एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको वृषभ राशि में बुध और सूर्य की युति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि इस युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा। बता दें कि 23 मई, 2025 को वृषभ राशि में बुध और सूर्य युति करेंगे। इस युति से कुछ राशियों को बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानें कि इसका राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

जन्म कुंडली में वृषभ राशि में सूर्य-बुध की युति को आम तौर पर सकारात्मक परिणाम देने वाला माना जाता है। यह संयोग आपको अच्छा संचार, तेज दिमाग और रिश्तों को मजबूत बनाने का कार्य करता है। वैदिक ज्योतिष में सूर्य और बुध की युति से बुध आदित्य योग का निर्माण होता है, जो बहुत शुभ माना जाता है। खासकर जब यह युति सिंह, मिथुन या कन्या राशि में हो रही हो। इस योग से व्यक्ति में तेज बुद्धि, नेतृत्व करने की क्षमता और करियर में सफलता के अच्छे संकेत मिलते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
बुध-सूर्य युति: सामान्य व्याख्याएं
बुद्धि और संचार:
यह युति मजबूत बुद्धि, संचार कौशल, सीखने और खुद को अभिव्यक्त करने की क्षमता प्रदान करता है।
करियर और महत्वाकांक्षा:
इस योग वाले लोग सफलता के लिए मेहनती होते हैं और वकालत, राजनीति, टीचिंग या कला जैसे क्षेत्रों के प्रति झुकाव रखते हैं।
नेतृत्व और अधिकार:
इस युति के तहत नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है और जातक अधिकारिक पदों पर पहुंच सकते हैं।
अलग-अलग भाव में देते हैं भिन्न-भिन्न परिणाम
इस योग का प्रभाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि ये कुंडली के किस भाव में बैठा है। जैसे अगर दसवें भाव में हो, तो करियर में बड़ी सफलता दिला सकता है। इसके साथ-साथ बाकी ग्रहों की स्थिति भी असर डालती है।
वृषभ राशि में बुध-सूर्य की युति: बुधादित्य राजयोग
जब सूर्य और बुध एक ही भाव में होते हैं, तो इसे “बुधादित्य राजयोग” कहा जाता है। यह योग जातक को बड़ी सफलता, ताकत, ऊंचा पद, शोहरत, अच्छी बातचीत की कला, तेज बुद्धि और जिंदगी में बड़ी कामयाबी देता है। यह इसलिए माना जाता है क्योंकि सूर्य जीवन की ऊर्जा और ताकत देता है, और बुध दिमागी समझ और तर्कशक्ति का प्रतीक है।
यदि इस योग पर शुक्र या बृहस्पति ग्रह का प्रभाव पड़े, तो जातक का झुकाव अध्यात्म के प्रति भी अधिक हो सकती है यानी धर्म और साधना में रुचि लेता है। लेकिन यदि शनि, राहु या केतु ग्रह का प्रभाव पड़े तो यह योग थोड़ा और मजबूत बन जाता है और राजयोग यानी ऊंचे पद या शासन का संकेत देता है। हालांकि, यदि कोई ग्रह दुर्बल अवस्था में हो तो इस योग पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।
वृषभ राशि में बुध-सूर्य की युति: समय
वृषभ राशि में बुध-सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा और 23 मई, 2025 की दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर बुध के वृषभ राशि में गोचर करने पर यह राजयोग बनेगा। सूर्य पहले से ही वृषभ राशि में स्थित होगा। यह राजयोग 6 जून 2025 तक रहेगा यानी 14 दिनों तक। इसके बुध मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वृषभ राशि में बुध-सूर्य की युति: सभी 12 राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी शासन करता है और सूर्य पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध-सूर्य युति आपके दूसरे भाव में होगी। इसके परिणामस्वरूप आप अच्छी मात्रा में धन कमाने और बचत करने में सक्षम होंगे। इन जातकों में संचार क्षमता मजबूत होती है और इसके चलते ये लोग बेहतरीन वक्ता, पत्रकार, मीडिया पेशेवर और इसी तरह के उद्योगों में खूब सफलता अर्जित करते हैं। साथ ही, माता-पिता की संपत्ति या पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ होगा। यदि शुक्र दूसरे भाव में है तो जातक की वाणी में मधुरता होती है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य चौथे भाव के स्वामी हैं। बुध-सूर्य की युति आपके लग्न भाव में होगी और बेहद लाभकारी साबित होगी। इसके परिणामस्वरूप आप अत्यधिक उत्साह और ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे और मानसिक रूप से भी फिट महसूस करेंगे। ये जातक उम्र बढ़ने के साथ-साथ अधिक बुद्धिमान होते जाएंगे, जिसके चलते जीवन में खूब सफलता अर्जित करेंगे। आपको अपने पिता का भी साथ मिलेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं, जबकि सूर्य तीसरे भाव के स्वामी हैं। बुध-सूर्य की युति आपके बारहवें भाव में होगी। इसके परिणामस्वरूप यह युति आपके लिए अधिक लाभकारी प्रतीत नहीं हो रही है क्योंकि इस दौरान में आपको विदेशी भूमि में नुकसान हो सकता है। हालांकि आध्यात्मिक विकास के लिए यह अच्छा रहेगा। इस राशि में युति से जातक अध्यात्म के प्रति अधिक रुचि रखता है। बचत करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं क्योंकि आपके खर्चे तेजी से बढ़ने लगते हैं। जबकि अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने में सफल होते हैं। इन जातकों में सफल और बड़े निवेशक बनने की क्षमता होती है।
कर्क राशि
बुध ग्रह इनके लिए थोड़ा अशुभ माना जाता है क्योंकि यह इनकी कुंडली के तीसरे और बारहवें घर के स्वामी हैं। वहीं, सूर्य इनके लिए दूसरे भाव के स्वामी हैं। कर्क राशि वालों की कुंडली में बुधादित्य योग ग्यारहवें भाव में बन रहा है और यह बहुत अच्छा फल प्रदान करेंगे। इस दौरान आपको कई तरीकों से धन कमाने के मौके मिलते हैं। शिक्षा का क्षेत्र इनके लिए कमाई का बड़ा जरिया बन सकता है। मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में भी ये लोग बहुत अच्छा करते हैं क्योंकि इनमें रचनात्मकता भरी होती है। हालांकि, संतान प्राप्ति में इन्हें थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। इसके उपाय के लिए ये किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह ले सकते हैं।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
सिंह राशि
बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य लग्न भाव के स्वामी हैं। ये दोनों ग्रह सिंह राशि के जातकों के लिए दसवें भाव में स्थित होंगे और ये योग आपको शानदार फल प्रदान करेगा, खासतौर से करियर में। इस योग से सिंह राशि वाले लोग जिंदगी में बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं। ये लोग आरामदायक जीवन जीते हैं और कार, घर जैसी संपत्ति के मालिक बनते हैं। साथ ही इनके पास राजनीति में जाने या सरकारी नौकरी पाने के अच्छे मौके होते हैं। ये लोग गाड़ियों के व्यापार, रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी के धंधे में भी खूब तरक्की करते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध लग्न और दसवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य बारहवें भाव के स्वामी हैं। ऐसे में जब सूर्य और बुध इस राशि में युति करते हैं तो नौकरीपेशा लोगों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव ला सकता है। अगर ये योग आपकी कुंडली के नौवें भाव में बनता है, तो कुल मिलाकर अच्छा रहता है, लेकिन इसमें अचानक ट्रांसफर या यात्रा के योग भी बन सकते हैं।
इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे नए मौके मिलेंगे। आप मेहनत करके धनवान बन सकते हैं और इसमें आपके पिता का सहयोग भी बहुत अहम रहेगा। पारिवारिक बिजनेस में भी सफलता मिल सकती है। पिता के साथ रिश्ते अच्छे और मजबूत रहेंगे।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए, सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और बुध नौवें व बारहवें भाव के स्वामी हैं। तुला राशि वालों के लिए यह योग आपके आठवें भाव में बनेंगे स्वदेशी लोग समृद्ध होंगे और अप्रत्याशित समृद्धि का अनुभव करेंगे क्योंकि आठवां भाव अचानक घटनाओं का भाव हैं। इस दौरान शेयर मार्केट या लॉटरी में निवेश करना इनके लिए फायदेमंद रहेगा। ये लोग अपनी बातचीत की कला से पैसा कमा सकते हैं और माता-पिता की संपत्ति से भी लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशि
बुध वृश्चिक राशि के लिए आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और लग्न स्वामी मंगल का शत्रु है। सूर्य, दसवें भाव के स्वामी हैं और जब ये दोनों ग्रह विवाह और साझेदारी के सातवें भाव में मिलते हैं, तो व्यापार में तो जबरदस्त फायदा मिलता है, लेकिन शादीशुदा जिंदगी में थोड़े झगड़े और तनाव आ सकते हैं।
ये लोग व्यापार, मार्केटिंग, अकाउंट्स, फाइनेंस और बिजनेस में बहुत सफल होते हैं। इनकी पर्सनालिटी भी आकर्षक होती है और बोलचाल में माहिर होते हैं। अपनी बातों और ह्यूमर से ये लोग सबका ध्यान खींचते हैं। हालांकि, शादी में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन अगर शुक्र कुंडली में अच्छा है तो ये परेशानी भी खत्म हो जाएगी।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।
धनु राशि
धनु राशि के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य नौवें भाव के स्वामी हैं। यह युति आपके छठे भाव में होगी। बुधादित्य योग छठे भाव में होने पर आप अपने विरोधियों और दुश्मनों पर जीत हासिल करेंगे। बिजनेस में आपको बड़ा फायदा मिलेगा और कानूनी मामलों में भी सफलता मिलेगी। निवेश से भी लाभ होगा। बस थोड़ा ध्यान देना होगा क्योंकि इस योग से खर्चे बढ़ सकते हैं, जो थोड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध-सूर्य के बीच यह युति पांचवें भाव में होगी। जिसके परिणामस्वरूप आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहना पड़ सकता है। लेकिन धन के मामले में यह योग बहुत शुभ है। आय का प्रवाह बना रहेगा और कमाई के कई रास्ते खुलेंगे। आप मीडिया, एंटरटेनमेंट, लेखन, पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया में सफल हो सकते हैं। आपकी शादी की बात कहीं बन सकती है। अगर आपकी कुंडली में सातवां भाव पांचवें या ग्यारहवें भाव से जुड़ा है, तो आप बिजनेस में बहुत अच्छे बन सकते हैं। हालांकि संतान प्राप्ति में थोड़ी रुकावट आ सकती है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए, बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य सातवें भाव के स्वामी हैं। ये दोनों ग्रह माता, आराम और विलासिता के चौथे भाव में युति करेंगे। कुंडली में चौथे भाव में बुधादित्य योग का होना विशेष रूप से शुभ प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि यह माता के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
इस अवधि के दौरान आपकी माता को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि आपके कामकाज में आपको सफलता मिलेगी और गाड़ियां, घर और बाकी सुख-सुविधाएं भी मिलेंगी। आप लेखन, मीडिया, कम्युनिकेशन और खासतौर पर पत्रकारिता में चमक सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। सूर्य ऋण, शत्रु और रोगों के छठे भाव के स्वामी हैं। वृषभ राशि में बुध-सूर्य की युति तीसरे भाव में होगी। यह योग का अभ्यास करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
इस योग के असर से आपके छोटे भाई-बहनों की बजाय बड़े भाई-बहन होने के चांस ज्यादा हैं। आप बहुत मेहनती रहेंगे और उसी मेहनत के दम पर जीवन में सफलता पाएंगे। मार्केटिंग और सेल्स के क्षेत्र में आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि आपकी बोलचाल और समझाने की ताकत बहुत अच्छी रहेगी। अगर आपकी कुंडली में नवम भाव के स्वामी दूसरे या ग्यारहवें भाव में बैठा है, तो आपके पास धन कमाने के बहुत अच्छे योग बनते हैं। इसे धन योग कहा जाता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मिथुन और कन्या।
सिंह
मेष।