साप्ताहिक अंक फल (20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025): जानें इस सप्ताह किन जातकों को रहना होगा सावधान!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025): जानें इस सप्ताह किन जातकों को रहना होगा सावधान!

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा। और इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि सकारात्मक बात यह रहेगी कि परिणाम औसत से बेहतर भी रह सकते हैं। यद्यपि कामों में कुछ अड़चने देखने को मिल सकती हैं लेकिन अड़चने इतनी अधिक नहीं होंगी कि आप काम को संपन्न न कर सकें। अर्थात ईमानदारी के साथ लगातार प्रयास करते हुए आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आप अपना टारगेट किसी ने किसी तरह से अचीव कर लेंगे। वहीं व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को भी उनके प्रयत्न के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे लेकिन किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा। विशेषकर व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को कोई नया प्रयोग इस समय अवधि में नहीं करना है। 

हालांकि धर्म कर्म और अध्यात्म आदि के लिए समय अनुकूल है। यदि आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाना चाह रहे हैं तो यह समय अवधि आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकती है। परोपकार करने के लिए भी यह समय अवधि ठीक है लेकिन बदले में किसी चीज की चाह रखना उचित नहीं रहेगा। यद्यपि भावनात्मक रिश्तों के लिए समय अनुकूल है लेकिन सामने वाले से किसी भी तरह की उम्मीद रखे बिना यदि आप अपना प्यार जताएंगे तो आप खुश रह सकेंगे। आर्थिक मामले में भी किसी प्रकार का जोखिम लेना ठीक नहीं रहेगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में माथे पर केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।

मूलांक 2

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। और मूलांक दो वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। यदि छोटी-मोटी बाधाएं रह तो सकती हैं लेकिन मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे। भले ही परिणाम उत्कृष्ट लेवल के न हों लेकिन काफी हद तक अनुकूल रह सकते हैं। मेहनती व्यक्ति इस समय अवधि में काफी अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। यह सप्ताह धीरे-धीरे काम करने वाले लोगों के कामों को पूरा करवाएगा और अच्छे परिणाम भी दे सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से इस सप्ताह को काफी अच्छा माना जाएगा। 

व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग धैर्य के साथ काम करके काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कुछ नए प्रयोग करने की इच्छा भी हो सकती है और सामान्य तौर पर उस प्रयोग में आपको लाभ ही मिल सकता है। कुछ नए लोगों से जुड़ना भी हो सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद भी रह सकते हैं। इसके बावजूद भी किसी पर जरूरत से ज्यादा यकीन करना उचित नहीं रहेगा। विशेष कर नए व्यक्ति पर तुरंत यकीन कर लेना ठीक नहीं रहेगा। अर्थात नए व्यक्ति पर सामान्य लेवल पर यकीन बनाएं और धीरे-धीरे उसे जानने की कोशिश करते हुए उसके साथ आगे बढ़े; सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिल जाएंगे। स्त्रियों आदि से संबंधित मामलों में आपको संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। क्रोध और आवेश पर नियंत्रण प्राप्त करने की आवश्यकता भी रहने वाली है। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा। ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। आप अपने अनुभव को नई ऊर्जा देने में कामयाब हो सकेंगे। अर्थात नई सोच नए जोश के साथ आप अपने पुराने कामों को कंप्लीट कर सकते हैं। जमीन जायदाद इत्यादि से जुड़े हुए कामों में आ रही अड़चने इस अवधि में कम रह सकती हैं। भाइयों का अच्छा सहयोग मिल सकता है। मित्र भी आपकी जरूरत के मुताबिक आपके साथ खड़े रह सकते हैं। आस पड़ोस के लोगों का भी अच्छा सहयोग मिल सकता है। इन सभी कारणों से आपका कॉन्फिडेंस काफी अच्छा रहेगा। 

ऐसे में पुराने अनुभव और नए जोश तथा नए आत्मविश्वास के साथ काम करते हुए आप न केवल पुराने कामों को कंप्लीट कर सकेंगे बल्कि आने वाले समय के लिए स्वयं को तैयार भी कर सकेंगे। अलबत्ता इन सबके बावजूद भी यथासंभव स्वयं को विवादों से बचाने की कोशिश भी जरूरी रहेगी। वाहन इत्यादि भी सजग रहकर चलाना समझदारी का काम होगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर चढ़ाना शुभ रहेगा।

मूलांक 4

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 14, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा। यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है कुछ मामलों में परिणाम उम्मीद से कमजोर भी रह सकते हैं हालांकि यदि आप किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेंगे तो आप स्वयं को नुकसान से बचा सकेंगे अर्थात समस्याएं आगे से चलकर आती हुई प्रतीत नहीं हो रही है लेकिन आपकी वर्किंग स्टाइल के अनुरूप माहौल नहीं रहेगा लेकिन यदि आप समय की अनुरूप आचरण करते हुए कोई काम करेंगे तो उसमें आपको सफलता मिल सकेगी। यदि आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो वरिष्ठों के साथ संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश बहुत जरूरी रहेगी। वहीं यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो शासन प्रशासन के नियम कायदे कानून इत्यादि का पालन जरूरी रहेगा। 

किसी भी प्रकार का शॉर्टकट नहीं अपनाना है। इन सावधानियां को रखने की स्थिति में परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकते हैं। या यूं कहें कि आप नकारात्मकता पर नियंत्रण प्राप्त कर सकेंगे। कहने का मतलब यह कि सब कुछ आपके मन के अनुरूप नहीं रहेगा लेकिन आप इन परिस्थितियों में भी समझदारी पूर्वक सरवाइव कर सकेंगे। वहीं लापरवाही की स्थिति में आपका नुकसान भी हो सकता है और आप पर किसी तरह का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 

ऐसे में कुछ भी गैर कानूनी या असामाजिक नहीं करना है। अपनी प्रतिष्ठा को मेंटेन करने की कोशिश करनी है। हालांकि नए सिरे से कुछ कामों को शुरू करने का मौका भी मिल सकता है, ऐसे में एक्सपर्ट एडवाइस लेकर आप आगे बढ़ने के बारे में सोच सकते हैं।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में मंदिर में गुड़ और चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 5

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा। इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि आप हमेशा ही सामंजस्य बिठाकर चलने का प्रयत्न करते होंगे लेकिन शायद कुछ संबंध ऐसे भी रहे हैं जिन्हें आप कुछ दिनों से उतना समय नहीं दे पाए हैं जितना कि आपको देना चाहिए। तो यह सप्ताह उन संबंधों को मेंटेन करने में आपकी मदद कर सकता है। आपको भावनात्मक रूप से संतुष्टि दे सकता है। विशेषकर प्रेम प्रसंग के लिए इस समय अवधि को हम अच्छा मानेंगे। 

स्त्रियों से संबंधित किसी भी मामले के लिए यह समय अवधि आपके लिए मददगार हो सकती है और आपके प्रयत्नों के अनुरूप आपको परिणाम दे सकती है। माता से संबंधित मामलों को संपन्न करने के लिए भी इस समय अवधि को अच्छा कहा जाएगा। यदि माता का स्वास्थ्य पिछले दिनों से खराब रहा है तो इस समय अवधि में आपको उन्हें अच्छी चिकित्सक से मिलवाना चाहिए। बहुत संभव है कि आप अच्छे चिकित्सक की तलाश पूरी कर सकेंगे और उससे माताजी को लाभ भी मिलेगा। पुराने कामों को और आगे ले जाने में भी आप कामयाब हो सकेंगे। यह समय अवधि आपके प्रयत्नों के अनुरूप ही आपको फायदा दिलाती रहेगी। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में कच्चे चावल और दूध का दान शिव मंदिर के पुजारी या किसी बुजुर्ग स्त्री को देना शुभ रहेगा।

मूलांक 6

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 वाले लोगों के लिए यह सप्ताह औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। यद्यपि इस समय अवधि में कुछ स्थितियां आपके विरुद्ध भी रह सकती हैं लेकिन आप विरुद्ध हालातो को भी अपने फेवर में लाने में कामयाब हो सकेंगे। हो सकता है कि कुछ लोग आपके विचारों का पूरी तरह से समर्थन न करें लेकिन अंतत आप स्वयं को सही सिद्ध कर सकेंगे। सामाजिक गतिविधियों को संपन्न करने में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा मददगार रह सकता है। 

यदि आप वास्तव में समाज के लिए कोई काम कर रहे हैं तो यह बात जन सामान्य के मन तक जरूर पहुंचेगी और बदले में आपको सराहना भी मिलेगी। क्रिएटिव कामों को कंप्लीट करने के लिए भी इस समय अवधि को अनुकूल कहा जाएगा। यह समय अवधि यदि नए मित्रों से मिलवाने का काम भी कर सकती है अथवा मित्रों के साथ आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ हो सकते हैं। कुल मिलाकर इस समय अवधि में कोई बड़ी विसंगति नजर नहीं आ रही है। फलस्वरूप आप अपने यत्न प्रयत्न के अनुरूप न केवल कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मामलों में भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से भी इस समय अवधि को अनुकूल कहा जाएगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में केले के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 7

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा। इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम दे सकता है। परिणाम कभी-कभी औसत से कमजोर भी रह सकते हैं। अतः इस सप्ताह में प्रत्येक काम को बहुत ही सावधानी पूर्वक संपन्न करना जरूरी रहेगा। यह सप्ताह आपसे कुछ एक्स्ट्रा मेहनत भी ले सकता है। बेहतर होगा इस सप्ताह में किसी भी तरह का शॉर्टकट न अपनाया जाए। क्योंकि यह सप्ताह आपसे अपेक्षाकृत अधिक मेहनत मांग रहा है और अपेक्षाकृत कम मेहनत की कोशिश करने की स्थिति में परिणाम आपके विरुद्ध भी रह सकते हैं। खासकर नियम, कायदे और कानून आदि का पालन बहुत जरूरी रहेगा।

शासन प्रशासन के विरुद्ध किसी भी तरह की एक्टिविटी में संलिप्त नहीं होना है। इन सावधानियों को अपनाने की स्थिति में ही परिणाम अनुकूल रह सकते हैं अन्यथा आपको किसी तरह का कोई जुर्माना भी लगाया जा सकता है और आपकी छवि भी कमजोर हो सकती है लेकिन यदि आप लगातार मेहनत करते हुए आगे बढ़ेंगे तो आपके काम कंप्लीट होंगे और आपको अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। स्वयं को अनुशासित करने की स्थिति में आप नकारात्मकता पर नियंत्रण भी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि इंटरनेट इत्यादि से जुड़े हुए काम करने वाले लोगों को अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं लेकिन तब भी इन तमाम सावधानियों को अपनाना जरूरी रहेगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिवलिंग पर नीले पुष्प अर्पित करना शुभ रहेगा।

मूलांक 8

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। यह सप्ताह आपको मिले-जुले या औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। ऐसे में जो जैसा चल रहा है उसको वैसे ही मेंटेन करना ही बेहतर रहेगा। हालांकि स्वयं को विस्तार देने के मौके भी आपको मिल सकते हैं। साथ ही साथ परिवर्तन करने के मौके भी आपको मिल सकते हैं लेकिन अपने आसपास के हालातो के अनुरूप ही आप परिवर्तन या विस्तार देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इस सप्ताह के अंक आपका विरोध भी नहीं कर रहे हैं और पूरी तरह से आपका समर्थन भी नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में गेंद आपके पाले में जाएगी। 

यदि आप पहले से योजना बना रहे हैं कि कोई बदलाव करना है और उसके अनुरूप आपने तैयारी कर रखी है तो आप बदलाव कर सकते हैं। यही बात विस्तार के मामले में भी लागू होगी लेकिन अचानक से किसी काम में लग जाना शायद बहुत अधिक मेहनत लेने का काम कर सकता है और शायद आप इतनी मेहनत न कर पाए और परिणाम मन के अनुरूप न रहें। अतः अपने आप आसपास के हालातो के अनुरूप ही आगे बढ़ना ही समझदारी का काम होगा। 

संयम और समझदारी से आगे बढ़ाने की स्थिति में आप व्यापार व्यवसाय में भी अच्छा कर सकेंगे। नौकरीपेशा लोग भी अपना टारगेट अचीव कर सकेंगे। यात्राओं पर जाने के मौके भी मिल सकते हैं। आमोद प्रमोद और मनोरंजन के अवसर भी मिल सकते हैं। अर्थात सामान्य तौर पर इस सप्ताह से आप संतोषप्रद परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मूलांक 9

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा। और इस सप्ताह के परिणामों के अनुमान की बात की जाए तो यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रह सकता है। कई बार परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं भी रह सकते हैं। अर्थात जैसा आपने सोचा होगा शायद इस सप्ताह वह सब कुछ न हो पाए; ऐसे में बेहतर तो यही रहेगा कि किसी भी काम में जल्दबाजी न दिखाई जाए। बल्कि धैर्य पूर्वक काम किया जाय। यदि आपका काम कॉस्मेटिक या रेडीमेड कपड़ों इत्यादि का है तो इस सप्ताह में कोई नया निवेश या कोई नया प्रयोग उचित नहीं रहेगा। वहीं अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग पुरानी चीजों को मेंटेन करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। 

यदि संबंधों की बात की जाए तो इस सप्ताह में आप अपने घर परिवार के सदस्यों को पूरा समय देने की कोशिश करें। विशेषकर किसी कन्या या स्त्री का अनादर बिल्कुल भी न करें, बल्कि बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने की कोशिश करें। यदि संबंध नहीं भी सुधर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि संबंध और अधिक खराब न होने पाएं। ऐसा करके आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने में यह समय अवधि मददगार तो सिद्ध हो सकती है लेकिन निजी बातों को निजी ही रहने देना जरूरी रहेगा। अन्यथा आपकी बातों को किसी और तरीके से प्रस्तुत करके संबंधों को जुड़ने से रोका जा सकता है। कपड़े गहने या सौन्दर्य से जुड़ी किसी भी तरह की खरीदारी के लिए समय अनुकूल नहीं है। विशेषकर ऑनलाइन कपड़े मंगवाना ठीक नहीं रहेगा। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सफेद गाय को चारा खिलाना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. नंबर 4 के लिए यह सप्ताह कैसा है?

यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है कुछ मामलों में परिणाम उम्मीद से कमजोर भी रह सकते हैं

2. 7 नंबर वालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा?

इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

3. 2 नंबर का स्वामी कौन है?

अंक ज्योतिष के मुताबिक, 2 नंबर का स्वामी चंद्रमा है।