अगस्त के इस सप्ताह राशि चक्र की इन 3 राशियों पर बरसेगी महालक्ष्मी की कृपा, धन-धान्य के बनेंगे योग!

अगस्त के इस सप्ताह राशि चक्र की इन 3 राशियों पर बरसेगी महालक्ष्मी की कृपा, धन-धान्य के बनेंगे योग!

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025: एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठको के लिए साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों के सही एवं सटीक जवाब प्राप्त होंगे जैसे कि इस सप्ताह आर्थिक जीवन में किन राशियों को करना होगा धन समस्याओं का सामना या फिर धन की होगी बरसात?

प्रेम जीवन रहेगा प्रेम से गुलज़ार या परेशानियां आएंगी बार-बार? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में मिलेंगे। बता दें कि हमारे अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति का विश्लेषण करके 18 अगस्त से लेकर 24 अगस्त 2025 पर आधारित इस लेख को तैयार किया गया है ताकि आप आने वाले इस सप्ताह को बेहतर बनाने में सक्षम हों सकें। इसके अलावा, आपको ग्रहों की स्थिति के आधार पर कुछ सरल एवं अचूक उपाय भी प्रदान किए जाएंगे।   

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ़ इतना ही नहीं, अगस्त के तीसरे सप्ताह यानी कि साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपको 18 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, इस हफ़्ते में कब-कब कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे और कब ग्रहों की चाल एवं स्थिति में बदलाव होगा? शुभ एवं मांगलिक कार्य इस हफ्ते किस तिथि पर किए जा सकेंगे? इस सप्ताह में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है? इसके बारे में भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और राशि अनुसार आपको अवगत करवाते हैं अगस्त 2025 का यह हफ़्ता राशि चक्र की सभी 12 राशियों को किस तरह के परिणाम देगा।

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

जैसे कि हम जानते हैं कि जल्द ही हम अगस्त के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने जा रहे हैं जो कि धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। बात करें पंचांग की, तो इस हफ़्ते की शुरुआत रोहिणी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 18 अगस्त 2025 को होगी।

वहीं, इस सप्ताह की समाप्ति पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि यानी कि 24 अगस्त 2025 को हो जाएगी। इसके अलावा, इस दौरान कई ग्रहों के गोचर के साथ-साथ प्रमुख व्रत-त्योहार भी पड़ेंगे जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। अब जान लेते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों के बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग का यह सेक्शन बहुत ख़ास हैं जहां आपको व्रत एवं त्योहारों से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी, क्योंकि आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में हम कई प्रमुख पर्वों की तिथियों को भूल जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप इन व्रत-त्योहार की तैयारी सही तरीके से नहीं कर पाते हैं और आपके आपके साथ ऐसा न हो।

साथ ही, आप हर पर्व का प्रियजनों के साथ आनंद ले सकें,  इसलिए यहां हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं पर्वों की तिथि प्रदान कर रहे हैं। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं इस सप्ताह के व्रत एवं पर्वों की तिथियों से। 

अजा एकादशी (19 अगस्त 2025, मंगलवार): हम सभी इस बात को भली-भांति जानते हैं कि एक माह में दो एकादशी तिथि आती है। इसी प्रकार, अगस्त के इस महीने में पहले श्रावण पुत्रदा एकादशी और दूसरी अजा एकादशी आएगी। ऐसी मान्यता है कि जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु को अजा एकादशी अतिप्रिय है, इसलिए इस एकादशी का व्रत करने से विष्णु जी और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। यह अन्नदा एकादशी के नाम से भी जानी जाती है।    

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (20 अगस्त 2025, बुधवार): प्रत्येक माह किए जाने वाले प्रदीश व्रत को हिंदू धर्म में विशेष माना जाता है जो हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। अगस्त में प्रदोष व्रत 20 अगस्त 2025 को किया जाएगा और इस व्रत में सूर्यास्त का समय महत्वपूर्ण माना जाता है। 

मासिक शिवरात्रि (21 अगस्त 2025, गुरुवार): हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। शिव भक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि व्रत विशेष होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने वाले जातक द्वारा शिव जी की विधि-विधान से पूजा करने से सभी समस्याओं का अंत हो जाता है। साथ ही, भक्त की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं।     

भाद्रपद अमावस्या (23 अगस्त 2025, शनिवार): सनातन धर्म में हर महीने अमावस्या तिथि आती है जो कि पितरों की शांति, कालसर्प दोष और दान-पुण्य के निवारण के लिए कल्याणकारी होती है। मान्यता है कि भाद्रपद को भगवान कृष्ण का महीना कहा जाता है इसलिए भाद्रपद अमावस्या का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में, कुशा घास एकत्रित करने और श्राद्ध कार्य करने के लिए यह तिथि सर्वश्रेष्ठ होता है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ज्योतिष में ग्रहों की चाल और स्थिति में होने वाला छोटे से छोटे बदलाव भी मनुष्य जीवन को गहराई से प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, जीवन के किसी भी क्षेत्र की भविष्यवाणी करने के लिए ग्रहों की स्थिति और दशा का विशेलषण किया जाता है, इसलिए आपको ग्रहों के गोचर और ग्रहण की जानकारी बेहद आवश्यक होता है। हम इस ब्लॉग में आपके लिए 18 से 24 अगस्त के इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर की जानकारी लेकर आये हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं और जान लेते हैं कि कब-कब इस हफ़्ते ग्रह करेंगे अपनी चाल में बदलाव। 

शुक्र का कर्क राशि में गोचर (21 अगस्त 2025): शुक्र देव को प्रेम, ऐश्वर्य और भोग-विलास के कारक ग्रह के रूप में जाना जाता है इसलिए इनका गोचर महत्वपूर्ण माना जाता है जो अब 21 अगस्त 2025 की रात 01 बजकर 08 मिनट पर चंद्र देव की राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

बात करें इस सप्ताह में लगने वाले ग्रहण की, तो अगस्त 2025 के तीसरे सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं इस सप्ताह के शुभ मुहूर्तों से।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि हर तरह के शुभ और मांगलिक कामों को सदैव शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। इसी क्रम में, हम आपको नीचे अन्नप्राशन से लेकर नामकरण तक के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 के नामकरण मुहूर्त

यदि आप अपने नवजात शिशु का नामकरण संस्कार सम्पन्न करने के लिए शुभ मुहृत की तलाश में हैं, तो चिंता न करें क्योंकि यहाँ हम आपके लिए इस सप्ताह के नामकरकं संस्कार के शुभ मुहूर्त लेकर आये हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
18 अगस्त 2025, सोमवार05:51:32 से 26:06:43
20 अगस्त 2025, बुधवार24:27:48 से 29:52:35
21 अगस्त 2025, गुरुवार05:53:07 से 12:46:51

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त

जिनकी संतान को 6 महीने पूरे हो गए हैं और अब आप उसका अन्नप्राशन संस्कार करना चाहते हैं और इसके लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो यहाँ हम आपको 18 से 24 अगस्त के दौरान मौजूद शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।  

दिनांकमुहूर्त का समय 
20 अगस्त 202515:24-22:03
21 अगस्त 202508:26-15:20

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

सनातन धर्म में 16 संस्कारों में से एक कर्णवेध संस्कार है और अगर आप इस सप्ताह (18 से 24 अगस्त 2025) के दौरान अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो नीचे हम आपको इस हफ़्ते के कर्णवेध संस्कार प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
20 अगस्त 202506:24-13:0515:24-18:43
21 अगस्त 202508:26-15:20

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025 में जन्मे मशहूर सितारे

18 अगस्त 2025:  अरुणा ईरानी, मिशाल रहेजा, प्रीति झंगियानी

19 अगस्त 2025: शेल्डन कॉटरेल, पूर्बी जोशी, विक्रम सिंह चौहान

20 अगस्त 2025: डेमी लोवेटो, जोआन एलन, जॉर्ज थॉमस

21 अगस्त 2025: बरुन सोबती, अजय गोगावले, राधिका सरथकुमार

22 अगस्त 2025: दुआ लीपा, कुनाल करण कपूर, नलिन कोहली

23 अगस्त 2025: वाणी कपूर, पीट विल्सन, रिवर फीनिक्स

24 अगस्त 2025: पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, शांतनु भाग्यराज

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

दिल टूटा… लेकिन क्यों? इस पॉडकास्ट में बताएंगे हमारे ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि के अनुसार राहु के ग्यारहवें भाव में स्थित होने की वजह से इस….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

सप्ताह के शुरुआती दिनों में, अर्थात् हफ्ते का पहला भाग में आपके….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के ग्‍यारहवें भाव में उपस्थित होने….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्‍पति के पहले भाव में उपस्थित होने के कारण इस….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के नौंवे भाव में उपस्थित होने…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने संगी की भावनाओं को समझ पाने में सफल….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के आठवें भाव में मौजूद होने ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से, ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के सातवें भाव में उपस्थित होने….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से, आपकी….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार राहु के पांचवे भाव में स्थित…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्यार के मामले में यह सप्ताह, आपकी राशि वालों के लिए सामान्य से….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार राहु के चौथे भाव में स्थित होने…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्‍पति के सातवें भाव में उपस्थित होने…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप लाख कोशिशों के बाद भी, अपने प्रेमी के साथ…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के तीसरे भाव में उपस्थित….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपकी तरक्की होगी, जिसको लेकर आपका प्रेमी….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस बात को सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप सामान्य से, कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

प्यार के मामले में आपका ज़रूरत से ज्यादा उत्साहित होकर ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

शुक्र का कर्क राशि में गोचर कब होगा?

अगस्त के माह में शुक्र देव 21 अगस्त 2025 को कर्क राशि में गोचर करेंगे। 

मासिक शिवरात्रि अगस्त 2025 में कब है?

इस महीने मासिक शिवरात्रि का व्रत 21 अगस्त 2025, गुरुवार को रखा जाएगा। 

भाद्रपद अमावस्या पर क्या करें?

भाद्रपद अमावस्या पर दान, स्नान और श्राद्ध कर्म करना श्रेष्ठ रहता है।