अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 06 जुलाई से 12 जुलाई, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 06 जुलाई से 12 जुलाई, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (06 जुलाई से 12 जुलाई, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातक समय के पाबंद होते हैं और उसी के अनुसार काम करने के लिए तत्‍पर रहते हैं। ये अपने कार्यों में बहुत तेज गति से आगे बढ़ते हैं। इसके अलावा ये जातक अधिक खुले विचारों वाले हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खुशियों में कमी आ सकती है। आप दोनों की बहस हो सकती है जिससे बचने के लिए आपको तालमेल बिठाकर चलने की ज़रूरत है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की पढ़ाई करते समय एकाग्रता कम हो सकती है जिसकी वजह से वे शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसके कारण विद्यार्थी परेशान हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को मुश्किल डेडलाइन पर काम पूरा करना पड़ सकता है और इसकी वजह से उन्‍हें करियर के क्षेत्र में सफलता न मिल पाने के संकेत हैं। वहीं व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा कमाने के मामले में अपने प्रतिद्वंदियों की ओर से अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आप फिट महसूस नहीं करेंगे। आपको इस समय त्‍वचा पर खुजली होने की आशंका है। इसके कारण आप परेशान रह सकते हैं।

उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों की अलग-अलग तरह का खाना खाने और घूमने-फिरने में अधिक रुचि हो सकती है। इस दौरान इनके मूड में बार-बार बदलाव देखने को मिल सकता है।

प्रेम जीवन: इस समय गलतफहमियों के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं और इसकी वजह से आप दोनों के रिश्‍ते में खटास पड़ने की आशंका है।

शिक्षा: प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि में आप अपने लक्ष्‍य के अनुसार उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असफल हो सकते हैं। आपको पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को काम के मामले में औसत सफलता मिलने के योग हैं और इस वजह से आपके हाथ से नौकरी के अधिक नए अवसर छूट सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को भी अधिक नुकसान होने की आशंका है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपको इस समय तेज जुकाम होने के संकेत हैं। आपको ठंडी चीज़ों का सेवन करने से बचना चाहिए।

उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। ये जातक मंदिरों में अधिक समय बिताते हैं और ईश्‍वर का आशीर्वाद लेते हैं। इस सप्‍ताह ये जातक अधिक बार मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं।

प्रेम जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच सामंजस्‍य की कमी होने के कारण आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ निश्‍चयी रहेंगे। हालांकि, संभव है कि आपको अपनी अपेक्षा के अनुसार अधिक अंक न मिल पाएं। परिणाम आपकी अपेक्षा के विरुद्ध हो सकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम पर ध्‍यान देने और सफलता की ओर आगे बढ़ने की ज़रूरत है वरना आप मनचाहा परिणाम पाने में पीछे रह सकते हैं। व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिल सकती है जिससे उन्‍हें नुकसान होने की संभावना है।

सेहत: इस सप्‍ताह रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमज़ोर होने की वजह से आपको तेज बुखार होने की आशंका है। आपको कमज़ोरी हो सकती है।

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन वृद्ध ब्राह्मण को अन्‍न का दान करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपनी जीवनशैली में विविधता लाने के लिए अधिक उत्‍सुक हो सकते हैं और उसी के अनुसार कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा ये जातक विलासिता पूर्ण जीवनशैली अपना सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं जिससे आप अपने रिश्‍ते में अपने जीवनसाथी के साथ अधिक खुश महसूस करेंगे। आपका आकर्षण बढ़ सकता है।

शिक्षा: आप पढ़ाई में आगे बढ़ने में समर्थ होंगे। आप इस समय शिक्षा के क्षेत्र में जिन चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना कर रहे हैं, उनसे निपटने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल सकते हैं। यदि आप व्‍यापार करते हैं, तो आपको बिज़नेस के नए ऑर्डर मिलने के संकेत हैं और आप नया व्‍यापार भी शुरू कर सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपकी इम्‍युनिटी और इच्‍छाशक्‍ति मज़बूत रहने वाली है। इससे आप फिट रहने में सक्षम होंगे।

उपाय: आप शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातक अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए अधिक समर्पित रह सकते हैं और इसी पर टिके रहेंगे। ये जातक स्‍वभाव से अधिक संवेदनशील हो सकते हैं जो कि इनके लिए बाधा बन सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी से अपने प्‍यार को ज़ाहिर करने में अधिक आनंदित महसूस करेंगे। इस वजह से आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आपसी समझ भी बढ़ेगी।

शिक्षा: इस समय छात्र शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा आपके लिए प्रोफेशनल स्‍टडीज़ भी लाभकारी रहने वाली है। आपको इस सप्‍ताह प्रतियोगी परीक्षा में आसानी से सफलता मिल सकती है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को विदेश से नए अवसर मिलने की संभावना है। इन अवसरों को पाकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। अगर आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको इस समय कोई नया व्‍यावसायिक अवसर मिल सकता है जिससे आपको संतुष्टि महसूस होगी।

सेहत: जोश और साहस के कारण इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत नहीं हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक जीवन के प्रति लापरवाह हो सकते हैं। इसके अलावा इन्‍हें अलग-अलग तरह के स्‍व‍ादिष्‍ट भोजन का शौक हो सकता है। इन्‍हें दूसरों के साथ घुलने-मिलने में अधिक खुशी मिलती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ मज़बूत रिश्‍ते का आनंद लेंगे। आप दोनों एक-दूसरे से मिलते-जुलते दिखाई दे सकते हैं।

शिक्षा: यदि आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मास कम्‍युनिकेशन और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप इन विषयों को बहुत आसानी से पढ़ पाएंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने प्रयासों में सफलता मिलने के योग हैं। व्‍यापारियों को इस सप्‍ताह अपने व्‍यावसायिक दृष्टिकोण की वजह से उच्‍च स्‍तर का मुनाफा मिलने के आसार हैं।

सेहत: दृढ़ इच्‍छाशक्‍ति और साहस की वजह से इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको इस समय अधिक आनंद महसूस होगा।

उपाय: आप रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातक इस सप्‍ताह ईश्‍वर की भक्‍ति में ज्‍यादा लीन रह सकते हैं और इनका दृष्टिकोण अधिक दार्शनिक हो सकता है। इसके अलावा ये जातक पवित्र स्‍थलों की यात्रा करने के लिए प्रतिबद्ध रह सकते हैं जो कि इस सप्‍ताह इनका लक्ष्‍य हो सकता है।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में खुशियों में कमी आने के संकेत हैं। आप दोनों के बीच आपसी समझ के कम होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह विद्यार्थी पढ़ाई में बहुत पीछे रह सकते हैं और सफलता प्राप्‍त करने में असमर्थ हो सकते हैं। आपको पढ़ाई से संबंधित जैसे कि प्रतियोगी परीक्षा को लेकर कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए।

पेशेवर जीवन: करियर की बात करें, तो इस समय काम का दबाव अधिक रहने की वजह से आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना बहुत कम है। वहीं व्‍यापारी भी अधिक मुनाफा कमाने में असफल हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको पाचन से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। ऐसा इम्‍युनिटी के कमज़ोर होने की वजह से हो सकता है। इस तरह आपका स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन भगवान गणेश के लिए यज्ञ-हवन करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जुनून के लिए जाने जाते हैं। ये जातक जो भी कार्य करते हैं, उसके लिए पूरी तरह से समर्पित रहते हैं और काम में डूबे रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रह सकते हैं। आप अपने पार्टनर के लिए अधिक प्रतिबद्ध रह सकते हैं और आपके लिए उनके साथ समय बिताना सुखद रहेगा।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आपकी याद्दाश्‍त अच्‍छी रहेगी। इसके अलावा आपके शिक्षकों के बीच भी आपकी छवि अच्‍छी बनी रहेगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस समय काम का अधिक दबाव देखने को मिल सकता है और इस वजह से काम में आपकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। वहीं व्‍यापारियों को इस समय औसत मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी इम्‍युनिटी आपको बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य प्राप्‍त करने और मानसिक रूप से ऊर्जावान महसूस करने में मदद कर सकती है।

उपाय: आप शनिवार के दिन शनि देव के लिए पूजा करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक अपने जीवन में मूल्‍यों को अधिक प्राथमिकता दे सकते हैं। इसके अलावा ये जातक अधिक साहसी हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में मधुरता बनी रहेगी। इस समय आपके रिश्‍ते में समझदारी देखने को मिल सकती है।

शिक्षा: आप अच्‍छे से पढ़ाई करेंगे और पूरे जोश के साथ प्रगति करेंगे। आप पेशेवर तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक काम के मामले में अच्‍छा प्रदर्शन कर के अपनी योग्‍यता दिखा सकते हैं। इस समय आप अपने कार्यक्षेत्र में एक टीम लीडर के रूप में उभर सकते हैं। वहीं व्‍यवसायी इस सप्‍ताह एक सफल उद्यमी के रूप में सामने आएंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह अपने आत्‍मबल और साहस के कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आप अधिक फिट महसूस करेंगे।

उपाय: आप रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम: मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक 1 का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. इस मूलांक के स्‍वामी सूर्य देव हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 4 किसका होता है?

उत्तर. यह मूलांक राहु का होता है।

प्रश्‍न 3. दुनिया का सबसे शक्‍तिशाली नंबर कौन सा है?

उत्तर. 1 अंक को सबसे पॉवरफुल माना जाता है।