों पर बैठे कई लोग बिना सोचे-समझे बयान देते हुए नज़र आएंगे। इससे उनकी प्रतिष्‍ठा और पद दोनों खतरे में पड़ सकते हैं।
  • भारत सरकार के प्रवक्‍ता और अन्‍य महत्‍वपूर्ण राजनेता विपरीत परिस्थितियों को संभालने की कोशिश करेंगे लेकिन बुध के मीन राशि में मार्गी होने के कारण देश के भू-राजनीति संबंधों पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • बुध व्‍यापार का कारक है और अब वह अपनी नीच राशि में मार्गी होने जा रहा है और इस पर शनि एवं राहु जैसे अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी पड़ रहा है। इससे दुनियाभर के ज्‍यादातर व्‍यवसायों के मुनाफे में गिरावट देखने को मिल सकती है।

मार्केटिंग, मीडिया, पत्रकारिता और अध्‍यात्‍म

  • भारत और दुनिया के कई प्रमुख हिस्‍सों में मार्केटिंग, पत्रकारिता, पीआर आदि जैसे क्षेत्रों के व्‍यवसाय में गिरावट आ सकती है।
  • जो क्षेत्र संचार और बौद्धिक रूप से अपने विचारों को व्‍यक्‍त करने पर निर्भर हैं जैसे कि काउंसलिंग, उन पर नकारात्‍मक असर पड़ेगा।
  • मध्‍यस्‍थ या आध्‍यात्मिक रूप से उपचार करने, प्रवचन और ज्‍योतिष से जुड़े लोगों को उनके काम के लिए सम्‍मान एवं लाभ मिल सकता है।
  • अन्‍य क्षेत्रों की तुलना में इन क्षेत्रों में रोज़गार के अधिक अवसर उपलब्‍ध होंगे।

रचनात्‍मक लेखन और अन्‍य रचनात्‍मक क्षेत्र

  • दुनियाभर के रचनात्‍मक और कलात्‍मक क्षेत्रों में सुधार देखने को मिल सकता है। लोग कला और संगीत के विभिन्‍न रूपों के प्रति जागरूक हो सकते हैं।
  • यात्री, ब्‍लॉगर और ट्रैवल शो होस्‍ट आदि जैसे क्षेत्रों में वृद्धि देखी जा सकती है।
  • लेखकों और साहित्‍य या भाषा विज्ञज्ञान से जुड़े लोगों को पहचान और सफलता मिल सकती है।
  • दुनियाभर के नृत्‍य और अभिनय करने वालों, मूर्तिकला और गायकों को बुध मीन राशि में मार्गी होने से लाभ होगा।
  • गूढ़ विज्ञान जैसे कि ज्‍योतिषियों को इस समय विशेष लाभ मिलेगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध मीन राशि में मार्गी: स्‍टॉक मार्केट पर असर

07 अप्रैल, 2025 को बुध मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे। मीन जल तत्‍व की राशि है और इसके स्‍वामी बृहस्‍पति ग्रह हैं। बुध स्‍टॉक मार्केट को प्रभावित करने वाले प्रमुख ग्रहों में से एक हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि बुध के मीन राशि में मार्गी होने का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

  • स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट के अनुसार बाज़ार में उम्‍मीद के हिसाब से मंदी देखने को मिल सकती है लेकिन इसमें सुधार आएगा।
  • कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग क्षेत्र, फाइनेंस सेक्‍टर, रबड़ उद्योगों में भी गिरावट आ सकती है और मंदी स्थिति को और ज्‍यादा खराब कर सकती है।
  • ग्रहों की चाल और गोचर को देखते हुए शिपिंग कंपनियां, मोटर कार कंपनियां आदि अच्‍छा प्रदर्शन कर सकती हैं और इनमें उछाल देखने को मिल सकता है।
  • अप्रैल के पहले सप्‍ताह के बाद हाउसिंग इंडस्‍ट्री, केमिकल और फर्टिलाइज़र उद्योग एवं चाय उद्योग में मंदी के बाद सुधार आने की उम्‍मीद है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध मीन राशि में मार्गी: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्‍मक प्रभाव

वृषभ राशि

बुध एक शुभ ग्रह लेकिन नीच अवस्‍था में होने के कारण बुध का मीन राशि में उदय होना वृषभ राशि के जातकों के लिए ज्‍यादा शुभ नहीं रहने वाला है। दूसरे और पांचवे भाव का स्‍वामी होने के बावजूद बुध का ग्‍यारहवें भाव में नीच का होना यह दर्शाता है कि आपको समझदारी से वित्तीय निर्णय लेने चाहिए और सोच-समझकर जोखिम उठाना चाहिए। आप जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय ले सकते हैं।

इसके अलावा आपको बुध के मीन राशि में मार्गी होने के दौरान अपने दोस्‍तों या सामाजिक दायरे में से किसी व्‍यक्‍ति से गलत सलाह मिल सकती है। इसलिए आपको अचानक निर्णय लेते समय अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए, खासकर वे फैसले जो आपकी आर्थिक स्थिति, प्रतिष्‍ठा, ईमानदारी या परिवार और करीबी रिश्‍तेदारों के साथ संबंधों को प्रभा‍वित कर सकते हैं। आपको इस समय अत्‍यधिक सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि अनजाने में आप अपने ही परिवार के सदस्‍यों का मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आ सकते हैं।

वृषभ राशिफल 2025

कर्क राशि

बुध आपके बारहवें और तीसरे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके नवम भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इस स्थिति से बुध के नकारात्‍मक प्रभावों में वृद्धि हो सकती है। बुध के कर्क राशि के नौवें भाव में मार्गी होने के दौरान आपके आत्‍मविश्‍वास में कमी आने की आशंका है।

आपको इस समय अति आत्‍मविश्‍वासी बनने और निराशा से बचकर रहना है। आपको अपने दोस्‍तों, परिवार और भाई-बहनों के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध बनाए रखने पर ध्‍यान देना चाहिए। आप खासतौर पर फोन पर बात करते समय अपने शब्‍दों पर ध्‍यान दें क्‍योंकि असावधानी से बोले गए शब्‍दों के कारण गलफफहमी पैदा हो सकती है। इस समय कर्क राशि वाले जातकों के लिए अध्‍यात्‍म से जुड़े रहना फलदायी होगा।

कर्क राशिफल 2025

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो आपके काम, पेशे और विवाह पर गहरा प्रभाव डालता है। इस समय बुध नीच अवस्‍था में हैं और आपके चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। वैसे तो बुध चौथे भाव में होने पर शुभ परिणाम देते हैं लेकिन अब कमज़ोर स्थिति में होने और राहु एवं शनि जैसे अशुभ ग्रहों के सज्ञथ युति होने के कारण यह पूरी तरह से सकारात्‍मक फल नहीं दे पाएगा। फिर भी बुध आपको अच्‍छे परिणाम देने का प्रयास करेगा।

आपको करियर में चुनौतियां देखनी पड़ सकती हैं लेकिन थोड़ी-सी मेहनत से आप सफलता प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। यही सिद्धांत दैनिक कार्यों पर भी लागू होता है जहां सावधानी से चलने पर सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। बुध मीन राशि में मार्गी होने पर विवाहित जातकों को अपनी शादीशुदा जिंदगी का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।

 धनु राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि के छठे और नौवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब वह आपके तीसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। तीसरे घर में बुध कमज़ोर होता है और आमतौर पर इस स्थिति को अनुकूल नहीं माना जाता है। कमज़ोर स्थिति में होने के कारण बुध की नकारात्‍मकता थोड़ी बढ़ सकती है।

इस समय आपको कानूनी मामलों, कोर्ट या लोन आदि से संबंधित विषयों में सावधानी बरतनी चाहिए। आपको अपने पिता की समस्‍याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। बुध मीन राशि में मार्गी होने पर आपको धार्मिक या आध्‍यात्मिक कार्यों पर ध्‍यान देना चाहिए और भौतिक चीज़ों की चिंता करने से बचना चाहिए।

 मकर राशिफल 2025

मीन राशि

मीन राशि के चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और मार्गी होने के दौरान वह आपके पहले भाव में रहेंगे जो कि बुध के लिए कमज़ोर स्थिति है। बुध के पहले भाव में होने को अक्‍सर नकारात्‍मक माना जाता है और नीच स्‍थान में मार्गी होने से इसके नकारात्‍मक प्रभावों में वृद्धि हो सकती है। इस समय आपको घरेलू और परिवार से संबंधित मुद्दों को लेकर अत्‍यधिक सावधान रहने की ज़रूरत है। ज़मीन, प्रॉपर्टी और ऑटोमोबाइल से संबंधित मामलों में भी सतर्कता बरतनी चाहिए।

बुध मीन राशि में मार्गी होने पर व्‍यापारियों को सावधान रहने की ज़रूरत है क्‍योंकि उनकी छोटी सी गलती भी नुकसान करवा सकती है। इसके अलावा आप खासतौर पर दूसरों की आलोचना करते समय कठोर शब्‍दों का प्रयोग न करें। धन से संबंधित मामलों पर ध्‍यान दें और अपने परिवार के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध बनाए रखें।

मीन राशिफल 2025

बुध मीन राशि में मार्गी: उपाय

  • आप भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें दूर्वा घास एवं देसी घी के लड्डू चढ़ाएं।
  • बुध ग्रह के लिए हवन करें।
  • अपने परिवार की महिलाओं को कपड़े और हरे रंग की चूड़ियां भेंट करें।
  • किन्‍नरों का आशीर्वाद लें।
  • रोज़ गाय को चारा खिलाएं।
  • आप प्रत्‍येक बुधवार को गणेश चालीसा का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मीन राशि में कितने डिग्री पर बुध नीच का हो जाता है?

उत्तर. 15 डिग्री पर।

प्रश्‍न 2. बृहस्‍पति और बुध के बीच क्‍या संबंध है?

उत्तर. ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के प्रति तटस्‍थ रहते हैं।

प्रश्‍न 3. मीन राशि के अलावा बृहस्‍पति और किस राशि के स्‍वामी हैं?

उत्तर. धनु राशि।