एस्ट्रोसेज एआई हमेशा से अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग लेकर आता रहा है जहाँ आपको अगस्त के इस सप्ताह यानी कि 04 से 10 अगस्त, 2025 के बारे में छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त होगी। इसी क्रम में, हम साल 2025 के आठवें महीने अगस्त के पहले सप्ताह में प्रवेश करने जा रहे हैं जो धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। ऐसे में, आपके मन में आने वाले सप्ताह को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि यह सप्ताह प्रेम जीवन में कैसे परिणाम देगा? करियर और व्यापार के लिए समय शुभ रहेगा या फिर परेशानियों का करना होगा सामना? स्वास्थ्य रहेगा शानदार या रोगों से पड़ेगा जूझना? इन सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में प्राप्त होंगे। साथ ही, किन उपायों को अपनाकर आप जीवन को बेहतर बना सकते हैं, इस बारे में भी हम विस्तार से चर्चा करेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
सिर्फ़ इतना ही नहीं, साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग विशेष रूप से हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस ब्लॉग में आपको न केवल सावन के अंतिम सप्ताह की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि इस हफ़्ते में मनाए जाने वाले व्रत-त्योहार, ग्रहण-गोचर की तिथियों के साथ-साथ इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर हस्तियों से भी आपको अवगत करवाएंगे। तो चलिए शुरुआत करते हैं साप्ताहिक राशिफल के इस लेख की और जानते हैं सबसे पहले पंचांग के बारे में।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
धार्मिक दृष्टि से अगस्त का यह पहला सप्ताह बहुत ख़ास रहने वाला है क्योंकि यह सावन मास का अंतिम सप्ताह होगा। बात करें पंचांग की तो, इस हफ़्ते की शुरुआत अनुराधा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 04 अगस्त 2025 को होगी। वहीं, इसका समापन शतभिषा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि अर्थात 10 अगस्त 2025 को होगा। इस सप्ताह के सात दिनों में कई बड़े पर्वों और व्रतों को मनाया जाएगा। साथ ही, कई प्रमुख ग्रह अपनी चाल और स्थिति में भी बदलाव करेंगे। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस हफ़्ते के व्रत-त्योहारों पर।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि वह समय पर भोजन करना भी भूल जाता है। ऐसे में, व्रत-त्योहारों की तिथियां याद रख पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, आप किसी महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार की तिथि भूल न जाएं, इसलिए यहां हम आपको अगस्त के इस पहले सप्ताह यानी कि 04 से 10 अगस्त, 2025 के दौरान पड़ने वाले पर्वों एवं व्रतों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप हर पर्व को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ धूमधाम से मना सकें।
श्रावण पुत्रदा एकादशी (05 अगस्त 2025, मंगलवार): जैसे कि हम सभी इस बात को जानते हैं कि एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथि आती है और प्रत्येक एकादशी का अपना महत्व होता है। इन्हीं में से एक है श्रावण पुत्रदा एकादशी जो हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर आती है। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है और इस दिन व्रत करने वाले जातक को वाजपेयी यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है।
प्रदोष व्रत (शुक्ल) (06 अगस्त 2025, बुधवार): सनातन धर्म में अनेक तरह के व्रतों को किया जाता है और इनमें से एक कल्याणकारी व्रत है, प्रदोष व्रत। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने का विधान है। बता दें कि हर महीने में प्रदोष व्रत दो बार आता है और सावन महीने के प्रदोष व्रत को बहुत शुभ और पुण्यदायक माना जाता है। यह व्रत सूर्यास्त के समय पर निर्भर करता है और जब सोमवार को पड़ता है, तो उसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है।
रक्षाबंधन (09 अगस्त 2025, शनिवार): रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक होता है जो हर साल श्रावण माह के अंतिम दिन यानी कि श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की समृद्धि और दीर्घायु की कामना करते हुए उनके हाथ पर राखी बांधती हैं। वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं और इस पर्व को राखी और राखरी के नाम से भी जाना जाता है।
श्रावण पूर्णिमा व्रत (09 अगस्त 2025, शनिवार): हिंदू धर्म में प्रत्येक माह आने वाली पूर्णिमा का अपना एक अलग महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, श्रावण माह की पूर्णिमा को श्रावण पूर्णिमा या श्रावणी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह दिन, दान, स्नान और तप आदि के लिए महत्वपूर्ण होता है और इस तिथि पर ही राखी जैसा बड़ा पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बता दें कि मध्य और उत्तर भारत में कजरी तीज भी श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
04 अगस्त से 10 अगस्त के बीच कब है सावन सोमवार व्रत?
सावन माह भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है इसलिए इस मास में पड़ने वाले हर सोमवार का महत्व बढ़ जाता है। मान्यता है कि सावन सोमवार का दिन शिव जी को प्रसन्न करने, उनका आशीर्वाद पाने और मनचाहा वरदान मांगने के लिए श्रेष्ठ होता है, इसलिए भक्तों द्वारा सावन सोमवार व्रत किया जाता है। ऐसे में, अगस्त माह का यह सप्ताह (04 से 10 अगस्त, 2025) सावन का अंतिम सप्ताह होगा और इस दौरान पड़ने वाला सोमवार श्रावण माह का अंतिम सोमवार होगा। बता दें कि इस सप्ताह सावन सोमवार व्रत 04 अगस्त 2025 को किया जाएगा जो सावन का अंतिम और चौथा सोमवार होता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
आइए अब हम बात कर लेते हैं इस सप्ताह के बैंक अवकाशों के बारे में।
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें समय-समय पर बैंक में काम पड़ता रहता है, इसलिए आपको बैंक अवकाशों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आपका कोई काम अटक न जाएं। ऐसे में, यहाँ हम आपको 04 अगस्त से 10 अगस्त, 2025 के बीच आने वाले बैंक अवकाशों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
तिथि | दिन | पर्व | राज्य |
08 अगस्त 2025 | शुक्रवार | झूलन पूर्णिमा | उड़ीसा |
08 अगस्त 2025 | शुक्रवार | तेंदोंग लोह रम आस्था | सिक्किम |
09 अगस्त 2025 | शनिवार | रक्षा बंधन | छत्तीसगढ़, दमन और दिऊ, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश,राजस्थान , उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश |
इस सप्ताह (04 अगस्त से 10 अगस्त, 2025) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
ग्रहों के गोचर और ग्रहण ज्योतिष के साथ-साथ मनुष्य जीवन में भी विशेष महत्व रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह अपनी चाल, दशा या स्थिति में परिवर्तन करता है, तो इसका सीधा असर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से आपके जीवन पर दिखाई देता है। यह नियम ग्रहण पर भी लागू होता है और ऐसे में, आपके लिए ग्रहण और गोचर की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। आइए अब हम जान लेते हैं कि अगस्त 2025 के इस अंतिम सप्ताह यानी कि 04 अगस्त से 10 अगस्त, 2025 में ग्रहों के गोचर कब-कब होंगे।
बुध का कर्क राशि में उदय (09 अगस्त 2025): बुध देव को ग्रहों के राजकुमार कहा जाता है जो अब चंद्र देव की राशि कर्क में अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए 09 अगस्त 2025 की दोपहर 02 बजकर 40 मिनट पर उदित होने जा रहे हैं।
नोट: जब बात आती है ग्रहण की, तो अगस्त 2025 के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह (04 अगस्त से 10 अगस्त) के शुभ मुहूर्त
अगस्त 2025 के इस पहले सप्ताह के व्रत-पर्व, ग्रहण-गोचर और बैंक अवकाशों से आपको रूबरू करवाने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के शुभ मुहूर्त नीचे प्रदान कर रहे हैं।
04 अगस्त से 10 अगस्त, 2025 के नामकरण मुहूर्त
अगस्त अगर आप अपनी संतान का नामकरण संस्कार इस सप्ताह में संपन्न करवाना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे इस हफ़्ते के शुभ मुहूर्त देने जा रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:
दिनांक | मुहूर्त का समय |
08 अगस्त 2025, शुक्रवार | 14:14:12 से 29:46:02 |
10 अगस्त 2025, रविवार | 13:53:34 से 29:47:10 |
04 अगस्त से 10 अगस्त, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त
जो माता-पिता अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार सावन मास के इस अंतिम सप्ताह में करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए हम नीचे अगस्त 2025 के इस हफ़्ते के कर्णवेध संस्कार मुहूर्त लेकर आए प्हैं।
दिनांक | मुहूर्त का समय |
04 अगस्त 2025 | 09:33-11:49 |
09 अगस्त 2025 | 06:56-11:29,13:49-18:11 |
10 अगस्त 2025 | 06:52-13:45 |
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारे
04 अगस्त 2025: दिलीप प्रभावलकर, विशाल भारद्वाज, जमया सेरिंग नामग्याल
05 अगस्त 2025: आशिका रंगनाथ, वत्सल सेठ, महिमा मकवाना
06 अगस्त 2025: साइरस साहूकार, दीपिका कक्कड़, पारुल गुलाटी
07 अगस्त 2025: दीपक चहर, साइरस ब्रोचा, लौरा मार्टिन-स्मिथ
08 अगस्त 2025: निमरत खैरा, मालविका मोहनन, मीराबाई चानू
09 अगस्त 2025: सारिका सिंह बाघेल, रॉय हॉजसन, हंसिका मोटवानी
10 अगस्त 2025: फरीद अहमद मलिक, काइली जेनर, रोसाना अर्क्वेट
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 04 अगस्त से 10 अगस्त, 2025
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्पति के तीसरे भाव में उपस्थित होने के कारण इस ….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
प्रेम राशिफल के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इस….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस समय आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, मानसिक शांति….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। अपनी….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
प्रेमी जातकों के लिए ये समय अच्छा नहीं कहा जा सकता। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं …. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्पति के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होने के कारण….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस बात को आप भी भली-भांति समझते है कि, बहुत-कुछ आपके कंधों पर….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, बहुत ही अच्छा रहने वाले हैं। इस समय ….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के अनुसार राहु के चौथे भाव में स्थित होने की वजह से…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके मन में भावनात्मक तौर पर, कई उथल-पुथल …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करने के लिए,…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
प्यार के मामले में यह सप्ताह, आपकी राशि वालों के लिए सामान्य…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्पति के छठे भाव में उपस्थित होने के कारण ….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
यदि आप किसी से भी एकतरफ़ा प्यार करते हैं तो, उसके बारे में किसी भी….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्पति के पांचवे भाव में उपस्थित होने के कारण…. (विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्यार में उम्मीद से कम अच्छे परिणाम मिलने से,….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के अनुसार केतु के छठे भाव में स्थित होने के दौरान इस…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने….(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
वर्ष 2025 में श्रावण मास 09 अगस्त 2025 को समाप्त होगा।
इस साल श्रावण पूर्णिमा 09 अगस्त 2025 को है।
साल 2025 में सावन का अंतिम सोमवार 04 अगस्त, सोमवार को किया जाएगा।