अगस्त के इस सप्ताह मचेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें व्रत-त्योहारों की संपूर्ण जानकारी!

अगस्त के इस सप्ताह मचेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें व्रत-त्योहारों की संपूर्ण जानकारी!

एस्ट्रोसेज एआई हमेशा से अपने पाठकों के जीवन को आसान बनाने के प्रयास में रहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग बनाया गया है जिसके माध्यम से आपको अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह यानी कि 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी।

इस लेख की सहायता से आप जान सकेंगें कि अगस्त 2025 के इस हफ़्ते में सभी 12 राशि वालों को जीवन के विभिन्न आयामों जैसे करियर, व्यापार, प्रेम, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य आदि में किस तरह के परिणाम मिलेंगे। साथ ही, इस हफ्ते किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किन्हें करना होगा समस्याओं का सामना?

इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में प्राप्त होंगे। इसके अलावा, आप किन सरल उपायों को अपनाकर अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभावों को कम कर सकते हैं, इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। बता दें कि साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति की गणना के बाद तैयार किया गया है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साथ ही, साप्ताहिक राशिफल का यह लेख आपको 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत, त्योहारों, ग्रहण और गोचर की सही तिथियों के बारे में बताएगा। इसके अलावा, इस सप्ताह में कौन-कौन सी मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है और शुभ कार्यों के लिए कब-कब है मुहूर्त, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरुआत करते है इस ब्लॉग की और सबसे पहले जानते हैं अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह का पंचांग। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

अगस्त 2025 के इस सप्ताह में आगे बढ़ने से पहले हम नज़र डाल लेते हैं इसके पंचांग पर. तो बता दें कि इस हफ़्ते का आगाज़ शतभिषा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि अर्थात 11 अगस्त 2025 को होगा जबकि इसका समापन रोहिणी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 17 अगस्त 2025, रविवार को हो जाएगा। हालांकि, यह सप्ताह बेहद ख़ास रहेगा क्योंकि इस दौरान जन्माष्टमी जैसे बड़े पर्वों को मनाया जाएगा। साथ ही, इस दौरान ग्रहों की स्थिति में बदलाव भी देखने को मिलेंगे। तो आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस हफ़्ते के व्रत एवं त्योहारों पर। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

आजकल साप्ताहिक राशिफल का यह सेक्शन विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपनी ज़िन्दगी की भागदौड़ के कारण महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों की तिथियों को याद नहीं रख पाते हैं और उसे भूल जाते है। ऐसी किसी भी परिस्थिति का सामना आपको न करना पड़े इसलिए यहाँ हम आपको अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह (11 अगस्त से 17 अगस्त, 2025) के दौरान मनाए जाने वाले प्रमुख पर्वों एवं व्रतों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस सप्ताह कब-कब और कौन-कौन से पर्व मनाए जाएंगे। 

संकष्टी चतुर्थी (12 अगस्त 2025, मंगलवार): सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी व्रत को विशेष स्थान प्राप्त है जो प्रथम पूज्य और गौरी पुत्र श्रीगणेश को समर्पित होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत को कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है। इस दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए बप्पा की पूजा एवं व्रत करते हैं। कहते हैं कि गणेश जी अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं।

कजरी तीज (12 अगस्त 2025, मंगलवार): भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर में यह त्योहार जुलाई या अगस्त के महीने में आता है जो मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। कजरी तीज की धूम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में देखने को मिलती है। इस पर्व को कुछ स्थानों पर बूढ़ी तीज और सातूड़ी तीज भी कहा जाता है। 

जन्माष्टमी (16 अगस्त 2025, शनिवार): जन्माष्टमी हिंदुओं के सबसे प्रमुख और लोकप्रिय पर्वों में से एक है जिसका इंतज़ार हर कृष्ण भक्त को सालभर बेसब्री से रहता है। मान्यता है कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की अर्धरात्रि में श्रीहरि विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, उस समय से इस तिथि को श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में धूमधाम से देशभर मनाया जाता है। साथ ही, दही-हांड़ी भी आयोजित की जाती है। 

सिंह संक्रांति (17 अगस्त 2025, रविवार): सूर्य देव को सनातन धर्म में देवता का दर्जा प्राप्त है जबकि इन्हें ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा कहा जाता है। सूर्य देव हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं और जिस दिन यह गोचर करते हैं, उस तिथि को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। अब यह अपने स्वामित्व वाली सिंह राशि में जा रहे हैं इसलिए यह तिथि सिंह संक्रांति के नाम से जानी जाती है। यह दिन दान, स्नान और तप जैसे धार्मिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी चाल, दशा और स्थिति में बदलाव करता है। ‘ऐसे में, जब-जब कोई ग्रह अपनी स्थिति में छोटा सा भी परिवर्तन करता है, तो इसका सीधा असर मनुष्य जीवन के साथ-साथ संसार पर भी पड़ता है। बात करें इस सप्ताह के ग्रह गोचर और ग्रहण की, तो बता दें कि 11 से 17 अगस्त के बीच में केवल एक ग्रह गोचर करेगा जबकि एक ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करते हुए दिखाई देगा। चलिए जानते हैं कब और कौन सा ग्रह करेगा अपनी चाल और राशि में बदलाव। 

बुध कर्क राशि में मार्गी (11 अगस्त 2025): ग्रहों के युवराज के नाम से विख्यात बुध देव को बुद्धि, वाणी और संचार के ग्रह कहा जाता है जो अब 11 अगस्त 2025 की रात 12 बजकर 22 मिनट पर कर्क राशि में वक्री अवस्था से पुनः मार्गी होने जा रहे हैं। 

सूर्य का सिंह राशि में गोचर (17 अगस्त 2025); वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को नवग्रहों के राजा कहा जाता है क्योंकि सभी ग्रह इनकी परिक्रमा करते हैं। ऐसे में, अब सूर्य देव 17 अगस्त 2025 की रात 01 बजकर 41 मिनट पर अपनी राशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं। 

नोट: अगस्त के दूसरे सप्ताह यानी कि 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त, 2025 के बीच कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।  

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश 

वर्तमान समय में हर इंसान को कभी न कभी बैंक में काम जरूर पड़ा होगा और ऐसे में, आपके लिए बैंक अवकाश की जानकारी होना आवश्यक होता है जिससे आपका हर काम समय पर पूरा हो सकें। इसी क्रम में, हम आपको नीचे अगस्त 2025 के इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं। 

तिथि दिनपर्वराज्य
13 अगस्त 2025बुधवारदेशभक्त दिवसमणिपूर
15 अगस्त 2025शुक्रवारस्वतंत्रता दिवसराष्ट्रीय अवकाश
16 अगस्त 2025शनिवारजन्माष्टमीसभी राज्य सिवाय अरुणाचल प्रदेश , असम,गोवा,कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र , मिजोरम, पांडिचेरी और पश्चिम बंगाल
16 अगस्त 2025शनिवारपारसी नववर्षदमन और दिऊ, दादर और नागर हवेली, गुजरात और महाराष्ट्र

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (11 अगस्त से 17 अगस्त) के शुभ मुहूर्त 

अगस्त माह के इस सप्ताह में कब-कब किए जा सकते हैं शुभ और मांगलिक कार्य? चलिए जानते हैं। 

11 अगस्त से 17 अगस्त, 2025 के नामकरण मुहूर्त

जो माता-पिता अपनी संतान का नामकरण संस्कार करना चाहते हैं, उन्हें हम नीचे प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
11 अगस्त 2025, सोमवार05:47:43 से 13:01:19
13 अगस्त 2025, बुधवार06:38:20 से 29:48:49
14 अगस्त 2025, गुरुवार05:49:21 से 29:49:21
17 अगस्त 2025, रविवार19:26:32 से 29:51:00

11 अगस्त से 17 अगस्त, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

अगर आप इस सप्ताह अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार करना चाहते हैं, तो बता दें कि इस हफ़्ते में केवल 2 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं जो इस प्रकार हैं: 

दिनांकमुहूर्त का समय 
13 अगस्त 202511:13-15:5217:56-19:38
14 अगस्त 202508:53-17:52

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

11 अगस्त 2025: पारस छाबड़ा, श्लोका मेहता, सुरेश प्रभाकर प्रभु  

12 अगस्त 2025: कैंटिका अबीगैल, सुंदर पिचई, रीता बहुगुणा

13 अगस्त 2025: गुलेरेमो ओको, काम्या पंजाबी, केट चेस

14 अगस्त 2025: मोहनीश बहल, मोहित रैना, गौतम रोड

15 अगस्त 2025: सुहासिनी मणिरत्नम, राजासुलोचना, अविनाश तिवारी

16 अगस्त 2025: सी हरि निशांत, उपेन पटेल, कैमरून मोनाघन

17 अगस्त 2025: निधि अग्रवाल, एस शंकर, श्रद्धा आर्या

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि के अनुसार केतु के पांचवे भाव में स्थित होने की वजह से….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आप और आपका प्रिय, हर कार्य में एक दूसरे की ख़ामियों….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के ग्‍यारहवें भाव में स्थित होने के….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए, काफी अनुकूल….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के बुजुर्ग लोगों या गर्भवती महिलाओं को, इस सप्ताह आपकी ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

अपनी भावनाओं को यदि आप केवल खुद तक ही सीमित रखेंगे तो इससे….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्‍पति के बारहवें भाव में उपस्थित होने के…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते हैं और….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के आठवें भाव में स्थित होने के दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह पब्लिक में अपने गर्लफ़्रेंड/ब्वॉयफ़्रेंड के साथ, अभद्र व्यवहार……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार केतु के बारहवें भाव में मौजूद होने के दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

यदि किसी कारणवश आपका अपने प्रियतम के साथ कोई विवाद या झगड़ा….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्‍पति के नौवें भाव में उपस्थित…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

ये बात सभी जानते हैं कि, क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आपका दूसरों से खुद को सर्वोपरि रखने का प्रयास, आपको इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्‍पति के सातवें भाव में उपस्थित होने के…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना,….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि प्रेम की राह को जितना….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्‍पति के पांचवे भाव में उपस्थित होने…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

आपकी राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम जीवन में मिलेजुले, लेकिन बेहतर….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको कुछ थकान भरे कार्यों से समय निकलते हुए, आराम करने…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

सिंगल जातक इस समय काम में व्यस्तता के कारण, अपने प्रेमी से अपने….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बुध कर्क राशि में मार्गी कब होंगे?

बुध 11 अगस्त 2025 को कर्क राशि में मार्गी हो जाएंगे। 

2. कजरी तीज 2025 में कब है?

वर्ष 2025 में कजरी तीज 12 अगस्त, मंगलवार को मनाई जाएगी।  

3. वर्ष 2025 में कब है जन्माष्टमी?

इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025, शनिवार के दिन मनाई जाएगी।