मासिक अंक फल अगस्‍त 2025: इस महीने ये मूलांक वाले रहेंगे लकी!

मासिक अंक फल अगस्‍त 2025: इस महीने ये मूलांक वाले रहेंगे लकी!

मासिक अंक फल अगस्त 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार अगस्त का महीना साल का आठवां महीना होने के कारण अंक 8 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर शनि ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में अगस्त 2025 के महीने पर शनि के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर शनि और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर उद्योग, धंधे, जनाक्रोश, दुर्घटनाओं, प्रशासनिक असंतुलन व कुछ उल्लेखनीय अदालती फैसलों के लिए महत्‍वपूर्ण रह सकता है।

आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अगस्त 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात अगस्त 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है?

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 9,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 8 के अलावा बाकी के अंक या तो आपका मूलांक के पक्ष में हैं या फिर आपके लिए तटस्‍थ हैं। ऐसे में यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। फिर भी इस महीने भावेश में आने की बजाय धैर्य के साथ काम करने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। भूमि या भवन आदि से संबंधित मामलों में यह महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। वहीं इस महीने की ऊर्जा के कारण आप अपने लंबे समय से अटके हुए कामों को पूरा भी कर सकेंगे। भाई-बंधुओं और मित्रों के साथ मिलकर भी कुछ मामलों में काफी अच्छा किया जा सकेगा। हालांकि, इन सबके बावजूद भी किसी मामले में ज़रूरत से ज्यादा जिद्दी होना ठीक नहीं रहेगा। साथ ही साथ बड़े-बुजुर्गों का आदर करना भी ज़रूरी रहेगा।

उपाय: प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 1,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए तटस्‍थ हैं। ऐसे में इस महीने भाई-बंधुओं और मित्रों के साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत रहेगी। इन लोगों के साथ अपने संबंधों को बिगड़ने से बचाना है। हालांकि, कई बार व्यक्ति समूह में रहने की स्थिति में ज़रूरत से ज्यादा जोशीला होकर कुछ जोखिम भरे कदम भी उठा लेता है। ऐसा करने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। साथ ही साथ स्वयं को आलसी होने से बचाने की भी ज़रूरत रहने वाली है। इस महीने आपको कुछ नया करने का मौका भी मिल सकता है। यदि आप लंबे समय से कुछ नया करने की योजना बना रहे थे तो इस महीने आपकी मनोकामना की पूर्ति हो सकती है। पिता से संबंधित कामों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में सावधानीपूर्वक काम करने की स्थिति में अच्छी सफलता भी मिल सकती है।

उपाय: शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाएं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 2,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा इस महीने अधिकांश अंक आपके पक्ष में हैं। हालांकि, अंक 5 के विरुद्ध होने से कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा लेकिन कामों में संतुलन बनाने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी काम के परिणाम के मामले में स्वयं को स्वार्थी होने से भी बचाना है। यदि आप इन बातों का ख्याल रखेंगे तो परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल रहेंगे। यह महीना रिश्तों को सुधारने में मददगार बन सकता है। कुछ रिश्तों को बिना फायदे के भी मज़बूत बनाने की ज़रूरत रहती है। शायद यह महीना आपसे कुछ ऐसी ही डिमांड कर रहा है। साझेदारी के कामों में लॉजिकल होना अच्छी बात है लेकिन अनुभव के आधार पर निर्णय लेना भी ज़रूरी रहेगा। उदाहरण के लिए आप अपने पार्टनर के साथ बेवजह की जिद कर सकते हैं जबकि आपको पता है कि आपका पार्टनर काफी अनुभवी और न्याय प्रिय व्यक्ति है। यदि ऐसा कोई घटनाक्रम आपके जीवन में हो तो उस पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत रहेगी। अर्थात पार्टनर को समझने की ज़रूरत रहेगी। साथ ही साथ धैर्यपूर्वक काम करने की भी आवश्यकता रहने वाली है। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं।

उपाय: मां दुर्गा को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 3,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 1 और 8 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर औसत हैं। अर्थात इस महीने कुछ कठिनाईयां या उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कभी-कभार शासन-प्रशासन या उच्च पदों पर बैठे हुए लोग भी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। तो वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी आपसे नाराज़ हो सकते हैं जिनके लिए आप काम कर रहे होंगे। अर्थात आप जिनके लिए दूसरों से विवाद करने जा रहे होंगे, वह भी आपसे असंतुष्ट रह सकते हैं और उसके कारण वरिष्ठ या सीनियर लोग तो नाराज़ होंगे ही। ऐसे में आपको भूत, भविष्य, वर्तमान तीनों कालों को ध्यान में रखकर निर्णय लेने की आवश्यकता रहने वाली है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप सामाजिक मामलों में भी अच्छा सम्मान प्राप्त कर सकेंगे। रचनात्‍मक कामों के लिए भी यह महीना अच्छे परिणाम दे सकेगा। साथ ही साथ आप मित्रों और अन्य स्वजनों के लिए भी कुछ अच्छा काम कर सकेंगे।

उपाय: आप मंदिर में पीले फल चढ़ाएं।

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 4,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी इस महीने 8 और 9 ये दो अंक आपके पक्ष में नहीं हैं। बाकी सभी अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं। अत: इस महीने आप मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। 8 और 9 के अंकों के विरोध में होने का मतलब है कि इस महीने न तो आपको किसी काम में बहुत जल्दबाज़ी दिखानी है और न ही आलसी होना है। धैर्य और संयम के साथ सामंजस्य बनाते हुए आगे बढ़ाने की स्थिति में ही आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। आपको मेहनत तो करनी है लेकिन अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर मेहनत करनी है। अंक 4 अपेक्षाकृत अधिक मेहनत ले सकता है लेकिन मेहनत के परिणाम किसी न किसी तरह से आप प्राप्त ही कर लेंगे। यह महीना सामाजिक मर्यादाओं का पूरी तरह से पालन करने का संकेत कर रहा है। ऐसे में सामाजिक मर्यादा के साथ-साथ स्वयं को अनुशासित रखना भी ज़रूरी रहेगा। यद्यपि आप हर मामले में संतुलन बिठाकर चलते हैं और भली-भांति सोच-विचार करके काम करते हैं लेकिन इस महीने किसी के बहकावे में आकर आप कोई निर्णय ले सकते हैं। इस बात को जानकर जागरूक रहते हुए आपको ऐसा करने से बचने की सलाह हम देना चाहेंगे।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 5,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 आपके पक्ष में नहीं है। बाकी सभी अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इस कारण से इस महीने आपको औसत स्‍तर के परिणाम मिल सकते हैं। फिर भी क्रोध और विवाद से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। ऐसा करने की स्थिति में इस महीने आप मनचाहा परिवर्तन कर सकेंगे। क्योंकि बदलाव लाने में यह महीना आपकी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं यात्राओं के मामले में भी यह महीना अनुकूल कहा जाएगा। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के लिए भी यह महीना सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। स्वयं के प्रभाव को विस्तार देने के लिए भी इस महीने को सामान्य तौर पर अनुकूल कहा जाएगा। व्यापार-व्यवसाय आदि से संबंधित मामलों में भी इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सकेंगे। अर्थात कुछ एक सावधानियों को रखने की स्थिति में इस महीने से अच्छे परिणाम की प्राप्ति संभव होगी।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 6,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 9 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं या फिर आपके पक्ष में परिणाम दे रहे हैं। ऐसे में इस महीने आपको भी धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी। बेकार के क्रोध से और बेकार के विवाद से बचना समझदारी का काम होगा। भाई-बंधुओं और मित्रों के साथ मिलकर चलने की कोशिश करें। हालांकि, उन पर निर्भर रहने से भी बचना समझदारी का काम होगा। अंक 6 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि यह महीना घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। पारिवारिक संबंधों को सुधारने में भी यह महीना अच्छा खासा मददगार हो सकता है। घर के लिए ज़रूरी चीज़ें खरीदने में भी यह महीना मददगार बन सकता है। प्रेम संबंध की बात हो या फिर विवाह इत्यादि से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने की बात, लगभग सभी मामलों में यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। वैवाहिक जीवन को सुखी रखने में भी यह महीना मददगार बन सकता है लेकिन इन सभी मामलों में भी जल्दबाज़ी और क्रोध से बचने की आवश्यकता रहेगी।

उपाय: महीने के पहले या तीसरे शुक्रवार को कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 7,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 5 आपके पक्ष में नहीं है। वहीं अंक 8 पूरी तरह से आपके पक्ष में है जबकि बाकी अंक आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं। यही कारण रहेगा कि यह महीना आपको मिले-जुले या औसत परिणाम दे सकता है। अंक 7 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस महीने किसी भी मामले में ज़रूरत से ज्यादा विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा। बेहतर होगा अधिक से अधिक जिम्मेदारियां स्वयं उठाई जाएं। यह महीना आपको अपने सच्चे हितैषी और हितैषी होने का दिखावा करने वाले लोगों के बीच भेद करने की ताकत भी देगा। अर्थात आप सच्चे और झूठे की पहचान भी कर सकेंगे। धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से इस महीने को काफी अच्छा कहा जाएगा। अर्थात कुछ एक मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। तो वहीं कुछ एक मामलों में महीना काफी अच्छे परिणाम भी दे सकेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है, जो परिणाम औसत स्‍तर के रह सकते हैं।

उपाय: शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं।

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 8,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 5 के अलावा लगभग सभी अंक इस महीने आपके लिए औसत या फिर अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इसलिए यह महीना आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। अंक 5 के विरोध में जाने का मतलब है कि इस महीने आप कुछ मामलों में संतुलन बिठाकर चलने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में समझदारी इसी में कही जाएगी कि आप हर एक मामले में संतुलन बिठाने का प्रयास करें। साथ ही साथ कभी-कभी छोटे सदस्यों की सलाह को सुन लेना और समझ लेना भी ज़रूरी रहेगा। ऐसा करने की स्थिति में सब कुछ अनुकूल रहेगा, संतुलित रहेगा और आप आर्थिक मामलों में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार के दृष्टिकोण से भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा। कुछ नए प्रयोग करने में अथवा व्यापार में परिवर्तन करने में भी यह महीना आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकता है। इन सबके बावजूद भी स्वयं को आलसी होने से बचाना ज़रूरी रहेगा। स्वयं को जिद्दी होने से बचाना भी समझदारी का काम होगा, क्योंकि ऐसा करने से परिणाम काफी हद तक आपके पक्ष में हो सकेंगे।

उपाय: किसी ज़रूरतमंद को छाता दान करें।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक कैसे निकाल सकते हैं?

उत्तर. जन्‍म तिथि का जोड़ कर के मूलांक निकाला जा सकता है।

प्रश्‍न 2. 18 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक क्‍या होता है?

उत्तर. इनका मूलांक 09 होगा।

प्रश्‍न 3. 20 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक क्‍या होता है?

उत्तर. इनका मूलांक 02 होगा।