मई में होगा कई ग्रहों का गोचर, देख लें विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्‍ट!

मई में होगा कई ग्रहों का गोचर, देख लें विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्‍ट!

ग्रेगोरियन कैंलेंडर का पांचवा महीना मई का होता है। यह समय उत्तरी गोलार्ध में खिलते हुए फूलों, गर्मी और वसंत ऋतु से ग्रीष्‍म ऋतु की ओर जाने का होता है। विकास और प्रजनन की कारक प्राचीन रोमन देवी माया के नाम पर मई के महीने का नाम रखा गया है। लंबे समय से मई माह का संबंध नवीनीकरण, जीवन और उत्‍साह से रहा है। 31 दिनों वाला यह महीना साल के मध्‍य में आता है और इस समय दिन बड़े होने लगते हैं और चारों तरफ नई ऊर्जा और ताज़गी का संचार होता है।

बताया जाता है कि मई महीने की उत्‍पत्त‍ि रोमन कैलेंडर से हुई थी और इसका नाम माया मजेस्‍टा के नाम पर रखा गया था। इस रोमन देवी का फर्टिलिटी एवं धरती का पोषण करने से संबंध है। प्राचीन समय में इस देवी की पूजा के लिए रोम के वासियों ने कई पर्व और उत्‍सव मनाए जिनका उद्देश्‍य फसलों को बढ़ाने और प्रकृति की समृद्धि के उत्‍सव को मनाना था। ग्रीक पौराणिक कथाओं में भी मई के महीने का महत्‍व है क्‍योंकि माया प्‍लेइडीस नामक अप्‍सराओं के समूह की एक सदस्‍य थीं जिनका संबंध वसंत ऋतु और पुनर्जन्‍म से था।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

हिंदू कैलेंडर में मई का महीना विशेष महत्‍व रखता है क्‍योंकि इस माह में दो प्रमुख चंद्र मास – वैशाख और ज्‍येष्‍ठ पड़ते हैं। इन महीनों में कई हिंदू त्‍योहार, धार्मिक अनुष्‍ठान और मौसमी परिवर्तन होते हैं जिनका आध्‍यात्मिक और रोज़मर्रा के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। जहां ग्रेगोरियन कैलेंडर सौर प्रणाली पर आधारित है, वहीं हिंदू कैलेंडर प्रमुख रूप से चंद्र-सौर पर आधारित है। इसका अर्थ है हिंदू कैलेंडर में चंद्रमा के चरणों और सूर्य की गति दोनों को ध्‍यान में रखा गया है। चंद्रमा के चक्र के आधार पर मई की शुरुआत में ज्‍येष्‍ठ माह और आखिरी हिस्‍से में वैशाख का महीना आता है। ये दोनों महीने हिंदू परंपरा, पौराणिक कथाओं और ज्‍योतिष में गहराई से निहित हैं।

मई महीने का संबंध वृषभ (20 अप्रैल से 20 मई) और मिथुन राशि (21 मई से 20 जून) से होता है। वृषभ राशि संतुलन, ईमानदारी और सौंदर्य के लिए प्रेम का प्रतीक है वहीं मिथुन राशि जिज्ञासा, परिवर्तन को स्‍वीकार करने और बुद्धिमानी को दर्शाती है। इस माह में जन्‍मे जातकों का भाग्‍यशाली रत्‍न पन्‍ना स्‍टोन होता है जो कि पुनर्जन्‍म, बुद्धि और संपन्‍नता का कारक है।

मई भारत के सबसे गर्म महीनों में से एक है। इस दौरान भारत के कई हिस्‍सों में गर्मी अपने चरम पर होती है। जलवायु के संदर्भ से चिलचिलाती धूप, बढ़ता तापमान और सूखी हवा इस महीने को चुनौतीपूर्ण बना देती है। इस दौरान लू और तटीय क्षेत्रों में बढ़ती नमी देखी जाती है। हालांकि, भीषण गर्मी होने के बावजूद मई का महीना भारत के कृषि क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है और मानसून के आने की नींव रखता है।

मई माह की राशि और ग्रह का प्रभाव

इस महीने वृषभ और मिथुन राशि का संबंध है। आगे जानिए कि मई माह से संबंध रखने वाली इन दो राशियों के जातक कैसे होते हैं:

वृषभ राशि:

वृषभ राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र है जिससे इस राशि वाले प्रेम, सौंदर्य और विलासिता को अधिक पसंद करने वाले होते हैं। मई के पहले हिस्‍से में जन्‍मे जातकों पर शुक्र का प्रभाव अधिक रहता है जिससे वे भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रति ज्‍यादा आकर्षित रहते हैं। इन्‍हें सौंदर्य पसंद होता है और ये अपने जीवन में स्थिरता को पसंद करते हैं।

मिथुन राशि:

मई के अंतिम भाग में पैदा होने वाले जातकों की मिथुन राशि होती है जिसके स्‍वामी ग्रह बुध हैं। मिथुन राशि वाले जातक चतुर, बुद्धिमान और मिलनसार होते हैं।

मई माह के ज्‍योतिषीय गुण

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार मई माह स्थिर ऊर्जा प्रदान करता है। खासतौर पर वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय दीर्घकालिक योजनाएं बनाने और अपने कार्यों को मज़बूत करने के लिए उपयुक्‍त होता है।

बुद्धिमत्ता में वृद्धि होती है: इस महीने के उत्तरार्ध में बुध ग्रह का प्रभाव बढ़ जाता है जिससे लोगों की बातचीत करने और तार्किक क्षमता बेहतर होती है।

भौतिक सुख: चूंकि, इस महीने पर शुक्र का प्रभाव रहता है, इसलिए इस माह में जन्‍मे लोग भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ जीना पसंद करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2025: ज्‍योतिषीय तथ्‍य और पंचांग की गणना

मई 2025 की शुरुआत 01 मई को बृहस्‍पतिवार से हो रही है। यह मृगशिरा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होगा और यह माह 31 मई को शनिवार के दिन शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी तिथि को अश्‍लेषा नक्षत्र में समाप्‍त होगा।

मई 2025 के हिंदू व्रत व त्यौहार

तिथिदिनपर्व व व्रत
08 मई 2025गुरुवारमोहिनी एकादशी
09 मई 2025शुक्रवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
12 मई 2025सोमवारवैशाख पूर्णिमा व्रत
15 मई 2025गुरुवारवृष संक्रांति
16 मई 2025शुक्रवारसंकष्टी चतुर्थी
23 मई 2025शुक्रवारअपरा एकादशी
24 मई 2025शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
25 मई 2025रविवारमासिक शिवरात्रि
27 मई 2025मंगलवारज्येष्ठ अमावस्या

मई 2025 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

मई के महीने में कई महत्‍वपूर्ण गोचर होने वाले हैं। मई 2025 में ग्रहों के गोचर से संबंधित जानकारी निम्‍न प्रकार से है:

  • बुध का मेष राशि में गोचर: बुध 07 मई को सुबह 03 बजकर 53 मिनट पर मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे।
  • सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: 14 मई, 2025 को रात 11 बजकर 51 मिनट पर सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करने जा रहे हैं।
  • बृहस्‍पति का मिथुन राशि में गोचर: 15 मई, 2025 को सुबह 02 बजकर 30 मिनट पर गुरु बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे।
  • राहु का कुंभ राशि में गोचर: 18 मई को शाम 05 बजकर 08 मिनट पर राहु शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे।
  • केतु का सिंह राशि में गोचर: केतु 18 मई, 2025 को शाम 05 बजकर 08 मिनट पर सूर्य की राशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं।
  • बुध मेष राशि में अस्‍त: 18 मई, 2025 को रात 12 बजकर 13 मिनट पर बुध ग्रह मंगल की राशि मेष में अस्‍त हो जाएंगे।
  • बुध का वृषभ राशि में गोचर: 23 मई, 2025 को मेष राशि में अस्‍त होने के बाद बुध दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।
  • शुक्र का मेष राशि में गोचर: 31 मई, 2025 को शुक्र 11 बजकर 17 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगी।

मई 2025 में कोई ग्रहण नहीं है।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

कैसे होते हैं मई 2025 में जन्‍मे जातक

मई के महीने में जन्‍म लेने वाले जातक अनूठे और आकर्षक व्‍यक्‍तित्‍व के होते हैं। इस महीने का संबंध मिथुन और वृषभ राशि से होता है। साल का पांचवां महीना होने की वजह से मई का संबंध गर्मजोशी, विकास और जीवंतता से होता है। इस महीने में पैदा होने वाले जातकों के अंदर ये सभी गुण देखे जा सकते हैं। वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र देव हैं और इस राशि को संतुलन, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्‍प के लिए जाना जाता है। वहीं मिथुन राशि के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो बुद्धिमानी का कारक हैं।

इस महीने में पैदा होने वाले जातकों में व्‍यवहारिकता और सहजता का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है जो उन्‍हें विविध गुणों के साथ आकर्षक बनाता है। आगे विस्‍तार से बताया गया है कि मई में जन्‍मे जातकों की विशेषताएं, ताकत और कमज़ोरी क्‍या होती है।

ताकत क्‍या है

मेहनती होते हैं

इस महीने में जन्‍म लेने वाले खासतौर पर वृषभ राशि वाले जातक दृढ़ निश्‍चयी होते हैं। एक बार ये जो लक्ष्‍य बना लेते हैं, फिर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। चाहे उसमें कितना भी समय क्‍यों न लगे, उसे छोड़ते नहीं हैं। ये असफलताओं से निराश नहीं होते हैं और आगे बढ़ने का रास्‍ता ढूंढ ही लेते हैं।

रचनात्‍मक और कलात्‍मक होते हैं

शुक्र की राशि वृषभ वाले जातकों के अंदर स्‍वाभाविक रूप से कला और सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है। ये हर चीज़ को बारीकी से देखते हैं और रचनात्‍मक क्षेत्रों जैसे कि पेंटिंग, संगीत, डिज़ाइन और फैशन में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करते हैं। वहीं दूसरी ओर, मिथुन राशि वाले कई तरह से रचनात्‍मक होते हैं। ये अपनी बुद्धिमानी और जिज्ञासा का प्रयोग नए विचारों में करते हैं।

आकर्षक और मिलनसार

खासतौर पर मई में जन्‍मे मिथुन राशि वाले लोग आकर्षक होते हैं और ये अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं। ये किसी से भी बात कर सकते हैं और लोगों को सहज महसूस करवाने में निपुण होते हैं। इनका हंसमुख व्‍यवहार और जीवंत व्‍यक्‍तित्‍व इन्‍हें किसी भी पार्टी की जान बना देता है।

वफादार और भरोसेमंद

सोशल होने के बावजूद मई में जन्‍मे जातक अपने रिश्‍तों में ईमानदारी को अधिक महत्‍व देते हैं। खासतौर पर वृषभ राशि वाले अपने प्रियजनो के लिए बहुत ज्‍यादा ईमानदार होते हैं और अच्‍छे और बुरे वक्‍त में उनके साथ खड़े रहते हैं। ये ऐसे दोस्‍त और साथी होते हैं जिन पर पूरी तरह से भरोसा किया जा सकता है।

जल्‍दी सीखते हैं

मिथुन राशि वाले बदलाव को स्‍वीकार करने वाले और बुद्धिमान होते हैं। ये नए माहौल में बहुत जल्‍दी घुल-मिल जाते हैं और हमेशा नई चीज़ें सीखने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। अवधारणाओं को आसानी से समझने की उनकी क्षमता, उन्‍हें विभिन्‍न व्‍यवसायों और सामाजिक स्थितियों में सफल होने में मदद करती है।

कमज़ोरी क्‍या है

जिद्दी और हठी होते हैं

दृढ़ निश्‍चयी होना अच्‍छी बात है लेकिन जब यह अधिक हो जाए, तो यह कमज़ोरी का रूप ले लेती है। वृषभ राशि वाले बहुत ज्‍यादा जिद्दी होते हैं और गलत होने पर भी अपने विचारों को बदलने से मना कर सकते हैं। इसकी वजह से कभी-कभी इनके रिश्‍तों और कार्यक्षेत्र में टकराव उत्‍पन्‍न हो सकता है।

आवेगी और बेचैन होते हैं

वहीं दूसरी ओर मिथुन राशि वाले आवेगपूर्ण होते हैं। ये आसानी से बोर हो जाते हैं और एक काम को पूरे किए बिना ही दूसरा काम शुरू कर सकते हैं। इस बेचैनी की वजह से उन्‍हें दीर्घकालिक कार्यों पर टिके रहने में कठिनाई हो सकती है।

आलसी होते हैं

चूंकि, वृषभ राशि वालों को आराम और लग्‍ज़री पसंद होती है इसलिए ये कभी-कभी खाने, भौतिक चीज़ों या ऐशो-आराम में अधिक लिप्‍त रह सकते हैं। यह प्रवृत्ति इन्‍हें खासतौर पर अपने आसपास के माहौल में सहन महसूस करने पर टालमटोल करने या आलसी बना सकती है।

निर्णय न ले पाना

मिथुन राशि के जातक दिमाग से तेज़ होते हैं ले‍किन द्विस्‍वभाव होने की वजह से ये कभी-कभी निर्णय लेने में असमर्थ भी हो सकते हैं। ये परिस्थितियों का बहुत ज्‍यादा विश्‍लेषण कर लेते हैं और सही निर्णय लेने में इन्‍हें संघर्ष करना पड़ता है जिससे अनावश्‍यक तनाव होता है।

  • शुभ रंग: मई में जन्‍म लेने वाले जातकों के लिए हरा और नीला रंग शुभ होता है। ये रंग विकास,  स्थिरता और ज्ञान के प्रतीक हैं।
  • शुभ अंक: जिन जातकों का जन्‍म मई के महीने में होता है, उनका शुभ अंक 5, 6 और 9 होते हैं।
  • शुभ रत्‍न: वृषभ राशि के लिए पन्‍ना और मिथुन राशि के लिए अगेट है। ये रत्‍न इनके जीवन में स्‍पष्‍टता, रचनात्‍मकता और शक्ति को बढ़ाते हैं।
  • शुभ दिन: मई में पैदा होने वाले लोगों के लिए शुक्रवार और बुधवार के दिन को शुभ माना जाता है। जहां वृषभ राशि के लिए शुक्रवार का दिन प्‍यार और सौहार्द को दर्शाता है, वहीं बुधवार का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बुद्धिमत्ता और संचार को बढ़ावा देने वाला दिन है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मई 2025 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

तिथिदिनअवकाशराज्य 
01 मईगुरुवारमहाराष्ट्र दिवसमहाराष्ट्र
01 मईगुरुवारमई दिवसअसम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पुदुचेरी
08 मईगुरुवारगुरु रवींद्रनाथ जयंतीत्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
12 मईसोमवारबुद्ध पूर्णिमाअंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,  झारखंड, जम्मू-कश्मीर,  महाराष्ट्र, उड़ीसा, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल
16 मईशुक्रवारराज्य दिवससिक्किम 
26 मईसोमवारकाजी नजरूल इस्लाम जयंतीत्रिपुरा
29 मईगुरुवारमहाराणा प्रताप जयंतीहरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान
30 मईशुक्रवारश्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवसपंजाब

मई विवाह मुहूर्त 2025

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
01 मई 2025, गुरुवार मृगशिरापंचमीसुबह 11 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक 
05 मई 2025, सोमवारमाघनवमीरात 08 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक
06 मई 2025, मंगलवारमाघनवमी, दशमीसुबह 05 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक
8 मई 2025, गुरुवारउत्तराफाल्गुनी, हस्तद्वादशी दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक
09 मई 2025, शुक्रवारहस्तद्वादशी, त्रयोदशीसुबह 05 बजकर 52 मिनट से रात 12 बजकर 08 मिनट तक
10 मई 2025, शनिवार स्वाति चतुर्दशीसुबह 03 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 01 मिनट तक 
14 मई 2025, बुधवारअनुराधाद्वितीयासुबह 06 बजकर 34 मिनट से सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक
15 मई 2025, गुरुवारमूलचतुर्थीसुबह 04 बजकर 02 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 26 मिनट तक 
16 मई 2025, शुक्रवारमूलचतुर्थीसुबह 05 बजकर 49 मिनट से शाम 04 बजकर 07 मिनट तक
17 मई 2025, शनिवारउत्तराषाढ़ा पंचमीशाम 05 बजकर 43 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक 
18 मई 2025, रविवारउत्तराषाढ़ाषष्ठीशाम 05 बजकर 48 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
22 मई 2025, गुरुवारउत्तराभाद्रपदएकादशीरात 01 बजकर 11 मिनट से सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक
23 मई 2025, शुक्रवारउत्तराभाद्रपद, रेवतीएकादशी, द्वादशीसुबह 05 बजकर 46 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक
24 मई 2025, शनिवार रेवतीद्वादशीसुबह 05 बजकर 22 मिनट से सुबह 08 बजकर 22 मिनट तक 
27 मई 2025, मंगलवाररोहिणी, मृगशीर्षप्रतिपदाशाम 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक
28 मई 2025, बुधवारमृगशीर्षद्वितीयासुबह 05 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 08 मिनट तक

सभी 12 राशियों के लिए मई 2025 का राशिफल

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को इस महीने मिलेजुले परिणाम मिलने वाले हैं। मई के पहले हिस्‍से में सूर्य की उच्‍च स्थिति के कारण कुछ लाभ मिल सकता है लेकिन मंगल के नीच और शनि के अशुभ स्‍थान में होने की वजह से चुनौतियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। बृहस्‍पति और शुक्र आपको सकारात्‍मक परिणाम देंगे जबकि शनि और राहु कभी-कभी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। महीने का पहला हिस्‍सा ज्‍यादा सकारात्‍मक लग रहा है। करियर औसत रहने वाला है। व्‍यापारियों के मुकाबले नोकरीपेशा जातक अधिक बेहतर रहेंगे। आप आर्थिक रूप से स्थिर रहेंगे। हालांकि, खर्चों में बढ़ोतरी और आय में देरी की वजह से आपको सावधानीपूर्वक बजट बनाकर चलने की ज़रूरत है। शुक्र के प्रभाव के कारण पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा। हालांकि, थोड़े-बहुत विवाद और समस्‍याएं हो सकती हैं। महीने के पहले हिस्‍से में रोमांटिक संबंध अच्‍छे रहेंगे लेकिन दूसरे हिस्‍से में प्रेम और विवाह को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है।

23 मई, 2025 तक बुध के कमज़ोर स्थिति में रहने के कारण छात्रों को उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं लेकिन मेहनत करने से अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। बुध के कमज़ोर होन की वजह से सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है। आपको थकान, बुखार या ब्‍लड प्रेशर से संबंधित समस्‍या हो सकती है। सूर्य की उच्‍च स्थिति मई के पहले हिस्‍से में तो आपके स्‍वास्‍थ्‍य को ठीक रखेगी लेकिन आपके लिए स्‍वस्‍थ जीवनशैली को बनाए रखना आवश्‍यक होगा। कुल मिलाकर मई का महीना आपके लिए सफलता और अड़चनों से भरा रहेगा और आप अपने प्रयासों एवं सावधानी से चुनौतियों को संभाल पाएंगे।

उपाय: आप गुड़, शराब, मांस और अंडे का सेवन न करें एवं अभद्रता से दूर रहें और अपने साथ चांदी का एक चौकोर टुकड़ा रखें।

मेष राशिफल 2025

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए मई 2025 अनुकूल लग रहा है। शुक्र आपकी वित्तीय स्थिति को मज़बूत कर रहा है और शनि आपको करियर के क्षेत्र में प्रगति प्रदान करेगा। सूर्य का उच्‍च स्थिति में होना मई के पहले हिस्‍से में सकारात्‍मकता लेकर आएगा। वहीं बाद में इसके राशि परिवर्तन से आपको मिलेजुले परिणाम मिल सकता है। मंगल नीच का होने के बावजूद आपको लाभ देने का काम करेगा। 07 मई से 23 मई तक बुध के कमज़ोर स्थिति में होने के कारण आपको करियर, शिक्षा और प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन बृहस्‍पति और शनि से आपको समग्र रूप से स्थिरता प्रदान करेगा।

महीने की शुरुआत में नौकरीपेशा जातकों को अच्‍छे अवसर मिलने की संभावना है। वहीं व्‍यापारियों को आर्थिक लाभ मिलने के संकेत हैं, हालांकि इन्‍हें जोखिम उठाने से बचना चाहिए। आपकी आर्थिक रूप से स्थिर रहेंगे लेकिन आय में देरी होने और कम बचत के कारण आपको सावधानीपूर्वक बजट बनाकर चलने की ज़रूरत है। पारिवारिक जीवन और प्रेम संबंधों में आपकेा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। बुध के कमज़ोर होने के कारण आपके रिश्‍तों में गलतफहमियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। आपके प्रेम जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं लेकिन बृहस्‍पति की वजह से आपके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

खासतौर पर विदेश में पढ़ाई कर छात्रों को मई के मध्‍य में शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियां का सामना करने के बावजूद लाभ होगा। आपका स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य रहेगा लेकिन आपको मौसम से संबंधित मामूली समस्‍याएं हो सकती हैं और हार्ट के मरीज़ों को सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। संतुलित जीवनशैली अपनाने से महीनेभर आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा।

उपाय: अपने माथे पर रोज़ केसर का तिलक लगाएं, इस महीने गुड़ का सेवन करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृषभ राशिफल 2025

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को मई 2025 में मिलेजुले परिणाम मिलने की संभावना है। मई का पहला हिस्‍सा अनुकूल रहेगा जबकि दूसरा हिस्‍सा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। बुध मिथुन राशि के स्‍वामी ग्रह हैं और इससे आपको विभिन्‍न पहलुओं में सहयोग मिलेगा। सूर्य से आपको महीने की शुरुआत में लाभ मिलेगा लेकिन बाद में इसका प्रभाव कमज़ोर हो सकता है। बृहस्‍पति की स्थिति में बदलाव आने की वजह से मई के दूसरे हिस्‍से में करियर के क्षेत्र में सुधार आने की संभावना है। कार्यस्‍थल पर आपको देरी और कड़ी जांच की वजह से अड़चनें आ सकती हैं। व्‍यापारियों को 07 मई से 13 मई के बीच अच्‍छा मुनाफा होने के योग हैं। वित्तीय जीवन की बात करें, तो आपकी आमदनी स्थिर रहेगी लेकिन मंगल के दूसरे भाव के होने के कारण आपको बचत करने के मामले में मुश्किलें आ सकती हैं। सूर्य की उच्‍च स्थिति महीने के पहले हिस्‍से में वित्तीय सफलता प्रदान करेगी लेकिन आपको पैसे खर्च करने को लेकर सावधान रहना होगा।

खासतौर पर रचनात्‍मक और व्‍यावसायिक क्षेत्रों में छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम मिलने के संकेत हैं। मंगल की स्थिति के कारण परिवार में तनाव का माहौल पैदा हो सकता लेकिन बृहस्पति के प्रभाव से महीने के आखिर में विवाद सुलझ सकते हैं। प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी और शुक्र के उच्च होने के कारण विशेष रूप से ऑफिस चल रहे प्रेम संबंध में आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा। बृहस्‍पति के शनि के प्रभाव को कम करने से वैवाहिक जीवन में चल रही समस्‍याओं में धीरे-धीरे कमी सुधार आ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में खासतौर पर 07 मई से पहले उतार-चढ़ाव आ सकता है। हालांकि, बाद में स्थि‍ति बेहतर हो सकती है। अनुशासित जीवनशैली अपनाने से आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य को फायदा होगा।

उपाय: जल में कुमकुम मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्‍य दें एवं मांस, अंडा और अश्‍लीलता से दूर रहें। आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को मई 2025 में औसत परिणाम मिलने के संकेत हैं। सूर्य का दसवें और ग्‍यारहवें से गोचर लाभकारी रहेगा और बुध से भी सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। महीने के पहले हिस्‍से में बृहस्‍पति का समर्थन मिलेगा लेकिन बाद में चुनौतियां आ सकती हैं। मंगल और राहु कमज़ोर हैं जबकि शुक्र से सकारात्‍मक प्रभाव की उम्‍मीद की जा सकती है। करियर के क्षेत्र में आपको सामान्‍य से बेहतर परिणाम मिलेंगे। व्‍यवसाय और अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में सफलता मिल सकती है। लेकिन महीने के दूसरे हिस्‍से में नौकरी से संबंधित अनिश्‍चितताएं बनी रह सकती हैं। वित्तीय स्‍तर र मई का महीना अच्‍छा रहने वावला है। शुक्र की कृपा से आपको लाभ होगा और बृहस्‍पति स्थिरता प्रदान करेंगे। शनि के प्रभाव के बावजूद आय और बचत स्थिर रह सकती है।

पारिवारिक जीवन सकारात्‍मक रहने वाला है। महीने के दूसरे हिस्‍से में भाई-बहनों के साथ आपके रिश्‍ते बेहतर होंगे। प्रेम जीवन में आपको मिलेजुले परिणाम मिलेंगे जबकि शुक्र रोमांस को बढ़ावा देगा। मंगल के नीच होने के कारण रिश्‍ते में गलतफहमियां हो सकती हैं और यहां आपको धैर्य और बातचीत से काम लेने की ज़रूरत है। शिक्षा की बात करें, तो महीने की शुरुआत में शुक्र और बृहस्‍‍पति उच्‍च शिक्षा के लिए अनुकूल रहेंगेलेकिन बाद में छात्रों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। मंगल के कमज़ोर होने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव आ सकता है जिससे आपको मामूली समस्‍याएं जैसे कि बुखार और जुकाम होने की आशंका है। हालांकि, सूर्य और दूसरे भाव के प्रभाव से आपकी सेहत में सुधार आएगा। अनुशासन में रहकर आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रख सकते हैं।

उपाय: किसी से भी कुछ भी फ्री में न लें। आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें और रोज़ पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।

कर्क राशिफल 2025

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को ग्रहों की स्थिति के कारण मई 2025 में मिलेजुले परिणाम देखने को मिलेंगे। सूर्य मज़बूत स्थिति में रहेंगे जिससे महीने के आखिर में सकारात्‍मकता बनी रहेगी। वहीं मंगल, शनि, राहु और केतु अड़चनें पैदा कर सकते हैं। सूर्य के करियर भाव में आने पर महीने के दूसरे हिस्‍से में करियर के क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा। पेशेवर जातकों को लाभ होगा। इस महीने व्‍यापारियों को जोखिम उठाने से बचना चाहिए। छात्रों का ध्‍यान भटक सकता है लेकिन लगातर प्रयास करते रहने से उन्‍हें सफलता ज़रूर मिलेगी। वित्तीय स्‍तर की बात करें, बुध की चाल के कारण उतार-चढ़ाव आएंगे जबकि महीने के आखिर में वित्तीय स्थि‍ति स्थिर होगी। कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं है। आपको बचत पर ध्‍यान देने की ज़रूरत है।

शनि के प्रभाव की वजह से महीने की शुरुआत में परिवार में तनाव पैदा हो सकता है लेकिन महीने के आखिर में शुक्र सुख-शांति प्रदान करेंगे। शुरुआत में प्रेम संबंधों में संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन महीने के मध्‍य में बृहस्‍पति के सहयोग से स्थिति बेहतर होगी। सूर्य की मज़बूत स्थिति के कारण स्‍वास्‍य स्थिर रहेगा। हालांकि, राहु, केतु और शनि के कारण मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने के संकेत हैं। संतुलित जीवनशैली और धैर्य से सिंह राशि वालों को चुनौतियों से निपटने और मई 2025 में मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की मिठाई चढ़ाए और प्रसाद बांटें। अपने माथे पर रोज़ केसर का तिलक लगाएं। किसी भी शनिवार के दिन छिलके समेत 6 सूखे नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

सिंह राशिफल 2025

कन्या राशि

कन्‍या राशि के जातकों के लिए मई 2025 में मिलेजुले परिणाम मिल सकते हैं। ग्रहों के प्रभाव की वजह से इन्‍हें उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य और मंगल की स्थिति के कारण उनसे मिलने वाले सकारात्‍मक प्रभाव में कमी आ सकती है जबकि बुध के गोचर से औसत परिणाम मिलेंगे। महीने के पहले हिस्‍से में गुरु अच्‍छे परिणाम देंगे लेकिन बाद में प्रतिकूल प्रभाव मिल सकता है। शुक्र और शनि चुनौतियां उत्‍पन्‍न कर सकते हैा जबकि राहु और केतु अस्थिरता लेकर आएंगे जबकि महीने के दूसरे हिस्‍से में स्थिरता आएगी। करियर के क्षेत्र में अनिश्‍चितताएं आ सकती हैं। आपको सावधानीपूर्वक निर्णरू लेने और धैर्य रखने की ज़रूरत है। व्‍यापारियों को जोखिम उठाने से बचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में मिलने वाली चुनौतियों के कारण आपको पहचान मिलने में देरी हो सकती है। आर्थिक स्‍तर पर औसत लाभ मिलने की संभावना है। बृहस्‍पति महीने के पहले हिस्‍से में संपत्ति में वृद्धि करेंगे।

पारिवारिक संबंध सामान्‍य रहेंगे लेकिन थोड़ी-बहुत असहम‍ति हो सकती है। वहीं महीने का दूसरा हिस्‍सा महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में अधिक अनुकूल रहने वाला है। प्रेम और वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं लेकिन समझदारी से काम लेने से मतभेद दूर हो सकते हैं। शिक्षा के स्‍तर पर विशेष रूप से प्राथमिक शिक्षा ले रहे छात्रों को अधिक प्रयास करने की ज़रूरत है जबकि उच्‍च शिक्षा और व्‍यावसायिक विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र बेहतर प्रगति कर सकते हैं। सेहत के मामले में खातसैर पर पाचन या हार्ट पर ध्‍यान देने की ज़रूरत है। आप संतुलित जीवनशैली अपनाएं।

उपाय: आप बंदरों को गुड़ खिलाएं और रोज़ अथर्वशीर्ष का पाठ करें एवं काली गाय को चारा खिलाएं।

कन्या राशिफल 2025

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को मई 2025 में मिलेजुले परिणाम मिलने के संकेत हैं। ग्रहों के गोचर से जीवन के विभिन्‍न पहलुओं पर प्रभाव पड़ेगा। सूर्य के उच्‍च स्थिति में होने के कारण महीने के पहले हिस्‍से में आपको लाभ होने की उम्‍मीद है लेकिन इसके आठवें भाव में गोचर करने पर बाद में आपको समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। मंगल के नीच होने के कारण आपके करियर में अस्थिरता आ सकती है औश्र बुध के गोचर की वजह से उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। शुरुआत में बृहस्‍पति कमज़ोर स्थिति में रहेंगे जबकि बाद में सुधार आएगा। शुक्र औसत परिणाम दे सकते हैा। शनि की स्थिति थोड़ी राहत देने का काम करेगी लेकिन राहु और केत का प्रभाव अस्थिरता लेकर आ सकता है।

करियर के क्षेत्र में मंगल के कमज़ोर होने से अस्थिरता आने के संकेत हैं। पेशेवर जातकों को आवेग में आकर निर्णय लेने से बचना चाहिए और धैर्य रखना चाहिए। व्‍यापारियों को सावधान रहने की ज़रूरत है। वहीं नौकरीपेशा जातकों को उच्‍च अधिकारियों के साथ समस्‍याएं आ सकती हैं। वित्त स्‍तर पर सूर्य की उच्‍च स्थिति के कारण महीने के पहले हिस्‍से में लाभ होगा लेकिन मंगल के कमज़ोर होने के कारण कम बचत से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा।

मंगल के प्रभाव के कारण आपको पारिवारिक जीवन में चुनौतियां देखनी पड़ सकती हैं। धैर्य और बातचीत के ज़रिए स्थिति को संभाला जा सकता है। प्रेम संबंध और शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। शनि की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच भावनात्‍मक रूप से दूरी आ सकती है। हालांकि, बृहस्‍पति महीने के आखिर में सुख-शांति प्रदान करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शनि का साथ मिलेगा लेकिन बुध के कमज़ोर प्रभाव के कारण सीखने में परेशानी हो सकती है। सेहत औस्‍त रहेगी लेकिन मामूली समस्‍याएं हो सकती हैं। विशेष रूप से हार्ट या रक्‍त से संबंधित बीमारियों से ग्रस्‍त जातकों को अधिक देखभाल करने की ज़रूरत है।

उपाय: मां दुर्गा की पूजा करें। छोटी कन्‍याओं का आशीर्वाद लें और रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करें।

तुला राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को खासतौर पर मई 2025 के पहले हिस्से में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगें। उन्हें सूर्य, शुक्र, बुध और बृहस्पति का सहयोग मिलेगा। करियर में आपको प्रगति मिलने के संकेत हैं और नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के योग हैं। व्यापारी 07 मई से 15 मई के बीच कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। हालांकि, मंगल, शनि और राहु के प्रभाव से महीने के आखिर में आपको मिलजुल परिणाम मिलेंगे। आपको पेशेवर और आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वित्तीय स्तर पर आपके लिए महीने की शुरुआत अच्छी होगी। आपको धन लाभ होगा और व्यवसाय में भी मुनाफा होगा। हालांकि, बृहस्पति के राशि परिवर्तन से स्थिरता में कमी आने की आशंका है।

महीने की शुरुआत में पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। घर में कोई आनंदमय कार्य हो सकता है। हालांकि, बाद में छोटी-मोटी घरेलू समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। महीने के पहले हिस्‍से में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन अच्‍छे रहेंगे लेकिन आखिरी कुछ हफ्तों में शनि और राहु परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। शिक्षा के मामले में यह महीना औसत से बेहतर रहने वाला है। महीने के पहले हिस्‍से में प्रतियोगी परीक्षा देने वाले और मीडिया के छात्रों को लाभ होने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य रहेगा लेकिन मंगल की कमज़ोर स्थिति के कारण उतार-चढ़ाव आ सकता है। हालांकि, महीने के पहले कुछ हफ्तों में बृहस्‍पति कुछ हद तक बचाव करेगा।

उपाय: हर सोमवार को चावल और दूध का दान करें। महीने के दूसरे हिस्‍से में नमक का सेवन कम करें और रविवार के दिन नमक बिलकुल भी न खाएं। शनिवार के दिन 400 ग्राम धनिया बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

वृश्चिक राशिफल 2025

धनु राशि

धनु राशि के लोगों को मई 2025 में मिलेजुले परिणाम प्राप्‍त होंगे। महीने का पहला हिस्‍सा चुनौतीपूर्ण रहेगा, तो वहीं दूसरे हिस्‍सा अनुकूल रहने वाला है। सूर्य की उच्‍च स्थिति के अनुसार शुरुआत में औसत परिणाम मिलेंगे जबकि आखिरी कुछ हफ्तों में बृहस्‍पति के मज़बूत होने से सकारात्‍मकता आएगी। मंगल आठवें भाव में नीच का है जिससे करियर, शिक्षा और निजी संबंधों में परेशानियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। शुक्र स्थिरता प्रदान करते हैं लेकिन शनि और राहु-केतु खासतौर पर परिवार और वित्तीय मामलों में समस्‍याएं पैदा कर सकते हैं। महीने के पहले हिस्‍से में करियर की प्रगति धीमी रह सकती है। बुध की कमज़ोर स्थिति नौकरी में बदलाव या बिज़नेस से संबंधित निर्णय लेने के मामले में सावधानी बरतने की ओर संकेत कर रही है। हालांकि, महीने के दूसरे हिस्‍से में व्‍यापारियों को टीमवर्क और वित्तीय लाभ मिल सकता है। वित्तीय स्‍तर पर शुक्र की उच्‍च स्थिति आय में वृद्धि कर सकती है लेकिन शनि की कमज़ोर स्थिति पैसों की बचत करने में मुश्किलें पैदा कर सकती है।

पारिवारिक और रोमांटिक संबंधों में धैर्य रखने की ज़रूरत है क्‍योंकि शनि और मंगल गलतफहमियां पैदा कर सकती हैं। अगर आप संयुक्‍त परिवार में रहते हैं तो आपको खासतौर पर बातचीत करते समय सावधान रहना चाहिए। परिवार के वरिष्‍ठ सदस्‍यों की वजह से प्रेम जीवन में तनाव हो सकता है। बृहस्‍पति और शुक्र की मज़बूत स्थिति से महीने के दूसरे हिस्‍से में रिश्‍तों में मज़बूती आएगी। विवाह के लिए भी यह अनुकूल समय है। महीने की शुरुआत में छात्रों को संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन दूसरे हिस्‍से में बृहस्‍पति के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर होगा। स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य रहेगा। राहु और केतु की वजह से तनाव से संबंधित समस्‍याएं और मामूली चोट लग सकती हैं इसलिए आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें, रोज़ जल में कुमकुम मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्‍य दें और मंदिर में चना दाल और गुड़ा का दान करें।

 धनु राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि के लोगों को मई 2025 में सकारात्‍मक परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। हालांकि, ग्रहों के गोचर के कारण कभी-कभी चुनौतियां आ सकती हैं। सूर्य का आपके चौथे और पांचवे भाव से गोचर करना और सातवें भाव में मंगल का नीच का होना, महीने के दूसरे हिस्‍से में कुछ मतभेद पैदा कर सकता है। हालांकि, बुध, बृहस्‍पति और शुक्र सहयोग करेंगे और करियर, आर्थिक स्थिति एवं संबंधों में सफलता प्रदान कर सकते हैं। महीने के पहले हिस्‍से को राहु अधिक मज़बूत बनाएंगे जबकि शनि देव दीर्घकालिक स्थिरता प्रदान करेंगे। कुछ उतार-चढ़ावों के बावजूद आप बाधाओं को पार करने में सफल होंगे जिससे महीने का पहला हिस्‍सा अधिक अनुकूल रहेगा।

जो जातक फील्‍ड में काम करते हैं या यात्रा से संबंधित नौकरी करते हैं, खासतौर पर उनके लिए मई का महीना करियर की दृष्टि से मज़बूत रहने वाला है। 07 मई से 23 मई के बीच तक का समय व्‍यापार से जुड़े निर्णय लेने और नौकरी की तलाश करने के लिए अनुकूल रहेगा। आप आर्थिक रूप से मज़बूत रहेंगे लेकिन आवेग में आकर निर्णय लेने से बचना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को मिलेजुले परिणाम मिल सकते हैं। वहीं मंगल के कारण उच्‍च शिक्षा ले रहे छात्रों को पढ़ाई पर फोकस करने में कठिनाई आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य रहेगा, फिटनेस के प्रति रुचि बढ़ सकती है। हालांकि, महीने के दूसरे हिस्‍से में कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने की आशंका है।

उपाय: महीने के पहले सप्‍ताह में किसी भी दिन ज़रूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार भोजन खिलाएं, छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं और हर बृहस्‍पतिवार को मंदिर में पीले रंग के फल चढ़ाएं।

मकर राशिफल 2025

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को मई 2025 में सकारात्‍मक परिणामों के साथ कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य महीने की शुरुआत में आपके भाग्‍य में वृद्धि करेंगे जबकि छठे भाव में मंगल के होने से करियर में सफलता मिलेगी। बुध का गोचर रिश्‍तों में तनाव पैदा कर सकता है लेकिन बृहस्‍पति लाभ में वृद्धि करेंगे। शुक्र अनुकूल रहेंगे जबकि शनि राहु और केतु की वजह से खासतौर पर पारिवारिक मामलों को लेकर समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। वित्तीय जीवन की बात करें, तो शुरुआत में हो रहा औसत लाभ बढ़ सकता है। निवेश और बचत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

निजी जीवन में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। शुक्र और बृहस्‍पति के कारण रोमांटिक जीवन अच्‍छा रहेगा जबकि बुध के प्रभाव के कारण प्रेम जीवन औसत रह सकता है। अगर आप अपने प्रेम संबंध के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो इस महीने आपका रिश्‍ता फल-फूलेगा लेकिन अगर आपने जल्‍दबाज़ी में रिश्‍ता बनाया है, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। महीने की शुरुआत में वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। हालांकि, बाद में रिश्‍ता कमज़ोर पड़ सकता है। पेशेवर जीवन में प्रगति पाने के लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी काम आएगी। कला और साहित्‍य के छात्र सफल होंगे। सरकारी परीक्षा दे रहे छात्रों को महीने के पहले हिस्‍से में बेहतर परिणाम प्राप्‍त होंगे। शनि की वजह से मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं लेकिन सूर्य और बृहस्‍पति के प्रभाव से संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। रिश्‍तों में समझदारी और संयम रखने से सामंजस्‍य बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उपाय: अस्‍थमा के मरीज़ों को दवाएं खरीदकर दें। रोज़ मंदिर जाकर पूजा करें और गले में चांदी की चेन पहनें।

कुंभ राशिफल 2025

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को मई 2025 में मिलेजुले परिणाम मिलने के संकेत हैं। इस महीने शुरुआत में आ रही चुनौतियां धीरे-धीरे कम होंगी। दूसरे भाव में सूर्य के गोचर करने से आपको प्रतिकूल प्रभाव मिल सकते हैं लेकिन बाद में इसमें सुधार देखने को मिलेगा। मंगल और बृहस्‍पति अड़चनें पैछा कर सकते हैं जबकि शुक्र सहयोग करेंगे। करियर के लिए यह महीना औसत रहने वाला है जबकि महीने के आखिर में नौकरी में तबादला हो सकता है। मार्केट में अस्थिरता बनी रहने की वजह से व्‍यापारियों को कोई बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए। आर्थिक स्थिरता पाने के लिए प्रयास करने की ज़रूरत है। शनि के कारण आपकी आमदनी में कमी आ सकती है जिससे महीने की शुरुआत में आपके लिए बचत कर पाना मुश्किल हो सकता है। बृहस्‍पति से औसत लाभ मिलने की संभावना है। हालांकि, मंगल की कमज़ोर स्थि‍ति धन संचय की संभावनाओं को सीमित कर सकती है।

आपको अपने प्रेम जीवन में सावधान रहने की ज़रूरत है। किसी बाहरी व्‍यक्‍ति के हस्‍तक्षेप करने की वजह से प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं लेकिन अगर आप परिस्थिति को समझदारी से संभालते हैं, तो शुक्र संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। महीने के दूसरे हिस्‍से में वैवाहिक जीवन में सुधार देखने को मिल सकता है। दूर के परिचित रिश्‍तेदारों या अहंकार के कारण पारिवारिक जीवन में मतभेद देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, भाई-बहनों और दोस्‍तों का साथ राहत प्रदान करेगा। राहु, केतु और शनि का सेहत पर प्रभाव पड़ने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 07 मई के बाद बुध के गोचर से सेहत में सुधार आएगा।। हालांकि, पेट या आंखों से संंबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। आपको अपनी सेहत की अच्‍छे से देखभाल करने की ज़रूरत है।

उपाय: नीम के वृक्ष में रोज़ जल चढ़ाएं, मंदिर में सूखा नारियल भेंट करें और माथे पर केसल का तिलक लगाएं।

मीन राशिफल 2025

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. ज्‍येष्‍ठ का महीना कब शुरू हो रहा है?

उत्तर. 13 मई, 2025 को ज्‍येष्‍ठ के महीने की शुरुआत हो रही है।

प्रश्‍न 2. मई 2025 में कितने गोचर होने जा रहे हैं?

उत्तर. मई में कुल सात गोचर होने वाले हैं जिनमें सूर्य, बुध, शुक्र, राहु, केतु और बृहस्‍पति शामिल हैं।

प्रश्‍न 3. ज्‍येष्‍ठ के महीने में उत्तर प्रदेश राज्‍य में कौन-सा त्‍योहार मनाया जाता है?

उत्तर. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खासतौर पर ज्‍येष्‍ठ के महीने में हर मंगलवार को बड़ा मंगल भंडारा लगता है।