जुलाई में है हरियाली तीज का त्‍योहार, देख लें विवाह मुहूर्त और बैंक अवकाश की पूरी लिस्‍ट!

जुलाई में है हरियाली तीज का त्‍योहार, देख लें विवाह मुहूर्त और बैंक अवकाश की पूरी लिस्‍ट!

जुलाई 2025: मौसम, आध्‍यात्मिक एवं ज्‍योतिषीय दृष्टि से जुलाई का महीना बहुत खास और सुहावना होता है। यह ग्रेगोरियन कैलेंडर का सातवां महीना है और इसमें कुल 31 दिन होते हैं। इस महीने का नाम जूलियस सीज़र के नाम पर रखा गया था। इस महीने में उनका जन्‍म हुआ था। इससे पहले जुलाई के महीने को लैटिन भाषा में क्विटिलिस के नाम से जाना जाता था।

मौसम और जलवायु की दृष्टि से जुलाई का महीना बहुत सुंदर होता है क्‍योंकि इस महीने में श्रावण मास आता है। यहां से तपती गर्मी खत्‍म होने लगती है और बारिश का सुहावना मौसम शुरू हो जाता है। ज्‍योतिष की दृष्टि से भी जुलाई का महीना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है क्‍योंकि इस दौरान श्रावण मास के अलावा हरियाली तीज समेत कई बड़े व्रत-त्‍योहार आते हैं। इन त्‍योहारों में देवशयनी एकादशी, श्रावण अमावस्‍या, संकष्‍टी चतुर्थी, गुरु पूर्णिमा, कामिका एकादशी और नाग पंचमी शामिल हैं।

महीने के पहले दिन से मन में अपने भविष्‍य को लेकर कई तरह के सवाल आने लगते हैं जैसे कि करियर के लिए ये महीना कैसा रहेगा, शादी होगी या नहीं आदि। जुलाई मास के शुरू होने पर भी आपके मन में अपने भविष्‍य को लेकर प्रश्‍न उठ रहे होंगे इसलिए आपके मन को शांत करने और आपके इन सवालों का जवाब देने के लिए हम लेकर आए हैं यह जुलाई 2025 से संबंधित खास ब्‍लॉग।

एस्‍ट्रोसेज एआई के इस खास ब्‍लॉग में जुलाई के व्रत एवं त्‍योहारों के साथ-साथ बैंक अवकाश और विवाह मुहूर्त आदि के बारे में भी बताया गया है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि जुलाई 2025 में आपके लिए क्‍या खास है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

जुलाई 2025 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

जुलाई 2025 की शुरुआत पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र के अंतर्गत शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी तिथि को होगी। वहीं, जुलाई 2025 का समापन चित्रा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की सप्‍तमी तिथि पर होगा।

जुलाई 2025 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

हिंदू धर्म में हर एक महीने में कई व्रत एवं त्‍योहार आते हैं जिनका अपना ध‍ार्मिक महत्‍व होता है। ये त्‍योहार महीने के आकर्षण और म‍हत्‍व को बढ़ाने का काम करते हैं। आगे जुलाई 2025 में आने वाले प्रमुख व्रत एवं त्‍योहारों की सूची दी गई है।

तिथिदिनपर्व व व्रत
06 जुलाई 2025रविवारदेवशयनी एकादशी
06 जुलाई 2025रविवारआषाढ़ी एकादशी
08 जुलाई 2025मंगलवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
10 जुलाई 2025गुरुवारगुरु पूर्णिमा
10 जुलाई 2025गुरुवारआषाढ़ पूर्णिमा व्रत
14 जुलाई 2025सोमवारसंकष्टी चतुर्थी
16 जुलाई 2025बुधवारकर्क संक्रांति
21 जुलाई 2025सोमवारकामिका एकादशी
22 जुलाई 2025मंगलवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 जुलाई 2025बुधवारमासिक शिवरात्रि
24 जुलाई 2025गुरुवारश्रावण अमावस्या
27 जुलाई 2025रविवारहरियाली तीज
29 जुलाई 2025मंगलवारनाग पंचमी

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगलवार से होगी जुलाई की शुरुआत

जुलाई 2025 की शुरुआत मंगलवार के दिन से हो रही है। वैदिक ज्‍योतिष में मंगलवार के दिन को अत्‍यंत शुभ माना जाता है एवं इस दिन के स्‍वामी हनुमान जी हैं। यदि आप जुलाई 2025 के पहले दिन यानी मंगलवार को कुछ विशेष उपाय करते हैं, तो आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्‍त हो सकता है और आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है।

  • मंगलवार के दिन बूंदी का प्रसाद चढ़ाने का बहुत महत्‍व है। आप मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद बच्‍चों में इसे जरूर बांटें। हर मंगलवार को इस उपाय को करने से नकारात्‍मक ऊर्जा का नाश होता है। इस अचूक उपाय को करने से बजरंग बली प्रसन्‍न होते हैं।
  • जुलाई के पहले दिन यानी मंगलवार को सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान कर लें। इस दिन आप लाल या केसरिया रंग के कपड़े पहन सकते हैं। आप हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी को लाल जनेऊ चढ़ाएं। इस उपाय को करने से कार्यों में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं।
  • मंगलवार के दिन मारुति स्‍तोत्र का पाठ करना भी शुभ रहता है। आप लगातार 40 मंगलवार तक मारुति स्‍तोत्र का पाठ करें। इससे आपकी सारी मुश्किलें दूर होंगी और आपको मानसिक शांति मिलेगी।

जुलाई में श्रावण मास

11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो जाएगी। हिंदू धर्म में श्रावण मास के दौरान भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। श्रावण मास में ही रक्षाबंधन का त्‍योहार भी आता है लेकिन इस बार श्रावण मास में राखी अगस्‍त के महीने में पड़ रही है।

मान्‍यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है और सावन के सोमवार को जो भी व्‍यक्‍ति सच्‍चे मन से व्रत एवं पूजन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इससे वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहती है और सुख-समृद्धि की प्राप्‍ति होती है।

जुलाई में सावन के महीने के लिए ज्‍योतिषीय उपाय

आप अपने जीवन को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए जुलाई में पड़ रहे श्रावण मास में निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं:

  • अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु आप रोज़ 11 या 21 बेलपत्र लें और उसके ऊपर चंदन से ‘ॐ नम: शिवाय’ लिख दें। अब इन्‍हें शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे आपकी मुराद जल्‍दी ही पूरी हो जाएगी।
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो सावन के सोमवार को शिवलिंग का अनार के जूस से अभिषेक करें। आप भगवान शिव और देवी पार्वती को केसर से बनी खीर का भी भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी।
  • वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सावन के महीने में पति-पत्नी साथ मिलकर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से शादीशुदा जिंदगी की सभी समस्याओं का निवारण होता है और पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत बनता है।
  • जिन लोगों को नौकरी या व्यवसाय में कोई परेशानी आ रही है, तो वे सावन के सोमवार को देवी पार्वती को चांदी की पायल चढ़ाएं। इससे नौकरी और व्यापार की बाधाएं दूर होती हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

जुलाई में होने वाले ग्रहों के गोचर

बृहस्पति का मिथुन राशि में उदय: 09 जुलाई 2025 की रात 10 बजकर 50 मिनट पर बृहस्‍पति मिथुन राशि में उदित हो रहे हैं।

शनि मीन राशि में वक्री: 13 जुलाई 2025 की सुबह 07 बजकर 24 मिनट पर शनि मीन राशि में वक्री होने जा रहे हैं।

सूर्य का कर्क राशि में गोचर: 16 जुलाई 2025 की शाम 05 बजकर 17 मिनट पर सूर्य कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

बुध कर्क राशि में वक्री: 18 जुलाई 2025 की सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर बुध कर्क राशि में वक्री हो रहे हैं।

बुध कर्क राशि में अस्त: 24 जुलाई 2025 को रात 07 बजकर 42 मिनट पर बुध कर्क राशि में अस्त हो रहा है।

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: 26 जुलाई 2025 को सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में जा रहे हैं।

मंगल का कन्या राशि में गोचर: 28 जुलाई 2025 को शाम 07 बजकर 02 मिनट पर मंगल कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं।

जुलाई 2025 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

तिथिअवकाशराज्य 
03 जुलाईखर्ची पूजात्रिपुरा
06 जुलाईएमएचआईपी दिवसमिजोरम
06 जुलाईमुहर्रमचंडीगढ़, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, सिक्किम,  गोवा, हरियाणा, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पांडिचेरी, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय अवकाश
13 जुलाईशहीद दिवसजम्मू-कश्मीर
13 जुलाईभानु जयंतीसिक्किम
17 जुलाईयू तिरोत सिंग दिवसमेघालय
19 जुलाईकेर पूजात्रिपुरा
21 जुलाईबोनालुतेलंगाना
27 जुलाईहरतालिका तीजहरियाणा
31 जुलाईशहीद उधम सिंह शहीदी दिवसहरियाणा

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

जुलाई 2025 के लिए अन्नप्राशन मुहूर्त

तिथि दिनमुहूर्त
02 जुलाई 2025बुधवार07:05-13:59
04 जुलाई 2025शुक्रवार18:29-22:15
17 जुलाई 2025गुरुवार10:43-17:38
31 जुलाई 2025गुरुवार07:31-14:24 16:43-21:56

जुलाई 2025 के लिए मुंडन मुहूर्त

दिन समय 
2 जुलाई 202511:42-13:59
3 जुलाई 202507:01-13:55
5 जुलाई 202509:13-16:06
12 जुलाई 202507:06-13:1915:39-20:01
13 जुलाई 202507:22-13:15
17 जुलाई 202510:43-17:38
18 जुलाई 202507:17-10:3912:56-19:38
31 जुलाई 202507:31-14:2416:43-18:47

जुलाई मासिक भविष्यवाणी 2025: राशि अनुसार 12 राशियों का भविष्यफल

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना सामान्य तौर पर काफी हद तक अनुकूल परिणाम देगा। यद्यपि इस महीने कुछ एक……(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को जुलाई में सामान्य तौर पर औसत परिणाम प्राप्‍त होंगे। जीवन के ज्यादातर पहलुओं में……(विस्तार से पढ़ें)

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना सामान्य तौर पर थोड़े से कमजोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सूर्य का गोचर इस महीने के……(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी सूर्य ग्रह……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को जुलाई के महीने में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। अधिकतर ग्रह या तो आपके पक्ष में हैं या फिर……(विस्तार से पढ़ें)

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर काफी हद तक अनुकूल हने वाला है। इस महीने सूर्य का गोचर……(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर मिले-जुले या फिर थोड़े से कमजोर परिणाम लेकर आएगा। सूर्य ग्रह का गोचर इस महीने……(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत से बेहतर स्‍तर के परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर……(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर इस महीने……(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना सामान्य तौर पर काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। ये परिणाम औसत से बेहतर लेवल के ……(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

मीन राशि वालों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर औसत परिणाम लेकर आ सकता है अथवा कुछ लोगों को परिणाम औसत से……(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. जुलाई महीने का नाम किस पर पड़ा है?

उत्तर. जूलियस सीज़र के नाम पर जुलाई महीने का नाम रखा गया था।

प्रश्‍न 2. जुलाई में सावन कब से शुरू हैं?

उत्तर. 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहे हैं।

प्रश्‍न 3. जुलाई में नाग पंचमी कब है?

उत्तर. 29 जुलाई, 2025 को नाग पंचमी है।