मासिक अंकफल मई 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार मई का महीना साल का पांचवां महीना होने के कारण अंक 5 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर बुध ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में मई 2025 के महीने पर बुध के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर बुध और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर बड़बोलेपन और विचित्र बयानों के लिए जाना जा सकता है।

कुछ मीडिया संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। किसी कथा वाचक या मोटिवेशनल स्पीकर पर भी दंडात्मक एक्शन लिया जा सकता है। शेयर, सट्टा व सॉफ्टवेयर आदि के क्षेत्र में भी उलट-फेर या उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए मई 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात मई 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है?
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए मई का महीना क्रमशः 6, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 6 को छोड़कर बाकी सभी अंक या तो आपके लिए सपोर्ट में हैं या फिर आपके लिए तटस्थ स्थिति में हैं लेकिन विशेष बात तो यही है कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव अंक 6 का ही रहने वाला है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। परिणाम सामान्य तौर पर औसत रह सकते हैं, जिन्हें कोशिश करके आप और बेहतर कर सकेंगे। वैसे सामान्य तौर पर यह महीना घर-गृहस्थी को सजाने, संवारने और सुधारने के लिए जाना जाएगा। यदि आप घरेलू उपयोग की चीज़ें खरीदने के लिए काफी दिनों से सोच रहे हैं तो इस महीने उन्हें खरीदना संभव हो सकेगा। पारिवारिक जीवन के लिए भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा।
मामला प्रेम का हो या फिर विवाह का अथवा वैवाहिक जीवन का, इन सभी मामलों में मई 2025 का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है लेकिन स्त्रियों से संबंधित मामलों में इस महीने बहुत ही सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी स्त्री का अपमान नहीं करना है। यदि आपकी सीनियर या बॉस कोई स्त्री है तो उनके साथ सम्मानपूर्वक पेश आना ज़रूरी रहेगा। अपनी तरफ से कोशिश यही होनी चाहिए कि किसी भी स्त्री से विवाद न हो। साथ ही साथ किसी अजनबी स्त्री पर विश्वास करना भी ठीक नहीं रहेगा। इन सावधानियों को अपनाने के बाद आप इस महीने संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए मई का महीना क्रमशः 7, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने 7 और 9 अंक आपके समर्थन में नज़र नहीं आ रहे हैं। बाकी के अंक आपके पक्ष में हैं और पूरी तरह से सहयोग करना चाह रहे हैं। अतः आपको इस महीने मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव अंक 7 का है। ऐसे में आपको यह महीना इस बात के संकेत देगा कि कौन-सा व्यक्ति आपका हितैषी है और कौन-सा व्यक्ति हितैषी होने का दिखावा कर रहा है। आप सही और गलत की पहचान करने की क्षमता रखेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप दिमाग की बजाय दिल से काम लेकर कुछ मामलों में धोखा खा सकते हैं अथवा नुकसान उठा सकते हैं। ऐसे में आपको अपने दिल और दिमाग दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर चलने की आवश्यकता रहेगी। खासकर स्त्रियों से संबंधित मामलों में बहुत ही सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है। हालांकि, धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से इस महीने को अच्छा कहा जाएगा लेकिन धर्म की आड़ में भी पाखंड होता है इस बात के प्रति जागरूक रहना समझदारी का काम होगा। अंक 9 इस बात का संकेत कर रहा है कि बेवजह के क्रोध और विवाद से बचना भी ज़रूरी है। इन सावधानियों को अपनाने के पश्चात आप नकारात्मक परिणामों को रोककर सकारात्मक परिणाम के बीच संतुलन बिठा सकेंगे।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए मई का महीना क्रमशः 8, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के मासिक अंकों को छोड़ दिया जाए यानि कि 5 और 6 के अंकों के अलावा, बाकी सभी अंक आपके पक्ष में हैं। विशेष बात यह है कि अंक 8 और 9 इस महीने आपको अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। यही कारण है कि इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यद्यपि 5 और 6 के विरोध के कारण कुछ कठिनाईयां आएंगी लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उन कठिनाईयों को पार कर सकेंगे।
आर्थिक दृष्टिकोण से इस महीने को काफी अच्छा कहा जाएगा। आप कहीं पर अच्छा निवेश कर सकते हैं अथवा कहीं पर निवेश किए हुए पैसे आपको अच्छा फायदा दे सकते हैं। व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से भी इस महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। नए व्यापार की शुरुआत करने का मामला हो अथवा पुराने व्यापार में ही कुछ नया प्रयोग करना हो, तो इन सभी मामलों के लिए मई 2025 का महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। इन सबके बावजूद भी अंक 8 के स्वभाव को देखते हुए स्वयं को आलसी होने से बचाने की ज़रूरत रहेगी। यानी किसी भी मामले में लापरवाही नहीं बरतनी है। आप अपने स्वभाव के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से काम करें, समय पर अपने काम को पूरा करें, परिणाम शानदार रह सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि कुछ कठिनाईयों के बाद ही सही इस महीने से काफी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।
उपाय: गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए मई का महीना क्रमशः 9, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 6 को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं अथवा आपके लिए तटस्थ हैं। अतः इस महीने आप अपनी कोशिशों के अनुसार उपलब्धियां प्राप्त करते रहेंगे। अंक 6 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि महीने के पहले हिस्से में कुछ कठिनाईयां देखने को मिल सकती हैं। विशेषकर स्त्रियों से जुड़ी हुई कुछ परेशानियां रह सकती हैं अथवा कोई लग्ज़री चीज़ खरीदने में रुकावटें आ सकती हैं। इसके अलावा सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।
हालांकि, अंक 9 आपको औसत परिणाम देता है लेकिन 4 और 9 का संयोग विस्फोटक स्थितियां उत्पन्न करने वाला माना गया है। अतः इस महीने कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाना है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है। वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना है। आग या बिजली से संबंधित मामलों को बहुत ही सावधानी से संभालने की ज़रूरत रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में आप कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। जैसे कि आप अटके हुए कामों को पूरा कर सकेंगे, जितने भी बिखरे हुए काम हैं अथवा संबंध हैं, उन पर सावधानीपूर्वक काम करके अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए मई का महीना क्रमशः 1, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 के अलावा बाकी सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस महीने धैर्यपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप क्रोध, आवेश और जल्दबाज़ी से बचेंगे तो परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में आप इस महीने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। पिता आदि से संबंधित मामलों में भी परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत के लिए यह महीना अच्छी मदद कर सकता है अथवा पुराने काम में ही कुछ नया करने के लिए भी यह महीना मददगार रह सकता है। कहने का तात्पर्य है कि संयम और मर्यादा के साथ काम करने की स्थिति में यह महीना न केवल पारिवारिक मामलों में अच्छे परिणाम दे सकेगा बल्कि आर्थिक और सामाजिक मामले में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।
उपाय: सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए मई का महीना क्रमशः 2, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा बाकी सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं अथवा औसत लेवल के परिणाम दे रहे हैं। हालांकि औसत स्तर पर सबसे ज्यादा प्रभाव अंक 2 का ही रहेगा। यानी कि इस महीने सबसे ज्यादा प्रभावी अंक 2 आपके लिए औसत परिणाम दे रहा है। अत: आपको भी आपके प्रयासों में औसत लेवल की सफलता मिल सकती है। अर्थात चाही गई सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने की ज़रूरत है। वैसे यह महीना संबंधों को सुधारने में आपकी अच्छी मदद कर सकता है। साथ ही साथ साझेदारी के कामों में भी अच्छे परिणाम दे सकता है। बस ज़रूरत रहेगी तो धैर्य के साथ काम करने की।
कहने का मतलब यह है कि सामाजिक और पारिवारिक मामले में यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। आर्थिक और व्यावसायिक मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है। ऐसा करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं और मज़बूत होंगी।
उपाय: शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल से अभिषेक करें।
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए मई का महीना क्रमशः 3, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं। अत: इस महीने आप काफी हद तक अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि अंक 9 का प्रभाव तो वर्षपर्यंत आप पर रहने वाला है जो इस बात का संकेत कर रहा है कि इस वर्ष आपको अपने आवेश पर नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी। शांत चित्त होकर किए गए कार्य आपको अच्छे परिणाम देंगे। इस महीने विशेष की बात की जाए तो लगभग काफी हद तक आपके लिए अनुकूलता मिलती हुई प्रतीत हो रही है।
यह महीना सामाजिक मामलों में आपकी अच्छी मदद कर सकता है। यदि आप सामाजिक پ गतिविधियों में निरंतर शामिल होने वाले व्यक्ति हैं तो इस महीने, इस मामले में आपकी अच्छी छवि बनने वाली है। रचनात्मक कार्यों में भी यह महीना आपके लिए मददगार रह सकता है। मित्रों के साथ संबंधों को मज़बूत करने में भी यह महीना सकारात्मक परिणाम दे सकता है। अर्थात सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक सभी मामलों में इस महीने आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
उपाय: मंदिर में पीले फल चढ़ाना शुभ रहेगा।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए मई का महीना क्रमशः 4, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 4 आपके पक्ष में नहीं है जबकि दो बार आने वाला अंक 5 आपके लिए एवरेज है। ऐसे में इस महीने कुछ हद तक संघर्ष देखने को मिल सकता है। हालांकि, संघर्ष के बाद आपको संतोषप्रद परिणाम मिल सकेंगे। अंक 4 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि यह महीना आपसे कुछ अधिक मेहनत करवा सकता है। उस मेहनत को कम करने के लिए आपको अनुशासित दिनचर्या और अनुशासित तौर-तरीके अपनाने की आवश्यकता रहेगी। यानी कि व्यक्तिगत अनुशासन आपके लिए हितकारी रहेगा। यह महीना छल कपट के लिए भी जाना जा सकता है। ऐसे में इस महीने किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं रहेगा।
निवेश आदि के मामले में भी सावधानीपूर्वक निर्वाह करना ज़रूरी रहेगा। वैसे संभव हो तो इस महीने निवेश करने से बचें। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी अधिक पसंद करते हैं तो किसी विश्वसनीय जगह से ही खरीदारी करना ठीक रहेगा। साथ ही साथ जिसमें रिटर्न करने वाली पॉलिसी हो, ऐसे प्रोडक्ट ही खरीदना उचित रहेगा क्योंकि इस महीने आपको खराब प्रोडक्ट्स मिलने की आशंका है। अर्थात इस तरह की सावधानियों को अपनाकर आप ठगी से बच सकेंगे। साथ ही अन्य मामलों में भी जागरूक रहकर आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से हल्दी का टीका लगाएं।
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए मई का महीना क्रमशः 5, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 के अलावा बाकी के अंक आपके समर्थन में नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस महीने जीवन के कुछ पहलुओं में संघर्ष देखने को मिल सकता है। यद्यपि अंक 5 संतुलन का अंक माना गया है। इसलिए संतुलित तरीके से काम करने की स्थिति में सफलता मिलने की संभावनाएं रहेंगी लेकिन ज़रा सी लापरवाही अथवा ज़रा सा भी असंतुलन सफलता की राह में अवरोध उत्पन्न कर सकता है। वहीं संतुलित तौर-तरीके से काम करने की स्थिति में, योजनाबद्ध तरीके से काम करने की स्थिति में परिणाम बेहतर रह सकते हैं।
यदि आप कामों में आंशिक परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो सावधानीपूर्वक कर सकते हैं। यदि नौकरी में बदलाव बहुत ज़रूरी हो तो भली-भांति पड़ताल करने के बाद आप बदलाव कर सकते हैं। यदि यात्राओं में जाना बहुत आवश्यक हो, तो योजनाबद्ध तरीके से यात्राएं की जा सकती हैं। स्वस्थ और सौम्य हंसी-मजाक भी किया जा सकता है। अर्थात कुछ मामलों में सावधानी रखने के पश्चात इस महीने आप अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अब गेंद आपके पाले में है कि आप कैसा बर्ताव करके कैसे परिणाम पाना चाहते हैं।
उपाय: नियमित रूप से गणपति चालीसा का पाठ करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. जन्म तिथि का जोड़ कर के मूलांक निकाला जाता है।
उत्तर. इनका मूलांक 07 होगा।
उत्तर. 1 मूलांक को लकी माना जाता है।