अगस्‍त के महीने में पड़ रहे हैं राखी और जन्‍माष्‍टमी जैसे बड़े व्रत-त्‍योहार, देखें ग्रह-गोचर की पूरी लिस्‍ट!

अगस्‍त के महीने में पड़ रहे हैं राखी और जन्‍माष्‍टमी जैसे बड़े व्रत-त्‍योहार, देखें ग्रह-गोचर की पूरी लिस्‍ट!

अगस्‍त 2025: हिंदू धर्म एवं वैदिक ज्‍योतिष में अगस्‍त का महीना विशेष महत्‍व रखता है क्‍योंकि इस महीने से ही एक लंबे अंतराल के बाद हिंदू त्‍योहार एक बार फिर से शुरू हो जाते हैं। अगस्‍त में रक्षाबंधन और जन्‍माष्‍टमी जैसे बड़े व्रत एवं त्‍योहार आते हैं।

बता दें कि अगस्‍त महीने का नाम, रोमन के एक प्रमुख प्राचीन व्‍यक्‍ति ऑगस्‍टस सीज़र के नाम पर रखा गया था। वह जूलियस सीज़र के पोते थे और इनके ही नाम पर जुलाई महीने का नाम रखा गया था। ग्रेगोरियन कैलेंडर में अगस्‍त आठवां महीना होता है जबकि रोमन काल में यह साल का छठा महीना हुआ करता था।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

अनेक संस्‍कृतियों में विभिन्‍न कारणों से अगस्‍त के महीने का विशेष महत्‍व होता है। इस महीने को प्रकृति, संस्‍कृति और कई देशों के इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण स्‍थान दिया गया है। इस महीने में कई बड़े हिंदू व्रत एवं त्‍योहार आते हैं। उत्तरी गोलार्ध में अगस्‍त के महीने में ग्रीष्‍म ऋतु में सबसे ज्‍यादा गर्मी पड़ती है। कई जगहों पर इस दौरान तापमान बहुत ज्‍यादा रहता है। वहीं भारत में अगस्‍त माह में मानसून रहता है जिससे हर तरफ हरियाली और खुशहाली नज़र आती है।

एस्‍ट्रोसेज एआई के इस खास ब्‍लॉग में अगस्‍त के व्रत एवं त्‍योहारों के साथ-साथ बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त और मुंडन मुहूर्त आदि के बारे में भी बताया गया है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि अगस्‍त 2025 में आपके लिए क्‍या खास है।

अगस्‍त 2025 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार अगस्‍त 2025 की शुरुआत 01 अगस्‍त, 2025 को चित्रा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की सप्‍तमी तिथि को होगी। वहीं अगस्‍त 2025 का समापन 31 अगस्‍त को ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि को होगा।

आगे जानिए अगस्‍त माह के प्रमुख त्‍योहारों और व्रतों के बारे में।

अगस्‍त के राशि चिह्न

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सिंह और कन्‍या राशि को अगस्‍त माह से जोड़कर देखा जाता है। 23 जुलाई से 22 अगस्‍त के बीच पैदा होने वाले जातकों की सिंह राशि होती है और जिन लोगों का जन्‍म 23 अगस्‍त से 22 सितंबर के बीच होता है, उनकी कन्‍या राशि होती है।

सिंह राशि के स्‍वामी ग्रह सूर्य देव हैं और स्‍वयं सिंह यानी शेर इस राशि का प्रतिनिधित्‍व करता है। इन लोगों के अंदर जन्‍म से ही नेतृत्‍व करने का गुण विद्यमान होता है। वहीं दूसरी ओर, कन्‍या राशि वाले विचारक और तर्क करने में माहिर होते हैं। ये व्‍यावहारिक और तार्किक होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अगस्‍त में जन्‍मे जातक कैसे होते हैं

जिन लोगों का जन्‍म अगस्‍त के महीने में होते हैं, वे अपने लिए सबसे बड़े आलोचक होते हैं। ये अपनी खामियों को स्‍वीकार करने में हिचकिचाते नहीं हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं। ये बहुत भावुक और व्‍यावहारिक होते हैं।

इस महीने में जन्‍म लेने वाले व्‍यक्‍ति अपने मन की बात आसानी से किसी को नहीं बताते हैं। ये अपनी निजी जानकारी को बताने में समय लेते हैं और अपने अनुभवों की वजह से किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं कर पाते हैं। ये कभी अपनी समस्‍याओं को दूसरों से साझा नहीं करते हैं और ये खुद अपनी मुश्किलों का हल निकाल लेते हैं।

इनके आसपास अच्‍छे लोगों की कमी नहीं होती है। ये हमेशा अपने साथ रहने वाले लोगों को व्‍यवस्थित रखने की कोशिश करते हैं। इनकी संगति ज्‍यादातर अच्‍छी होती है। ये जातक उत्‍कृष्‍ट और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर होते हैं। कई लोगों के बीच भी इनकी प्रतिभा छिप नहीं पाती है। ये दूसरों से हमेशा आगे रहते हैं।

ये लोग हमेशा दूसरों की सेवा और मदद के लिए तैयार रहते हैं। ये दयालु स्‍वभाव के होते हैं और पारिवारिक मूल्‍यों को सबसे अधिक महत्‍व देते हैं। ये परोपकार करने वाले और आध्‍यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। मेहनती होने की वजह से ये खूब पैसा कमाते हैं।

क्रिएटिव होने की वजह से ये जातक लेखन, डिज़ाइनिंग, फोटोग्राफी या फिल्‍म निर्माण जैसे रचनात्‍मक कार्यों में सफलता हासिल करते हैं। ये कुछ हटकर सोचने में माहिर होते हैं। ये ऐसे कार्य बड़ी सरलता से कर लेते हैं जिनमें नेतृत्‍व करने की जरूरत होती है और जहां पर मजबूत संचार कौशल की आवश्‍यकता होती है। ये मैनेजमेंट पदों या दूसरों का मार्गदर्शन करने वाली भूमिका को बहुत अच्‍छे से संभालते हैं।

भाग्‍यशाली अंक और रंग: इस महीने में जन्‍मे लोगों का शुभ अंक 2, 5 और 9 होता है। स्‍लेटी, गोल्‍डन और लाल इनका शुभ रंग होता है। शुक्रवार और रविवार का दिन इनके लिए शुभ माना जाता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

अगस्‍त 2025 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

हिंदू धर्म में हर एक महीने में कई व्रत एवं त्‍योहार आते हैं जिनका अपना ध‍ार्मिक महत्‍व होता है। ये त्‍योहार महीने के आकर्षण और म‍हत्‍व को बढ़ाने का काम करते हैं। आगे अगस्‍त 2025 में आने वाले प्रमुख व्रत एवं त्‍योहारों की सूची दी गई है।

तिथिदिनपर्व व व्रत
05 अगस्त 2025 मंगलवारश्रावण पुत्रदा एकादशी
06 अगस्त 2025बुधवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
09 अगस्त 2025शनिवाररक्षा बंधन
09 अगस्त 2025शनिवारश्रावण पूर्णिमा व्रत
12 अगस्त 2025मंगलवारसंकष्टी चतुर्थी
12 अगस्त 2025मंगलवारकजरी तीज
16 अगस्त 2025शनिवारजन्माष्टमी
17 अगस्त 2025रविवारसिंह संक्रांति
19 अगस्त 2025मंगलवारअजा एकादशी
20 अगस्त 2025बुधवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
21 अगस्त 2025गुरुवारमासिक शिवरात्रि
23 अगस्त 2025शनिवारभाद्रपद अमावस्या
26 अगस्त 2025मंगलवारहरतालिका तीज
27 अगस्त 2025बुधवारगणेश चतुर्थी

अगस्‍त 2025 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

तिथिअवकाशराज्य 
08 अगस्तझूलन पूर्णिमाउड़ीसा
08 अगस्ततेंदोंग ल्हो रम फातसिक्किम
09 अगस्तरक्षाबंधनछत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान,  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दमन और दीव
13 अगस्तदेशभक्त दिवसमणिपुर
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवसराष्ट्रीय 
16 अगस्‍तजन्माष्टमीअरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप,, महाराष्ट्र, मिजोरम, पांडिचेरी, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय अवकाश
16 अगस्तपारसी नव वर्षदमन और दीव, दादरा और नगर हवेली,  गुजरात, महाराष्ट्र
16 अगस्‍तदे जुरे ट्रांसफर दिवसपुडुचेरी
26 अगस्‍तहरतालिका तीजछत्तीसगढ़, सिक्किम
27 अगस्‍तगणेश चतुर्थीआंध्र प्रदेश, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु
28 अगस्‍तनुआखाईउड़ीसा
28 अगस्‍तगणेश चतुर्थी अवकाशगोवा

अगस्‍त 2025 के लिए अन्नप्राशन मुहूर्त

तिथि दिनमुहूर्त
04 अगस्त 2025सोमवार09:33-11:49
11 अगस्त 2025सोमवार06:48-13:41
13 अगस्त 2025बुधवार08:57-15:52, 17:56-22:30
20 अगस्त 2025बुधवार15:24-22:03
21 अगस्त 2025गुरुवार08:26-15:20
25 अगस्त 2025सोमवार06:26-08:10, 12:46-18:51, 20:18-23:18
27 अगस्त 2025बुधवार17:00-18:43, 21:35-23:10
28 अगस्त 2025गुरुवार06:28-12:34, 14:53-18:39

अगस्‍त 2025 में मुंडन मुहूर्त की सूची

दिन समय 
3 अगस्त 202511:53-16:31
4 अगस्त 202509:33-16:27
10 अगस्त 202516:03-18:07
11 अगस्त 202506:48-13:41
13 अगस्त 202511:13-15:5217:56-19:38
14 अगस्त 202508:53-17:52
20 अगस्त 202515:24-18:43
21 अगस्त 202508:26-15:20
27 अगस्त 202517:00-18:43
28 अगस्त 202506:28-12:3414:53-18:27
30 अगस्त 202516:49-18:31
31 अगस्त 202516:45-18:27

अगस्‍त 2025 में उपनयन मुहूर्त की सूची

तारीख समय 
3 अगस्त 202511:53-16:31
4 अगस्त 202509:33-11:49
6 अगस्त 202507:07-09:2511:41-16:19
9 अगस्त 202516:07-18:11
10 अगस्त 202506:52-13:4516:03-18:07
11 अगस्त 202506:48-11:21
13 अगस्त 202508:57-15:5217:56-19:38
24 अगस्त 202512:50-17:12
25 अगस्त 202506:26-08:1012:46-18:51
27 अगस्त 202517:00-18:43
28 अगस्त 202506:28-12:3414:53-18:27

अगस्‍त 2025 में कर्णवेध मुहूर्त की सूची

तिथि मुहूर्त
3 अगस्त 2025 11:53-16:31
4 अगस्त 202509:33-11:49
9 अगस्त 202506:56-11:29 13:49-18:11
10 अगस्त 202506:52-13:45
13 अगस्त 202511:13-15:52 17:56-19:38
14 अगस्त 202508:53-17:52
20 अगस्त 202506:24-13:05 15:24-18:43
21 अगस्त 202508:26-15:20
27 अगस्त 202517:00-18:43
28 अगस्त 202506:28-10:14
30 अगस्त 202516:49-18:31
31 अगस्त 202516:45-18:27

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

अगस्‍त 2025 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

आगे बताया गया है कि अगस्‍त में किस तिथि पर किस ग्रह का गोचर होने जा रहा है।

कर्क राशि में बुध का उदय: बुध ग्रह 24 जुलाई 2025 को कर्क राशि में रहते हुए अस्त हो गए थे, अब अर्थात् 9 अगस्त 2025 को बुध ग्रह उदित हो रहे हैं।

बुध कर्क राशि में मार्गी: बुध 18 जुलाई 2025 को कर्क राशि में रहते हुए वक्री हो गए थे। अब यानी 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं।

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: 17 अगस्त 2025 की सुबह 1 बजकर 41 मिनट पर सूर्य अपनी स्वयं की राशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।

शुक्र का कर्क राशि में गोचर: भौतिक सुख सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र 21 अगस्त 2025 को 01 बजकर 08 पर बुध ग्रह की पहली राशि अर्थात मिथुन राशि को छोड़कर चंद्रमा की राशि यानी की कर्क राशि में पहुंच रहे हैं।

कर्क राशि में बुध अस्‍त: 29 अगस्त 2025 की दोपहर 15:44 पर बुध ग्रह अस्त होंगे और 2 अक्टूबर 2025 को शाम 5:25 पर बुध ग्रह उदित होंगे।

बुध का सिंह राशि में गोचर: बुध ग्रह 30 अगस्त 2025 की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और 15 सितंबर 2025 की सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक सिंह राशि में ही बने रहेंगे।

अगस्‍त 2025 में कोई ग्रहण नहीं लग रहा है।

अगस्‍त 2025 में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार

अगस्‍त के महीने में कई व्रत एवं त्‍योहार आते हैं लेकिन इनमें से कुछ प्रमुख हैं जिनके बारे में आगे विस्‍तार से बताया गया है:

श्रावण पुत्रदा एकादशी: सावन के महीने में शुक्‍ल पक्ष को आने वाली एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार पुत्रदा एकादशी 05 अगस्‍त को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्‍णु एवं मां लक्ष्‍मी का पूजन एवं व्रत करने से उनकी कृपा प्राप्‍त होती है और पुत्र रत्‍न की भी प्राप्‍ति होती है।

रक्षाबंधन: यह हिंदूओं के सबसे प्रमुख त्‍योहारों में से एक है। इस बार राखी का त्‍योहार 09 अगस्‍त को पड़ रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।

श्रावण पूर्णिमा व्रत: यह व्रत भी रक्षाबंधन के दिन यानी 09 अगस्‍त को ही पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है। इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

संकष्टी चतुर्थी: यह 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश का विशेष पूजन किया जाता है। गणेश भगवान अपने भक्‍तों की सभी कठिनाईयों और अड़चनों को दूर करते हैं।

कजरी तीज: 12 अगस्‍त को कजरी तीज भी मनाई जाएगी। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी कन्‍याएं उत्तम और मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन व्रत रखती हैं।

जन्माष्टमी: 16 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी का पर्व है। मान्‍यता है कि इस दिन स्‍वयं भगवान विष्‍णु ने कृष्‍ण जी के रूप में धरती पर जन्‍म लिया था। जन्‍माष्‍टमी कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव के रूप में मनाई जाती है।

अजा एकादशी: भाद्रपद मास में कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी पड़ती है। इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा होती है। आर्थिक परेशानियों से मुक्‍ति पाने के लिए इस व्रत को रखा जाता है। 19 अगस्‍त को अजा एकादशी है।

भाद्रपद अमावस्या: 23 अगस्‍त को भाद्रपद अमावस्‍या है। इस दिन पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है। पितरों को प्रसन्‍न करने के लिए भाद्रपद अमावस्‍या अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है।

हरतालिका तीज: भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज पड़ती है। इस बार 26 अगस्‍त को हरतालिका तीज का त्‍योहार है। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं।

गणेश चतुर्थी: 27 अगस्‍त को गणेश चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश का विशेष पूजन एवं व्रत किया जाता है। गणेश जी के आशीर्वाद से भक्‍तों के सारे कष्‍ट दूर होते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

अगस्‍त मासिक भविष्यवाणी 2025: राशि अनुसार 12 राशियों का भविष्यफल

मेष राशि

अगस्त 2025 का महीना मेष राशि वालों के लिए सामान्य तौर पर मिले जुले किंतु औसत से बेहतर परिणाम……(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत से काफी हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने सूर्य का गोचर महीने के……(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

अगस्त 2025 का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए सामान्य तौर पर मिले-जुले परिणाम लेकर सकता है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर आपके दूसरे भाव में रहेगा जो……(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कभी कभार परिणाम का स्‍तर औसत से कुछ हद तक कमजोर……(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक कमजोर परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर महीने के……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में ……(विस्तार से पढ़ें)

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल और अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस महीने सूर्य……(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले जुले या औसत परिणाम दे सकता है। इस महीने सूर्य का गोचर महीने के पहले……(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला रह सकता है। कुछ मामलों में परिणाम औसत से कमजोर ……(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए थोड़े से कमजोर परिणाम देने का काम कर सकता है। इस महीने सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से……(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। कभी-कभी परिणाम औसत से बेहतर लेवल के भी रह सकते हैं। सूर्य का ……(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। कभी-कभी परिणाम औसत से कमजोर भी रह सकते हैं। सूर्य का गोचर ……(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. अगस्‍त का महीना किस नक्षत्र में शुरू हो रहा है?

उत्तर. चित्रा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की सप्‍तमी तिथि पर होगा।

प्रश्‍न 2. अगस्‍त का महीना किस तिथि पर खत्‍म होगा?

उत्तर. ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि को होगा।

प्रश्‍न 3. क्‍या अगस्‍त में कोई ग्रहण लग रहा है?

उत्तर. अगस्‍त में कोई ग्रहण नहीं है।