सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: राशि सहित देश-दुनिया पर देखने को मिलेगा इसका प्रभाव

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: राशि सहित देश-दुनिया पर देखने को मिलेगा इसका प्रभाव

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सूर्य का वृषभ राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि सूर्य के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा। बता दें कुछ राशियों को सूर्य के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

बता दें कि सूर्य का वृषभ राशि में गोचर 14 मई 2025 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

ज्योतिष शास्त्र, खासकर प्राचीन और हेलेनिस्टिक ज्योतिष में, सभी दिखाई देने वाले खगोलीय पिंडों को “ग्रह” माना जाता था। इसमें सूर्य और चंद्रमा भी शामिल थे (इन्हें प्रकाश देने वाले भी कहा जाता है)। इसलिए भले ही सूर्य वैज्ञानिक रूप से एक तारा है, लेकिन ज्योतिष में इसे ग्रहों की तरह ही माना जाता है, क्योंकि इसका प्रतीकात्मक और व्याख्यात्मक महत्व बहुत बड़ा है। सिंह राशि का स्वामी सूर्य है। ये बिल्कुल सही बैठता है क्योंकि सिंह राशि वाले लोग आमतौर पर गर्वित, आत्मविश्वासी और लाइमलाइट में रहना पसंद करते हैं, जैसे आसमान में चमकता हुआ सूर्य। पांचवें भाव का संबंध रचनात्मकता, खुशी, बच्चों और आत्म-अभिव्यक्ति से होता है।

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: समय व तिथि

सूर्य 14 मई, 2025 की रात 11 बजकर 51 मिनट पर शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ में गोचर करेंगे। ज्योतिष में सूर्य और शुक्र को शत्रु माना जाता है और इस वजह से वृषभ राशि में सूर्य बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ होते हैं। हालांकि, कुछ राशियों के लिए यह सकारात्मक परिणाम भी देंगे। तो आइए जानते हैं सूर्य का गोचर किन राशि के जातकों के लिए शुभ व किन जातकों के लिए अशुभ परिणाम लेकर आ रहे हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके तीसरे भाव के स्वामी हैं। इस गोचर काल के दौरान सूर्य आपके बारहवें भाव यानी कि व्यय, हानि और विदेश के भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपके अंदर ऊर्जा की कमी हो सकती है। आपको अपने व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन के प्रयासों में अपना पूरा ज़ोर लगाने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, आपको अपने भाई-बहनों, विशेष रूप से बड़े भाई-बहनों के साथ संबंध में कुछ ग़लतफ़हमियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप नई जगहों पर घूमना पसंद कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि नए दोस्त बनाते समय सावधान रहें चूंकि ऐसी आशंका है कि वे आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आपको यह सलाह दी जाती है कि अपनी आंखों का ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान आपकी आंखों में किसी प्रकार का संक्रमण या एलर्जी होने की आशंका है। पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस दौरान आपका पेशेवर जीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त रह सकता है। आपको काम के सिलसिले से कुछ यात्राओं की योजना बनानी पड़ सकती है लेकिन ऐसी आशंका है कि उन यात्राओं से आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं होंगे।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दसवें भाव के स्वामी हैं। इस गोचर काल के दौरान सूर्य वृश्चिक राशि के सातवें भाव यानी कि संगठन, साझेदारी और विवाह के भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आप स्वभाव से गुस्सैल व मुखर हो सकते हैं। आप अपने व्यक्तिगत या पेशेवर जीवन में कोई भी ज़िम्मेदारी वाला काम लेने में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपके गुस्सैल रवैये को झेलना आपके जीवनसाथी के लिए मुश्किल हो सकता है, जिससे कि आपके वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। हो सकता है कि आपका जीवनसाथी आपसे दूरी बनाने के लिए कुछ यात्राओं की योजना बनाए या फिर किसी बातचीत में शामिल न हो। हालांकि जो जातक एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं और किसी रिश्ते में आना चाहते हैं, उनके लिए इस दौरान कुछ अच्छे और समृद्ध परिवारों से प्रस्ताव आ सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ख़ास ख़्याल रखें चूंकि इस दौरान आप घबराहट, सनस्ट्रोक और कोलेस्ट्रॉल की समस्या से ग्रसित हो सकते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर 

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: इन राशियों पर बरसेगी सूर्य की कृपा 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पांचवें भाव यानी कि मनोरंजन, संतान, शिक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम और पिछले कर्मों के भाव के स्वामी है। इस गोचर काल के दौरान सूर्य मेष राशि के दूसरे भाव यानी कि वाणी, संपत्ति और परिवार के भाव से गोचर करेगा। सूर्य का यह गोचर आपकी बातचीत में कुछ बदलाव लेकर आएगा। आप अपनी बातचीत में मुखर और तीखे हो सकते हैं। आप कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे सामने वाला भावनात्मक रूप से आहत हो सकता है, जो कि आपको अपने प्रियजनों से दूर भी कर सकता है। इस दौरान आपको अपना पारिवारिक जीवन भी प्रभावित नज़र आ सकता है, आशंका है कि आपको अपने माता-पिता या घर के अन्य सदस्यों के साथ कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है। 

इस दौरान आपको अपने परिवार के सदस्यों की तरफ़ से समर्थन और सहायता की कमी भी महसूस हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो सूर्य का यह गोचर आपके लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। एक से अधिक स्रोतों से कमाई होने के योग बन रहे हैं। इस दौरान आप अपने शौक और रुचि के काम को अपने पेशे में बदल सकते हैं और उसके ज़रिए अच्छी कमाई करने में भी सफलता हासिल कर सकते हैं।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके चौथे भाव यानी कि सुख, भूमि, संपत्ति और वाहन के भाव के स्वामी है। इस गोचर काल के दौरान सूर्य वृषभ राशि के पहले भाव यानी कि शरीर, मस्तिष्क और व्यक्तित्व के भाव में गोचर करेंगे।

इस दौरान आपका झुकाव अपने परिवार के सदस्यों की ओर अधिक रहने की संभावना है। आप उनकी सुरक्षा से लेकर हर छोटी-बड़ी ज़रूरतों का ध्यान रखते नज़र आ सकते हैं। हालांकि, आपका मुखर और सख़्त रवैया आपके जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ मतभेद पैदा कर सकता है। हो सकता है कि उन्हें आपके इस तरह के स्वभाव का सामना करने में कुछ परेशानी हो और वे आपसे दूरी बनाए रखने का प्रयास करें। स्वास्थ्य के लिहाज से आपको अपना ख़्याल रखने की सलाह दी जाती है चूंकि ऐसी आशंका है कि इस दौरान आपको सिरदर्द, माइग्रेन और उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दूसरे भाव यानी कि धन, अभिव्यक्ति और परिवार के भाव के स्वामी हैं। इस गोचर काल के दौरान सूर्य कर्क राशि के ग्यारहवें भाव यानी कि आय, लाभ, मित्र और विस्तार के भाव में गोचर करेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, धन के दो भावों की युति जातक के लिए अच्छे योग का निर्माण करती है और जातक के जीवन में आर्थिक रूप से संपन्नता लेकर आती है। इस दौरान आप अधिक सामाजिक हो सकते हैं और अपने दोस्तों से मिलने के लिए किसी एक जगह पर इकट्ठा होने की योजना बना सकते हैं।

इसके अलावा, इस दौरान आप कुछ उच्च अधिकारियों के संपर्क में भी आ सकते हैं और उन्हें डिनर या किसी कैज़ुअल मीटिंग के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। जो जातक वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे अपने जीवनसाथी के साथ एक अच्छा समय साझा करने में सफलता प्राप्त सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी और आपसी समझ में इज़ाफ़ा होगा। आप में से कुछ लोग अपने वैवाहिक रिश्ते से बाहर निकलकर अच्छे दोस्त की तलाश कर सकते हैं। आर्थिक रूप से देखा जाए तो यह अवधि कर्क राशि के जातकों लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है। यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो आप उससे अच्छा खासा आर्थिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके बारहवें भाव यानी कि व्यय, मोक्ष और विदेश यात्रा के भाव के स्वामी हैं। इस गोचर काल के दौरान सूर्य कन्या राशि के नौवें भाव यानी कि धर्म और भाग्य के भाव में गोचर करेंगे। कन्या राशि के बारहवें भाव और नौवें भाव का यह संबंध जातकों के जीवन में कुछ यात्राएं लेकर आ सकता है। संभावना है कि इस दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर रहेगा।

अपने धर्म के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए तथा शास्त्रों के समझने के लिए आप कुछ धार्मिक स्थलों की यात्रा भी कर सकते हैं। आप अपने पूर्वजों के सम्मान हेतु कुछ करने का प्रयास कर सकते हैं जैसे कि इस दौरान आप उनके लिए कुछ यज्ञ वगैरह करा सकते हैं या कोई बड़ा दान-पुण्य का काम कर सकते हैं। आपके संबंध अपने पिता के साथ बहुत अच्छे न रहने की आशंका है लेकिन एक-दूसरे के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। पेशेवर रूप से देखा जाए तो कार्यक्षेत्र का माहौल आपके लिए संतोषजनक रह सकता है। हालांकि, आप अपने काम को एकाग्रचित्त होकर करने में सक्षम नहीं रह सकेंगे। जो जातक विदेशी ग्राहकों से साथ डीलिंग का काम करते हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: उपाय

  • हृदय आदित्य स्तोत्र का पाठ करें।
  • गरीबों को लाल रंग के कपड़े दान करें।
  • रविवार को मंदिरों में अनार दान करें।
  • तांबे के बर्तन में चुटकी भर सिंदूर डालकर सूर्य को जल या अर्घ्य दें।
  • सूर्य यंत्र की पूजा करें।
  • प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव

सरकार और भारत का प्रशासन

  • संभावना है कि इस अवधि के दौरान सरकार बहुत अच्छी तरह से काम नहीं कर पाएगी। जैसे ही सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करते ही संभव है कि सरकार को अपनी ज़्यादा आक्रामक नीति या रुख के लिए आलोचना का सामना करना पड़ सकता है।
  • शुक्र और सूर्य शत्रु हैं और ऐसे में संभव है कि सूर्य का वृषभ राशि में गोचर अच्छा प्रदर्शन न करें।
  • भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है और सूर्य का पहले भाव में होना यह संकेत देता है कि सरकार कभी-कभी गुस्से और आक्रामकता की वजह से सही निर्णय न ले पाए। यह स्थिति अहंकार या जल्दबाज़ी में लिए गए फैसलों की ओर इशारा कर सकती है।
  • यह माना जाएगा कि भारत और अन्य देशों की सरकारें दुनिया में अपनी जगह को लेकर अनिश्चित हैं। दुनिया भर में, कई जगहों पर राजनीतिक उथल-पुथल दिखाई दे सकती है।
  • आशंका है कि इस समय प्रमुख देशों की सरकारें अपने आंतरिक व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से संभालने में सफल न हो पाए।
  • ऊंचे पदों पर बैठे लोगों या सरकार के भीतर काम कर रहे लोगों के लिए अपना काम सही ढंग से करना मुश्किल बना सकते हैं।

चिकित्सा, कृषि और विविध

  • सूर्य का गोचर शिक्षकों, शोधकर्ताओं, आध्यात्मिक नेताओं, परामर्शदाताओं, जनसंपर्क पेशेवरों, लेखकों, मूर्तिकारों और कलाकारों के लिए अनुकूल प्रतीत हो रहा है।
  • बेहतर फसल और उच्च पैदावार कृषि उद्योग में वृद्धि को बढ़ावा देगी। इस गोचर से निस्संदेह किसानों को लाभ होगा।
  • चिकित्सा उद्योग का विस्तार होगा और लाभ होगा।

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: शेयर बाजार रिपोर्ट

  • सीमेंट, बिजली, फार्मास्यूटिकल्स, सार्वजनिक क्षेत्र और रासायनिक उद्योग सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • चूंकि सूर्य और शुक्र दोनों ही आंखों के कारक हैं, इसलिए ऑप्टिकल क्षेत्र निस्संदेह लाभ कमाएगा।
  • इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी, सीमेंट, हीरा, रसायन और भारी इंजीनियरिंग उद्योग सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • इस दौरान, शैक्षणिक संस्थान और एड-टेक कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करेगी।
  • सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है।

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: फिल्म क्षेत्र में कैसा पड़ेगा प्रभाव

फिल्म का नामस्टार कास्टरिलीज़ की तारीख
अबीर गुलाल फवाद खान, वाणी कपूर09 मई, 2025
भूल चूक माफराजकुमार राव, वामिका गब्बी09 मई, 2025
स्वागतम् खुशामदीदपुलकित सम्राट, इसाबेल कैफ16 मई, 2025

सितारों और ग्रहों के गोचर को देखते हुए, सप्ताह के दौरान जो एक फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, वह है भूल चूक माफ़ और अन्य दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन में असफल हो सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. वृषभ राशि में सूर्य कैसा प्रदर्शन करता है?

वृषभ राशि में सूर्य मिले जुले परिणाम दे सकते हैं।

2. किस राशि में सूर्य उच्च का हो जाता है?

मेष राशि

3. किस राशि पर सूर्य का शासन है?

सिंह राशि