साप्ताहिक अंक फल (06 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025): कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए?

साप्ताहिक अंक फल (06 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025): कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए?

मूलांक 1

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा। ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। भावनात्मक संबंधों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा साबित हो सकता है। फिर भी प्रेम संबंध आदि के मामले में मर्यादित आचरण जरूरी रहेगा। आप कहीं दूर की यात्रा करना चाह रहे हैं या फिर किसी भी प्रकार की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इस मामले में भी यह सप्ताह आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है।

कला और साहित्य से जुड़े हुए लोगों को भी इस सप्ताह में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। दूध और पानी का व्यापार करने वाले लोग भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साझेदारी के कामों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। धैर्य के साथ किए गए प्रयास सामान्य तौर पर शुभ फल दिलाएंगे। 

यदि आप किसी भी तरह के क्रिएटिव काम से जुड़े हुए हैं तो इस सप्ताह काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। माता और माता तुल्य स्त्रियों के माध्यम से भी आपको न केवल भावनात्मक सपोर्ट मिल सकता है बल्कि उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आपके जीवन की अनुकूलता का ग्राफ और भी बढ़ सकता है। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सोमवार या शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाना शुभ रहेगा। 

मूलांक 2 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। यदि आप किसी भी तरह से किसी सामाजिक कार्य से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो यह सप्ताह आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। व्यवस्थापन या बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों को भी अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। यदि आप अभी शिक्षा ले रहे हैं अर्थात आप विद्यार्थी हैं तो आपको भी इस सप्ताह अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

यदि आप कहीं पर कोई धन निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह सप्ताह उस योजना को और बेहतर बनाने में आपके लिए मददगार बन सकता है। किसी वरिष्ठ के मार्गदर्शन से आपके कामों को नई ऊर्जा मिल सकती है। यदि आप जल्दबाजी पर थोड़ा सा नियंत्रण कर सकेंगे और अनुभव को महत्व देंगे तो इस सप्ताह मिलने वाले परिणामो में सकारात्मकता का प्रतिशत और अधिक बढ़ सकता है। क्रिएटिव कामों के लिए भी इस सप्ताह को अनुकूल कहा जाएगा। मित्रता निभाने और मित्रों से सहयोग दिलाने के मामलों भी अनुकूल परिणाम मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में अपने शिक्षक या गुरु जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा। ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपको मिले जुले या औसत लेबल के परिणाम दे सकता है। इस सप्ताह विचारों में कुछ उलझाव रह सकता है। कामों में भी कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं। ऐसे में जरूरी कामों के लिए कुछ एस्ट्रा टाइम लेकर चलना समझदारी का काम होगा। हो सकता है कि इस सप्ताह आपको कुछ ऐसे भी सलाहकार लोग भी मिले जो किसी मामले में अनुभव न रखते हो लेकिन आपको नए रास्ते पर जाने का सुझाव दे सकते हैं। बेहतर होगा अपने विवेक से निर्णय ले या फिर उस लाइन से जुड़े हुए अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन लें। 

इसके बाद ही उस काम में आगे बढ़े। वैसे बेहतर तो यही रहेगा कि इस सप्ताह कोई नया प्रयोग न ही किया जाय तो ही अच्छा रहेगा। इस सप्ताह ऐसा कुछ भी नहीं करना है जिससे आपके मान सम्मान को किसी भी तरह की हानि पहुंचे। ऐसा व्यक्ति जो आपको अपमानित करने के मौके तलाशते रहते हों; उससे उलझना ठीक नहीं रहेगा। हर मामले में स्वयं को अनुशासित रखना भी जरूरी रहेगा। किसी भी प्रकार से अमर्यादित नहीं होना है। हालांकि इंटरनेट आदि से जुड़े हुए काम करने वाले लोगों को इस सप्ताह अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में बहते हुए शुद्ध जल में जटा वाले चार नारियल बहाना शुभ रहेगा।

मूलांक 4 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 14, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा। ऐसे में यह सप्ताह आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। यदि आप धैर्य के साथ काम करेंगे तो ज्यादातर कामों में कोई कमी नहीं रहेगी और आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। इस सप्ताह में आपके निर्णय का विरोध करने वाले लोग भी बहुत कम होंगे या फिर नहीं होंगे। यही कारण है की सूझबूझ के साथ आगे बढ़ने के कारण और बाधा रहित रास्ते मिलने के कारण आप बिना किसी बड़ी परेशानी के अपने हर तरह के कामों को कंप्लीट कर सकेंगे। यदि आप वर्तमान में कोई काम कर रहे हैं और उस काम को और बड़ा बनाने की सोच रहे हैं तो यह सप्ताह आपको और विस्तार देने का काम कर सकता है। 

यानि कि यदि आप अपने किसी काम को और बढ़ाना चाह रहे हैं तो इस समाप्त में आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करने में भी यह सप्ताह मददगार बन सकता है। यदि किसी व्यक्ति से कोई जरूरी बात करनी थी तो इस हफ्ते आप उस बात को आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं यदि आप कोई परिवर्तन करना चाह रहे थे तो इस हफ्ते उस परिवर्तन के कदम को आगे बढ़ा सकते हैं। यात्रा आदि के लिए भी यह हफ्ता शानदार रहने वाला है। अमोद प्रमोद व मनोरंजन आदि के लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 5 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा। ऐसे में यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। यह सप्ताह पारिवारिक संबंधों के लिए समर्पित रह सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो आप जीवन संगिनी यह जीवन साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे। प्रेम संबंधों के लिए भी या सप्ताह सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह में क्रोध और विवाद से बचना समझदारी का काम होगा। विशेषकर किसी महिला से विवाद न होने पाए इस बात का ख्याल गंभीरता पूर्वक रखना जरूरी रहेगा। 

ऐसे में नए-नए युवा हो रहे लोगों को इस बात का ख्याल रखना जरूरी रहेगा कि यदि कोई आपको पसंद नहीं करता है तो जबरन उसके पीछे भागना ठीक नहीं रहेगा। यानी कि सामाजिक मर्यादा का ख्याल रखते हुए प्रेम पूर्वक किसी को प्रपोज करना हो तो आप रिस्क ले सकते हैं अन्यथा नए सिरे से प्रेम प्रसंग का रास्ता तलाशना या अमर्यादित आचरण अपनाना उचित नहीं रहेगा। आमोद प्रमोद और मनोरंजन इत्यादि के लिए यह सप्ताह काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। साथ ही साथ शासन प्रशासन से जुड़े हुए मामलों में भी यह सप्ताह अच्छे परिणाम दे सकता है।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी सौभाग्यवती स्त्री को सौभाग्य सामग्री भेंट कर उसका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

मूलांक 6 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा। ऐसे में यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस हफ्ते आपको कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। हालांकि इस तरह के मिले-जुले हुए घटनाक्रम आपको बहुत कुछ सिखाने का काम भी कर सकते हैं। ऐसे में आपको इस बात का अनुभव हो सकेगा कि कौन सा व्यक्ति आपके लिए हितकर है और कौन आपका नुकसान चाहता है। कौन सा व्यक्ति वास्तव में आपका मित्र है और कौन सा व्यक्ति मित्र होने का दिखावा कर रहा है। 

धर्म कर्म और अध्यात्म से संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसे में आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह समय अवधि अनुकूल कही जाएगी। वहीं इस अवधि में किसी भी मामले में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा। यानी कि इस सप्ताह नए सिरे से कोई नया प्रयोग न किया जाय तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

बेहतर होगा पुराने काम को ही अपने पुराने अनुभव के सहारे आगे बढ़ाया जाय। न तो नया प्रयोग करना उचित रहेगा और न ही नए काम की शुरुआत करना ठीक रहेगा। किसी अजनबी या नए व्यक्ति पर यकीन करना भी उचित नहीं रहेगा। यदि इन सावधानियां को आप अपनाएंगे तो परिणाम आपके फेवर में हो सकेंगे। यानी कि सावधानी पूर्वक कार्य करने की स्थिति में अनुकूल परिणाम मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में नुकसान होने की संभावनाएं भी बन रही हैं। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में भगवान गणेश को पीले पुष्प अर्पित करना शुभ रहेगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 7

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा। ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। सिर्फ क्रोध की अधिकता के चलते कभी-कभी कोई काम खराब भी हो सकता है। ऐसे में यदि आप क्रोधी स्वभाव के व्यक्ति हैं तो इस सप्ताह बहुत ही संयम के साथ काम करने की जरूरत रहेगी।

बाकी अन्य मामलों में सामान्य तौर पर आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर आर्थिक मामलों में धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। किसी को दिए हुए उधार पैसे थोड़ी सी कोशिश से मिल सकते हैं। यह सप्ताह आपके आत्मविश्वास और पावर को बढ़ाने का काम कर सकता है। धैर्य पूर्वक कुछ नए और अच्छे प्रयोग भी इस सप्ताह की अवधि में किए जा सकेंगे। यदि आप व्यवसायी हैं तो आपकी कार्यशैली में कुछ नयापन देखने को मिल सकता है। 

क्रोध और जल्दबाजी इस सप्ताह की सबसे बड़ी कमजोरी हो सकती है। अतः इनसे बचने की स्थिति में आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस सप्ताह कभी कभार आपकी इच्छा हठ करने की भी हो सकती है। हालांकि आप जिद्दी स्वभाव के व्यक्ति नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप इस सप्ताह किसी मामले में जिद पकड़ सकते हैं।

वैसे जिद्दी होने से पूर्व या बाद में यदि आप इस बात का मंथन कर लेंगे कि जिस बात के लिए आप जिद कर रहे हैं वह कितनी सार्थक है, तो शायद आपकी ऊर्जा और आपका समय दोनों ही बचा सकेंगे। इस सप्ताह धैर्य और अनुभव आपके सबसे बड़े साथी सिद्ध हो सकते हैं।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी जरूरतमंद को भोजन करवाना शुभ रहेगा।

मूलांक 8

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। वैसे तो यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन लापरवाही की स्थिति में परिणाम औसत से कमजोर भी रह सकते हैं। वैसे तो यह सप्ताह अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करवाने में मददगार बन सकता है लेकिन किसी कारण से आप ऐसा करने में पीछे भी रह सकते हैं। जरूरी होगा उस कारण को तलाशना, उस कमी को दूर करना; इसके बाद पेंडिंग पड़े हुए कामों को कंप्लीट करना। 

इस सप्ताह अलसी होने से बचना है लेकिन इतना जल्दबाज भी नहीं होना है कि आपका स्वभाव ही बदला हुआ नजर आए और बातें बनने की बजाय खराब हो जाएं। अर्थात आलस्य भी बचाना है, जल्दबाजी से भी बचना है। संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ना है तभी आप कामों को कंप्लीट कर सकेंगे। भाई बंधु और मित्रों के साथ संबंध बिगड़ने न पाए इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। तो इस तरह से कुछ सावधानियां को अपनाने के बाद आप अपने कामों को संपन्न करके उनसे बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे और नकारात्मकता के लेवल को कम भी कर सकेंगे। 

यदि आप जमीन जायदाद से जुड़ा हुआ कोई काम कर रहे हैं या आपका कोई काम जो जमीन जायदाद से संबंधित हो; इस सप्ताह होने वाला है तो उसे मामले में किसी भी प्रकार के लापरवाही उचित नहीं रहेगी न ही उन मामलों में किसी व्यक्ति पर जरूरत से ज्यादा यकीन कर लेना उचित रहेगा। 

अर्थात भूमि भवन से जुड़े हुए मामलों में आत्मनिर्भर रहते हुए पुराने अनुभव के सहारे काम करना ही उचित होगा यदि वाहन इत्यादि स्वयं चलते हैं तो वाहन की गति पर संयम जरूरी रहेगा। साथ ही साथ दुर्घटना संभावित क्षेत्रों से नहीं गुजरेंगे तो और भी अच्छा रहेगा। और भी बेहतर होगा कि व्यर्थ की यात्राओं से ही बचा जाए। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में हनुमान जी के मंदिर में लाल फल चढ़ाना शुभ रहेगा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मूलांक 9

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा। वैसे तो सामान्य तौर पर यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन अनुकूलता का लेवल एवरेज से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकता है। जरूरी रहेगा तो क्रोध और अहंकार से बचना। दूसरों का सम्मान करना। इसके बाद सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम की प्राप्ति की प्रतीक्षा करना। यह सप्ताह कुछ नए कामों की शुरुआत करने में भी मददगार बन सकता है। किसी नए काम की नींव रखने की बात हो या फिर नई दिशा की खोज करनी हो सभी मामलों में यह सप्ताह आपके लिए मददगार बन सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिलने की भी अच्छी संभावनाएं बन रही है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थी या लोगों को सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। 

यदि इस अवधि में किसी परीक्षा का आयोजन होता है तो उसमें आपका प्रदर्शन अच्छा रह सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े हुए मामलों में भी यह सप्ताह आपके अनुकूल परिणाम दे सकता है अथवा दिलवा सकता है। कोर्ट कचहरी इत्यादि से संबंधित मामलों में भी अनुकूलता का ग्राफ बढ़ेगा। यदि इस सप्ताह कोई फैसला आता है तो बहुत संभव है कि उसे फैसले में आपका फायदा निहित हो सकता है। पिता आदि से संबंधित मामलों में भी सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावनाएं प्रतीत हो रही है। यदि पिता का स्वास्थ्य पिछले दिनों खराब रहा है तो अब, विशेषकर इस सप्ताह में उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखने को मिल सकता है। अर्थात सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। बस क्रोध अहंकार और जल्दबाजी से बचने की जरूरत रहने वाली है, साथ ही साथ वरिष्ठों का मार्गदर्शन भी जरूरी रहेगा। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम शानदार रह सकते हैं।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में मंदिर में साबुत गेहूं दान करना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. नंबर 5 के लिए यह सप्ताह कैसा है?

इस सप्ताह विचारों में कुछ उलझाव रह सकता है। कामों में भी कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं।

2. 8 नंबर में किसका प्रभाव है?

यह सप्ताह आपके लिए कुछ अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

3. 2 नंबर का स्वामी कौन है?

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा है।