साप्ताहिक अंक फल (13 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2025): कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए?

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (13 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2025): कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए?

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (13 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा। ऐसे में यह सप्ताह आपको मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक कमजोर परिणाम भी दे सकता है। इस सप्ताह आपके तेवर कुछ बदले हुए रह सकते हैं। कभी कभार बेवजह में भी क्रोध देखने को मिल सकता है। इस कारण से भाइयों और मित्रों के साथ आपके संबंध थोड़े से कमज़ोर भी हो सकते हैं। इसी तरह ही जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक काम करने पर अनुकूल परिणामों की उम्मीद की जा सकेगी। 

वैसे सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में यह सप्ताह अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने में मददगार बन सकता है। यदि आप किसी काम से अब अलग होना चाह रहे हैं, मुक्ति या छुटकारा पाना चाह रहे हैं तो उस मामले में भी यह सप्ताह आपके लिए मददगार बन सकता है। हृदय रोग इत्यादि से संबंधित मामलों के लिए सप्ताह थोड़ा सा कमजोर है। ऐसे में जिन लोगों को सीने या हृदय से संबंधित कोई परेशानी पहले से है उन्हें इस सप्ताह सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। अर्थात सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में इस सप्ताह कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

मूलांक 2

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि किसी भी मामले में कोई चिंता जैसी बात नहीं है लेकिन किसी भी मामले में लापरवाही बरतनी भी ठीक नहीं रहेगा। इस सप्ताह वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत रहेगी। यदि आपका किसी से कोई काम है, तो उसे मामले में स्वयं ही जागरूक रहना है। साथ ही साथ जिस व्यक्ति के माध्यम से कम होना है उन्हें भी उचित समय पर याद दिलाकर काम करवाने का निवेदन करना है, न कि इस अहंकार में रहना है कि मैंने तो कह दिया है अब सामने वाला करे या न करे। क्योंकि अंक 1 का प्रभाव ऐसा ही संकेत कर रहा है कि यदि आप अहंकार का त्याग करके वरिष्ठों के सहारे कोई काम करेंगे तो उसमें आपको सफलता मिल जाएगी। 

किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा भावुक होने से बचना भी जरूरी रहेगा। इस तरह से काम करने की स्थिति में आप नए कामों की शुरुआत भी कर सकेंगे और सामाजिक सामंजस्य भी बिठा सकेंगे। इतना ही नहीं अपने मान सम्मान के ग्राफ को भी मेंटेन कर सकेंगे। यदि पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो इस अवधि में उनकी सेवा आदि के लिए पूरा समय निकालना जरूरी रहेगा। इससे दोनो पक्षों को लाभ मिलेगा। अन्य लोगों को भी पिता के माध्यम से लाभ मिलने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सूर्य भगवान को कुंकुम मिला जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा। इस सप्ताह के अंक इस बात का संकेत कर रहे हैं कि मूलांक 3 वाले लोगों को इस सप्ताह अधिकांश मामलों में काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। पहले से चल रहे कामों को और अधिक गति देने में आप कामयाब हो सकेंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो अच्छे प्रदर्शन के लिए वरिष्ठों के द्वारा आपको प्रशंसा मिल सकती है। वहीं अपना काम करने वाले लोग भी अपनी उपलब्धियों से प्रसन्न रहेंगे। यह सप्ताह रिश्तों को सुधारने में भी मददगार बन सकता है। यदि किसी से अपने दिल की बात कहनी है तो सप्ताह की शुरुआत में ही कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा। 

यद्यपि बाद में भी परिणाम सकारात्मक रहने की संभावनाएं हैं लेकिन शुरुआती दिन अपेक्षाकृत ज्यादा सकारात्मक रह सकते हैं। साझेदारी के कामों के लिए भी इस सप्ताह को काफी अच्छा माना जाएगा। साझेदारी के कामों में अच्छा लाभ मिलेगा। पार्टनर के साथ संबंध भी बेहतर हो सकेंगे। यद्यपि भावनाओं में आकर निर्णय लेने से बचने की जरूरत भी रहेगी। साथ ही साथ इस सप्ताह में धैर्य के ग्राफ को बढ़ाना भी जरूरी रहेगा। हालांकि आप धैर्यवान व्यक्ति हैं लेकिन इस सप्ताह कुछ मामलों में थोड़ी सी जल्दबाजी कर सकते हैं। उसको मेंटेन करेंगे तो परिणाम और भी अच्छे रहेंगे।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी मां समान स्त्री को दूध और चावल भेंटकर उसका आशिर्वाद लेना शुभ रहेगा।

मूलांक 4

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 14, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 वालों के लिए यह सप्ताह औसत लेवल के परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। यदि आप किसी मामले में ऐसा महसूस कर रहे हैं कि इस मामले में किसी की सलाह ले लेना अच्छा रहेगा तो संकोच करने या चुप बैठने से अच्छा है किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले ली जाए। क्योंकि ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यदि आप विद्यार्थी है तो वरिष्ठों और गुरुजनों का सम्मान करते रहना बहुत जरूरी रहेगा। साथ ही साथ अपनी विषय वस्तु पर कंसंट्रेट करना भी बहुत जरूरी रहेगा। तभी परिणामों का ग्राफ और बेहतर हो सकेगा। सामाजिक गतिविधियों के लिए यह सप्ताह बेहतर है। 

यदि पिछले दिनों किसी बात को लेकर आपकी छवि बिगड़ गई थी तो यही वह समय है जब आप अपनी छवि को सुधार सकते हैं। ऐसे में, सामाजिक कामों में निष्ठा पूर्वक भाग लेना जरूरी रहेगा। यदि आप किसी भी तरह के क्रिएटिव कामों से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो यह सप्ताह आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। यह सप्ताह कार्यक्षेत्र के अलावा मित्रों से संबंधित मामलों में भी बेहतर परिणाम दे सकता है। यद्यपि किसी भी काम को मित्रों के भरोसे छोड़ना ठीक नहीं रहेगा लेकिन मित्रों पर विश्वास बनाए रखना जरूरी रहेगा। 

यदि किसी मित्र को आपके सहयोग की जरूरत है तो आप उस मित्र के लिए समय निकालने का प्रयास जरूर करें। इस तरह से आप अपने संबंधों को तो मेंटेन कर ही सकेंगे साथ ही साथ कार्यक्षेत्र में भी संतुलित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जैसा कि हमने पहले ही कहा कि यह सप्ताह नए सिरे से कोई बहुत बड़ी उपलब्धि देता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है लेकिन अनुकूल बात यह है कि सप्ताह कोई नुकसान भी नहीं देगा। ऐसे में जो चीजें जैसे चल रही हैं उनको मेंटेन करना संभव हो सकेगा। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में केसर मिश्रित जल से शिव जी का अभिषेक करना शुभ रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 5

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा। ऐसे में यह सप्ताह आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। वैसे तो यह सप्ताह बीच-बीच में आपको वैचारिक रूप से उलझाने का काम कर सकता है लेकिन अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर आप उसे उलझाओं से बच सकेंगे और बेहतर निर्णय ले सकेंगे। उचित निर्णय लेने की स्थिति में यह सप्ताह तेजी से उन्नति देने का काम कर सकता है। अर्थात इस सप्ताह के अंकों का प्रभाव ऐसा रहेगा की जल्दबाजी दिखाने का मन करेगा लेकिन आप जल्दबाजी से बचेंगे और बेहतर निर्णय लेंगे तो परिणाम फिर जल्दी-जल्दी मिलने शुरू हो जाएंगे। 

अतः कुछ विशेष स्थितियों में यह सप्ताह आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। हो सकता है कि कुछ कामों में जल्दबाजी दिखाना उचित न रहे और जल्दबाजी की स्थिति में काम खराब भी हो जाए तो ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि किसी भी काम को कंप्लीट करने के लिए आप रेगुलर लगने वाले समय से थोड़ा सा अधिक समय लेकर चले और धैर्य पूर्वक काम करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें। अनुभवी लोगों से सलाह लेना भी उचित रहेगा। वैसे बेहतर तो यही रहेगा कि इस सप्ताह कोई नया प्रयोग न किया जाए लेकिन यदि करना बहुत जरूरी हो तो एक्सपर्ट एडवाइस लेकर आप कर सकते हैं। 

इस सप्ताह ऐसा कुछ नहीं करना है जिससे आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचे। यदि आप ऐसा करने में कामयाब हो सकेंगे तो न केवल आप अपने सम्मान की रक्षा कर सकेंगे बल्कि सामाजिक सम्मान भी प्राप्त कर सकेंगे। यह सप्ताह आपको चर्चित बन सकता है। अर्थात आप किसी चर्चा के केंद्र बिंदु रह सकते हैं। बेहतर होगा कि आप कुछ अच्छा करें, जिससे यह चर्चा सकारात्मक रहे। ऐसे लोग जो आपको अपमानित करने के मौके तलाशते रहते हैं; इस सप्ताह उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी। फिर भी जानबूझकर विरोधियों को मौका देना उचित नहीं रहेगा। अर्थात स्वयं को अनुशासित बनाए रखें और आगे बढ़ते रहें; अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। इंटरनेट इत्यादि से जुड़े हुए काम करने वाले लोग काफी शानदार परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करना शुभ रहेगा।

मूलांक 6 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा। और इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कुछ मामलों में परिणाम औसत से कमजोर भी रह सकते हैं। फिर भी धैर्य के साथ काम करने वाले लोग न केवल परिणाम को संतुलित रख सकेंगे बल्कि अच्छे मौके ढूंढ निकालेंगे और सार्थक परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात इस महीने सार्थक और अनुकूल परिणाम प्राप्त करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन मुमकिन हो सकेगा। हो सकता है कि इस सप्ताह आपके निर्णय का विरोध करने वाले लोग बड़ी मात्रा में मिलें, तो ऐसे में संभव हो तो निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए भविष्य के दिनों का चयन किया जाए। वर्तमान के अवरोधों को देखते हुए स्वयं को शांत ही रखना उचित रहेगा। 

वैसे यह सप्ताह स्वयं को विस्तार देने में सहायक बन सकता है लेकिन विस्तार देने की प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू करना ठीक नहीं रहेगा। अर्थात नए सिरे से कोई काम न करें लेकिन जो काम पहले से कर रहे हैं उनमें कुछ नए प्रयोग आप कर सकते हैं। यद्यपि गैरजरूरी यात्राओं से बचना उचित रहेगा लेकिन जरूरी यात्राओं में सावधानी बरतने की स्थिति में चाहे गए परिणाम मिल सकेंगे। मनोरंजन करने के मौके भी मिलने की संभावनाएं हैं लेकिन व्यर्थ के खर्च करके मनोरंजन करना उचित नहीं रहेगा। अर्थात यदि आप समर्थवान है और खर्च करने से कोई जरूरी काम बाधित नहीं हो रहा तो आप मनोरंजन कर सकते हैं। इस सप्ताह मिलने वाले अवसरों का लाभ ले सकते हैं। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में बुधवार के दिन गणेशजी को दुर्वा अर्पित करना शुभ रहेगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 7

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा। सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। भले ही रास्ता बहुत आसान न रहे लेकिन इतना कठिन भी नहीं रहेगा कि आप अपने लक्ष्य तक न पहुंच पाएं। अर्थात थोड़ी सी कोशिश करके आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे और अनुकूल परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर घर परिवार से संबंधित मामलों में काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। प्रेम प्रसंग के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह अनुकूल परिणाम देने का काम करेगा। 

यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी या जीवन संगिनी के साथ आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के मौके निकाल सकेंगे। यदि विवाह की बात चल रही है तो बातों की आगे बढ़ाने और अनुकूल परिणाम मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। इसके बावजूद भी क्रोध और विवाद से बचना समझदारी का काम होगा। अर्थात् किसी भी मामले में जल्दबाजी नहीं दिखानी है। चाहे वह मामला कार्य क्षेत्र से संबंधित हो या फिर प्रेम प्रसंग की अथवा विवाह आदि के मामले में किसी मेडिएटर व्यक्ति से उलझना उचित नहीं रहेगा। इन सावधानियां को अपनाने की स्थिति में आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। इन सबके बावजूद भी सामाजिक मर्यादा का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। आमोद प्रमोद और मनोरंजन इत्यादि के लिए इस सप्ताह को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। यदि संभव हो तो दीन-हीन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जाए। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर दही और चीनी चढ़ाएं। 

मूलांक 8

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। ऐसे नहीं आ सकता आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। यह सप्ताह आपके लिए कुछ अनुकूल परिणाम दे सकता है। तो वहीं कुछ प्रतिकूल परिणाम भी दे सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको इस बात की अनुभूति करवा सकता है कि कौन सा व्यक्ति आपके लिए हितकर है और कौन सा व्यक्ति आपका हितैषी होने का दिखावा मात्र कर रहा है। हालांकि धर्म कर्म और आध्यात्म आदि से संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा कहा जाएगा। ऐसे में वो लोग जो आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाने की इच्छा रखते हैं उन्हें काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन सांसारिक मामलों के लिए सप्ताह मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का रिस्क लेना इस सप्ताह में उचित नहीं रहेगा।

किसी नए काम की शुरुआत या नए प्रयोग करना भी उचित नहीं रहेगा। किसी अजनबी व्यक्ति पर यकीन कर लेना भी ठीक नहीं रहेगा। साइबर फ्रॉड इत्यादि से बचने की कोशिश भी जरूरी रहेगी। अर्थात इन सावधानियों को अपनाकर आप परिणामों को तुलनात्मक रूप से बेहतर कर सकेंगे लेकिन लापरवाह होने की स्थिति में नुकसान भी हो सकता है।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में काला कुत्ता जो पालतू न हो उसे सावधानी पूर्वक रोटी खिलाएं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मूलांक 9 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा। ऐसे में या सप्ताह आपको मिले-जुले किंतु एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि इस सप्ताह में जल्दबाजी से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। यह सप्ताह आपसे धैर्य की डिमांड कर सकता है। धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में न केवल काम पूरे होंगे बल्कि उन कामों के परिणाम भी सार्थक और फेवर में रह सकते हैं। विशेषकर आर्थिक मामलों में यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। 

आपके भीतर की शक्ति को बढ़ाने के लिए भी यह सप्ताह मददगार हो सकता है। व्यापार व्यवसाय इत्यादि में धैर्य पूर्वक के लिए गए निर्णय आपको फायदा पहुंचा सकते हैं। हालांकि या सप्ताह बदलाव का समर्थन कर रहा है अर्थात आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं या कुछ नए प्रयोग कर सकते हैं लेकिन जल्दबाजी नहीं दिखानी है। इस तरह से संयम बरतने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। क्रोध और जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं दिखानी है। यद्यपि आप किसी काम को जल्द से जल्द पूरा कर लेने का स्वभाव रखने वाले व्यक्ति हो सकते हैं लेकिन कम से कम इस सप्ताह जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं दिखानी है जो भी करें उसे करने से पूर्व भली भांति चिंतन मंथन करना जरूरी रहेगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी मजदूर को भोजन कराना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. नंबर 3 के लिए यह सप्ताह कैसा है?

यह सप्ताह आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है।

2. 7 नंबर में बालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा?

यह सप्ताह आपके अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

3. 4 नंबर का स्वामी कौन है?

अंक शास्त्र के मुताबिक, मूलांक 4 के स्वामी राहु ग्रह हैं।