बुध के उदित होते ही चमक जाएगी इन राशि वालों की किस्‍मत, सफलता चूमेगी कदम!

बुध के उदित होते ही चमक जाएगी इन राशि वालों की किस्‍मत, सफलता चूमेगी कदम!

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध ग्रह 24 जुलाई 2025 को कर्क राशि में रहते हुए अस्त हो गए थे, अब 09 अगस्त 2025 को बुध ग्रह उदित हो रहे हैं। बुध ग्रह को व्‍यापार का कारक माना गया है और जिस व्‍यक्‍ति पर बुध की कृपा होती है, वे जातक अपनी बुद्धिमानी और समझदारी से व्‍यवसाय के क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करते हैं।

अब 09 अगस्‍त को बुध ग्रह के कर्क राशि में उदित होने पर कई राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। इस दौरान कुछ राशियों के लोगों को फायदा होगा, तो वहीं कुछ राशि वालों को नुकसान होने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

एस्‍ट्रोसेज एआई द्वारा इस विशेष ब्‍लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बुध के कर्क राशि में उदित होने के दौरान किन राशि वालों को अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के उदित होने से किसे फायदा होने वाला है।

इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

बुध ग्रह आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और बुध का कर्क राशि में उदय आपके चतुर्थ भाव में होगा। उदित होने के कारण बुध ग्रह की ताकत में वृद्धि होगी। चौथे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। अगर अब तक आपको अपने कार्यों में कोई परेशानी आ रही थी, तो अब वह समाप्‍त हो सकती है। प्रॉपर्टी से संबंधित मामले भी सुलझ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। आप चिड़ियों को दाना डालना शुरू करें। 

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लग्न या राशि के स्वामी ग्रह होने के साथ-साथ बुध आपके चतुर्थ भाव के भी स्वामी ग्रह हैं। बुध आपके दूसरे भाव में उदित होंगे। इस दौरान आपको काफी अच्‍छे एवं अनूकूल परिणाम मिलने की संभावना है। बुध के कर्क राशि में उदित होने से आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार देखने को मिल सकता है। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी समझ बढ़ेगी। धन को लेकर भी अनुकूल समय है। आप अपने लि आभूषण और नए वस्‍त्र खरीद सकते हैं। छात्रों के लिए लाभकारी समय है। उन्‍हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। आप रोज़ गणेश चालीसा का पाठ करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्‍या राशि के लग्न और कर्म स्थान के स्वामी बुध ग्रह हैं। अब वह आपके लाभ भाव में रहते हुए अस्त से उदय हो रहे हैं। लाभ भाव में बुध ग्रह के गोचर को काफी अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। इस समय आपको अपनी सेहत में अद्भुत बदलाव नज़र आ सकता है। अगर पहले आपको कमजोरी महसूस हो रही है, तो अब आपकी सेहत में सुधार आ सकता है। करियर में तरक्‍की और प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आपकी आय में भी वृद्धि होने के संकेत हैं। भाई-बहनों से अच्‍छे संबंध बनेंगे। कार्यों एवं प्रयासों में सफलता मिलेगी। संतान की ओर से सुख मिल सकता है। दोस्‍तों के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे। आप रोज़ गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि

तुला राशि वालों के भाग्य तथा द्वादश भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं। अब कर्क राशि में उदित होने के दौरान बुध आपके कर्म स्थान पर रहते हुए अस्त से उदित हो रहे हैं। दशम भाव में बुध ग्रह के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। इस दौरान आपको लगभग सभी क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। आपकी पद-प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा। आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। करियर में बड़ी उप‍लब्धि मिलने के आसार हैं। व्‍यापारियों को भी मुनाफा होने के योग हैं। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। किसी मंदिर में दूध और चावल का दान करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के सप्तम भाव और कर्म स्थान के स्वामी बुध ग्रह हैं। बुध का कर्क राशि में उदय आपके आठवें भाव में होगा। इस दौरान आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर पहले कहीं पर पैसा अटक गया था, तो अब आपको वह वापस मिल सकता है। वित्तीय स्‍तर पर अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। कार्यों में आ रही रुकावट दूर हो सकती है। आपको अपने उच्‍च अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। आप शिवलिंग का शहद से अभिषेक करें।

धनु राशिफल 2025

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कुंभ राशि

कुंभ राशि के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं। यह आपके छठे भाव में रहते हुए अस्त से उदित हो रहे हैं। छठे भाव में बुध ग्रह के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। आपको बुध ग्रह के उदित होने से सकारात्‍मक परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। अगर पहले आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से ग्रस्‍त थे, तो अब आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। धनन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त करेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। कला और साहित्य से जुड़े लोगों को बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। किसी भी पवित्र स्थल के जल से शिवजी का अभिषेक करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. कर्क राशि के स्‍वामी कौन हैं?

उत्तर. इस राशि के स्‍वामी चंद्रमा हैं।

प्रश्‍न 2. बुध के लिए कौन सा रत्‍न पहना जाता है?

उत्तर. बुध का स्‍टोन पन्‍ना है।

प्रश्‍न 3. बुध को खुश करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।