अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 1 वाले जातक समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए लोगों का नेतृत्‍व करने में सक्षम होंगे और एक अच्‍छे लीडर के रूप में पहचान बनाएंगे इस‍लिए अगर आप सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं, धर्म गुरु हैं, राजनेता हैं या सामाजिक लीडर हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए लाभकारी रहने वाला है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ अच्‍छी आपसी समझ होने की वजह से संतुष्‍ट महसूस करेंगे और आप दोनों के बीच अच्‍छा तालमेल देखने को मिलेगा। इस समय आपको अपने पार्टनर के साथ झगड़ालू और अहंकारी रवैया अपनाने से बचना चाहिए वरना आप दोनों के बीच बेवजह अहंकार से संबंधित विवाद और मतभेद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। इसके कारण आपके रिश्‍ते में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है।

शिक्षा: इस मूलांक वाले छात्र पढ़ाई करने में व्‍यस्‍त रहेंगे और अपने कोर्स पर ध्‍यान देंगे जिससे इनकी सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। जो जातक मास्‍टर और डॉक्‍टरेट जैसी एडवांस डिग्री ले रहे हैं, उन्‍हें अपने गुरुओं और प्रशिक्षकों से सहयोग प्राप्‍त हो सकता है। इस तरह यह सप्‍ताह उनके लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

पेशेवर जीवन: आप अपने करियर में निरंतर सफलता प्राप्‍त करते रहेंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है। इसके अलावा आपके नेतृत्‍व करने की क्षमता की भी सराहना होगी। आपको इंसे‍ंटिव और प्रमोशन मिलने की भी प्रबल संभावना है।

सेहत: इस सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आप सहज महसूस करेंगे। आपको कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है और आप पूरे सप्‍ताह जोश एवं उत्‍साह से भरे रहेंगे।

उपाय: आप जल में हल्‍दी या पीले रंग के फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों को कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अपने विकल्‍पों के बारे में सोच-समझकर विचार कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस समय आपकी भावनात्‍मक स्थिति में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, मूलांक 2 वाले जातकों को आध्‍यात्मिक मार्ग में संतुष्टि मिलने की संभावना है। इन जातकों को किसी बाधा के कारण नौकरी में मामूली प्रगति ही मिल पाएगी।

प्रेम जीवन: जिन जातकों का प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए यह आनंदमय समय है। अपने पार्टनर के साथ स्‍नेहपूर्ण बात करने की वजह से आपके दिन बेहतर होते चले जाएंगे। इस समयावधि में जो विवाहित जातक लंबे समय से संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्‍हें भी कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है।

शिक्षा: मूलांक 2 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आप पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित करने और जो पढ़ा है, उसे याद रखने में सक्षम होंगे। लेखन, साहित्‍य या किसी भी भाषा को सीख रहे छात्रों को अपने शिक्षकों और गुरुओं से लाभ मिलने की उम्‍मीद है। आप रोज़ शिक्षा की देवी मां सरस्‍वती का आशीर्वाद लें।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातक अपनी कंपनी से असंतुष्‍ट रहने की वजह से काम में कम रुचि रख सकते हैं। आप करियर बदलने के लिए मजबूर महसूस कर सकते हैं। हालांकि, इस सप्‍ताह चीज़ें आपके पक्ष में नहीं हैं लेकिन फिर भी आप नए विकल्‍पों की खोज कर सकते हैं। आपको इंतज़ार करने और इस समय कोई भी कदम उठाने से बचने की ज़रूरत है वरना आपका तनाव बढ़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्‍यान देने की ज़रूरत है क्‍योंकि ज्‍यादा सोच-विचार करने से चिंता और तनाव हो सकता है और ये चीज़ें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को जन्‍म दे सकती हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से गन्‍ने के जूस से शिवलिंग का अभिषेक करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्‍ताह खासतौर पर शिक्षकों, गुरुओं, सलाहकार और दर्शनशास्‍त्र  के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए भाग्‍यशाली रहने वाला है। इन्‍हें दूसरों को प्रभावित करने और उन्‍हें दया दिखाकर काम करने के लिए प्रेरित करने में कठिनाई आ सकती है।

प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं है। हालांकि, शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आप व्‍यस्‍त रहने के बावजूद अपने पार्टनर के साथ लंबी ड्राइव और रोमांटिक डिनर पर जाने के लिए समय निकालने में सफल होंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह के पहले दिन से ही छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे। इससे उन्‍हें अपना पाठ्यक्रम बेहतर तरीके से समझ आ पाएगा। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आप चीज़ों को बहुत जल्‍दी से समझ पाएंगे।

पेशेवर जीवन: जिन कार्यों को आप टालते आ रहे हैं, अब उन कामों को पूरा कर के आप संतुष्‍ट और सहज महसूस करेंगे। इसके अलावा आप कार्यस्‍थल पर कार्यों को सरलता से करने में सक्षम होंगे। जो जातक पहले किए गए अपने प्रयासों के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, अब उनका  उद्देश्‍य पूरा हो सकता है। वहीं व्‍यापारियों को इस सप्‍ताह उच्‍च मुनाफा होने के योग हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत आपके नियंत्रण में रहेगी इसलिए आपको वर्कआउट करने, स्‍वस्‍थ आहार लेने और मेडिटेशन करने पर ध्‍यान देना चाहिए। आपको मीठी और चिकनाई वाली चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए क्‍योंकि इनकी वजह से आपका वजन बढ़ सकता है और आपको अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं घेर सकती हैं।

उपाय: आप अधिक से अधिक पीले रंग के वस्‍त्र पहनने का प्रयास करें। यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम अपनी जेब में एक पीले रंग का रुमाल जरूर रखें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 4 वाले जातकों को जिम्‍मेदारियों और सामाजिक परंपराओं के कारण दबाव महसूस हो सकता है। आपके लिए यह समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि समाज में क्‍या स्‍वीकार्य है और आप क्‍या चाहते हैं। कुछ गलतफहमियां भी हो सकती हैं लेकिन समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा।

प्रेम जीवन: इस मूलांक वाले जातक अपनी इच्‍छाओं और ज़रूरतों के लिए अपने पार्टनर को अनदेखा करते हुए या उनके ऊपर दबाव डालते हुए नज़र आ सकते हैं। इसके बजाय आपको उनसे बात करनी चाहिए और यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि वो किस दौर से गुज़र रहे हैं। आप दोनों एक-दूसरे को थोड़ा समय दें और आप अपने पार्टनर की ईमानदारी पर शक न करें।

शिक्षा: छात्रों का उच्‍च शिक्षा या विदेश जाकर पढ़ाई करने का लक्ष्‍य पूरा हो सकता है। इस सप्‍ताह आपका फोकस अच्‍छा रहने वाला है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी अनुकूल समय है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 4 वाले जातकों को अपने करियर को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है। आप ऑफिस में राजनीति का शिकार हो सकते हैं। आपके शत्रु, आपके सहकर्मियों और टीम के सदस्‍यों के साथ आपके संबंधों को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बहस कर सकते हैं एवं उन्‍हें गलत समझ सकते हैं। प्रोजेक्‍ट देने या कोई फैसला लेने से पहले, आपको अपने सीनियर और टीम से बात करने की सलाह दी जाती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको फूड एलर्जी और अपच होने की आशंका है इसलिए आप अपने खानपान का ध्‍यान रखें।

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन व्रत रखें और गरीब बच्‍चों को केले दें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वालों के लिए यह सप्‍ताह कंफ्यूज़न से भरा रहने वाला है लेकिन सप्‍ताह के खत्‍म होने तक आपकी सारी उलझनें भी समाप्‍त हो जाएंगी और आप अपने लिए सही निर्णय ले पाएंगे।

प्रेम जीवन: विवाहित जातकों को अपने पार्टनर की खराब सेहत की वजह से कुछ समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। उनकी देखभाल करने और उन्‍हें अच्‍छी मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध करवाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, अगर आप अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह समय एकदम अनुकूल है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह मूलांक 5 वाले जातकों को पढ़ाई पर ध्‍यान के‍ंद्रित करने की ज़रूरत है। इसके साथ ही आप अपनी फोकस करने की क्षमता को मजबूत करने पर ध्‍यान दें वरना आप पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं। साथियों की ओर से दबाव मिलने की वजह से आपका अपनी पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है।

पेशेवर जीवन: जो जातक ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां पर संचार महत्‍वपूर्ण होता है जैसे कि मीडिया, प्रकाशन, लेखन, सलाहकार और मार्केटिंग आदि, उनके लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आपकी बातें लोगों को आकर्षित कर सकती हैं और लोग आपके तर्क से सहमत होंगे।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह बदन दर्द और ठंड लग सकती है इसलिए आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखने एवं अपनी ऊर्जा के स्‍तर को बढ़ाने की आवश्‍यकता है।

उपाय: आप पूजन के दौरान भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

चूंकि, मूलांक 6 का स्‍वामी शुक्र ग्रह है इसलिए इस मूलांक वाले जातक रोमांटिक और सच्‍चे प्‍यार को समझने वाले होते हैं। हालांकि, इस सप्‍ताह आप अपनी सच्‍ची और करुणा से भरी भावनाओं को दिव्‍य प्रेम में बदल सकते हैं। आप असीम शक्‍ति के साथ प्रेम का अनुभव करेंगे एवं सभी को प्रेम और सेवा करने का संदेश देंगे।

प्रेम जीवन: जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह औसत रहने वाला है। आपके और आपके प्रेमी के बीच गलतफहमियों की वजह से बहस होने की आशंका है। विवाहित जातकों के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताकर अपने रिश्‍ते को मजबूत करते हुए नज़र आएंगे।

शिक्षा: जो छात्र कविता या रचनात्‍मक लेखन में रुचि रखते हैं, उन्‍हें इस सप्‍ताह अपने काम को लेकर अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। वहीं मूलांक 6 वाले जो छात्र गूढ़ विज्ञान जैसे कि टैरो रीडिंग या वैदिक ज्‍योतिष में रुचि रखते हैं, उनके लिए शुरुआत करने का यह अनुकूल समय है।

पेशेवर जीवन: व्‍यापारियों को अपने व्‍यवसाय को बढ़ाने के लिए कुछ नए सुझाव मिल सकते हैं। इस सप्‍ताह वित्तीय स्थिति के सामान्‍य रहने की वजह से आप अपने खर्चों और आमदनी को संतुलित रखने में सक्षम होंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में सब कुछ ठीक रहने वाला है। आपको बस अपनी खानपान की आदतों पर ध्‍यान देने की ज़रूरत है क्‍योंकि इस सप्‍ताह आपका वजन बढ़ सकता है।

उपाय: फूल लगाएं और उनकी देखभाल करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्‍ताह मूलांक 7 वाले शिक्षकों, गुरु, मोटिवेशनल स्‍पीकर, लाइफ कोच और आध्‍यात्मिक गुरुओं के लिए अच्‍छा रहने वाला है। हालांकि, आपके निजी जीवन की बात करें, तो यहां पर आपको अपनी आध्‍यात्मिक रुचियों और घरेलू जीवन के बीच संतुलन बनाने की ज़रूरत है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपका जीवनसाथी नाखुश रह सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद उत्‍पन्‍न होने की आशंका है। अगर आपका अपने घरेलू जीवन में मन नहीं लग रहा है और आपका अध्‍यात्‍म की ओर रुझान बढ़ रहा है एवं आपके अंदर मोह-माया की दुनिया को छोड़ने की भावना प्रबल हो रही है, तो आपके लिए यह आत्‍ममंथन करने का समय हो सकता है।

शिक्षा: इस समय मूलांक 7 वाले छात्र पढ़ाई में व्‍यस्‍त रहेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान दे पाएंगे। इस सप्‍ताह आप अपनी सीखने और याद रखने की क्षमता में सुधार देख सकते हैं। आप अलग-अलग विषयों के बारे में जानने का प्रयास कर सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में असहज महसूस हो सकता है। आपको अपने अधीन काम करने वाले लोगों से बहस या झगड़ा करने से बचना चाहिए क्‍योंकि वे आपके खिलाफ जा सकते हैं। साथ ही उच्‍च अधिकारियों के साथ भी आपके संबंध खराब हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको पाचन और पेट से संबंधित परेशानियों के कारण कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। महिलाओं को मेनोपॉज और हार्मोन से संबंधित समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से आंवारा कुत्तों की सेवा करें और उन्‍हें खाना खिलाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह आप अपने परिवार के साथ समय बिताने और पारिवारिक कार्यों में शामिल होने के लिए उत्‍सुक रहेंगे। किसी के तर्कहीन कार्य के कारण आपका मूड खराब हो सकता है।

प्रेम जीवन: जिन जातकों का प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए यह सप्‍ताह आनंदमय रहने वाला है। आपको हर जगह से सकारात्‍मक संकेत मिलेंगे और आपके एवं आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ अच्‍छी रहने वाली है। विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय समय बिताने का मौका मिलेगा। आपको अहंकार करने से बचने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: जिन छात्रों का मूलांक 8 है, उन्‍हें इस सप्‍ताह पढ़ाई के मामले में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। इन्‍हें पढ़ाई को लेकर मिल रहे दबाव को संभालने में संघर्ष करना पड़ सकता है। जो जा‍तक पीएचडी या मास्‍टर की डिग्री के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें अनुकूल परिणाम प्राप्‍त करने के लिए इस सप्‍ताह अधिक पढ़ाई करने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: यह समय आपके पेशेवर जीवन के लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने काम से बहुत प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों और सुपरवाइज़र से सहयोग मिलने की संभावना है जिससे वे अपने कार्य को आसानी से समय पर पूरा कर पाएंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको मामूली बीमारियां और पाचन तंत्र से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। आपको सावधानी बरतने और साफ जगह पर भोजन करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप नियमित रूप से शनि के बीज मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 9 वाले जातकों का धार्मिक कार्यों में अधिक मन लग सकता है। आपको इस सप्‍ताह अपने आध्‍यात्मिक विकास के लिए कुछ समय निकालना चाहिए।

प्रेम जीवन: मूलांक 8 वाले जातकों को इस सप्‍ताह अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा लेकिन क्‍या आप इन सबके बावजूद अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत कर पाएंगे, क्‍या आप उनसे प्‍यार करते हैं या क्‍या आप अपने रिश्‍ते को वैवाहिक बंधन में बदल पाएंगे? इन सभी सवालों का जवाब आपको ढूंढना होगा।

शिक्षा: 9 मूलांक वाले छात्र इस सप्‍ताह का आनंद लेंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलेगा। इस समय आपके ऊपर पढ़ाई का दबाव और बोझ कम रहने वाला है। आपके लिए सप्‍ताह का पहला हिस्‍सा दूसरे हिस्‍से से बेहतर रहेगा।

पेशेवर जीवन: करियर में प्रगति और वित्तीय सफलता के मामले में यह सप्‍ताह आशाजनक रहने वाला है। इस समय आप पेशेवर तरीके से काम करने की वजह से अपने उद्देश्‍यों को पूरा करने एवं लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सफल होंगे। आप इस सप्‍ताह खूब धन कमाएंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे लेकिन आपकी ऊर्जा के अधिक स्‍तर के कारण आपको सावधान रहने की ज़रूरत है क्‍योंकि आपको माइग्रेन और ब्‍लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा आपको गाड़ी चलाते समय सावधान रहना चाहिए क्‍योंकि आपको चोट लगने या आपके साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका है।

उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और उन्‍हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक 1 का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. इस अंक के स्‍वामी सूर्य देव हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 7 वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर. ये आध्‍यात्मिक खोज में लगे रहते हैं।

प्रश्‍न 3. मूलांक 9 वाले लोगों में क्‍या खास बात होती है?

उत्तर. इन्‍हें अनुशासन में रहना पसंद होता है।