टैरो साप्ताहिक राशिफल (27 अप्रैल से 03 मई, 2025): ये सप्ताह इन 3 राशियों के लिए रहेगा बेहद भाग्यशाली!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (27 अप्रैल से 03 मई, 2025): ये सप्ताह इन 3 राशियों के लिए रहेगा बेहद भाग्यशाली!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: जस्टिस 

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए जस्टिस कार्ड कह रहा है कि इस सप्ताह आपको नए-नए अनुभवों के माध्यम से प्रेम जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप, आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ काफ़ी मज़बूत होगी। साथ ही, यह जातकों को खुद के साथ ईमानदार रहने और रिलेशनशिप में संतुलन बनाकर चलने की सलाह दे रहा है। 

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ वैंड्स स्थिरता और आर्थिक सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह मेष राशि वाले काफ़ी मेहनत करेंगे और आपकी मेहनत रंग लाएगी। ऐसे में, आप अपने परिश्रम के फल का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। यह समय अपने प्रियजनों के साथ बिताने और उनके साथ अपनी मेहनत का फल शेयर करने का होगा। 

करियर के क्षेत्र में फाइव ऑफ वैंड्स समस्याओं और प्रतिस्पर्धा की तरफ संकेत कर रहा है।  इस सप्ताह आप स्वयं को एक प्रतिस्पर्धा से भरे माहौल में पा सकते हैं जिसकी वजह अहंकार का टकराव हो सकता है। ऐसे में, यह परिस्थितियां आपकी तरक्की के मार्ग में समस्याएं पैदा कर सकती हैं। हालांकि, आपके लिए अहंकार के टकराव से बचना और दूसरों की सहायता करना बेहद आवश्यक होगा।    

स्वास्थ्य की बात करें तो, टू ऑफ स्वॉर्ड्स मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की तरफ इशारा कर रहा है जिनका या तो आप सामना कर रहे हो सकते हैं या इनसे बाहर आने के लिए आपको मेडिकल सहायता की आवश्यकता होगी। इस हफ़्ते आप किसी ऐसी बात के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं जो आपको बार-बार परेशान कर रही होगी।       

शुभ अंक: 09

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: स्ट्रेंथ 

करियर: द टावर (रिवर्सड) 

स्वास्थ्य: टेम्पेरन्स (रिवर्सड)

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जिसे आपके लिए एक अशुभ कार्ड कहा जाएगा। संभव है कि यह सप्ताह आपके लिए चुनौतियों से भरा रहें या फिर आप पर नकारात्मक विचार हावी रह सकते हैं। राज़, छलकपट और बेवफाई जैसी बातें आपको तनाव में डाल सकती हैं और ऐसे में, आप तनाव में रह सकते हैं। हालांकि, इन समस्याओं का समाधान तलाशने के लिए आपको इस बारे में ईमानदारी से और खुलकर साथी से बात करना होगी जो कि आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में, आप साथी के साथ खुलकर बात करने की कोशिश करें। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, स्ट्रेंथ कार्ड आपको सोच-समझकर धन खर्च करने और जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचने की सलाह देता है। हालांकि, यह अवधि पेशेवर जीवन में तरक्की और पुरस्कार दोनों लेकर आएगी, लेकिन आपको आत्मविश्वास और भावनात्मक रूप से संतुलन बनाकर चलना होगा।            

करियर को देखें तो, तो आपको टावर (रिवर्सड) कार्ड मिला है जो आपके जीवन में बदलाव को दर्शा रहा है। संभव है कि इन बदलावों को आप अपने पूरे मन से न अपनाएं और ऐसे में, आप परिवर्तनों को अपनाने के बजाय पुरानी बातों को पकड़कर रखना चाहेंगे, फिर चाहे वह आपके लिए काम की न हो।  

संभव है कि वृषभ राशि वाले बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे होंगे या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा ख़ास नहीं रहेगा। साथ ही, आपका सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है। ऐसे में, आपकी एकाग्रता कमज़ोर रह सकती है क्योंकि आपका स्वास्थ्य थोड़ा नाज़ुक रह सकता है। इस प्रकार, आपको एक कदम पीछे हटते हुए परिस्थितियों का आकलन करके अपनी ऊर्जा को संतुलित करने और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की सलाह दी जाती है। कार्यक्षेत्र की समस्याएं आपको स्वास्थ्य समस्याएं देने का काम कर सकती हैं जिसे सफलता का मार्ग बाधित हो सकता है इसलिए ऐसा न होने दें।

शुभ अंक: 33

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस

करियर: ऐस ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

मिथुन राशि वालों के इस सप्ताह विवाह बंधन में बंधने की प्रबल संभावना है और आपके शादी की तैयारियां पूरे ज़ोरो-शोरों से चल रही होंगी। साथ ही, इस बात की भी प्रबल संभावना है कि आपके परिवार के किसी सदस्य की शादी जल्द ही होने जा रही है और आप उनकी शादी की तैयारियों में जुटे होंगे। थ्री ऑफ पेंटाकल्स इस बात की तरफ संकेत कर रहा है कि आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ इस सप्ताह काफ़ी अच्छी रहेगी। 

आर्थिक जीवन को देखें तो, हाई प्रीस्टेस आपको सही तरीके से धन कमाने के लिए कह रहा है। साथ ही, यह आपको बहुत सोच-समझकर धन खर्च करने और बेकार की चीज़ों पर पैसा बर्बाद न करने की सलाह दे रहा है। इसके अलावा, इन जातकों को आर्थिक मामलों में धन की योजना बनाकर चलना होगा। 

करियर के क्षेत्र में मिथुन राशि वालों को ऐस ऑफ कप्स मिला है जो कि आपके लिए शुभ कार्ड कहा जाएगा। यह दर्शा रहा है कि आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और सब कुछ उस तरह से हो रहा है जैसे होना चाहिए। इस दौरान आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और आपको करियर में नाम, प्रसिद्धि, सफलता, स्थिरता समेत सब कुछ प्राप्त होगा जो आप पाना चाहते होंगे। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आपको सभी कामों से ऊपर उठकर अपने शरीर को आराम देने की जरूरत को दर्शाता है। इस सप्ताह आप काफ़ी व्यस्त रहेंगे और ऐसे में, आपको खुद को आराम देना होगा ताकि आप जीवन में आने वाली समस्याओं को पार करने के लिए तरोताज़ा महसूस कर सकेंगे।        

शुभ अंक: 32

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: द स्टार 

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स  

प्रेम जीवन में कर्क राशि के जातकों को द स्टार कार्ड मिला है जो आपको अतीत को भुलाते हुए भविष्य की तरफ कदम बढ़ाने के लिए कह रहा है। बता दें कि यह कार्ड हीलिंग, आशा और सुनहरे भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है। अगर आपका रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है, तो यह समय आपके लिए राहत लेकर आ सकता है। इस अवधि में आप जितना एक-दूसरे से बात करेंगे, उतना आप दोनों एक-दूसरे के काफ़ी करीब आएंगे।   

आर्थिक जीवन में पेज ऑफ वैंड्स का आना दर्शाता है कि इन जातकों को जल्द ही नकद के रूप में धन की प्राप्ति होगी और यह आपके पास अप्रत्याशित रूप से कई स्रोतों के माध्यम से आ सकता है। साथ ही, आपको नौकरी में अचानक से बोनस मिलने की संभावना है या फिर कोई आपको तोहफे के रूप में धन दे सकता है। हालांकि, आपके लिए धन को खर्च करना आनंददायक हो सकता है, लेकिन आपको पैसों की ज्यादा से ज्यादा बचत करने की कोशिश करनी होगी। 

कर्क राशि वालों को टू ऑफ वैंड्स दीर्घकालिक लक्ष्यों के बारे में सोचने और आपको मिलने वाले अवसरों के लिए योजना बनाने के लिए कहता है ताकि आप पेशेवर जीवन में प्रगति प्राप्त कर सकें। यह समय  विदेश में काम करने या करियर का विस्तार करने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। 

स्वास्थ्य के मामले में नाइट ऑफ कप्स कह रहा है कि इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। अगर आप टेस्ट के परिणामों का इंतज़ार कर रहे है, तो वह सकारात्मक आने या फिर बेहतर आने की संभावना है। ऐसे में, अब आपकी सेहत में सुधार आने की संभावना है।        

शुभ अंक: 02  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: स्ट्रेंथ 

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्स 

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)  

प्रेम जीवन में सिंह राशि के जातकों को स्ट्रेंथ कार्ड मिला है और यह एक ऐसे रिश्ते को दर्शाता है जो मज़बूत आपसी समझ और बेहतरीन तालमेल पर आधारित होगा। साथ ही, इस सप्ताह आप और आपका साथी एक-दूसरे से खुलकर बात करते हुए समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। अगर आप इन समस्याओं को संभालना चाहते हैं, तो आपको साहसिक बनना होगा।               

आर्थिक जीवन की बात करें तो, सिंह राशि के जातकों को पेज ऑफ कप्स मिला है और इसे आपके लिए शुभ कहा जाएगा जो सकारात्मक परिणामों की तरफ संकेत करता है। लेकिन, इन जातकों को किसी भी तरह का निवेश या कोई बड़ी खरीदारी करने से पहले पूरी तैयारी करने और अच्छे से सोच-विचार करने की सलाह दी जाती है।  

नाइट ऑफ वैंड्स का आना ऐसे समय की तरफ इशारा करता है जो करियर में परिवर्तन लेकर आ सकता है। आपके कार्यस्थल का माहौल सकारात्मक हो सकता है जहां लोग अपने मार्ग में आने वाली समस्याओं को स्वीकार करते हैं और पूरे जोश एवं उत्साह के साथ अपना लक्ष्य पाने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं। इसके अलावा,  यह कार्ड नई नौकरी या फिर नए व्यापार की शुरुआत को भी दर्शाता है। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) मिला है जो निराशा से बाहर आने, आशावादी बनने और स्वस्थ होने के लिए प्रयासरत रहने के लिए कहता है ताकि आप उन भावनाओं से उबर सकें जो आपको परेशान कर रही हैं ऐसे में, आपको स्वस्थ होने के लिए  आशावादी बनना होगा।        

शुभ अंक: 10

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स

करियर: द हर्मिट

स्वास्थ्य: हेरोफेंट 

कन्या राशि के जातकों को सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव  से भरे समय के बाद शांतिपूर्ण और परिवर्तनकारी समय का प्रतिनिधित्व करता है। यह अवधि बदलाव, स्थिरता, नकारात्मकता से बाहर आने, संतुष्टि और प्रेम से पूर्ण पार्टनरशिप को दर्शाती है।

आर्थिक जीवन में किंग ऑफ पेंटाकल्स को सफलता, आर्थिक समृद्धि और धन-वैभव का प्रतीक माना जाता है। इस अवधि में आप अपने आत्मविश्वास और क्षमताओं का उपयोग करके अपने और अपने करीबियों के लिए अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। ऐसे में, यह जातक आर्थिक जीवन में संतुष्ट रह सकते हैं।        

हर्मिट कार्ड का आना कन्या राशि के जातकों को करियर में अपने लक्ष्यों के बारे में पुनः सोच-विचार करने या एक नए करियर का चुनाव करने की अवधि को दर्शाता है। साथ ही, इस समय आप एक ब्रेक लेकर अपने करियर के बारे में भी सोच-विचार कर सकते हैं।

स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको हेरोफेंट प्राप्त हुआ है जो डॉक्टर की सलाह का पालन करने की तरफ संकेत करता है। लेकिन, अगर आपको रिवर्सड प्राप्त हुआ है  तो यह गलत तरीकों को अपनाने के लिए कह सकता है।   

शुभ अंक: 05

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि   

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ़ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: द डेविल (रिवर्सड)

स्वास्थ्य: द लवर्स 

तुला राशि वालों को प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह प्रेमपूर्ण एवं संतुलित रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है। एक ऐसा रिश्ता जहां आप दोनों एक-दूसरे पर सब कुछ न्योछावर करने और उनका हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार होंगे। यह अवधि आपको एक नए रिश्ते में आने या फिर पुराने रिश्ते में प्रेम जगाने के अवसर दे सकती है।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इस सप्ताह आप धन को लेकर तनाव में या फिर हद से ज्यादा बोझ तले दबा हुआ महसूस कर सकते हैं। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आपको अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से थोड़ा ब्रेक लेने की आवश्यकता होगी और साथ ही, अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी। 

जब बात आती है करियर की, तो डेविल (रिवर्सड) कार्ड का आना ऐसी परिस्थितियों से बचने की तरफ संकेत करता है जो आपको परेशान कर रही हैं। ऐसे में, आपके लिए इन परिस्थितियों से खुद को बचाते हुए बाहर निकलना जरूरी होगा। साथ ही, आपको अपनी क्षमताओं और जीवन के मूल्यों के अनुसार सही मार्ग पर चलना होगा। 

स्वास्थ्य के मामलों में आपको द लवर्स मिला है जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि यह हफ़्ता जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेने, सहायता प्राप्त करने और अपने रिश्तों एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। साथ ही, आपको अपने शरीर की आवश्यकताओं पर ध्यान देना होगा और आप जो भी शारीरिक गतिविधियां करेंगे, वह आपके जीवन के मूल्यों को दर्शाती होगी।           

शुभ अंक: 15

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: द डेविल (रिवर्सड)

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्स 

करियर: सिक्स ऑफ कप्स  

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) 

वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम जीवन में द डेविल (रिवर्सड) आया है जो इन जातकों की अस्वस्थ दिनचर्या या बुरे रिश्ते से बाहर निकलकर दोबारा अपनी ताकत और आज़ादी पाने को दर्शा रहा है। साथ ही, आप नकारात्मक भावनाओं को पार करते हुए एक स्वस्थ और रोमांटिक जीवन की तरफ बढ़ते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में नाइन ऑफ कप्स धन-समृद्धि, आर्थिक स्थिरता और इच्छाओं के पूरे होने से मिलने वाली संतुष्टि का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा, इस सप्ताह आप कोई नया निवेश कर सकते हैं जिससे आपको लाभ मिलेगा या फिर आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको दीर्घकालिक लाभ की प्राप्ति होगी। 

करियर के क्षेत्र में आपको सिक्स ऑफ कप्स मिला है जो बता रहा है कि वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय अपनी क्षमताओं को दूसरों के सामने रखने या फिर अतीत के बारे में सोचने का हो सकता है जो आपको किसी जाने-पहचाने रास्ते पर ले जाने का काम कर सकता है या फिर आपकी रुचि अपने किसी पुराने शौक को लेकर दोबारा जाग सकती है।  

बात करें स्वास्थ्य की तो, फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) आपको अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के साथ-साथ ऐसे कामों से बचने की सलाह दे रहा है जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस समय आपको पुराने विवादों के बारे में सोचने के बजाय जीवन में आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

शुभ अंक: 27

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि 

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स   

धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में व्हील ऑफ फार्च्यून प्राप्त हुआ है और यह दर्शा रहा है कि आपके रिश्ते में सब कुछ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह अवधि आपके जीवन में कुछ नए अवसर या महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आ सकती है और इनका फायदा उठाने के लिए आपको खुद को तैयार रखना होगा। साथ ही, इन अवसरों को आपको पहचानना होगा।   

आर्थिक जीवन के लिए नाइन ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप कड़ी मेहनत करके और धन से जुड़ी योजना बनाकर चलने से आर्थिक रूप से सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस करेंगे। ऐसे में, आप स्वयं के द्वारा की गई कड़ी मेहनत से मिलने वाले फलों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। यदि आपने बीते समय में निवेश किया था, तो अब वह मैच्योर होकर आपको मिल सकता है। साथ ही, व्यापार में भी सफलता की प्राप्ति होगी।  

करियर की बात करें तो, नाइट ऑफ पेंटाकल्स कार्यक्षेत्र में महत्वाकांक्षाओं और एकाग्रता का प्रतिनिधित्व करता है। वर्तमान समय में आपका लक्ष्य भले ही आपसे दूर हो, लेकिन आप उसको पूरा करने के लिए दृढ़ और समर्पित रहेंगे। आप धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ेंगे क्योंकि आपका मानना है कि जल्द ही आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अपनी प्रतिबद्धता और क्षमताओं का प्रदर्शन करना होगा।             

जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इन जातकों को स्वयं को नियंत्रित करने के साथ-साथ बुरी आदतों को त्यागना होगा। साथ ही, एक स्वस्थ डाइट को अपनाना होगा। आपके विचार पहले की तुलना में अधिक स्पष्ट होंगे। हालांकि, आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस दौरान जाने-अनजाने में लगी किसी चोट के कारण आपकी सर्जरी होने की प्रबल संभावना है।

शुभ अंक: 12

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: द चेरियट 

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्स्ड) 

मकर राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इन लोगों के प्यार को पनपने में कुछ समय लग सकता है। इस अवधि में आप किसी ऐसे इंसान के साथ प्रेमपूर्ण रिश्ते में आ सकते हैं जो लंबे समय से आपका दोस्त रहा होगा। ऐसे में, आप दोनों की दोस्ती भविष्य की नींव रख सकती है। हालांकि, कभी-कभार रिश्ते में आप थकान महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह रिश्ता आपके लिए लाभदायक रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, जो जातक रिश्ते में हैं, उन्हें अपना जीवन थोड़ा बोरिंग लग सकता है। 

आर्थिक जीवन में आपको द चेरियट प्राप्त हुआ है जो आपके लिए शुभ माना जाएगा। यह जीवन की चुनौतियों पर विजय को दर्शाता है। अगर आप आर्थिक जीवन में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं जिसका समाधान आपको मिल नहीं रहा है, तो अब आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है। साथ ही, इस दौरान आप यात्रा या यात्रा से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण खरीदारी कर सकते हैं जैसे कि वाहन या एयरलाइन की टिकट खरीदना या फिर छुट्टियों के लिए बुकिंग करना आदि।  

करियर के क्षेत्र में नाइट ऑफ वैंड्स परिवर्तनकारी अवधि और किसी सुनहरे अवसर का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह आप अपने करियर क्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं या फिर किसी प्रोजेक्ट या नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही, आप एक बिल्कुल अलग क्षेत्र में फ्रीलांसर के रूप में काम शुरू कर सकते हैं। यह कार्ड जोश, उत्साह और नए कार्यों की शुरुआत करने के जुनून को को दर्शाता है।      

स्वास्थ्य के मामले में फाइव ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्स्ड) कहता है कि जो जातक स्वास्थ्य समस्याओं या रोगों का सामना कर रहे हैं, उन्हें अब सही इलाज मिल सकता है। संभव है कि आपको ट्रीटमेंट का असर तुरंत दिखाई न दें, लेकिन आप कम से कम इस बात को लेकर आश्वस्त होंगे कि आप जानते हैं इन परिस्थितियों से आपको किस तरह निपटना है। 

शुभ अंक: 26

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें। 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द स्टार

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्स

करियर: द सन

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ वैंड्स

कुंभ राशि वालों को प्रेम जीवन में द स्टार प्राप्त हुआ है जो बता रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए प्रेम और रोमांस से भरा रह सकता है। इस अवधि में आपका आशावादी और सकारात्मक होना आपके लिए एक चुंबक की तरह काम करेगा जो आपको पहले की तुलना में अधिक आकर्षक बनाएगा। यह कार्ड दर्शा रहा है कि अगर आपका हाल-फिलहाल में ब्रेकअप हुआ था, तो आप अपने जीवन में काफ़ी अच्छा कर रहे हैं और पुनः अपना आत्मविश्वास हासिल करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ,     

आर्थिक जीवन में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है जो आपको छोटे-मोटे लाभ के बजाय दीर्घकालिक लाभ और स्थिरता प्राप्त करने के उद्देश्य से योजना बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कह रहा है। साथ ही, धन संबंधित मामलों में आपको एक्सपर्ट्स की राय लेने के साथ-साथ भावनाओं के बजाय अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है। 

जब बात आती है करियर की, तो द सन अपार सफलता, आशाओं और सकारात्मक परिणामों को दर्शाता है। इस सप्ताह आपको कोई सुनहरा अवसर या फिर पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे। यह कार्ड ऐसे समय का प्रतिनिधित्व करता है जब आप करियर में सफलता एवं प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।      

स्वास्थ्य की बात करें तो, क्वीन ऑफ वैंड्स शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच मज़बूत संबंध को दर्शाती है। इस अवधि में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी रहेगी।  

शुभ अंक: 08    

मीन राशि

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: द मैजिशियन 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स 

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द लवर्स को एक शुभ कार्ड कहा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, यह कार्ड प्रतिबद्धता और जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों का भी प्रतिनिधित्व करता है जो आपको यह सोचने पर मज़बूर कर सकता है कि आप साथी और अपने रिश्ते के प्रति कितने समर्पित हैं। हालांकि, आपको अपने इस समर्पण के भाव को सीमित रखना होगा क्योंकि यह प्रेम, परिवार और करियर या फिर आप और प्रेम में से किसी एक चुनाव करना जैसी मुश्किल परिस्थिति में आपको लाकर खड़ा कर सकता है।           

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स का आना दर्शाता है कि आप अपने लक्ष्यों को पाने और अवसरों का लाभ उठाने की तैयारी में जुटे होंगे ताकि आप प्रगति हासिल कर सकेंगे। यह भविष्य के लिए एक मज़बूत नींव रखने और प्रगति पाने की दिशा में ध्यान केंद्रित करने की अवधि होगी। ऐसे में,  भविष्य में आप आर्थिक रूप से अपार सफलता प्राप्त करेंगे। 

बात करें करियर की तो, आपको अपना काम समर्पित होकर करना होगा। साथ ही, आप कंपनी के लिए महत्वपूर्ण इंसान हो सकते हैं जो सपनों को सच में बदलने का हुनर रखता है। संभव है कि आप कंपनी में एक बड़े पद पर आसीन हों। इस दौरान आपको सफलता मिलने की संभावना है और आप लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरत पड़ने पर तुरंत फैसले लेते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से, फाइव ऑफ कप्स अपनी सेहत का ध्यान रखने और भावनाओं के उतार-चढ़ाव  को संतुलित करने को दर्शा रहा है। यह कार्ड कहता है कि आप पछतावे या फिर किसी बात का दुख मन में लेकर बैठे हैं जिसका असर आपकी सेहत को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में, आपको किसी से बात करने की सलाह दी जाती है। 

शुभ अंक: 03

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या टैरो पूरी तरह से अंतर्ज्ञान पर निर्भर होता है? 

टैरो कार्ड अनेक तरह के कार्ड्स और उनके सही अर्थ पर निर्भर करता है जो जातक का सही दिशा में मार्गदर्शन करता है। 

2. टैरो और एंजेल कार्ड में क्या अंतर है? 

टैरो कार्ड में विभिन्न चित्र बने होते हैं जो किसी व्यक्ति के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को दर्शाते हैं। वहीं दूसरी तरफ, एंजल कार्ड किसी विशेष अवधि पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

3. टैरो डेक में कौन सा कार्ड सबसे शक्तिशाली होता है? 

टैरो कार्ड में स्ट्रेंथ को शक्तिशाली माना जाता है।