कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (10 अगस्त से 16 अगस्त, 2025)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जिन जातकों का जुड़ाव सरकार और प्रशासन से है, उनके लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। इस अवधि में नेता और राजनीति अपने रुतबे का उपयोग समाज की भलाई के लिए कर सकते हैं।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 1 के जातकों को अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आपका अहंकार हो सकता है। ऐसे में, आप दोनों के बीच समय-समय पर टकराव हो सकता है। साथ ही, इन जातकों को अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, जो छात्र रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके इस सप्ताह परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल होने की प्रबल संभावना है। वहीं, इस मूलांक के जो छात्र सिविल सर्विस या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह हफ़्ता काफ़ी अच्छा रहेगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में मूलांक 1 वालों को बड़े और प्रभावशाली पद पर काम करने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, आपको किसी सरकारी या उच्च अधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और आपकी नेतृत्व क्षमता को भी प्रशंसा की प्राप्ति होगी। ऐसे में, आप काम को पूरे मन से करते हुए दिखाई देंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। लेकिन, आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक शक्ति को मज़बूत रखने के लिए आपको संतुलित खानपान अपनाना होगा। साथ ही, व्यायाम और ध्यान करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातक अगर किसी कानूनी विवाद या समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप इस सप्ताह का इस्तेमाल परिणामों को अपने पक्ष में करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में, आपको अपने दुश्मनों पर निश्चित रूप से जीत की प्राप्ति होगी।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह पार्टनर पर किसी भी तरह का दबाव डालने या फिर उनसे बहस करने के बजाय उनसे बात करके उनके जीवन में चल रही परिस्थितियों को जानने की कोशिश करें। ऐसे में, आपको एक-दूसरे को थोड़ा समय देना होगा और उनकी आपके प्रति वफादारी पर सवाल करने से बचें।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 2 के जातकों का इस सप्ताह पढ़ाई में ध्यान भंग हो सकता है इसलिए आप अपने लक्ष्यों पर नज़र बनाए रखें। ऐसे में, आपको पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी होगी और मन लगाकर पढ़ना होगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के जिन जातकों का संबंध व्यापार से है, उन्हें इस सप्ताह अपनी नीतियों और प्रयासों से लाभ की प्राप्ति होगी जिससे आपकी आय के साथ-साथ मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, मूलांक 2 वालों को इस सप्ताह खुद को हाइड्रेट रखना होगा और ख़ूब पानी पीना होगा क्योंकि हीट स्ट्रोक की वजह से आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इस मूलांक की महिलाओं को मेनोपॉज और हार्मोन से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं।
उपाय- उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से गुड़ से बनी मिठाइयों का सेवन करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट।
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 वालों का झुकाव इस सप्ताह धार्मिक कार्यों में रहेगा और आप भगवान के प्रति समर्पित रहेंगे। लोगों को धर्म के मार्ग पर ले जाना और उनको शिक्षित करना आपके लिए फलदायी साबित होगा।
प्रेम जीवन: इस मूलांक के जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है, इस सप्ताह उनके विवाह बंधन में बंधने या फिर नए रिश्ते में आने की संभावना है। साथ ही, इस अवधि में आपको अपनी कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना होगा और अपनी भावनाओं को भी नियंत्रित करना होगा।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, मूलांक 3 के जो छात्र मास्टर की डिग्री या फिर डॉक्टोरल की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। इस दौरान आपके मन में चल रही सभी तरह की कंफ्यूजन का अंत होगा और अब आप जान सकेंगे कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है क्योंकि आपको आपका लक्ष्य स्पष्ट होगा।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ होगा। जिन लोगों का संबंध इंस्ट्रक्टर, मेंटर, धर्म गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर और इन्वेस्टमेंट बैंकर आदि से है, उनके लिए यह हफ्ता बहुत अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, मूलांक 3 के जातक योग और ध्यान जैसे कार्यों में अपना समय बिताएंगे जिसका सीधा लाभ आपके तन-मन को मिलेगा।
उपाय: रोज़ाना सुबह सूर्य देव को जल में लाल गुलाब की पंखुड़ियाँ डालकर अर्घ्य दें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के जातकों को इस सप्ताह विदेशी संपर्कों के माध्यम से अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होगा। साथ ही, आपके लंबी दूरी की यात्रा या फिर विदेश यात्रा पर जाने के भी योग बनेंगे जो आपके लिए फलदायी साबित होंगे। इन जातकों के जीवन में सुधार होने के साथ-साथ आय में भी बढ़ोतरी होगी।
प्रेम जीवन: बात करें प्रेम जीवन की, तो इस मूलांक वाले अपने आप में इस हद तक डूबे रहेंगे कि आप अपने साथी को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ या फिर उनको अपमानित महसूस करवा सकते हैं। ऐसे में, आपको अपने रिश्ते को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा: मूलांक 4 के छात्र उच्च शिक्षा या फिर विदेश में पढ़ाई करने को अपना लक्ष्य बना सकते हैं। जिन छात्रों का संबंध इंटीरियर डिजाइन, थिएटर एक्टिंग, फैशन या डिजाइन आदि से है, उनके लिए यह सप्ताह मददगार साबित होगा।
पेशेवर जीवन: इस हफ़्ते को पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों के लिए अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आप अपने क्लाइंट का भरोसा जीतने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप कुछ लाभदायक सौदे भी कर सकेंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 4 के जातकों को इस सप्ताह स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या परेशान नहीं करेगी। लेकिन, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पार्टियां ज्यादा न करें क्योंकि नशे का ज्यादा सेवन आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है।
उपाय: प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातकों को इस सप्ताह समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही, आपके धन कमाने की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। इस दौरान आप सामाजिक मेलजोल जैसे पार्टी, इवेंट्स आदि में शामिल होते हुए दिखाई दे सकते हैं।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 5 के जातकों को अपने गुस्से को क़ाबू में रखना होगा और अपने व्यवहार पर नज़र बनाए रखनी होगी क्योंकि आप जीवनसाथी को ठेस पहुंचा सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच विवाद जन्म ले सकते हैं।
शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, यह सप्ताह मूलांक 5 के उन छात्रों के लिए शानदार रहेगा जो सीए बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान आप अपनी उम्मीद के अनुसार परीक्षा को पास करने में सफल रहेंगे और आपका अच्छा प्रदर्शन फाइनेंस के क्षेत्र में आपकी पकड़ को मज़बूत बनाएगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 5 वालों का संचार कौशल बेहतरीन रहेगा और आपकी बातों में निडरता और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिलेगी। अगर आप सोशल मीडिया, मार्केटिंग या कंसल्टिंग से जुड़े हैं, तो यह हफ़्ता आपके लिए फलदायी रहेगा क्योंकि इन क्षेत्रों में बातचीत करने की आवश्यकता होती है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आप सेहत पर धन खर्च करते हुए नज़र आ सकते हैं। लेकिन, आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी और आपको अपने खानपान को संतुलित रखना होगा। साथ ही, साफ़-सफाई का ध्यान रखें।
उपाय: प्रतिदिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह साहस और आत्मविश्वास से भरा महसूस करेंगे। इस दौरान आप अपने विचार दुनिया के साथ शेयर करने के लिए उत्साही और सकारात्मक रहेंगे। आप एक स्टेज परफ़ॉर्मर की तरह व्यवहार करेंगे और लोगों से सराहना प्राप्त करेंगे।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह अपने पार्टनर की भावनाओं और जरूरतों को समझना होगा क्योंकि इनको नज़रअंदाज़ करना आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकता है।
शिक्षा: मूलांक 6 के छात्र जिनका संबंध डिजाइनिंग, कला, रचनात्मकता या स्टेज परफॉरमेंस से है, उनके पास इस सप्ताह नए-नए आइडिया होंगे। ऐसे में, आप करियर में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।
पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के जो जातक एक्टर, आर्टिस्ट, एंकर और स्टेज परफॉर्मर हैं, उनके लिए यह सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। इस अवधि में सबकी निगाहें आप पर होंगी और आप सबसे प्रशंसा प्राप्त करेंगे।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आपको स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है, विशेष रूप से आंखों और हड्डियों से संबंधित जैसे कि गठिया आदि। वहीं, मूलांक 6 की महिलाओं को मेनोपॉज से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं।
उपाय: घर में लाल रंग के फूल लगाएं और उनकी देखभाल करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातकों की इस सप्ताह अपने परिवार के बड़े और बुजुर्ग सदस्यों के साथ बहस या मतभेद होने की आशंका है। आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि आप क्या कह रहे हैं, क्योंकि आपके द्वारा बोले गए शब्द कड़वे हो सकते हैं और सामने वाले को ठेस पहुंचा सकते हैं।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 7 वालों को अपने घमंड पर क़ाबू पाना होगा क्योंकि इसका सीधा असर आपके वैवाहिक जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। ऐसे में, आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में करने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा: मूलांक 7 के जो छात्र इतिहास, ह्यूमन रिसोर्स और पोलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इस हफ्ते इन क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल करेंगे। हालांकि, इन लोगों को अपने विचार दूसरे के सामने रखने में थोड़ी परेशानी का अनुभव हो सकता है। ऐसे में, आपको हार न मानने और अपने टीचर या मेंटर से सहायता लेना फलदायी रहेगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में यह सप्ताह मूलांक 7 वालों के लिए प्रभावशाली लोगों के साथ नए रिश्ते बनाने की दृष्टि से अच्छा रहेगा। वह आपको आपके करियर में आगे बढ़ने में मार्गदर्शन करेंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आप उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे जो कि आपके भीतर मौजूद ऊर्जा का परिणाम होगा। ऐसे में, आप तुरंत फैसले लेते हुए दिखाई दे सकते हैं इसलिए आपको अपनी ऊर्जा को नियंत्रित करते हुए सही दिशा में इस्तेमाल करना होगा, तब ही आप अच्छा महसूस कर सकेंगे।
उपाय: हनुमान जी को लाल रंग के फूल अर्पित करें।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल न रहने की आशंका है, लेकिन फिर भी आप ऊर्जावान और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इसके अलावा, आपके व्यक्तित्व में अहंकार की झलक देखने को मिल सकती है जिसके चलते आप लोगों के साथ बहस या विवाद में पड़ सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों को अपने प्रेम जीवन में थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि आपका अहंकार जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। ऐसे में, आपको पार्टनर के साथ किसी भी तरह की बहस या विवाद में पड़ने से बचना चाहिए।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 8 के छात्र पढ़ाई का आनंद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। अब आप पुनः सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। लेकिन, आपको अपना ध्यान भंग होने से बचाना होगा और मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपको मालूम भी नहीं लगेगा कि कब आपका आत्म-सम्मान अहंकार में बदल जाएगा। ऐसे में, आपको इस बात को लेकर सजग रहना होगा और आलोचना का जवाब बहुत समझदारी से देना होगा, अन्यथा आपका अहंकार बढ़ सकता है और करियर के लक्ष्य पाने में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य: मूलांक 8 वालों की सेहत के लिए यह सप्ताह अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आपको अपनी किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सहायता लेने की सलाह दी जाती है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से व्यायाम करना होगा और संतुलित खानपान अपनाना होगा।
उपाय- रविवार के दिन मंदिर में अनार चढ़ाएं।
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)
मूलांक 9 के जातकों को इस सप्ताह करियर में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के साथ-साथ सराहना की भी प्राप्ति होगी। ऐसे में, आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। इस दौरान सब आपकी क्षमताओं और निर्णय लेने की क्षमता से प्रभावित रहेंगे।
प्रेम जीवन: मूलांक 9 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपको साथी के साथ किसी भी तरह की बहस या विवाद में पड़ने से बचना होगा क्योंकि अहंकार और गलतफ़हमी आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकती है।
शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों को इस सप्ताह का पूरा-पूरा फायदा अपनी पढ़ाई में प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए उठाना होगा। साथ ही, आपको अलग-अलग लोगों से मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है और आपकी समझ एवं एकाग्रता काफ़ी मज़बूत रहेगी
पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जातकों को इस हफ़्ते अपने पेशेवर जीवन में विस्तार, प्रगति और प्रमोशन देखने को मिल सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने कार्यों को लेकर ऊर्जावान और उत्साही बने रहेंगे। साथ ही, आपकी नेतृत्व क्षमता को सराहा जाएगा।
स्वास्थ्य: यह सप्ताह मूलांक 9 वालों के लिए परिवर्तनकारी साबित हो सकता है और ऐसे में, अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर हो सकते हैं इसलिए आपको थोड़ा समय अपने शरीर और फिटनेस को देने की सलाह दी जाती है जिसका आपको निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा।
उपाय: हमेशा अपने बटुए या जेब में लाल रंग का रूमाल रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अंक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव को मूलांक 1 का स्वामी माना गया है।
राहु ग्रह को अंक 4 का स्वामित्व प्राप्त है।
आपकी जन्म तिथि को जोड़ने पर जो अंक प्राप्त होता है और उसे ही मूलांक कहा जाता है।