मंगल का कन्‍या राशि में गोचर, देखें शेयर मार्केट और राशियों का हाल!

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर, देखें शेयर मार्केट और राशियों का हाल!

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं मंगल का कन्‍या राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग। 28 जुलाई, 2025 को मंगल कन्‍या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि मंगल के इस गोचर का सभी राशियों और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

ज्‍योतिष शास्‍त्र में मंगल ग्रह को आक्रामकता, कार्य करने और ऊर्जा का कारक माना गया है। इसे योद्धा की उपाधि भी दी गई है। यह ग्रह दिखाता है कि कोई व्‍यक्‍ति किस तरह से अड़चनों का सामना करता है, अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए कैसे काम करता है और बाहरी दुनिया के साथ किस तरह से पेश आता है। इसके अलावा मंगल साहस, महत्‍वाकांक्षा और हिंसा को भी दर्शाता है। जन्‍मकुंडली में मंगल की स्थिति पर निर्भर करता है कि व्‍यक्‍ति इन विशेषताओं को किस तरह से दिखाएगा और इसका असर रिश्‍तों, करियर एवं जीवन की दिशा पर भी पड़ता है।

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर: समय

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल साहस, पराक्रम, भूमि और भाईयों का कारक है और अब मंगल 28 जुलाई, 2025 को शाम 07 बजकर 02 मिनट पर कन्‍या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आमतौर पर मंगल ग्रह एक राशि में 45 दिनों तक रहते हैं और इसके बाद वह 13 सितंबर, 2025 को तुला राशि में गोचर कर जाएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल कन्‍या राशि में: विशेषताएं

मंगल इच्‍छा और कार्य करने का कारक है और इस ग्रह के कन्‍या राशि में होने पर जातक अपने लक्ष्‍यों को पाने और इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए उचित और विश्‍लेषणात्‍मक तरीका अपनाता है। जिन लोगों की कुंडली में कन्‍या राशि में मंगल होता है, वे कुशल होते हैं और अक्‍सर खुद को और दूसरों की आलोचना करते हैं। समस्‍याओं को सुलझाने, नौकरी और स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ये परफेक्‍ट हो सकते हैं और इनके अंदर खुद को बेहतर बनाने की तीव्र इच्‍छा हो सकती है। ये अपने रिश्‍तों को मजबूत और स्थिर रखते हैं और हमेशा आवेगी नहीं होते हैं।

मंगल राशि चक्र की छठी राशि कन्‍या में हैं और मंगल एवं कन्‍या दोनों में ही अलग-अलग विशेषताएं देखने को मिलती हैं। जहां एक ओर कन्‍या राशि सतर्क, व्‍यावहारिक और हर चीज़ पर बारीकी से ध्‍यान देने वाली होती है, वहीं मंगल सीधी बात करने वाला, क्रोधी और अधीर होता है। इन दोनों में ही आवेग की प्रवृत्ति एक समान है जो चीज़ों को सामान्‍य रूप से अधिक तेजी से आगे बढ़ाने का काम करती है। इसलिए मंगल ग्रह की कन्‍या राशि में उपस्थिति आपके विचारों पर अमल करने का एक ऐसा अवसर लाता है जिसमें दूरदर्शिता और ऊर्जा दोनों का संगम होता है।

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मंगल ग्रह मेष राशि के पहले और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली का छठा भाव शत्रु, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रतिस्‍पर्धा, मामा का कारक है और छठे भाव में मंगल का होना अनुकूल होता है। मंगल का छठे भाव में होना इसके लिए सबसे अनुकूल स्थिति माना जाता है क्‍योंकि यह आपके शत्रुओं को दबाता है जिससे वे आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं।

आप प्रतिस्‍पर्धा करने और हार न मानने वाले होते हैं लेकिन मंगल का कन्‍या राशि में गोचर आपको चिड़चिड़ा बना सकता है। इसके अलावा अगर आपका कोई कोर्ट केस या मुकदमा चल रहा है, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए मंगल योगकारक ग्रह है क्‍योंकि यह केंद्र और त्रिकोण भाव यानी पांचवे और दसवें भाव का स्‍वामी है। अब मंगल का कन्‍या राशि में गोचर होने के दौरान वह आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे जो कि भाई-बहन, हॉबी, कम दूरी की यात्रा और संचार कौशल को दर्शाता है।

जैसा कि पहले भी बताया कि इस राशि के लिए मंगल योगकारक ग्रह है इसलिए इसका आपके तीसरे भाव में आना आपको ऊर्जा, साहस और आत्‍मविश्‍वास से भर देगा। आपकी बातों में गति और साहस साफ नज़र आएगा। इसलिए जो जातक कम्‍युनिकेशन के पेशे जैसे कि डिजीटल मीडिया में हैं, वकील हैं, उन्‍हें इस गोचर के दौरान प्रगति देखने को मिलेगी। मंगल तीसरे भाव से छठे भाव, नौवें और दसवें भाव को देख रहे हैं जिससे उच्‍च शिक्षा या नौकरी के लिए किसी सरकारी परीक्षा के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे। मंगल का कन्‍या राशि में गोचर का समय अपने शत्रुओं या प्रतिद्वंदियों पर विजय पाने के लिए सही समय है। वे आपके नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए मंगल लग्‍न और छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब मंगल आपके लाभ एवं इच्‍छाओं के भाव यानी ग्‍यारहवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। लग्‍न भाव के स्‍वामी के रूप में मंगल का आपके ग्‍यारहवें भाव में गोर करना आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आपकी इच्‍छाएं पूरी हो सकती हैं, आप लोगों से घुलने-मिलने में समय बिताएंगे और अपने लिए एक मजबूत नेटवर्क बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपने चाचा का सहयोग भी मिल सकता है। छठे भाव का स्‍वामी होकर मंगल आपके ग्‍यारहवें भाव में प्रवेश करेगा जिससे आपके प्रतिद्वंदी और शत्रु भी आपके दोस्‍त बन जाएंगे। जो लोग जीवन को बेहतर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं, इस समय उनकी यह कामना भी पूरी होगी। वहीं वृश्चिक राशि वाले जो जातक किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, इस गोचर के दौरान उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आ सकता है।

इसके अलावा वृ‍श्चिक राशि के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा या अन्‍य किसी प्रतिस्‍पर्धा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें मंगल की पांचवे और छठे भाव पर दृष्टि पड़ने से लाभ होगा। इस समयावधि में आप उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करेंगे जिससे आपके शत्रुओं के लिए आपको टक्‍कर दे पाना असंभव हो जाएगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

धनु राशि

धनु राशि के दसवें भाव में मंगल का गोचर होने जा रहा है जो कि करियर का भाव है। मंगल इस राशि के पांचवे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। पंचम और बारहवें भाव के स्‍वामी का दसवें भाव में गोचर करना करियर के क्षेत्र में बदलाव के कई अवसरों को खोल देता है जैसे कि आपका किसी दूर की जगह पर ट्रांसफर हो सकता है या आप विदेश जा सकते हैं या फिर आपको कई बिज़नेस ट्रिप करनी पड़ सकती हैं।

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर के दौरान हाल ही में ग्रैजुएट हुए जो जातक अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, वे दूसरे देश से मिल रहे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। धनु राशि वाले छात्र प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं जिससे उन्‍हें भविष्‍य में मदद मिलेगी। सिंगल जातक अपने ऑफिस में अलग संस्‍कृति वाले किसी व्‍यक्‍ति से प्‍यार कर सकते हैं।

मंगल दसवें भाव से लग्‍न या पहले भाव, चौथे और पांचवे भाव को देख रहे हैं। इसलिए मंगल के गोचर के कारण आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और आप अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए ऊर्जा से भरपूर नज़र आएंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

वृषभ राशि

वृषभ राशि के बारहवें भाव और सातवें भाव के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं जो कि अब आपके पांचवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली का पांचवां भाव संतान, शिक्षा, प्रेम संबंध और पूर्व जन्‍म में किए गए पुण्‍यों का कारक होता है। बारहवें भाव का स्‍वामी होकर मंगल का आपके पांचवे भाव में जाना वृषभ राशि के लोगों के लिए अनुकूल स्थिति नहीं है और इस दौरान उन्‍हें मिलेजुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

चूंकि, मंगल एक आक्रामक ग्रह है इसलिए यह प्‍यार या रिश्‍ते में आपको पोज़ेसिव, असुरक्षित, आक्रामक और पार्टनर पर हावी होने वाला बना सकता है। मंगल की यह स्थिति विवाहित जातकों के लिए भी अनुकूल नहीं है और मंगल का कन्‍या राशि में गोचर करने के दौरान वे अनैतिक कार्यों जैसे कि विवाहेत्तर संबंध, अपने पार्टनर को धोखा दे सकते हैं। इससे उन्‍हें आगे चलकर परेशानी हो सकती है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के छठे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं जो कि अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यह भाव मां, घर, घरेलू जीवन, जमीन, प्रॉपर्टी और वाहन का होता है। इस दौरान आप घर, प्रॉपर्टी या वाहन आदि खरीदने का फैसला ले सकते हैं जिससे आगे चलकर आपको लाभ होने की उम्‍मीद है। हालांकि, मंगल का कन्‍या राशि में गोचर करने के दौरान आपका पारिवारिक जीवन समस्‍याओं से भर सकता है। आपकी मां आपकी आलोचना कर सकती है जिससे आपकी उनके साथ बहस या विवाद होने की आशंका है। उनके साथ आपका रिश्‍ता मु‍श्किल हो सकता है।

मंगल ग्‍यारहवें और छठे भाव के स्‍वामी होकर आपके चौथे भाव में प्रवेश कर रहे हैं जिससे इस दौरान आपके चाचा और माता आपके घर आ सकते हैं। इसके अलावा आपका चौथा भाव आपके सातवें, दसवें और ग्‍यारहवें भाव को प्रभावित कर रहा है जो कि व्‍यापार में विकास करने के लिए अनुकूल स्थिति है। आप करियर में प्रगति करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध नज़र आएंगे और आपकी कंपनी, व्‍यापारिक संबंध, धन और लाभ सभी में वृद्धि देखने को मिलेगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

सिंह राशि के चौथे और नौवें भाव के स्‍वामी मंगल अब आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आमतौर पर नौवें भाव के स्‍वामी का दूसरे भाव में गोचर करना अच्‍छा होता है लेकिन मंगल का बुध के साथ शत्रुता का संबंध है इसलिए यहां पर आपको ज्‍यादा अनुकूल प्रभाव नहीं मिल पाएगा। आपके व्‍यवसाय में नुकसान हो सकता है, करीबी रिश्‍तेदारों से झगड़ा हो सकता है और परिवार का माहौल अशांत रह सकता है।

इस समयावधि में आपको अपने शब्‍दों पर ध्‍यान देना चाहिए क्‍योंकि आप अनजाने में अपने प्रियजनों को अपनी बातों से चोट पहुंचा सकते हैं। मंगल की आठवें भाव पर दृष्टि होने के कारण आपको पैसों की बचत करने पर ध्‍यान देना चाहिए क्‍योंकि आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसकी नौवें भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपको कई बार प्रयास करने के बाद ही थोड़ी प्रगति मिलने के संकेत हैं। इससे आप निराश और दुखी महसूस कर सकते हैं। इस दौरान आपको करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं और बॉस या सहकर्मी से बहस होने के कारण आपको परेशानी हो सकती है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

राजनीति और सरकार

  • भारत सरकार के प्रवक्‍ता और उच्‍च पद पर बैठे राजनेता सोच-विचार कर के कार्य करेंगे और व्‍यावहारिक योजनाएं बनाएंगे।
  • कन्‍या राशि के स्‍वामी बुध ग्रह हैं इसलिए मंगल का कन्‍या राशि में गोचर होने पर बुध से भी कुछ विशेषताएं मिलती हैं इसलिए इस दौरान सरकारी अधिकारी अंतिम निर्णय लेने से पहले अपनी योजनाओं और कार्यों की बारीकी से जांच करते हुए नज़र आएंगे।
  • इस समयावधि में भारत सरकार की नीतियां और ऑपरेशन बड़ी संख्‍या में लोगों को आकर्षित करेंगे।
  • इस समय सरकार ऐसे कदम उठा सकती है जिससे विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे कि मैकेनिक्‍स, मेडिसिन आदि से जुड़े अधिक से अधिक लोगों को फायदा होगा।
  • देश के नेता या लीडर आक्रामकता के साथ लेकिन सोच-विचार और बुद्धिमानी से काम करते हुए नज़र आएंगे।

मेडिकल, मै‍केनिकल और अन्‍य क्षेत्र

  • इस समयावधि में मैकेनिक्‍स इंडस्‍ट्री में काम करने वाले लोगों को तरक्‍की मिलेगी।
  • नर्सिंग और मेडिकल क्षेत्र में भी प्रगति होगी जिससे आम जनता को फायदा होने की उम्‍मीद है।
  • कुछ हद तक सॉफ्टवेयर, आईटी और मैकेनेकिल इंडस्‍ट्री को भी लाभ होगा।
  • इस समय कवि और लेखक उन्‍नति करेंगे। विभिन्‍न विषयों पर लिखने वाले लेखकों के लिए अनुकूल समय है।
  • ट्रेडर्स और व्‍यापारियों के लिए मंगल का कन्‍या राशि में होना फायदेमंद साबित होगा।

मंगल का कन्‍या राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट

28 जुलाई, 2025 को मंगल का कन्‍या राशि में गोचर स्‍टॉक मार्केट को किसी न किसी तरह से प्रभावित करेगा। तो चलिए जानते हैं कि शेयर मार्केट भविष्‍यवाणी 2025 के अनुसार इस गोचर का विभिन्‍न कपंनियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

  • मंगल के कन्‍या राशि में प्रवेश करने के दौरान केमिकल फर्टिलाइज़र इंडस्‍ट्री, चाय उद्योग, कॉफी उद्योग, स्‍टील उद्योग, हिंडाल्‍को और ऊनी मिलों को फायदा होने के आसार हैं।
  • फार्मास्‍यूटिकल उद्योग भी इस दौरान अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • सर्जिकल उपकरण बनाने और उनका व्‍यापार करने वाले उद्योग भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
  • रिलायंस इंडस्‍ट्रीज़, परफ्यूम और कॉस्‍मेटिक इंडस्‍ट्रीज़, कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्‍य क्षेत्रों में महीने के अंत तक मंदी जारी रह सकती है।
  • इस दौरान रियल एस्‍टेट कंपनियां खूब फल-फूलेंगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. मंगल किन दो राशियों पर शासन करते हैं?

उत्तर. मेष और वृश्चिक राशि पर।

प्रश्‍न 2. मंगल की किन दो ग्रहों के साथ मित्रता है?

उत्तर. सूर्य और बृहस्‍पति के साथ।

प्रश्‍न 3. मंगल किस दिशा के स्‍वामी हैं?

उत्तर. दक्षिण दिशा पर मंगल का प्रभाव रहता है।