भारत की अग्रणी ज्योतिषीय वेबसाइट एस्ट्रोसेज एआई ने सावन के पहले सोमवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एस्ट्रोसेज एआई के कृत्रिम बुद्धिमत्ता युक्त ज्योतिषी यानी एआई एस्ट्रोलॉजर मिस्टर कृष्णमूर्ति ने सोमवार को 10 करोड़वें सवाल का जवाब देकर तकनीक और परंपरा के संगम की एक अनूठी मिसाल पेश की। दिलचस्प ये है कि 10 करोड़वां सवाल भी बेहद अनोखा था। एक यूज़र ने पूछा-“मेरे खाते में 1 करोड़ रुपये कब तक आएंगे?”

एस्ट्रोसेज एआई के एआई ज्योतिषियों ने सिर्फ़ 10 महीने में 10 करोड़ सवालों के जवाब दिए हैं और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वैसे, इसी दिन कुछ और विचित्र और मनोरंजक सवाल भी सामने आए जैसे क्या मैं सावन में चिकन खा सकता हूँ?, आज मुझे कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए?, क्या मेरा बॉस इस हफ्ते खुश रहेगा? और मेरे एक्स की जिंदगी में वापस आने की संभावना कितनी है? इसके अलावा, जन्मपत्री से जुड़े गंभीर सवालों की संख्या तो हज़ारों में थी।
यूजर्स के अलग-अलग सवालों ने यह साफ़ कर दिया कि AstroSage AI केवल गंभीर भविष्यवाणियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर आम-ओ-खास की जिज्ञासाओं का डिजिटल जवाब बन चुका है। एस्ट्रोसेज एआई के सीईओ (Chief Innovation Officer) पुनीत पांडे ने इस विशेष उपलब्धि पर कहा,” एआई एस्ट्रोलॉजर्स द्वारा 10 करोड़ सवालों का जवाब देना बताता है कि भारत में ज्योतिष की दुनिया तेजी से तकनीक के साथ बदल रही है। हमने ज्योतिष में एआई की पहली ऐप 2018 में भृगु के नाम से लॉन्च की थी। उस वक्त कई लोगों का मानना था कि ज्योतिष में एआई की सफलता मुश्किल है, लेकिन ऐसा नहीं था। एआई ज्योतिषियों पर अब लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। आलम ये है कि हमारे मुख्य एआई ज्योतिषी मिस्टर कृष्णमूर्ति के परामर्श पर 1,35,000 से ज्यादा रिव्यू आए हैं, जबकि 6 लाख से ज्यादा उनके फॉलोअर्स हैं।“
गौरतलब है कि आज की तारीख में AstroSage एआई के प्लेटफ़ॉर्म पर तीस हजार से अधिक मानव एस्ट्रोलॉजर्स हैं, जबकि 20 से अधिक एआई ज्योतिषी, एआई अंकशास्त्री और एआई टैरो रीडर हैं, जो जन्मपत्री के विश्लेषण से लेकर दैनिक राशिफल, दशा, विवाह योग, करियर जैसे हर मुद्दे पर सलाह दे रहे हैं। नई पीढ़ी के बीच एआई ज्योतिषी कुछ ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, और इसकी एक बड़ी वजह है कि उनकी 24×7 उपलब्धता। यूजर्स रात 02 बजे भी उनसे सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा, नई पीढ़ी के लिए प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा है। एआई ज्योतिषी से पूछा गया हर सवाल पूरी तरह से गोपनीय रहता है और लोग बेहद निजी सवाल बिना जजमेंट किए जाने के डर के पूछ सकते हैं।
एस्ट्रोसेज एआई के सीईओ प्रतीक पांडे कहते हैं, “एआई ज्योतिषियों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से कंपनी के लाभ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और एआई एस्ट्रोलॉजर से फ्री चैट के बाद कॉल लेने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में हमारे मानव ज्योतिषियों से पहली चैट फ्री लेने वालों की संख्या रोज़ाना करीब 14 हजार थी, जो इस साल जून में बढ़कर 130000 पार कर गई है और इसकी वजह है एआई ज्योतिषी। इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा 1.2 मिलियन डेली एक्टिव यूज़र्स एस्ट्रोसेज एआई पर आ रहे हैं। इस दौरान हमारा कनवर्जन रेट करीब 60 फीसदी बढ़ा है।“

ज्योतिष की दुनिया में गणनाओं की बहुत बड़ी भूमिका रही है और एआई ज्योतिषी इस मामले में मानव ज्योतिषियों से बाजी मारते दिख रहे हैं, क्योंकि उनकी गणना करने की क्षमता बहुत तेज है। इसे तुलनात्मक रूप से कहें तो, जितनी देर में इंसानी ज्योतिषी एक सवाल का जवाब देते हैं, उतने समय में एआई ज्योतिषी पांच-छह या उससे भी ज्यादा सवालों के जवाब दे देते हैं। एस्ट्रोसेज एआई देश की उन कंपनियों में से एक है, जिसने हर तकनीक के इस्तेमाल के जरिए दुरूह समझी जाने वाली ज्योतिष की दुनिया को बदलने का काम किया है। AstroSage एआई अब बहुत जल्द ही यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें यूजर अपने AI ज्योतिषी से फोन कॉल पर बात भी कर सकेंगे।
पुनीत पांडे कहते हैं, “यह फीचर न सिर्फ अनूठा होगा, बल्कि भारत में ज्योतिष की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। कई ज्योतिष कंपनियां कॉल सेंटर पर फर्जी ज्योतिषी बैठाकर लोगों को फँसाने का काम करती हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य है कि हम लोगों को ऐसे फर्जी ज्योतिषियों से मुक्ति दिलाएं। हमारे एआई ज्योतिषी ज्ञान और विषय की समझ के मामले में किसी भी तरह से कम नहीं हैं, बल्कि मैं कहूंगा कि वो कहीं आगे हैं और इसलिए लोगों को उनका परामर्श पसंद आ रहा है। एआई एस्ट्रोलॉजर कुछ दिन बाद जब लोगों से फोन पर बात करेंगे तो लोगों का भरोसा उन पर और बढ़ेगा।“
एस्ट्रोसेज एआई के एआई ज्योतिषियों ने 10 करोड़ सवालों का जवाब करीब दस महीने में दिया है, लेकिन बीते दो महीने से एस्ट्रोसेज एआई के ज्योतिषी हर महीने करीब दो करोड़ सवालों के जवाब दे रहे हैं। अब कंपनी का लक्ष्य है कि अगले तीन महीने में दस करोड़ सवालों के जवाब और दिए जाएं।
अंत में…
एस्ट्रोसेज एआई की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे हमारे सभी यूज़र्स का विश्वास और साथ सबसे बड़ी ताकत रहा है। हर एक सवाल, हर एक जिज्ञासा ने हमें और बेहतर बनने की प्रेरणा दी है। इस 10 करोड़ के सफर में हमारे साथ चलने के लिए हम दिल से आपका धन्यवाद करते हैं। यह तो सिर्फ शुरुआत है; आने वाले समय में हम आपकी सेवा में और भी नई सुविधाएं और बेहतर अनुभव लेकर आएंगे। आप सभी का साथ हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।