दिल्ली बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अभी हाल ही में संपन्न हुए हैं। हम सभी जानते हैं कि इसमें भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से विजय हासिल की है और अब सरकार बनाने की बारी बीजेपी की है। इसके लिए 20 फरवरी 2025 का दिन चुना गया है जिसमें दोपहर 11:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है।
किसी भी सरकार के लिए शपथ ग्रहण समारोह बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे अगले 5 साल के बारे में पता चल जाता है कि सरकार कैसी स्थिति में रहने वाली है और किस दिशा में कार्यरत होने की संभावना बनेगी क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह के समय की कुंडली बहुत महत्वपूर्ण होती है।
दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पहले शाम 4:30 बजे होना निश्चित हुआ था जो कि बाद में बदलकर प्रातः काल 11:00 बजे हो गया है। अब देखने की बात है कि ऐसा क्या खास है 11:00 बजे के समय में कि सरकार ने शपथ ग्रहण का समय भी बदल दिया है।
दिल्ली की चुनी हुई भारतीय जनता पार्टी की सरकार बृहस्पतिवार, 20 फरवरी 2025 को फागुन मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि को दोपहर 11:00 बजे शपथ ग्रहण करने जा रही है और इसी समय दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में एक नया चेहरा सभी को देखने को मिलने वाला है। इस दिन उदया तिथि अनुसार सप्तमी तिथि रहेगी लेकिन शपथ ग्रहण के समय में अष्टमी तिथि आ जाएगी। यह सरकार बुध ग्रह की होरा और सामान्य चौघड़िया में शपथ ग्रहण करेगी। बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति का ही नक्षत्र विशाखा उपस्थित रहेगा और सबसे शुभ कहे जाने वाले ध्रुव योग में सरकार शपथ ग्रहण करने जा रही है। ध्रुव योग स्थिरता का प्रतीक माना जाता है और उसके साथ ही कार्यों में सफलता प्रदान करता है। इस दिन कालाष्टमी होने के साथ-साथ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र में विशेष महत्व रखने वाली मां शबरी की जयंती भी है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शपथ ग्रहण के समारोह की कुंडली अति महत्वपूर्ण होने जा रही है। 20 फरवरी 2025, सुबह 11:00 बजे, नई दिल्ली के समयानुसार मेष लग्न की कुंडली बनती है।
(शपथ ग्रहण कुण्डली)
(नवमांश कुण्डली)
(दशमांश कुण्डली)
उपरोक्त दी गई शपथ ग्रहण की कुंडली मेष लग्न की है जिसके स्वामी मंगल वक्री अवस्था में तीसरे भाव में मजबूत स्थिति में आ गए हैं। यही मंगल नवमांश कुंडली में मेष राशि में मजबूत स्थिति देने वाले बन चुके हैं तथा दशमांश कुंडली में यही मंगल उच्च राशि में आकर लग्न में विराजमान हैं। लग्नेश का उच्च अवस्था में होना सरकार के दृढ़ प्रतिज्ञ होने और आक्रामक होकर मजबूती के साथ हर काम को करने का जज्बा दिखता है। यदि अष्टक वर्ग पद्धति से देखें तो लग्न 36 अंकों के साथ बेहद मजबूत स्थिति में है और उसके साथ ही नवम भाव भी 36 अंकों के साथ बेहद मजबूत है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि नवमांश में भी भाग्य स्थान की राशि धनु उदित हुई है जिसमें सूर्य देव विराजमान हैं और उनसे सप्तम में बृहस्पति हैं जो सरकार को मजबूती से निर्णय लेने वाला बना रहा है।
यदि लग्न कुंडली पर और गौर से ध्यान दें तो चतुर्थ स्थान के स्वामी चंद्रमा नीच राशिगत होकर अष्टम भाव में विराजमान हैं जो कि एक दोषपूर्ण स्थिति है और आपसी अंतर कलह को भी दर्शाती है लेकिन उनके ऊपर बृहस्पति की दृष्टि इस प्रभाव को काफी हद तक कम करने में भी मददगार बनेगी। यह चंद्रमा नवमांश कुंडली में भी अष्टम भाव में हैं लेकिन कर्क राशि के होकर थोड़े मजबूत हैं। हालांकि उन पर मंगल और शनि की दृष्टि रहेगी इसलिए यह कहा जाता है कि कुछ आपसी संघर्ष और षड्यंत्र की संभावना बनेगी और सरकार को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
शपथ ग्रहण कुंडली में शनि, सूर्य और बुध यह तीन ग्रह एकादश भाव में विराजमान हैं जो कि सरकार को बल दे रहे हैं क्योंकि एकादश भाव में ग्रहों का होना अत्यंत अच्छी स्थिति दिखा रहा है। शुक्र उच्च के होकर द्वादश भाव में राहु के साथ हैं तो केतु छठे भाव में हैं।
दशमांश कुंडली में लग्न में मंगल उच्च के होकर बैठे हैं तो उनसे सप्तम भाव में स्वराशि के चंद्रमा बुध के साथ विराजमान है। तीसरे भाव में उच्च के शुक्र, चतुर्थ भाव में उच्च के सूर्य और दशम भाव में उच्च के शनि विराजमान हैं। ये सभी ग्रह स्थितियां यह बताती हैं कि अनेक समस्याएं आने के बावजूद सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने में सक्षम रह सकती है और वह मजबूती से अपने निर्णय लेने में सक्षम रहेगी। हालांकि भीतर घात का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा और विपक्षी भी समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करते दिखेंगे। कुछ विदेशी ताकतों के खिलाफ सरकार को मजबूती दिखानी होगी। इस प्रकार कह सकते हैं कि यह एक दृढ़ निश्चय वाली सरकार हो सकती है जिससे दिल्ली वालों को कुछ अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ कुछ नए और कड़े नियमों का पालन करने के लिए भी तैयार रहना होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!