बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर हिल जाएगा स्‍टॉक मार्केट, देश-दुनिया में आएंगे बड़े बदलाव!

बुध गोचर 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग। 11 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि बुध के कुंभ राशि में गोचर करने का देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को संचार, बुद्धि और तर्क का कारक माना गया है। हम किस तरह से सोचते हैं, बोलते हैं, सीखते हैं और जानकारी को किस तरह से समझते हैं, यह सब बुध ग्रह पर ही निर्भर करता है। यह ग्रह हमारी तर्क करने की क्षमता, याद्दाश्‍त और विचारों को व्‍यक्‍त करने के तरीके को नियंत्रित करता है। इस वजह से ये ग्रह मानसिक कार्यों के लिए महत्‍वपूर्ण माना जाता है। बुध मिथुन और कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह हैं।

मिथुन राशि संचार, जिज्ञासा और बदलाव को स्‍वीकार करने की क्षमता को दर्शाती है। जिन लोगों की कुंडली में मिथुन राशि में बुध मज़बूत स्थिति में होता है, वे जातक हाज़िर जवाब, बातूनी और मानसिक रूप स मज़बूत होते हैं। वहीं कन्‍या राशि विश्‍लेषण करने, हर छोटी चीज़ पर ध्‍यान देने और व्‍यवहारिकता को दर्शाती है। जिन लोगों की कुंडली में कन्‍या राशि में बुध होता है, वे जातक हर चीज़ पर पैनी नज़र रखते हैं,  स्‍पष्‍ट और जानकारी खोजने में माहिर होते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध का कुंभ राशि में गोचर: समय

तो चलिए अब जानते हैं कि फरवरी के महीने में बुध ग्रह किस समय और तिथि पर गोचर करेंगे। बुद्धि और ज्ञान के देवता बुध ग्रह 11 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में बुध: विशेषताएं

जिन लोगों की कुंडली में कुंभ राशि में बुध ग्रह होता है, वे जातक प्रगतिशील, भविष्‍य की सोचने वाले और जिज्ञासु स्‍वभाव के होते हैं। आगे इन जातकों की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया गया है:

अलग सोच कुंभ राशि में बुध वाले जातक दूसरों से अलग या हटके सोचते हैं और अपरांपरागत विचारों की ओर आकर्षित होते हैं। इन्‍हें अक्‍सर भविष्‍य की अवधारणाओं में रुचि होती है और ये तकनीक या विज्ञान जैसे अत्‍याधुनिक क्षेत्रों में शामिल हो सकते हैं।

तर्क और तथ्‍यों पर ध्‍यान देते हैं: ये परिस्थितियों का आंकलन करते समय भावनाओं में बहने के बजाय तर्क और तथ्‍यों पर ध्‍यान देते हैं। इस वजह से इनमें समस्‍या को सुलझाने का उत्‍कृष्‍ट कौशल होता है जिसकी वजह से ये निष्‍पक्ष होकर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

वास्‍वतिकता पसंद करते हैं: ये जातक अपने विचारों को अक्‍सर अनूठे या अपरांपरागत तरीके से व्‍यक्‍‍त करते हैं। इनके बात करने का तरीका विलक्षण या दूसरों से अलग हो सकता है। ये परंपरा से ज्‍यादा वास्‍तविकता को महत्‍व देते हैं।

दुनिया को बेहतर बनाने में होती है रुचि: ये जातक अक्‍सर समय से आगे रहते हैं और नई अवधारणाओं एवं आदर्शों को अपनाते हैं। इनकी रुचि दुनिया को बेहतर बनाने में होती है इसलिए ये सामाजिक और मानवीय कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं।

वैचारिक स्‍वतंत्रता पसंद होती है: जिन लोगों की कुंडली में कुंभ राशि में बुध ग्रह विराजमान होते हैं, उन जातकों के लिए स्‍वतंत्रता बहुत मायने रखती है। ये बौद्धिक रूप से स्‍वतंत्र होने को अधिक महत्‍व देते हैं और पारंपरिक या कई लोगों की मान्‍यताओं का अनुसरण करने के बजाय अपनी खुद की राय बनाना पसंद करते हैं।

कल्‍पना में जीते हैं: ये कल्‍पना की दुनिया में जीते हैं इसलिए रोज़मर्रा के जीवन में होने वाली बातें इन्‍हें परेशान कर सकती हैं। हालांकि, इनके सपने काफी बड़े होते हैं।

सामाजिक रूप से जागरूक होते हैं: ये जातक समाज को लेकर जागरूक रहते हैं और समानता एवं मानव अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।

कुंभ राशि में बुध के होने पर जातक अक्‍सर विद्रोही स्‍वभाव का होता है जिसके चलते ये समाज की परंपराओं को चुनौती दे सकते हैं। साथ ही ये अपने ज्ञान को बढ़ाने की इच्‍छा रखते हैं। ये नए विचारों, स्‍वतंत्रता और सामाजिक प्रगति को महत्‍व देने वाले संचारक होते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध का कुंभ राशि में गोचर: विश्‍व पर असर

रिसर्च एंड डेवलपमेंट

  • बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर कई क्षेत्रों खासतौर पर इंजीनियरिंग और चिकित्‍सा के क्षेत्रों में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
  • चूंकि, बुध और कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि का संबंध ज्ञान और शिक्षा से होता है इसलिए इस गोचर से रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा और वैज्ञानिकों को अपने आविष्‍कारों के लिए एक मज़बूत आधार बनाने में मदद मिलेगी।
  • इस गोचर से दुनियाभर के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, डॉक्‍टरों और मेडिकल क्षेत्र के छात्रों को सहायता मिलेगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

उपचार और चिकित्‍सा

  • बुध के कुंभ राशि में गोचर करने से याद्दाश्‍त मज़बूत होगी, तो वहीं शनि देव चिकित्‍सा से संबंधित व्‍यवसायों का समर्थन करेंगे। इस प्रकार इन क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों को लाभ होगा। इनमें टैरो रीडर, डॉक्‍टर, चिकित्‍सा कर्मी और हीलर शामिल हैं।
  • डॉक्‍टर, नर्स और अन्‍य चि‍कित्‍सा पेशेवर आदि अपने काम में उन्‍नति देखेंगे।
  • मेडिकल क्षेत्र में नई रिसर्च और खोज खासतौर पर चिकित्‍सा क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होंगी।
  • यह गोचर पीएचडी जैसी एडवांस डिग्री लेने वाले जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।। जो लोग अपनी योग्‍यता में सुधार करना चाहते हैं या अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं, उन्‍हें सफलता ज़रूर मिलेगी।

बिज़नेस और काउंसलिंग

  • यह गोचर उन लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा जो किसी भी तरह की काउंसलिंग का काम करते हैं।
  • प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों को इस गोचर से लाभ होगा।
  • जो व्‍यापारी स्‍टेशनरी की चीज़ों का निर्यात करते हैं, उन्‍हें भी बुध के कुंभ राशि में गोचर करने से लाभ होने की उम्‍मीद है।
  • बुध का यह गोचर शिक्षकों और अध्‍यापकों के लिए बहुत ज्‍यादा फायदेमंद साबित होगा। आप अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को दूर-दूर तक साझा करने में सक्षम होंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का कुंभ राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

11 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और इसका असर स्‍टॉक मार्केट पर भी नज़र आएगा। आगे एस्‍ट्रोसेज एआई द्वारा बताया जा रहा है कि बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर स्‍टॉक मार्केट में क्‍या बदलाव या उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

  • शेयर मार्केट रिपोर्ट के अनुसार मीडिया, प्रसारण और दूरसंचार से संबंधित उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • ऑटोमोबाइल उद्योगों में तेज़ी आएगी और इसका स्‍टॉक मार्केट पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।
  • इस समय संस्‍थानों, आयात और निर्यात सभी क्षेत्र समृद्ध होंगे।
  • फार्मास्‍यूटिकल और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के मज़बूत प्रदर्शन करने के संकेत हैं।
  • ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के उद्योगों में भी तेज़ी आने की उम्‍मीद है
  • हैवी गियर्स और मशीनरी आदि का निर्माण बढ़ेगा।

बुध का कुंभ राशि में गोचर: आने वाले स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट और उनका प्रभाव

11 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाले स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट इस प्रकार हैं:

टूर्नामेंटतिथि
इनविक्‍टस गेम्‍स08 से 16 फरवरी, 2025
नॉर्डिक वर्ल्‍ड स्‍की चैंपियनशिप26 फरवरी से 09 मार्च 2025 तक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी19 फरवरी से 09 मार्च, 2025 तक

हमने मार्च और फरवरी में ग्रहों के गोचर के आधार पर ज्‍योतिषीय विश्‍लेषण कर यह पाया है कि गहों की स्थिति खिलाड़ियों का सहयोग करेंगी और इस दौरान कुछ नए खिलाड़ी सामने आ सकते हैं। यह महीना खेल के लिए बहुत अच्‍छा साबित होगा और खिलाडी अपने नेतृत्‍व करने के गुण का प्रदर्शन करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. किस राशि में बुध ग्रह नीच के होते हैं?

उत्तर. मीन राशि में।

प्रश्‍न 2. कितनी डिग्री पर बुध सबसे ज्‍यादा उच्‍च या नीच का होता है?

उत्तर. 15 डिग्री पर।

प्रश्‍न 3. किस ग्रह के साथ बुध की मित्रता है?

उत्तर. शनि और शुक्र के साथ।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *