कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (27 अप्रैल से 03 मई, 2025)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा। यदि हम इस सप्ताह के लिए अंकों से मिलने वाले परिणामों का अनुमान लगाएं, तो यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा। ऐसे में, इस सप्ताह में प्रत्येक मामले में बहुत ही सावधानी पूर्वक काम करने की जरूरत रहेगी। यद्यपि आप शासन प्रशासन और सामाजिक नियमों को पूरा महत्व देते हैं लेकिन इस सप्ताह इन मामलों में किसी भी प्रकार की गलती या चूक न होने पाए इस बात का ख्याल रखना जरूरी रहेगा।
आपसे ईर्ष्या द्वेष रखने वाले लोग किसी प्रकार का कोई षड्यंत्र तो नहीं कर रहे हैं इस बात की जानकारी भी इकट्ठा करना समझदारी का काम होगा। हो सकता है कि आपके वरिष्ठ का कोई काम आपके नजरिए से ठीक न हो, ऐसे में उसे व्यक्ति का विरोध इस तरह से नहीं करना है कि वह आपका दुश्मन बन जाए। अपनी बात इस तरह से रखनी है कि वह व्यक्ति समझ भी जाए और उसका अपमान भी न हो। भले ही इस सप्ताह में मेहनत कुछ ज्यादा करनी पड़े लेकिन उस मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिल जाएंगे और स्वयं को अनुशासित रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो आप नकारात्मकता को नियंत्रित भी कर सकेंगे। अनुभवी लोगों की सलाह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। धैर्य के साथ जिस काम को भी करेंगे उसमें नुकसान नहीं होगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में तामसिक आहार और मदिरापान से परहेज करना उपाय की तरह काम करेगा।
मूलांक 2
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। और मूलांक 2 के लिए यह सप्ताह काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सबसे अनुकूल बात यह रहेगी कि आप इस सप्ताह प्रत्येक काम को धैर्य के साथ करेंगे। आपको पता है कि किस काम में कितनी एनर्जी डालने की जरूरत है, आप उस काम में उतनी ही एनर्जी डालेंगे और बहुत संभव है कि वह काम परफेक्ट रूप से कंप्लीट हो सके। यदि आप कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं तो यह सप्ताह उस बदलाव को करवाने में आपके लिए मददगार भी बन सकता है।
यात्राओं पर जाने की योजना है तो इस मामले में भी सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घूमना फिरना मनोरंजन करना, ऐसे किसी भी काम को आप इस सप्ताह आसानी से कर सकेंगे। इस सप्ताह आप मनोरंजन और जरूरी कामों के बीच अच्छा तालमेल भी बिठा सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोग स्वयं को और अधिक विस्तार देने की योजना पर काम कर सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोग भी अपने काम को समय से पूरा कर सकेंगे। साथ ही साथ घर परिवार के लिए भी पर्याप्त समय निकाल सकेंगे। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप संतुलित तरीके से काम करते हुए शानदार परिणाम प्राप्त करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी किन्नर को श्रृंगार सामग्री भेंट करना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 वाले लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ हद तक कठिनाई भरा रह सकता है। यद्यपि आप सही ढंग से काम करने की अच्छी योजना बनाकर उस पर अमल करेंगे लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग उसका विरोध करने के लिए खुलकर सामने आ सकते। विशेषकर किसी स्त्री का विरोध आपको देखना पड़ सकता है। ऐसे में आपको कोशिश यह करनी है कि जानबूझकर किसी स्त्री से विरोध बिल्कुल नहीं करना है और यदि ऐसा लगता है कि कोई स्त्री आपके विरोध में आ सकती है तो आप उसके अनुसार योजना बनाकर स्वयं को सुरक्षित करते हुए अपना काम करेंगे।
हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने अनुभव और अनुभवी लोगों की सलाह के अनुरूप काम करते हुए हर तरह के नुकसान से स्वयं को बचा सकेंगे लेकिन यदि आप अपने स्वभाव के विपरीत जाकर किसी भी काम में जल्दबाजी दिखाएंगे तो आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। इस सप्ताह परिजनों के लिए समय निकालना जरूरी रहेगा लेकिन इतना अधिक समय भी नहीं देना है की समय की अनुरूप प्रेम कम पड़ जाए। यानी कि मामला प्यार का हो या फिर प्रिय जनों के साथ संबंध निभाने का; उन्हें थोड़ा समय जरूर दें और जितना समय दें उतना समय क्वालिटी फुल भी रहे, इस बात का ध्यान भी रखना है। अर्थात यदि आप अनुभव और धैर्य के सहारे काम करेंगे तो आप नकारात्मकता को रोकने में कामयाब हो सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।
मूलांक 4
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 14, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा। बात की जाए इस सप्ताह के परिणामों की तो सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपकी कई गलतफहमियों को दूर करवाने में भी यह सप्ताह मददगार हो सकता है। आपको इस बात का एहसास हो सकता है कि कौन सा काम करने में आपसे कहां गलती हुई थी या किसी व्यक्ति के सिलेक्शन में आपको कहां पर गलतफहमी हुई थी। स्वाभाविक है कि इन बातों को जान लेने के बाद आप बेहतर तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग भी मिल जाने की स्थिति में परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं लेकिन बुजुर्ग और अनुभवी व्यक्तियों का अनादर न होने पाए इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा।
धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से यह सप्ताह काफी अच्छा रह सकता है। घर परिवार या रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है। यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं तो उस योजना के आगे बढ़ने की अच्छी संभावनाएं हैं। यदि आप सी.ए. या एकाउटेंट हैं अथवा किसी भी प्रकार का लेखा-जोखा रखने का काम करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छे परिणाम दे सकता है। सॉफ्टवेयर डेवलपर या डेटाबेस काम करने वाले लोगों को भी इस सप्ताह अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं लेकिन आंख मूंदकर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता हो सकती है।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में वृद्ध और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उपाय की तरह काम करेगा।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मूलांक 5
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा। यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कभी कभार परिणाम औसत से कुछ कमजोर भी रह सकते हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर आप हर मामले में संतुलन बिठाकर चलने की कोशिश करते हैं लेकिन इस सप्ताह अलस्य की भावना अपेक्षाकृत अधिक रह सकती है। यानी आप किसी कारण से सुस्त या थके हुए रह सकते हैं। इसका प्रभाव आपके कामों में भी पड़ सकता है।
यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आपका प्रदर्शन संतोषप्रद रह सकता है। वहीं नौकरी इत्यादि में बदलाव करने की योजना बना रहे व्यक्तियों को जल्दबाजी से बचने की सलाह भी हम देना चाहेंगे। हालांकि कुछ नई अपॉर्चुनिटीज मिल सकती हैं लेकिन वह ऑपच्यरुनिटीज कितनी सही है इस बात की पड़ताल जरूरी रहेगी। बड़े बुजुर्गों का पूरा सम्मान करते हुए उनकी बातों पर गौर करना फायदेमंद रह सकता है। दीन हीन और गरीबों का अनादर बिल्कुल भी नहीं करना है। इन तौर तरीकों को अपनाने की स्थिति में आप नकारात्मकता को रोकने में कामयाब हो सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में काली उड़द के पकौड़े गरीबों में बांटना शुभ रहेगा।
मूलांक 6
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा। इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो या सप्ताह मिला-जुला रह सकता है। कभी-कभी परिणाम औसत से थोड़े से कमजोर भी रह सकते हैं। अतः इस सप्ताह सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा। खासकर ऐसे लोग जो जल्दबाजी काम करते हैं, उन्हें धैर्य के साथ काम करने की जरूरत रहेगी। इसके अलावा गुस्सैल स्वभाव के लोगों को इस सप्ताह विशेष सजग और सावधान रहने की जरूरत रहेगी। क्योंकि कोई न कोई घटनाक्रम ऐसा हो सकता है जो आपके भीतर के गुस्से के लेवल को बढ़ा सकता है। हालांकि इस गुस्से को एनर्जी के रूप में कन्वर्ट किया जा सकता है और यदि आप इस सप्ताह वाली मिलने वाली ऊर्जा को क्रोध की बजाय काम में लगाने का काम करेंगे तो आप अपने पेंडिंग पड़े हुए कामों को कंप्लीट कर सकेंगे और बिखरी हुई चीजों को समेट भी सकेंगे।
इस सप्ताह आपको एक अलग किस्म की ऊर्जा मिल सकती है जो आपके भीतर की ताकत को बढ़ाने का काम करेगी; उस ताकत के भरोसे आप काम करेंगे तो आप अपने लंबित विलंबित कामों को पूरा कर सकेंगे। वहीं ऐसा न करने की स्थिति में विवाद, लड़ाई झगड़ा इत्यादि होने की संभावना भी रहेगी। भूमि भवन इत्यादि से संबंधित मामलों को तूल पकड़ना ठीक नहीं रहेगा। यदि जमीन जायदाद से संबंधित कोई मामला इस समय सिर उठाता है तो उसे यथासंभव शांत रखने की कोशिश करना समझदारी का काम होगा। भाई, बंधु व मित्रों के साथ संबंधों को अनुकूल बनाए रखने की कोशिश जरूरी रहेगी। साथ ही साथ पड़ोसियों के साथ भी सामंजस्य बिठाकर चलना समझदारी का काम होगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की मिठाई चढ़ाना शुभ रहेगा।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 7
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा। यह सप्ताह आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है अर्थात आप डेंजर जोन से बाहर है और छोटे-मोटे रिस्क ले सकते हैं। वैसे तो यह सप्ताह आपको किसी नए काम से जोड़ने का काम कर सकता है। अर्थात यदि आप कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहे थे तो इस सप्ताह इसकी शुरुआत हो सकती है। आपके घर के बड़े बुजुर्गों का सहयोग भी इस मामले में आपको मिल सकता है। विशेषकर पिता का सहयोग मिलने के कारण आप उत्साहित और ऊर्जावान रहेंगे और नए कामों की शुरुआत कर सकेंगे।
सामाजिक मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने के मामले में भी या सप्ताह आपके लिए मददगार हो सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े हुए किसी व्यक्ति का सहयोग भी आपको मिल सकता है। फलस्वरूप शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे। कोर्ट कचहरी इत्यादि से संबंधित कोई मामला चल रहा है तो उसे मामले में भी सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावनाएं बन रही है। नौकरी की तलाश करने के लिए भी यह समय अनुकूल है। अर्थात जो लोग नए सिरे से नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हें इस अवधि में नौकरी मिलने की अच्छी संभावना है। हालांकि नौकरी के बदलाव के लिए समय औसत है लेकिन बदलाव करना जरूरी हो तो किया जा सकता है।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में जल भरकर सूर्य देव को अर्पित करना शुभ रहेगा।
मूलांक 8
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। वैसे तो आप सामान्य तौर पर किसी भी काम को धैर्य के साथ करने में यकीन रखते हैं लेकिन इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ हद तक जल्दबाजी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि इस तरह की जल्दबाजी से आपको कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन अपने स्वभाव के विरुद्ध काम करने के कारण आप कुछ हद तक अनकंफर्ट जोन में रह सकते हैं। यह सप्ताह भावनात्मक रूप से आपको थोड़ा सा असंतुलित कर सकता है। ऐसे में रिश्तेदारों के लिए समय निकालना जरूरी हो जाएगा। विशेषकर माता या माता तुल्य स्त्रियों के साथ आपके संबंध अच्छे और अनुकूल बनें रहें, इस बात की कोशिश जरूरी रहेगी।
साझेदारी के कामों को करने वाले लोगों को इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा कि उनका साझेदार उनकी किसी बात से व्यथित या नाराज न होने पाए। साथ ही साथ धैर्य के लेवल को मेंटेन करना भी जरूरी रहेगा। इन सावधानियां को अपनाने की स्थिति में आप धीरे-धीरे चल रहे कामों को और तेजी देने में कामयाब हो सकेंगे। साथ ही साथ संबंधों का आनंद भी ले सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिव मंदिर की सफाई करना उपाय की तरह काम करेगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मूलांक 9
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा। ऐसे में यह सप्ताह आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आप ऊर्जावान व्यक्ति हैं और यह सप्ताह आपको अनुभव से जोड़ने का काम कर सकता है। इस कारण से आपके कामों को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही साथ सफलता का ग्राफ भी बेहतर रह सकेगा लेकिन अनुभव को नजर अंदाज करना ठीक नहीं रहेगा। बड़े बुजुर्गों की सलाह को मानने में ही आपकी भलाई रहेगी। वैसे तो बड़े बुजुर्गों की सलाह सामान्य तौर पर हमेशा ही अनुकूल परिणाम देती और दिलाती है लेकिन इस सप्ताह आपको बड़े बुजुर्ग, अनुभवी और ज्ञानी लोगों की सलाह से अच्छा लाभ मिल सकता है। सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने वाले लोगों को अच्छी प्रतिष्ठा और मान सम्मान प्राप्त होगा।
क्रिएटिव कामों से जुड़े हुए लोग भी इस सप्ताह काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। बात नए मित्र बनाने की हो या फिर पुराने मित्रों के साथ आनंद लेने की। इन मामलों में भी यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। तो वहीं आर्थिक मामलों में सामान्य तौर पर संतोषप्रद परिणाम भी मिलने की संभावनाएं बन रही है। यदि आप बैंकिंग से सेक्टर से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो यह सप्ताह आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों को भी यह सप्ताह बृहस्पति ग्रह की कृपा दिलाकर काफी हद तक संतुष्ट रखने का काम कर सकता है।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला या फिर औसत से कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।
इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ हद तक जल्दबाजी भी देखने को मिल सकती है।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह है।