मई 2025 के इस सप्ताह में इन चार राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, धन-दौलत की होगी बरसात!

मई 2025 के इस सप्ताह में इन चार राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, धन-दौलत की होगी बरसात!

एस्ट्रोसेज एआई अपने इस ख़ास ब्लॉग में आपको मई 2025 के पहले सप्ताह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। हम सभी इस बात को लेकर उत्सुक रहते हैं कि आने वाला हफ़्ता आपके लिए कैसा रहेगा? साप्ताहिक राशिफल के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि सभी 12 राशियों को यह सप्ताह कैसे परिणाम देगा? व्यापार में आएंगी समस्याएं या होगा लाभ? सेहत रहेगी अच्छी या स्वास्थ्य में आएंगे उतार-चढ़ाव? क्या प्रेम जीवन बना रहेगा खुशहाल या परेशानियों से होगा आमना-सामना? आपका शादीशुदा जीवन रहेगा सुखी या हो सकते हैं मतभेद? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस स्पेशल ब्लॉग में प्राप्त होंगे। करियर, व्यापार से लेकर शिक्षा और प्रेम जीवन से लेकर वैवाहिक जीवन तक, आपको हर क्षेत्र के बारे में बताएंगे। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इसके अलावा, मई 2025 के इस पहले सप्ताह अर्थात 05 मई से 11 मई 2025 के दौरान मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण-गोचर और बैंक अवकाशों के बारे में विस्तार से बात करेंगे। साथ ही, इस हफ्ते में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा और कौन सा दिन और मुहूर्त होगा सबसे उत्तम शुभ कार्यों को करने के लिए आदि से भी आपको रूबरू करवाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, मई का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कौन सी नई सौगात लेकर आएगा, इस विषय में भी हम चर्चा करेंगे। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

व्रत-त्योहारों के बारे में जानने से पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्यों की, तो मई माह के इस सप्ताह की शुरुआत अश्लेषा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि अर्थात 05 मई 2025, सोमवार को होगी जबकि इस हफ़्ते का समापन स्वाति नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि 11 मई 2025, रविवार को होगा। बता दें कि इस सप्ताह अनेक व्रत एवं त्योहारों को मनाया जाएगा जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कब और किस दिन कौन सा व्रत एवं त्योहार मनाया जाएगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी

व्रत एवं त्योहार हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं क्योंकि यह हमें एक-दूसरे से मिलने और ख़ुशियाँ बांटने का मौका देते हैं। हालांकि, अगर आप भी अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी की वजह से पर्वों की तिथियां भूल जाते हैं, तो यहाँ हम आपको मई 2025 के पहले सप्ताह (05 मई से 11 मई 2025) में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार की संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं। 

मोहिनी एकादशी व्रत (08 मई 2025, गुरुवार): जैसे कि हम सभी जानते हैं कि एक साल में 24 एकादशी तिथियां आती हैं और इस प्रकार, हर माह में 2 एकादशी आती है। इन्हीं में से एक है मोहिनी एकादशी जो कि प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को मनाई जाती है। इस एकादशी को बहुत शुभ एवं कल्याणकारी माना जाता है। बता दें कि मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा एवं व्रत का विधान है। मोहिनी एकादशी का व्रत जातक को मोह के बंधन से मुक्ति दिलाता है। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (09 मई 2025, शुक्रवार): प्रदोष व्रत को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है जिसे हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है। बता दें कि प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है। इस व्रत को करने से जातक को दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, भक्त की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन को खुशियाँ और उमंग से भर देंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में होने वाले गोचर और ग्रहण

ज्योतिषीय भविष्यवाणी करने के लिए सबसे पहले ग्रहों की चाल, दशा और स्थिति को देखा जाता है। इसी क्रम में, जब कभी साप्ताहिक भविष्यवाणी की जाती है, तो ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों की चाल की गणना विशेष तौर पर की जाती है जो कि अनिवार्य होती है। चलिए अब हम जान लेते हैं कि मई के इस पहले सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों की स्थिति या राशि में परिवर्तन देखने को मिलेगा। 

बता दें कि मई 2025 के इस सप्ताह में कोई भी ग्रह अपनी चाल या राशि में परिवर्तन नहीं करेगा और न ही इस दौरान कोई ग्रहण नहीं लगने वाला है।

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

हर महीने या सप्ताह में अनेक बैंक अवकाश आते हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है ताकि आपके कोई काम न रुक सकें। ऐसे में, हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं जिससे आपके सभी काम समय रहते हुए पूरे हो सकें और आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें। 

तिथिदिनअवकाशराज्य 
08 मई 2025गुरुवारगुरु रवींद्रनाथ जयंतीत्रिपुरा, पश्चिम बंगाल

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

05 मई से 11 मई के बीच विवाह मुहूर्त

हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना अनिवार्य है, विशेषकर शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य को। अगर आप इस हफ़्ते विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं, तो हम आपको सभी शुभ मुहूर्त की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
05 मई 2025, सोमवारमाघनवमीरात 08 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक
06 मई 2025, मंगलवारमाघनवमी, दशमीसुबह 05 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक
8 मई 2025, गुरुवारउत्तराफाल्गुनी, हस्तद्वादशी दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक
09 मई 2025, शुक्रवारहस्तद्वादशी, त्रयोदशीसुबह 05 बजकर 52 मिनट से रात 12 बजकर 08 मिनट तक
10 मई 2025, शनिवार स्वाति चतुर्दशीसुबह 03 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 01 मिनट तक 

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त 

ऐसे माता-पिता जो अपनी संतान का नामकरण संस्कार मई 2025 के पहले सप्ताह में करने का सोच रहे हैं, तो यहाँ  नामकरण संस्कार 2025 की शुभ तिथियां प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

तिथि मुहूर्त
07 मई 2025, बुधवार18:17:51 से 29:36:01
08 मई 2025, गुरुवार05:35:17 से 29:35:17
09 मई 2025, शुक्रवार05:34:34 से 29:34:33
11 मई 2025, रविवार 20:04:43 से 30:17:41

इस सप्ताह कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त

आप अपने शिशु का कर्णवेध संस्कार 05 मई से 11 मई 2025 के दौरान इन शुभ तिथियों पर कर सकते हैं क्योंकि यह तिथियां कर्णवेध संस्कार के लिए सर्वाधिक शुभ हैं। 

तिथिमुहूर्त
9 मई, 202506:27-08:22 10:37-17:31
10 मई, 2025 06:23-08:18 10:33-19:46

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

05 मई 2025: मेहुल चोकसी, प्रिंस बलवंत राय सिंह, एमडी निधिश

06 मई 2025: तानिया, नीना कोठारी, ड्राइज मेरटेंस

07 मई 2025: फैबियन एलेन, उत्कर्ष सिंह, अथर्व मुरली

08 मई 2025: पैट कमिन्स, श्रीजेश रविंद्रन, एंड्रिया बरज़ागली

09 मई 2025: रमा विज, साई पल्लवी, विजय देवरकोंडा

10 मई 2025: संजय यादव, रुश्मा नेहरा, अक्षदीप नाथ

11  मई 2025: एम्मी विर्क, नताशा रिचर्डसन, पूजा बेदी

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा 

 सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल: 05 मई से 11 मई, 2025  

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

खेल-कूद में हिस्सा लेने की, आपको इस सप्ताह सबसे अधिक ज़रूरत है। क्योंकि ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कही बाहर, खाने या घूमने जाने….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके अंदर, धार्मिक प्रवृत्ति का विकास होगा। जिसके कारण….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, अपने स्वास्थ्य को….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने दोस्तों के लिए ज़रूरत से ज्यादा करते दिखाई….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह उन दिनों की तरह नहीं होगा, जब आप भाग्यशाली साबित…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप और आपका प्रिय, हर कार्य में एक दूसरे ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप भी भली-भाँति जानते हैं कि, जितना आप छुपाते हैं….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपको इस बात का एहसास होगा कि आपका स्वास्थ्य यदि अच्छा है तो, ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार यह सप्ताह, आपके प्रेम जीवन को मजबूत….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में निलंबित पड़ा था तो, उसके परिणाम…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

रोमांटिक ज़िंदगी में कई नकारात्मक पल आने से, आपके मानसिक तनाव….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सेहत के लिहाज़ से, ये समय अवधि आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते हैं और अपने …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

माता-पिता का खराब स्वास्थ्य, इस सप्ताह आपकी चिंताओं का मुख्य कारण…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

 ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल हैं और सच्चे प्रेमी की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो,….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी समस्या से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह आपकी…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

यदि आप अपने आने वाले दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं तो, आपको….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

ये समय प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति, अपने विश्वास को मजबूत बनाने….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. मई 2025 के पहले सप्ताह में विवाह के कितने मुहूर्त उपलब्ध हैं? 

05 मई से 11 मई 2025 के दौरान विवाह के 5 मुहूर्त उपलब्ध हैं। 

2. मोहिनी एकादशी 2025 में कब है? 

इस साल मोहिनी एकादशी व्रत 08 मई 2025, गुरुवार को किया जाएगा। 

05 मई से 11 मई 2025 के दौरान कितने गोचर होंगे?   

मई 2025 के इस सप्ताह में किसी ग्रह का गोचर नहीं होने जा रहा है।