बुध का कर्क राशि में उदय 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध का कर्क राशि में उदय से संबंधित यह खास ब्लॉग। 09 अगस्त, 2025 को बुध कर्क राशि में उदित होने जा रहे हैं और इसका सभी राशियों समेत देश-दुनिया पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।

कर्क एक भावनात्मक राशि है जिसके स्वामी चंद्रमा हैं और चंद्रमा का संबंध जल तत्व से होता है। बुध का कर्क राशि में आना निश्चित ही सभी राशियों के लोगों और वैश्विक घटनाओं को भावनात्मक रूप से अधिक उत्तेजित कर सकता है। जब बुध कर्क राशि में होता है, तब मनुष्य को बेचैनी महसूस हो सकती है। इसके साथ ही उसके मन में लगातार कुछ न कुछ चलता रहता है। बुध ग्रह बुद्धि और तर्क का कारक हैं जबकि कर्क राशि भावनाओं का प्रतीक है, ऐसे में बुध और कर्क की ऊर्जाओं के बीच टकराव होना संभव है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
कर्क राशि के लोग अपने आसपास के माहौल और ऊर्जा को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं इसलिए वे अक्सर छोटे-छोटे संकेतों को आसानी से महसूस कर पाते हैं। कर्क राशि के जातक अपने परिवार और घर को प्राथमिकता देते हैं एवं एक सुरक्षित और आरामदायक माहौल बनाना उन्हें मानसिक रूप से सुकून प्रदान करता है। ये अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं और अक्सर दूसरों की देखभाल करने वाले शख्स के रूप में सामने आते हैं जो अपने प्रियजनों का साथ देते हैं और उनकी परवाह करते हैं।
बुध का कर्क राशि में उदय: समय
बुध कुछ दिनों से सूर्य ग्रह के प्रभाव में थे लेकिन अब 09 अगस्त, 2025 को अर्ध रात्रि को 02 बजकर 40 मिनट पर बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि बुध के उदित होने का सभी राशियों और देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध का कर्क राशि में उदय: विशेषताएं
बुध का कर्क राशि में उदय होना एक दिलचस्प घटना है जो कि साल में एक बार घटित होती है और इससे व्यक्ति के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के बीच संतुलन आएगा। बुध के कर्क राशि में होने पर बातचीत एवं संचार अधिक संवेदनशील और भावनात्मक रूप से सहज हो जाता है। इस समय लोग अधिक सहानुभूति के साथ पेश आते हैं जिससे रिश्तों में भी सहानुभूति देखने को मिलती है। इस दौरान घरेलू और पारिवारिक मसलों पर अधिक जोर दिया जाता है। बुध के उदित होने के दौरान व्यक्ति अपने करियर और निजी निर्णयों या मार्गों का फिर से मूल्यांकन कर सकता है और इन मामलों में भावनात्मक स्पष्टता पर अधिक जोर दे सकता है।
बुध से प्राप्त नई भावनात्मक स्पष्टता की वजह से व्यक्ति अपने करियर और निजी विकल्पों का पुनर्मूल्यांकन करने में सक्षम होता है। कर्क राशि के कारण व्यक्ति की कल्पनाशीलता और रचनात्मकता में वृद्धि हो सकती है जिससे नए विचार और प्रेरणा उत्पन्न हो सकती है। भावनात्मक समझ बढने की वजह से निजी विवादों को सुलझाने के लिए यह समय अनुकूल है लेकिन इस दौरान आंतरिक संघर्ष भी हो सकता है।
बुध का कर्क राशि में उदय: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
मिथुन राशि
मिथुन राशि के दूसरे भाव में बुध का उदय होने जा रहा है और बुध आपके पहले एवं चौथे भाव के स्वामी हैं। बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान आप अधिक धन कमाने और उसकी बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आप अपने परिवार के प्रति भी समर्पित रहेंगे। करियर के लिहाज़ से आपकी स्थिति में थोड़ा बदलाव आ सकता है जिससे आपको खुशी मिलेगी।
व्यवसाय की बात करें, तो इस समय आप अपनी आय को बढ़ाने और अपने नए प्रयासों में सफल होने पर फोकस करेंगे। इस दौरान आप खूब पैसा कमा सकते हैं जिससे आपकी धन की बचत करने की क्षमता में भी वृद्धि होगी। निजी जीवन में आप अपने जीवनसाथी से मुस्कुराते हुए दिल की बातें शेयर करेंगे। बुध का कर्क राशि में उदय होने पर आप अधिक संतुष्ट महसूस कर सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के ग्यारहवें भाव में बुध का उदित होने जा रहा है। इस राशि के पहले और दसवें भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं। आप अपने लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं। इस समय आप खुद से संतुष्ट महसूस करेंगे। बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान आपको अपने करियर में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के रूप में प्रगति और उपलब्धि मिलने की संभावना है।
व्यापार के क्षेत्र में आपको अधिक मुनाफा होने और नए ऑर्डर मिलने के आसार हैं। वित्त की बात करें, तो आपको अधिक धन कमाने, उसे बचाने और उसे संचित कर के रखने के कई अवसर मिल सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे पर जाने से आप निजी जीवन में अधिक प्रसन्न रह सकते हैं।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
तुला राशि
बुध तुला राशि के दसवें भाव में उदित होने जा रहे हैं और बुध इस राशि के नौवें एवं बारहवें भाव के स्वामी भी हैं। इस दौरान आप आध्यात्मिक कारणों से अधिक यात्राएं कर सकते हैं और नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आपको अपने कार्यस्थल में नए पद मिलने की संभावना है। आपमें से कुछ लोगों को विदेश से भी अवसर प्राप्त सकते हैं।
व्यवसाय के क्षेत्र में आप अपने लक्ष्यों को पाने में सफल होंगे, खूब धन कमाएंगे और आपको नए ऑर्डर भी मिल सकते हैं। आर्थिक जीवन में आप खूब पैसा कमाएंगे और उस पैसे की बचत करने में भी सफल एवं सक्षम होंगे। निजी स्तर पर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रख पाएंगे और उनके साथ बेहतर संबंध बनाए रखने में सफल होंगे।
मकर राशि
मकर राशि के सातवें भाव में बुध उदित होने जा रहे हैं और वह आपके छठे एवं नौवें भाव के स्वामी हैं। बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान आप भाग्यशाली रह सकते हैं और आपको अपने दोस्तों एवं सहकर्मियों का सहयोग मिल सकता है। करियर के लिहाज़ से आपको ऑनसाइट घूमने के रोमांचक अवसर मिल सकते हैं। आपको अपने सहकर्मियों से सहायता मिल सकती है।
व्यवसाय के क्षेत्र में आप सफलता के परचम लहरा सकते हैं और खूब धन कमाने में भी सक्षम होंगे। आर्थिक स्तर पर आपकी आय में भी वृद्धि होने के संकेत हैं जिससे आपको इंसेंटिव भी मिल सकता है। निजी जीवन में बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान आप और आपका जीवनसाथी अधिक खुश और आनंदित महसूस कर सकते हैं।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
कुंभ राशि
इस राशि के छठे भाव में बुध का उदय होने जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध कुंभ राशि के पांचवे और आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत होगी, तब आपको लोन और पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। करियर की बात करें, तो आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपको अन्य लाभ भी मिल सकते हैं।
व्यवसाय के स्तर पर अप्रत्याशित लेन-देन के कारण आपकी आय में वृद्धि होने के संकेत हैं। वित्तीय स्तर पर आपको लोन से फायदा हो सकता है क्योंकि कर्क राशि में बुध के उदित होने के दौरान आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। इस समयावधि में जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होने के कारण आपको अपने रिश्ते में अचानक संतुष्टि महसूस हो सकती है।
बुध का कर्क राशि में उदय: इन राशियों को मिलेगा नकारात्मक प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के चौथे भाव में बुध का उदय होने जा रहा है और बुध ग्रह इस राशि के तीसरे एवं छठे भाव के स्वामी हैं। इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं, संतुष्टि एवं आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ाने की वजह से आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं।
बिज़नेस की बात करें, तो इस समय आपको असंतोष का सामना करना पड़ सकता है और नौकरी से संबंधित कुछ घरेलू समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इस समयावधि में आपके लिए अधिक जोखिम हो सकते हैं। वित्त की बात करें, तो लागत बढ़ने और बचत में कमी आने के कारण आप कर्ज में दब सकते हैं। निजी जीवन में आप नाखुश रह सकते हैं और आपकी अपने पार्टनर से बातचीत बंद हो सकती है।
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
वृषभ राशि
वृषभ राशि के तीसरे भाव में बुध उदित होने वाले हैं। बुध इस राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्वामी हैं। इस समय खर्चे बढ़ने की वजह से आपको धन को लेकर चिंता हो सकती है। आपको बच्चों के ऊपर खर्चा करना पड़ सकता है। करियर के लिहाज़ से आप काम के दबाव के कारण परेशान हो सकते हैं जिससे आपको बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान चिंता होने का डर है।
व्यवसाय के क्षेत्र में आपको धन की हानि होने की आशंका है। ऐसा आपके योजना बनाकर न चलने की वजह से हो सकता है। आर्थिक स्तर पर आपको यात्रा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस दौरान आपको धन हानि होने का डर है। निजी जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच पारिवारिक मसलों को लेकर तीखी बहस हो सकती है।
कर्क राशि
बुध कर्क राशि के तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके पहले भाव में उदित होने जा रहे हैं। आपको अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में मुश्किलें आ सकती हैं। आपके आत्मविश्वास में भी कमी होने के संकेत हैं। इस समय आप धीमी गति से विकास करेंगे। नौकरी पाने के लिए आपको अपने पेशे में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। आपमें से कुछ लोग नए ऑनसाइट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बुध का कर्क राशि में उदय होने दौरान आपको मामूली धन लाभ हो सकता है लेकिन आपको अपने बिज़नेस पार्टनर का सहयोग नहीं मिल पाएगा। आर्थिक सतर पर ठीक तरह से योजना बनाकर न चलने की वजह से आपको अचानक धन का नुकसान हो सकता है जिससे आप परेशान रह सकते हैं।
धनु राशि
बुध धनु राशि के आठवें भाव में उदित होने जा रहे हैं और यह आपके सातवें एवं दसवें भाव का स्वामी भी है। इस दौरान आपको ऑफिस में हर दिन अपने सहकर्मियों और जीवनसाथी की ओर से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करियर की बात करें, तो इस समय आपकी अपनी मौजूदा स्थिति या पद में दिलचस्पी कम हो सकती है जिससे आप चिंतित हो सकते हैं।
आपको अपने बिज़नेस पार्टनर से भी सहयोग न मिलने की आशंका है। इससे आपकी कंपनी की प्रगति में बाधा आ सकती है। वहीं दोस्तों की सहायता की कमी की वजह से आपको बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। निजी जीवन में आप देखेंगे कि आपका जीवनसाथी आपका सहयोग नहीं कर रहा है। इससे बुध का कर्क राशि में उदय होने के दौरान आप दोनों का रिश्ता कमजोर हो सकता है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
बुध का कर्क राशि में उदय: विश्व पर प्रभाव
बुध के कर्क राशि में उदित होने का प्रभाव दुनियाभर के कई क्षेत्रों पर एकसाथ पड़ेगा। आगे जानिए कि बुध के उदित होने से किसे फायदा होगा और किसे नुकसान देखना पड़ेगा।
- प्रशासनिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।
- खासतौर पर राज्य सरकार में सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को फायदा होगा।
- बुध के कर्क राशि में उदित होने का सरकार को कुछ इस तरह से लाभ होगा कि वह जनता से भावनात्मक रूप से जुड़ पाएगी।
- प्रमुख राजनेता और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग समझदारी भरे बयान देते हुए नज़र आएंगे। ये लोगों की बात सुनेंगे और उनके साथ जुड़ने का प्रयास करेंगे।
- भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के शिक्षकों और लेखकों को भी फायदा होगा।
- सभी क्षेत्रों की मल्टीनेशनल कंपनियां अच्छा मुनाफा कमाएंगी।
- ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प, हैंडलूम आदि जैसे क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से मंदी के दौर के बाद तेजी आएगी।
- सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में कई शोधन और स्कीमों के ज़रिए इन क्षेत्रों का सहयोग करती हुई नज़र आएगी।
- एक बार फिर से स्टॉक मार्केट और सट्टा बाज़ार में मामूली बढ़त देखी जा सकती है।
- बुध के जल तत्व की राशि में जाने से टूरिज्म इंडस्ट्री और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोग फल-फूलेंगे।
- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और शिपिंग इंडस्ट्री को लाभ होगा।
बुध का कर्क राशि में उदय: शेयर मार्केट रिपोर्ट
बुध का कर्क राशि में उदय होना एक ऐसी घटना है जिसका स्टॉक मार्केट पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इस ब्लॉग में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं कि बुध के कर्क राशि में उदित होने के दौरान शेयर मार्केट भविष्यवाणी 2025 के अनुसार स्टॉक मार्केट में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
- वर्तमान में मार्केट में एक ही तरह के ट्रेंड के बजाय कई तरह की परिस्थितियां दिख सकती हैं। इसलिए आपने जिन शेयरों में पहले से ही निवेश कर रखा है, उन्हें बेचते समय धैर्य रखें।
- जिंदल स्टील, अडानी पॉवर, रिलायंस आदि स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
- अगस्त के तीसरे सप्ताह में रियल एस्टेट, सीमेंट, आयात-निर्यात, फैशन से जुड़ी चीज़ों, कपड़ों, डेकोर और एसेसरीज़ के शेयर के दामों में वृद्धि होने के संकेत हैं।
- विदेशी मुद्रा की दरें बढ़ेंगी लेकिन ब्याज दरों में गिरावट आ सकती है या इनका ग्राफ नीचे की ओर जा सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. बुध कर्क राशि में सहज महसूस नहीं करता है क्योंकि यह चंद्रमा को अपना शत्रु मानता है।
उत्तर. मेष और वृश्चिक राशि।
उत्तर. बृहस्पति।