शुक्र मीन राशि में मार्गी: एस्ट्रोसेज एआई समय-समय पर ज्योतिष की दुनिया में होने वाले छोटे से लेकर बड़े बदलावों से आपको अवगत करवाता रहा है। हमारे आज का यह लेख आपको “शुक्र मीन राशि में मार्गी” के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। बता दें कि शुक्र महाराज 13 अप्रैल 2025 को मीन राशि में अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं जिसका असर संसार के साथ-साथ सभी राशियों पर भी दिखाई दे सकता है। हालांकि, आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान है, तो ऐसे में, क्या हम शुक्र से उत्तम परिणामों की उम्मीद कर सकते है? आइए जानते हैं शुक्र मार्गी के प्रभावों के बारे में।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, आनंद और रिश्तों के कारक कहे गए हैं। यह दर्शाते हैं कि हम जीवन में किस चीज़ को महत्व देते हैं, हम अपने प्रेम को किस तरह से व्यक्त करते हैं और हमारे जीवन में कौन सी चीज़ें ख़ुशियाँ और प्रेम लेकर आती हैं। राशि चक्र की सभी बारह राशियों में शुक्र महाराज को वृषभ और तुला राशि पर स्वामित्व प्राप्त हैं इसलिए इन दोनों राशियों के जातकों में शुक्र ग्रह के गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा, हमारे जीवन में शुक्र ग्रह धन-वैभव और भौतिक सुख भी लेकर आते हैं। किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति से हम यह जान सकते हैं कि आपके जीवन में पैसा कितना मायने रखता है, धन कमाने और खर्च करने को लेकर आपके विचार क्या हैं और धन-संपत्ति से आप किस तरह का सुख पाना चाहते हैं । साथ ही, शुक्र देव की स्थिति इस बात की तरफ भी संकेत करती है कि आपके लिए जीवन में क्या महत्वपूर्ण है फिर चाहे वह भौतिक सुख हो या भोग-विलासिता से पूर्ण जीवन।
शुक्र मीन राशि में मार्गी: समय
जैसे कि हम भली-भांति जानते हैं कि ज्योतिष में शुक्र देव प्रेम, सुंदरता और कला के कारक माने गए हैं। अब यह मीन राशि में मार्गी होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि शुक्र ग्रह 13 अप्रैल 2025 की सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर राशि मीन में मार्गी हो रहे हैं जो कि इनकी उच्च राशि है। मीन राशि में शुक्र की उपस्थिति को बहुत शुभ माना गया है और इसके परिणामस्वरूप, इनसे सकारात्मक परिणामों की अपेक्षा की जा सकती है। लेकिन दूसरी तरफ, मीन राशि में शुक्र महाराज पापी ग्रह शनि, राहु और सूर्य के साथ बैठे होंगे। चलिए अब जानते हैं सभी राशियों पर इसके प्रभाव के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शुक्र मीन राशि में मार्गी: इन राशियों पर बरसेगी शुक्र देव की कृपा
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके लग्न भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। बता दें कि कुंडली में ग्यारहवां भाव इच्छाओं की पूर्ति का होता है। ऐसे में, शुक्र मीन राशि में मार्गी आपके लिए शुभ रहेगा। व्यापार या नौकरी करने वालों के लिए यह समय बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है। शुक्र मार्गी के दौरान आपको दोस्तों, रिश्तेदारों और पेशेवर जीवन के लोगों से किसी समारोह या पार्टी का निमंत्रण मिल सकता है। साथ ही, इन मुलाकातों में आप कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क में आ सकते हैं।
शुक्र मार्गी होकर आपकी भौतिक ज़रूरतों को पूरा करने का काम करेंगे। ऐसे में, आपके पेशेवर और निजी जीवन में भी सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आपके मामा और बड़ी बहन के पास पर्याप्त मात्रा में पैसा आएगा। साथ ही, आपके रिश्ते उनके साथ मज़बूत होंगे। आपकी किसी सलाह की वजह से आपके मामा को आर्थिक रूप से लाभ होगा जिसके चलते आपके रिश्ते उनके साथ भी पहले की तुलना में मज़बूत होंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके पांचवें भाव और बारहवें के स्वामी हैं। कुंडली में पांचवां भाव बुद्धि, प्यार, प्रेम संबंध, संतान एवं शिक्षा का होता है जबकि बारहवां भाव खर्चों का होता है। अब शुक्र मीन राशि में मार्गी आपके दसवें भाव में हो रहे हैं जिसका संबंध आपके पेशेवर जीवन और करियर से होता है। इसके परिणामस्वरूप, आपका पेशेवर जीवन इस दौरान समृद्ध रहेगा और आपको कई तरह से लाभ की प्राप्ति होगी।
शुक्र मार्गी की अवधि में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी नई सोच और सही निर्णय लेने की क्षमता को पहचानेंगे और इसके लिए आपको सराहना भी मिलेगी। आपके रिश्ते सहकर्मियों के साथ मज़बूत बनेंगे। इसके अलावा, आपको करियर के अनेक अवसर प्राप्त होंगे, विशेष रूप से विदेशों से या फिर काम के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा पर जाने के अवसर मिलेंगे।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके ग्यारहवें भाव और चौथे भाव के अधिपति देव हैं। बता दें कि ग्यारहवां भाव मनोकामनाओं की पूर्ति एवं भौतिक इच्छाओं का होता है जबकि कुंडली का चौथा भाव शांति, भावनाओं, परिवार की ख़ुशियों, माता और जन्मभूमि का होता है। अब यह आपके नौवें भाव में मार्गी हो रहे हैं और ऐसे में, यह समय आपके लिए शानदार रहेगा। शुक्र की मार्गी चाल को स्त्री या महिलाओं से जड़े कार्यों में शामिल होने के लिए श्रेष्ठ कहा जाएगा। साथ ही, इस अवधि में आप धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। शुक्र की मार्गी अवस्था धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा की योजना बनाने के लिए उत्तम रहेगा।
इस दौरान आपको काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी। ऐसे में, आप ख़ुश और संतुष्ट दोनों दिखाई देंगे। चाहे आप दोस्तों या परिवार के साथ यात्रा या किसी ट्रिप पर जाएं, वह आपके लिए फलदायी रहेगा। संभव है कि इस दौरान आपका सारा ध्यान घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने पर हो या फिर अगर आप घर के लिए कोई बड़ी खरीदारी करने जैसे कि नया घर, वाहन आदि के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह समय अच्छा रहेगा। ऐसे में, आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके सातवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में, यह समय आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। हालांकि, वर्तमान समय में शुक्र ग्रह मीन राशि में विराजमान हैं। इनके प्रभाव से आपकी दूर दृष्टि बेहतर बनेगी और ऐसे में, लोग आपको पसंद करेंगे। साथ ही, आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा। आपको बता दें कि सातवें भाव में बैठकर शुक्र की दृष्टि आपके लग्न भाव पर होगी। इसके फ़लस्वरूप, आपका जीवन प्रेम और आनंद से भरा रहेगा। आप अपने सौंदर्य को लेकर सजग रहेंगे।
आर्थिक जीवन के भाव दूसरे और भाग्य भाव के स्वामी के रूप में शुक्र की मार्गी अवस्था आपके लिए धन से जुड़े अनेक अवसर लेकर आएगी। जीवनसाथी की सहायता से आप आर्थिक जीवन में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। शुक्र मार्गी का समय धन संबंधित बड़े फैसले लेने और अविवाहित जातको के लिए अपने पिता, गुरु या मेंटर की सलाह का पालन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके अलगाव, हानि और अध्यात्म के भाव यानी कि बारहवें भाव के साथ-साथ रिश्ते और विवाह के भाव अर्थात सातवें भाव के स्वामी हैं। अब शुक्र आपके पांचवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएंगे। बता दें कि इस राशि में शुक्र देव उच्च अवस्था में होते हैं और इनका संबंध आनंद, संतोष, प्रेम और रोमांस आदि से है जो कि पांचवें भाव के गुणों से मिलता है, इसलिए इनसे मिलने वाले परिणाम अनुकूल हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह इस अवधि में किसी दूसरी संस्कृति या किसी दूसरे देश में रहने वाले इंसान के साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं। वहीं, जिन जातकों का संबंध कला से जुड़े क्षेत्रों से है या फिर फिल्म या सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें इस अवधि में करियर में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इस दौरान आपको घूमना-फिरना या ट्रेवल खुशी देने का काम करेगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
शुक्र मीन राशि में मार्गी: इन राशियों को रहना होगा सावधान
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके सातवें और दूसरे भाव के स्वामी हैं। कुंडली में सातवां भाव रिलेशनशिप का होता है जबकि दूसरे भाव का संबंध धन से होता है। इन जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि सातवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र आपके बारहवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में, यह आपके लिए स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आ सकते हैं। अगर आपने कोई लोन लिया हुआ है, तो यह अवधि आपके लिए मुश्किल रह सकती है क्योंकि इस दौरान आप उसे चुकाने में नाकाम रह सकते हैं या फिर आपको धन का प्रबंधन करना कठिन लग सकता है इसलिए आपको थोड़ा सावधान होकर चलना होगा।
शुक्र मीन राशि में मार्गी के दौरान आपको बहुत सोच-समझकर धन के संबंध में फैसले लेने होंगे क्योंकि यह दूसरे भाव के स्वामी के रूप में आपके बारहवें भाव में जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन लोगों को अपने दोस्तों या करीबी रिश्तेदारों को भी पैसे उधार देने से बचना होगा क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि यह पैसा कभी आपको वापस न मिले। धन हानि या खर्चों का बढ़ना, विशेषकर रोगों के इलाज में पैसा लगने से आप तनाव में आ सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पहले/लग्न भाव में मार्गी हो रहे हैं। बता दें कि मीन राशि में शुक्र अपनी उच्च अवस्था में होंगे। इस राशि में मौजूद शुक्र पापी ग्रहों के साथ युति का निर्माण करेंगे जैसे कि शनि, सूर्य और राहु। मीन राशि वालों के लिए इन तीन ग्रहों के साथ शुक्र का होना अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस समय आपको अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा और लापरवाही बरतने से बचना होगा क्योंकि आपको गर्भाशय से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
छाया ग्रह राहु के साथ शुक्र की युति की वजह से आप अपने आकर्षक व्यक्तित्व का फायदा उठाते हुए दूसरों को ऐसे गलत काम करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं जिसका सीधा लाभ आपको प्राप्त होगा। यह एक ऐसी अवधि होगी जब आपके इरादों या चरित्र पर लोग सवाल उठाने का काम कर सकते हैं जिसका गहरा असर आपके आत्मसम्मान पर पड़ सकता है। इसी क्रम में, आपको दूसरे लोगों के साथ बातचीत करते समय काफ़ी सतर्क रहना होगा क्योंकि इस बात की संभावना है कि आप छलकपट या धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। साथ ही, नौकरी में परिवर्तन या अनचाहा ट्रांसफर आपकी परेशानी का सबब बन सकता है।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
शुक्र मीन राशि में मार्गी: सरल एवं प्रभावी उपाय
- शुक्र ग्रह के प्रभावों में वृद्धि और घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए प्रत्येक शुक्रवार देवी लक्ष्मी की पूजा करें।
- खुद को आत्मविश्वासी और आकर्षक बनाने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
- कुंडली में शुक्र को बलवान करने के लिए आप मध्यमा उंगली में हीरा या ओपल पहनें। हालांकि, किसी भी रत्न को पहनने से पहले विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।
- शुक्रवार के दिन व्रत करें। साथ ही, गरीब कन्याओं और स्त्रियों को घर में बनी खीर बांटें।
- प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
- नियमित रूप से परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कन्या राशि।
शुक्र ग्रह को प्रेम, पत्नी और विलासिता का प्रतीक माना जाता है।
सूर्य और चंद्र ग्रह।