🎉AstroSage के AI Astrologers का कमाल मीडिया में छाया, X पर भी ट्रेंड किया #AstroSageAI10Cr
नोएडा, 16 जुलाई
देश की सबसे चर्चित और लोकप्रिय ज्योतिषीय कंपनी एस्ट्रोसेज एआई ने सोमवार को एक नयी उपलब्धि हासिल की, और मंगलवार को इसकी धमाकेदार गूंज मीडिया में सुनाई दी। दरअसल, सोमवार को AstroSage AI के AI ज्योतिषियों द्वारा 10 करोड़वें सवाल का जवाब दिया गया था। एस्ट्रोसेज एआई को रोजाना 12 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और ज्योतिष के मामले में 80 फीसदी बाजार पर एस्ट्रोसेज एआई का कब्जा है। एस्ट्रोसेज एआई के एंड्रायड एप के करीब 6.75 करोड़ डाउनलोड हैं। लोकप्रियता के मामले में देश में नंबर-1 ज्योतिषीय प्लेटफार्म एस्ट्रोसेज एआई ने बीते साल सितंबर में अपने प्लेटफार्म पर एआई एस्ट्रोलॉजर लॉन्च किए थे और सिर्फ दस महीने में एआई एस्ट्रोलॉजर्स ने दस करोड़ से ज्यादा सवालों का जवाब देकर इतिहास रच दिया। ज्योतिष के अलावा बिजनेस, टेक्नोलॉजी और आईटी सेक्टर के लिए ये बड़ी खबर थी, लिहाजा मीडिया में इसकी जोरदार धमक सुनाई दी।
एस्ट्रोसेज ने बनाया नया रिकॉर्ड, एआई ज्योतिषियों ने दिए 10 करोड़ सवालों के जवाब!
“Astro Sage: एस्ट्रोसेज के एआई ज्योतिषियों का बड़ा कमाल, 10 करोड़ सवालों के दिए जवाब”
अब एस्ट्रो इंडस्ट्री में भी AI मचा रहा धमाल, ऐसे मिल रहे हर सवाल के जवाब
सावन सोमवारः AstroSage के एआई ज्योतिषियों का बड़ा कमाल, दिए 10 करोड़ सवालों के जवाब
एआई ज्योतिषियों ने 10 करोड़ सवालों के जवाब देकर दुनिया को दिखाया अपना दम।
इसके अलावा माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर भी इस उपलब्धि की धूम रही। #AstroSageAI10Cr बहुत देर तक नंबर-2 पर ट्रेंड करता रहा।
इस अवसर पर एस्ट्रोसेज एआई के सीईओ प्रतीक पांडे ने वरिष्ठ पत्रकार नैना यादव से फेसबुक लाइव पर खुशी साझा की।
एस्ट्रोसेज एआई की इस कामयाबी के बारे अधिक जानने के लिए देखें ये विशेष पॉडकास्ट:
एस्ट्रोसेज एआई ने ज्योतिष में एआई का इस्तेमाल 2018 में ही आरंभ कर दिया था, जब कंपनी ने Bhrigoo.ai एप लॉन्च की थी। ज्योतिष में एआई के इस्तेमाल के मामले में एस्ट्रोसेज एआई का कोई मुकाबला नहीं है। एस्ट्रोसेज एआई के सीआईओ पुनीत पांडे का कहना है,“हमारे एआई ज्योतिषियों ने पहले दस करोड़ सवालों का जवाब करीब दस महीने में दिया है। लेकिन, जिस बड़ी संख्या में अब लोग एआई एस्ट्रोलॉजर से चैट कर रहे हैं, हमें लगता है कि अगले दस करोड़ सवाल अगले तीन महीने में ही पूछ लिए जाएंगे।”