टैरो साप्ताहिक राशिफल : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल 20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 20 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐस ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ वैंड्स

मेष राशि के जातकों को लव लाइफ में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय आत्‍मनिरीक्षण और आराम करने के लिए है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि आपको अपने जीवनसाथी के साथ फिर से रिश्‍ता कायम करने के लिए, उनसे अलग होने की ज़रूरत है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि तनाव की वजह से व्‍यक्‍ति बोझिल और अलग-थलग महसूस कर सकता है। ऐसा करना आपके या आपके पार्टनर के लिए सही होगा।

ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड वित्तीय जीवन में नए और मज़बूत अवसरों को दर्शाता है। इसके साथ ही इस कार्ड का कहना है कि अब आप आर्थिक रूप से समृद्ध और संपन्‍न रहेंगे। यह कार्ड बताता है कि धन कमाने के लिए आपको नए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और प्रेरित होकर काम करना चाहिए।

ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड आपको चुनौतीपूर्ण कार्यों और अड़चनों का जोश के साथ सामना करने के लिए प्रेरित कर रहा है। पेशेवर जीवन में यह कार्ड रचनात्‍मक ऊर्जा और उत्‍साह को दर्शाता है। इसके साथ ही आप करियर में एक नई शुरुआत भी कर सकते हैं। आपके लिए प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो सेवन ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शाता है कि आप बाधाओं को पार कर चुके हैं। इस कार्ड का कहना है कि आप खुद की देखभाल और निरंतर प्रयास कर के अपने स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा करने में सफल हुए हैं। विरोध या हार का सामना करने पर भी यह कार्ड आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित निर्णयों पर टिके रहने और अपनी सेहत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: स्‍पेशल होली स्‍क्रिप्‍चर्स।

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: स्‍ट्रेंथ

करियर: द टॉवर (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: द टेम्‍पेरेंस (रिवर्स्‍ड)

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों के लिए नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड एक अशुभ संकेत है। इस समय आपका रिश्‍ता मुश्किलों और अप्रिय भावनाओं से भरा हो सकता है। अपने पार्टनर से कोई रहस्‍य रखने, किसी और के साथ संबंध बनाने या धोखा देने की वजह से आपको अपराधबोध और तनाव महसूस हो सकता है। इन परेशानियों को सुलझाने और अपने रिश्‍ते में भरोसे को वापस लाने के लिए आप दोनों को एक-दूसरे से पूरी ईमानदारी से और खुलकर बात करनी चाहिए। आप अपने पार्टनर से बात करने की कोशिश करें।

द स्‍ट्रेंथ कार्ड आपको समझदारी से पैसे खर्च करने और सोच-समझकर वित्तीय निर्णय लेने के लिए कह रहा है। आपको कोई ईनाम या करियर में प्रगति मिलने की संभावना है लेकिन इसके साथ ही यह कार्ड आपको भावनात्‍मक स्‍तर पर संतुलित रहने और आत्‍मविश्‍वास बनाए रखने की सलाह भी दे रहा है।

आपको कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ विवाद का सामना करना पड़ सकता है जिसका कारण आपका हद से ज्यादा काम करना या फिर खराब प्रदर्शन हो सकता है। संभव है कि इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य आपका साथ न दे पाए। ऐसे में, आपको शांत रहकर परिस्थितियों के बारे में सोचते हुए दोबारा से पूरी क्षमता के साथ काम करना होगा। कार्यस्‍थल में होने वाली समस्‍याएं आपकी सफलता के मार्ग में बाधा डाल सकती हैं और आपकी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण बन सकती हैं। आपको ऐसा होने से रोकना होगा।

टैरो हेल्‍थ रीडिंग में द टेम्‍पेरेंस कार्ड रिवर्स्‍ड दर्शाता है कि आपकी सेहत ठीक नहीं है या बार-बार बीमार पड़ने या चोट लगने की वजह से आप प्रगति और काम नहीं कर पा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने के लिए आपको अपने काम और निजी जीवन के बीच में संतुलन लेकर आने की ज़रूरत है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: एक्टिवेटिड चारकोल कार्विंग।

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्‍टेस

करियर: ऐस ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में मिथुन राशि के जातकों को थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि आपके विवाह के बंधन में बंधने की ओर संकेत कर रहा है। आपकी शादी की तैयारियां ज़ोरों पर रहेंगी। इसके अलावा आप परिवार में किसी सदस्‍य की शादी या किसी अन्‍य कार्यक्रम की तैयारी कर सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते में सुधार आएगा।

वित्तीय जीवन में द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड आपको सही तरीके और उचित स्रोतों से धन कमाने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड आपको बता रहा है कि आपको अपने पैसे को समझदारी से खर्च करना चाहिए और बेकार की चीज़ों पर फिज़ूलखर्च न करें। इसके अलावा यह कार्ड आपको समझदारी से वित्तीय योजना बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

टैरो करियर रीडिंग में ऐस ऑफ कप्‍स एक शानदार कार्ड है। यह कार्ड दर्शाता है कि सब कुछ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और आपका करियर सही राह पर है। आपको अपने करियर से वो सब कुछ मिलेगा, जिसकी आपको ज़रूरत है। इसमें आर्थिक स्थिरता, लोकप्रियता और शोहरत शामिल है। आप अपने करियर में शीर्ष पर हैं।

फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको कुछ भी करने से पहले खुद को स्‍वस्‍थ कर लेना चाहिए। पिछला सप्‍ताह काफी व्‍यस्‍त रहा है इसलिए आगे आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए आपको आराम करने के लिए समय निकालने और खुद को ऊर्जा से भरने की ज़रूरत है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: पीचवुड एडोर्नमेंट्स।

कर्क राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

कर्क राशि के लोगों को फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको प्‍यार के मामले में अपनी इच्‍छाओं को जानने और आपका रिश्‍ता किस दिशा में जा रहा है, इस पर विचार करने के लिए कुछ समय निकालने की ज़रूरत है। इस कार्ड का कहना है कि अगर आप सिंगल हैं, तो आपको किसी रिश्‍ते की शुरुआत करने से पहले खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

वित्तीय रीडिंग में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड एक शुभ संकेत है। यह कार्ड दर्शाता है कि जल्‍द ही आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। खुद को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए आप नौकरी बदलने या नई कंपनी शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आप अपने ऑफिस में किसी मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने और राहत पाने में सक्षम होंगे। आप अपनी नौकरी में सहज महसूस कर रहे हैं और अपनी सभी चिंताओं को पीछे छोड़ चुके हैं। आप करियर के क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

हेल्‍थ रीडिंग में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड का मतलब है कि इस सप्‍ताह आपको अत्‍यधिक तनाव से जूझना पड़ सकता है और इसके कारण आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की आशंका है। आपको सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: ब्रांज वेसल।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द हीरोफैंट

टैरो रीडिंग के अनुसार थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड अपने प्‍यार से पुर्नमिलन, मज़बूत संबंध और खुशियों का प्रतीक है। आप अपने किसी करीबी के साथ प्‍यार में पड़ सकते हैं। अगर आप पहले से ही अपने पार्टनर के साथ हैं, तो सामाजिक समारोह की मदद से आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शाता है कि आपको अपने वित्तीय लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के मार्ग में समस्‍याओं और अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको मार्केट, कार्यस्‍थल या निवेश की स्थिति में समस्‍याओं का सामना करने और उन्‍हें हल करने के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि आप वित्तीय सलाह चाहते हैं, तो आपको अपने आर्थिक लक्ष्‍यों तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं और विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

करियर के मामले में आपको टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि संघर्ष और निर्णय लेने में परेशानी या ऐसे समय को दर्शाता है जहां पर आपको दो अवसरों या विकल्‍पों में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है।

सेहत के मामले में द हीरोफैंट कार्ड पारंपरिक चिकित्‍सा की सलाह को मानने और बेहतर परिणाम के लिए विश्‍वसनीय डॉक्‍टरों से परामर्श करने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड खुद की देखभाल करने और उपचार के प्रमाणित तरीकों को प्राथमिकता देने के महत्‍व को उजागर करता है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: किरिन।

कन्या राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ कप्‍स

करियर: फोर ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ कप्‍स

कन्‍या राशि को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार संभव है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच भरोसा न होने और रिश्‍ते में तनाव होने की वजह से आपका रिश्‍ता बुरे दौर से गुज़रा है। आप और आपका पार्टनर एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं। बात कर के इसका हल निकालने की कोशिश करें। सिंगल जातक अपने पुराने बुरे अनुभवों की वजह से इस समय अकेले रहना ही पसंद कर सकते हैं।

वित्तीय जीवन में क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड स्थिरता और भावनात्‍मक रूप से संतुलित रहने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको जोखिम भरे या खतरनाक काम करने के बजाय अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने पर ज़ोर देना चाहिए। यह कार्ड आपको वित्तीय उलझनों से बचने और व्‍यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए कह रहा है।

करियर रीडिंग में फोर ऑफ कप्‍स कार्ड आने का मतलब है कि आपकी अपने काम में दिलचस्‍पी नहीं रहने वाली है और आप अपने ऑफिस में अलग-थलग महसूस कर सकते हैं। प्रोजेक्‍ट पर मन लगाकर काम करना या मौजूदा काम पर ध्यान केंद्रित करना, आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इस नीरसता का असर आपके मूड पर भी पड़ सकता है। अपने बारे में बुरा महसूस करने के कारण आपके प्रदर्शन या उत्‍पादकता में भी गिरावट आ सकती है।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में सेवन ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपको खुद को ज्‍यादा थकाने से बचना चाहिए और अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता देनी चाहिए। आप खुद की देखभाल और वास्‍तविकता के बीच संतुलन बनाकर चलें। यह कार्ड आपको भ्रम या गलतफहमियों से बचने और ज़रूरत पड़ने पर किसी एक्‍सपर्ट की सलाह लेने के लिए कह रहा है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: गोल्‍डन होम डेकोर।

तुला राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: जस्टिस

स्वास्थ्य: द हैंग्‍ड मैन

तुला राशि के लोगों को ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि किसी नई चीज़ की शुरुआत और मज़बूत संबंध को दर्शाता है। इस कार्ड के अनुसार आप अपने रिश्‍ते में भावनात्‍मक रूप से संतुष्‍ट महसूस करेंगे। यह अपनी भावनाओं को स्‍वीकार करने, अपने विचारों पर भरोसा करने और अपने दिल में प्‍यार को जगह देने का समय है।

किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड सांसारिक उपलब्धि, आर्थिक संपन्‍नता और भौतिक सुख-सुविधाओं का प्रतीक है। इस कार्ड के अनुसार आप अपनी महत्‍वाकांक्षा और आत्‍मविश्‍वास के दम पर अपने और दूसरों के लिए धन कमाएंगे। आप अपनी संपत्ति और दूसरों को कितना दिया है, इससे अपने महत्‍व या कीमत का आंकलन कर सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में द जस्टिस कार्ड अपराइट या इनवर्टिड आने पर जिम्‍मेदार, ईमानदार और निष्‍पक्ष बनने पर ज़ोर देता है। यह कार्ड आपको नैतिक सिद्धांतों पर चलने और अपने करियर में न्‍याय का पालन करने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है।

द हैंग्‍ड मैन कार्ड का कहना है कि आपको शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करने वाली भावनात्‍मक समस्‍याओं और तनाव को कम करने पर ध्‍यान देना चाहिए। यह कार्ड अपनी सीमाओं को मज़बूत करने और व्‍यक्‍तिगत विकास के तरीके खोजने के संकेत दे रहा है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: पिक्सिउ और कंपास।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: द टॉवर (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: द हर्मिट

टेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड एक शुभ संकेत है। यह कार्ड एक ऐसे सुरक्षित और मज़बूत रिश्‍ते की ओर संकेत कर रहा है जो प्‍यार और एक-दूसरे के प्रति सम्‍मान पर आधारित है। यदि आप सिंगल हैं, तो आपके लिए इस कार्ड का कहना है कि आप अभी किसी के साथ भी रिश्‍ते में आने के लिए तैयार नहीं है या फिर आपको जल्‍द ही कोई ऐसा मिलने वाला है जिसके साथ आप अपना घर बसा सकते हैं।

वित्तीय जीवन में आपको थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स रिवर्स्‍ड कार्ड मिला है जो कि आगे बढ़ने और ज़रूरत पड़ने पर सहायता मांगने के लिए कह रहा है। यह कार्ड वित्तीय चुनौतियों को पार करने, नकारात्‍मक भावनाओं को छोड़ने और करियर के मामले में आशावादी बनने की सलाह दे रहा है।

करियर में द टॉवर रिवर्स्‍ड कार्ड का कहना है कि आप अपने करियर में ज़रूरी बदलाव को स्‍वीकार करने या किसी ऐसी नौकरी या करियर को छोड़ने में झिझक रहे हैं, जो आपके लिए सही नहीं है। इसके कारण आप प्रगति करने के लिए महत्‍वपूर्ण अवसर खो सकते हैं।

द हर्मिट कार्ड आपको मानसिक थकान से बचने और अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने के लिए अपने लिए कुछ समय निकालने और आराम करने के लिए कह रहा है। यह कार्ड खुद की देखभाल करने, आत्‍मचिंतन करने और संतुलन पाने को भी बढ़ावा देता है। यह कार्ड आपको अपने शरीर की ज़रूरतों पर ध्‍यान देने और शारीरिक एवं भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता देने के लिए कह रहा है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: सिल्‍वर ऑर्नामेंट्स।

धनु राशि

प्रेम जीवन: द मून (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

करियर: ऐट ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ वैंड्स

रिवर्स्‍ड द मून कार्ड छिपे हुए सच के सामने आने और अपनी चिंताओं एवं असुरक्षा का सामना करने की संभावना को दर्शाता है। यह कार्ड आपको रिश्‍ते में ईमानदार रहने और ऐसे रिश्‍ते को आगे बढ़ाने के लिए कह रहा है जिसमें आप दोनों एक दूसरे से खुलकर बात कर सकें। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको अपने मन पर भरोसा करना चाहिए और धोखा खाने से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए।

टैरो कार्ड रीडिंग में सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड उपलब्धि, सफलता और काम को पहचान मिलने की ओर संकेत कर रहा है। इससे आपके लिए पदोन्‍नति या वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपको ऐसे अवसर मिल सकते हैं जो आपको करियर में उन्‍नति दें और आपको आर्थिक रूप से मज़बूत करें।

करियर के क्षेत्र में ऐट ऑफ कप्‍स रिवर्स कार्ड दर्शाता है कि आप ऐसी नौकरी को छोड़ने में झिझक रहे हैं जिससे आप संतुष्‍ट नहीं हैं। बदलाव न करने की इस प्रवृत्ति के कारण करियर में आपके हाथ से कुछ अवसर छूट सकते हैं और आप एक ही जगह पर अटक सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड तेजी से ठीक होने, सकारात्‍मक विकास और स्‍वस्‍थ रहने के लिए कुछ प्रयास करने की ज़रूरत को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको सक्रिय और संतु‍लित जीवनशैली को अपनाना चाहिए।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: जेड एम्‍बैलिशमेंट्स।

मकर राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्‍टेस

आर्थिक जीवन: द एम्‍पेरर

करियर: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्‍स

मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द हाई प्रिस्टेस कार्ड मिला है और यह कार्ड आपकी भावनाओं में बदलाव को दर्शाता है। इस अवधि में अगर आप सामान्य डेट पर भी जाते हैं, तो आप उसे प्रेम से भरी मुलाकात में बदल सकते हैं। अगर आप शांत हैं, तो आप अपनी भावनाओं को छिपा सकते हैं। द हाई प्रिस्टेस कहता है कि रिश्ते में धैर्य और विश्वास का होना ज़रूरी होता है इसलिए आप दोनों एक-दूसरे पर विश्वास रखें और अपने राज़ एक-दूसरे के साथ साझा करें।

वित्तीय जीवन में आपको द एम्‍पेरर अपराइट कार्ड मिला है जो कि स्थिरता, संचरना और समझदारी से धन को संभालने का प्रतिनिधित्‍व करता है। यह कार्ड इनवर्टिड आने पर अस्थिरता, धन पर बहुत ज्‍यादा नियंत्रण रखने और अव्‍यवस्‍था को दर्शा सकता है।

करियर रीडिंग में सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कार्यक्षेत्र में संतुलन और संतोष को दर्शाता है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि आपने अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर लिया है और अपनी बाधाओं पर जीत हासिल कर ली है।

टू ऑफ कप्‍स कार्ड सेहत के मामले में संतुलन का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि अगर आप दीर्घकालिक बीमारी या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो अब आप पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं। रोज़मर्रा का तनाव कभी-कभी नई बीमारियों को जन्‍म दे सकता है या फिर पुरानी बीमारी को बढ़ा सकता है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: ऑस्पिशियस कार्विंग्‍स।

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द स्टार बता रहा है कि आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है और वह आपको अपनी नज़रों से दूर नहीं होने देते हैं। साथ ही, वह आपका सम्मान करते हैं और इस सप्ताह वह आपको अपने जीवन में उच्च स्थान देना चाहेंगे क्योंकि वह पार्टनर आपके महत्व को जानते हैं।

फोर ऑफ वैंड्स आपके आर्थिक जीवन को लेकर भविष्यवाणी कर रहा है कि कुंभ राशि वाले इस सप्ताह अपना पैसा किसी फंक्शन, अपनी शादी या किसी परिवारजन की शादी में ख़र्च करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, आप इन कामों में धन खर्च करने के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को संतुलित बनाए रखने में सक्षम होंगे जिससे आप प्रसन्न दिखाई देंगे क्योंकि आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित होंगे।

करियर के क्षेत्र में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स नौकरी में बदलाव, नई नौकरी ढूंढना या मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने की तरफ संकेत कर रहा है। संभावना है कि दूसरों के द्वारा किए गए षड्यंत्रों की वजह से आपको करियर में कोई बड़ी असफलता मिली हो जिसके चलते आप करियर में पिछड़ गए हैं। हालांकि, अब आपकी परिस्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा और ऐसे में, आपका करियर रफ़्तार पकड़ेगा।

ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा। ऐसे में, आप कोई नया व्यायाम शुरू करने लिए उत्सुक नज़र आ सकते हैं जिससे आप फिटनेस पाने में भी सक्षम होंगे।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: ग्रीन प्‍लांट्स।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: जजमेंट

टू ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह मीन राशि वाले अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत करने की इच्‍छा रख सकते हैं। संभव है कि आप अपने रिश्‍ते में गंभीर होने और अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।

वित्तीय जीवन में ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपको धन कमाने के लिए कई अवसर प्राप्‍त होंगे। यह आपकी अब तक की सबसे मज़बूत आर्थिक स्थिति हो सकती है। आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित स्थिति में हैं और जल्‍द ही आपको अपनी वित्तीय स्थिति को और बेहतर करने के लिए कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है।

टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड दर्शाता है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत और बेहतर करने के लिए नौकरी के अलावा और भी कई चीज़ों को संभाल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारियां दी जा सकती हैं या आप एकसाथ कई कार्यों को संभाल सकते हैं। इस सप्‍ताह आप पेशेवर रूप से नए अवसरों की खोज करेंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो द जजमेंट कार्ड उपचार और कठिन समय के बाद उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य की ओर आगे बढ़ने के संकेत कर रहा है। यह कार्ड आत्‍मनिरीक्षण और स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति व्‍यापक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी पुरानी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को हल करने और संतुलित जीवनशैली को अपनाने की ज़रूरत है।

राशि अनुसार फेंगशुई चार्म: बुद्धा की मूर्तियां ।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्‍या हाई प्रीस्‍टेस एक आध्‍यात्मिक कार्ड है?

उत्तर. हां, द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड अत्‍यधिक आध्‍यात्मिक कार्ड है।

प्रश्‍न 2. टैरो में सबसे ज्‍यादा प्रोफेशनल कार्ड कौन सा है?

उत्तर. किंग ऑफ पेंटाकल्‍स।

प्रश्‍न 3. टैरो में कौन सा कार्ड फाइटिंग स्पिरिट को दर्शाता है?

उत्तर. फाइव ऑफ वैंड्स।