बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, वहीं शेयर मार्केट में आएगी मंदी

बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, वहीं शेयर मार्केट में आएगी मंदी

बुध का मेष राशि में गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध का मेष राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

07 मई, 2025 को बुध ग्रह मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस ब्‍लॉग के ज़रिए अप जान सकते हैं कि बुध का मेष राशि में गोचर सभी राशियों और देश-द‍ुनिया को किस तरह से प्रभावित करेगा।

बुध तेज गति से चलने वाला विचित्र और बुद्धिमान ग्रह है। अक्‍सर इसकी तुलना किशोरावस्‍था से की जाती है जिसमें व्‍यक्‍ति हमेशा उत्‍साहित रहता है और बहुत बातूनी होता है। वैदिक ज्‍योतिष में बुध को अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है और अगर यह कुंडली में मजबूत या शुभ स्‍थान में बैठा हो, तो वह जातक अपनी वाणी से दूसरों को प्रभावित करता है, बुद्धिमान, तर्कसंगत, तर्क-वितर्क करने में माहिर और व्‍यवसाय करने में निपुण होता है। बुध मिथुन एवं कन्‍या राशि के स्‍वामी हैं और कन्‍या बुध की उच्‍च राशि भी है। बुध मीन राशि में नीच का होता है और इसे 15 डिग्री पर सबसे मजबूत माना जाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध का मेष राशि में गोचर: समय

मंगल और बुध के बीच शत्रुता का संबंध है और अब 07 मई, 2025 को रात्रि 03 बजकर 36 मिनट पर बुध मंगल की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। बुध मेष राशि में बिल्‍कुल भी सहज नहीं होते हैं इसलिए बुध का मेष राशि में गोचर करने का राशियों और देश-दुनिया पर काफी दिलचस्‍प प्रभाव होगा। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होगा और किन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है।

बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लग्‍न और चौथे भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध मिथुन राशि के जातकों को करियर में लाभ पहुंचाएंगे। इस समयावधि में आप महत्‍वपूर्ण लोगों से संपर्क बना सकते हैं जिससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने और जीवन में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करने में मदद मिल सकती है।

बुध का यह गोचर आपके लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। कुंडली में बुध की स्थिति के आधार पर कई लोगों को धन के मामले में राहत मिल सकती है। यदि आपका पैसा कहीं अटक गया था या आप कर्ज़ में हैं और इसे चुका नहीं पा रहे हैं, तो अब आपकी यह सारी परेशानियां सुलझ जाएंगी और आपकी वित्तीय समस्‍याएं खत्‍म होंगी।। इस समय आपके लिए इंक्रीमेंट या बोनस मिलने के योग भी बन रहे हैं।

मिथुन राशिफल 2025

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

इस राशि के दसवें भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। कुंडली का यह भाव करियर से संबंधित होता है। यह आपके लिए अनुकूल समय होगा क्‍योंकि इस दौरान आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। बुध वीरता और शौक के कारक तीसरे भाव एवं विदेशी क्षेत्र से संबंधित बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्‍मकता और विचार दूसरों का ध्‍यान आकर्षित करेंगे। आपके साथी और वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आ सकते हैं। आप करियर में प्रगति करेंगे।

यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस समया‍वधि में आपको शानदार अवसर मिलने की संभावना है जो आपके करियर को एक नई ऊंचाई पर लेकर जा सकते हैं। नए अवसरों को अपनाएं और जल्‍दबाज़ी न करें। आप निश्‍चित ही अपने लक्ष्‍य तक पहुंच जाएंगे।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

बुध सिंह राशि के दूसरे भाव के स्‍वामी हैं जो कि सिंह राशि के जातकों के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण भावों में से एक है।। अब बुध का मेष राशि में गोचर इनके नौवें भाव में होने जा रहा है। इस समय सिंह राशि के लोग धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं। आपकी मुलाकात आध्‍यात्मिक गुरु से हो सकती है जिनका आपके जीवन पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। चूंकि, व्‍यापार के कारक सीधा आपके नौवें भाव में जा रहे हैं इसलिए यह समयावधि विशेष रूप से व्‍यापारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

इस समय व्‍यापारियों के लिए अवसर खुद चलकर उनके पास आएंगे। आपको विदेश से भी व्‍यावसायिक अवसर मिलने की संभावना है। आपकी इस समय आमदनी अच्‍छी रहने वाली है। निजी क्षेत्र में काम करने वाले जातकों को विदेश में नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आय बढ़ेगी और उन्‍हें वित्तीय स्थिरता प्राप्‍त होगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्या राशि

कन्‍या राशि के जातकों के लिए बुध उनके लग्‍न भाव और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब बुध का मेष राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। पैतृक संपत्ति प्राप्‍त करने के लिए यह अनुकूल समय है। इस समयावधि में आपके करियर में कई अप्रत्‍याशित चीजें हो सकती हैं। आपको अचानक से प्रमोशन मिल सकता है।

इस समय आपको करियर के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट अवसर मिलने की भी संभावना है। यदि आपका पैसा कहीं अटका हुआ था, तो अब वह आपको वापस मिल सकता है। जो जातक शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं या स्‍टॉक खरीदने की सोच रहे हैं, उन्‍हें अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के दसवें और सातवें भाव के स्‍वामी ग्रह बुध हैं जो कि इब आपके पांचवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस समय आपकी कल्‍पना शक्‍ति में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप अपनी नौकरी और जिंदगी को लेकर समझदारी भरे निर्णय लेते हुए नज़र आएंगे। व्‍यावसायिक लेन-देन सफल होंगे और इस समय आप प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क बना सकते हैं।

आपको नए प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं जो आपके करियर को सही दिशा में ले जाने का काम करेंगे। आप नए स्किल्‍स को सीखने में सक्षम होंगे। यह आपके करियर को एक सकारात्‍मक मोड़ देने का काम कर सकता है। बुध आपके सामाजिक संपर्क और दोस्‍ती को खराब कर सकता है इसलिए आपको इस समयावधि में सोच-समझकर बोलने की सलाह दी जाती है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

मेष राशि

मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके लग्‍न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मेष राशि के पहले भाव में गोचर करने के बावजूद बुध आपके लिए अच्‍छा ग्रह नहीं है। यदि आप सेल्‍स, मीडिया या मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं, तो आपको अब तक अपनी कार्यशैली को लेकर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा होगा। इसके अलावा संभावना है कि अधिकारी वर्ग के लोगों के द्वारा आपकी बातों को गलत समझा गया हो।

हालांकि, बुध का मेष राशि में गोचर होने पर ये सभी समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी और आप राहत महसूस करेंगे। जो जातक ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां पर संचार, अपने विचारों को व्‍यक्‍त करना या कला का प्रदर्शन करने का काम होता है, तो उन्‍हें बुध के इस गोचर से पेशेवर लाभ होने की उम्‍मीद है। आपको अपने छोटे भाई-बहनों, पड़ोसियों और करीबी दोस्‍तों का सहयोग मिलेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी ग्रह बुध हैं। अब बुध का मेष राशि में गोचर होने के दौरान बुध आपके बारहवें भाव में रहेंगे। इस गोचर के दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यदि आपका करियर बारहवें भाव के कारक जैसे कि आयात-निर्यात, विदेश, इमिग्रेशन, वाणिज्‍य और अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा से जुड़ा है, तो वृषभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर फिर भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

हालांकि, जब तक आपके दूसरे भाव का स्‍वामी बुध आपके बारहवें भाव में है, तब तक आपको अपने खर्चों को नियंत्रण में रखना चाहिए। इस समय आपकी बचत में कमी आने की आशंका है। जो जातक स्‍टॉक मार्केट में निवेश करते हैं और रोज़ ट्रेडिंग करते हैं, उन्‍हें भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस दौरान आपके पहले भाव का स्‍वामी आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा इसलिए आपको इस समय आराम करना चाहिए।

वृषभ राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का मेष राशि में गोचर करने के दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर सचेत रहना चाहिए। आपको अप्रत्‍याशित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि अपेंडिक्‍स का दर्द, फैटी लीवर की समस्‍या, पथरी का दर्द, स्किन संबंधित समस्‍या, मूत्र मार्ग में संक्रमण या पेट के निचले हिस्‍से में कोई अन्‍य समस्‍या होने की आशंका है।

इसके अलावा आपको इस समयावधि में किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए क्‍योंकि आपके दोस्‍त ही आपके खिलाफ जा सकते हैं। बुध के मेष राशि में गोचर करने पर आपको कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से बचना चाहिए और किसी को भी पैसा उधार न दें क्‍योंकि आपका पैसा डूब सकता है। वृश्चिक राशि के जातकों को नैतिकता पर चलने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि अनैतिक व्‍यवहार करने से उनकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा बुध की छठे भाव से बारहवें भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण आपके अप्रत्‍याशित खर्चे बढ़ सकते हैं।

बुध का मेष राशि में गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

  • भीगी हुई मूंग की दाल पक्षियों को खिलाएं।
  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें दूर्वा घास अर्पित करें।
  • अपने घर और ऑफिस में बुध यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।
  • किन्‍नरों का सम्‍मान एवं उनकी सेवा करें।
  • रोज़ तुलसी के पौधे को पानी दें और उसकी पूजा करें।

बुध का मेष राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

व्‍यवसाय और वित्त

  • दुनियाभर और भारत के व्‍यापारियों को अब भी नुकसान उठाना पड़ेगा और उन पर इस गोचर का नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।
  • भारत के स्‍टॉक मार्केट और विश्‍व के प्रमुख देशों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • निर्यात करने वाले व्‍यापारियों को अस्‍थायी रूप से अपने व्‍यवसाय में गिरावट देखने को मिल सकती है। इन्‍हें विदेश से धन प्राप्‍त करने में देरी हो सकती है।
  • भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था उतनी तेजी से नहीं संभल पाएगी, जितनी की उम्‍मीद की जा रही थी और भविष्‍य में महंगाई लगातार बढ़ती रहेगी।
  • शेयर मार्केट में बिज़नेस करने वाले दुनियाभर के लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

सरकार और भू-राजनीतिक संबंध

  • इस समयावधि में भारत अपनी बुद्धिमानी और अपने अन्‍य कौशल का उपयोग करने में असमर्थ होगा और यह कुछ क्षेत्रों में पीछे रह सकता है।
  • सरकार के महत्‍वपूर्ण नेता गलत टिप्‍पणी देते हुए नज़र आ सकते हैं और मुश्किल में फंस सकते हैं या उन्‍हें मांफी मांगनी पड़ सकती है।
  • कुछ देश भारत के लिए परेशानियां खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन भारत को सोच-समझकर ही कोई कदम उठाना चाहिए।

आईटी और अन्‍य क्षेत्र

  • सॉफ्टवेयर कंपनियों और आईटी उद्योगों में आई मंदी, आईटी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
  • बुध का मेष राशि में गोचर होने पर आध्‍यात्मिक कार्यों एवं अध्‍यात्‍म में रुचि रखने वाले लोगों में वृद्धि होगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का मेष राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट

07 मई, 2025 को बुध का मेष राशि में गोचर होने जा रहा है। शेयर मार्केट के लिए बुध को एक महत्‍वपूर्ण ग्रह माना जाता है इसलिए बुध की छोटी-सी चाल भी स्‍टॉक मार्केट के लिए अहम होती है। तो चलिए जानते हैं कि मई के महीने में स्‍टॉक मार्केट कैसा प्रदर्शन करेगी।

  • बुध से संबंधित क्षेत्रों में उम्‍मीद के अनुसार सकारात्‍मक प्रगति देखने को नहीं मिलेगी।
  • आईटी क्षेत्र में बढ़ती हुई मंदी, मार्केट पर नकारात्‍मक असर डाल सकती है और 15 मई के बाद बाज़ार में उतार-चढ़ाव आ सकता है।
  • शेयर मार्केट भविष्‍यवाणी 2025 के अनुसार संगीत उद्योग और फिल्‍म इंडस्‍ट्री अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और मार्केट में राहत आएगी एवं देश की अर्थव्‍यवस्‍था में भी योगदान मिलेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. बुध का मेष राशि में गोचर कब होने जा रहा है?

उत्तर. 07 मई, 2025 को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

प्रश्‍न 2. बुध किन राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. बुध मिथुन और कन्‍या राशि के स्‍वामी हैं।

प्रश्‍न 3. बुध के लिए कौन सा रत्‍न पहनना चाहिए?

उत्तर. पन्‍ना रत्‍न पहनने से बुध प्रसन्‍न होते हैं।