एस्ट्रोसेज एआई के साप्ताहिक राशिफल का यह लेख आपको जुलाई के इस सप्ताह अर्थात 21 जुलाई से 27 जुलाई, 2025 के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, इसकी सहायता से आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे करियर, प्रेम, विवाह, व्यापार और स्वास्थ्य आदि से जुड़े सवालों के जवाब प्राप्त होंगे। साथ ही, क्या इस सप्ताह मिलेगी मनपसंद नौकरी या अभी करना होगा इंतज़ार? व्यापार में समस्याओं से होगा सामना या धन लाभ मिलेगा अपार? प्रेम जीवन बना रहेगा मधुर या समस्याओं से पड़ेगा जूझना? विवाह के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह और क्या वैवाहिक जीवन में प्रेम की होगी बरसात? इन प्रश्नों को लेकर भी स्पष्टता प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, जुलाई के इस सप्ताह में ग्रहों के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए किन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन को आसान बना सकते हैं, इस बारे में भी विस्तार से बात करेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जो कि विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की दशा, चाल और स्थिति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हमारे इस ब्लॉग में आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण-गोचर के साथ-साथ कुछ मशहूर हस्तियों के जन्मदिन की भी जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि जुलाई 2025 का यह तीसरा सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा और सभी 12 राशियों को इस दौरान अच्छे-बुरे कैसे परिणाम प्राप्त होंगे।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
हिंदू पंचांग के अनुसार, जुलाई 2025 का यह तीसरा सप्ताह रोहिणी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात 21 जुलाई 2025 को शुरू होगा। वहीं, इसका समापन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 27 जुलाई 2025 को हो जाएगा। बता दें कि जुलाई का यह सप्ताह धार्मिक दृष्टि से विशेष रहेगा क्योंकि इस हफ़्ते कई बड़े पर्वों और व्रतों को किया जाएगा। कौन से हैं वह त्योहार और कब रखा जाएगा कौन सा व्रत इस सप्ताह? आइए जानते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में आने वाले व्रत और त्योहारों की संपूर्ण जानकारी
सनातन धर्म में व्रतों एवं पर्वों को महत्वपूर्ण माना जाता है जो हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। पर्व और व्रत मनुष्य के जीवन में ख़ुशियाँ और अपनों के साथ यादगार लम्हें बिताने का मौका लेकर आते हैं, इसलिए व्यस्त ज़िन्दगी होने की वजह से आपसे कोई ख़ास दिन छूट न जाएं। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपको 21 से 27 जुलाई, 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहार प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं इस सप्ताह के पर्वों की तिथियों पर।
कामिका एकादशी (21 जुलाई 2025, सोमवार): हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है जो जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होती है। साल भर में आने वाली 24 एकादशी तिथियों में से एक है कामिका एकादशी और हर साल यह श्रावण माह के कृष्ण पक्ष में आती है। कामिका एकादशी का व्रत करने से भक्तों को अपने पापों से मुक्ति मिलती है और साथ ही, मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
प्रदोष व्रत (कृष्ण) (22 जुलाई 2025, मंगलवार): प्रदोष व्रत को हर माह भक्तों द्वारा भक्तिभाव से किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। इस दिन भक्तजन भगवान शिव के लिए व्रत करते हैं और इनकी पूजा-पाठ करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो जातक सच्चे मन से व्रत करते हैं, उनको शिव जी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। बता दें कि सूर्यास्त के बाद और रात से पूर्व के समय को प्रदोष काल कहा जाता है।
मासिक शिवरात्रि (23 जुलाई 2025, बुधवार): मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित होता है जो हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर किया जाता है। इस प्रकार, एक साल में कुल 12 मासिक शिवरात्रि आती है। धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि जिन भक्तों के द्वारा मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है और शिव जी की विधि-विधान से आराधना करता है, उसके जीवन से सभी समस्याओं का निवारण हो जाता है। साथ ही, जातक को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिलता है और वह सुख-समृद्धि एवं शांति से पूर्ण जीवन जीता है।
श्रावण अमावस्या (24 जुलाई 2025, गुरुवार): श्रावण का महीना हिंदू धर्म का पांचवां महीना होता है और इस माह में आने वाली अमावस्या को श्रावण अमावस्या के नाम से जाना जाता है। यह तिथि हरियाली अमावस्या के नाम से भी लोकप्रिय है। बता दें कि हर महीने में अमावस्या तिथि आती है और इसे दान-पुण्य एवं पितृ तर्पण के लिए श्रेठ माना जाता है। हालांकि, हरियाली अमावस्या या श्रावण अमावस्या के माध्यम से प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। इस दिन पेड़-पौधे लगाए जाते हैं और मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सभी दुखों का अंत हो जाता है। जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
हरियाली तीज (27 जुलाई 2025, रविवार): हरियाली तीज का त्योहार हर साल सावन के महीने में आता है जो सामान्य रूप से जुलाई या अगस्त के महीने में आता है। यह पर्व मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। सावन माह में जब प्रकृति में चारों तरफ हरियाली छाई रहती है और इस सुंदरता का आनंद लेने के लिए महिलाएं झूला झुलती हैं। साथ ही, गीत गाए जाते हैं। इस दिन माता पार्वती की सवारी देश भर में निकालती है और वहीं, हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं व्रत करती हैं। नवविवाहित दंपतियों के लिए हरियाली तीज का पर्व बहुत ख़ास होता है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
कब है सावन सोमवार व्रत इस सप्ताह?
सावन माह में आने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। साथ ही, सावन का महीना शिव जी का प्रिय माह है इसलिए सावन में पड़ने वाले हर सोमवार का महत्व बढ़ जाता है। कहते हैं कि सावन सोमवार के दिन शिव जी की पूजा और व्रत करने से जातक को महादेव की कृपा प्राप्त होती है। अगर सावन सोमवार का व्रत कुंवारी कन्याओं द्वारा किया जाता है, तो उन्हें भोलेनाथ प्रसन्न होकर मनचाहे जीवनसाथी का आशीर्वाद देते हैं। हालांकि, 21 से 27 जुलाई के इस सप्ताह में सावन सोमवार व्रत को 21 जुलाई 2025 को रखा जाएगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इस सप्ताह (21 से 27 जुलाई, 2025) में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और ग्रहण को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हैं क्योंकि यह प्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन को प्रभावित करते हैं। ऐसे में, हर माह में होने वाले गोचर की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि राशियों की भविष्यवाणी पूर्ण रूप से ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति, चाल या दशा के आधार पर की जाती है। बात करें जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह की, तो इस हफ़्ते एक गोचर होगा और एक ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेगा। आइए जानते हैं इस सप्ताह के ग्रह गोचर के बारे में।
बुध कर्क राशि में अस्त (24 जुलाई 2025): बुद्धि और संचार के कारक ग्रह के रूप में बुध ग्रह 24 जुलाई 2025 की शाम 07 बजकर 42 मिनट पर मिथुन राशि में अस्त हो जाएंगे। बुध की अस्त अवस्था संसार समेत देश-दुनिया को प्रभावित कर सकती है।
शुक्र का मिथुन राशि में गोचर (26 जुलाई 2025): शुक्र देव को प्रेम और भोग-विलास के कारक ग्रह माना जाता है और अब यह 26 जुलाई 2025 की सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
नोट: जुलाई 2025 के इस तीसरे सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगेगा।
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में आपको 21 से 27 जुलाई के बीच पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है ताकि आपका कोई भी काम बैंक में अटक न सके। साथ ही, बैंक बंद होने से पहले ही आप अपने सभी काम निपटा लें।
तिथि | दिन | पर्व | राज्य |
21 जुलाई 2025 | सोमवार | बोनालू | तेलंगान |
27 जुलाई 2025 | रविवार | हरियाली तीज | हरियाणा |
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह (21 से 27 जुलाई) के शुभ मुहूर्त
21 जुलाई से 27 जुलाई, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त
यदि आप अपनी संतान का कर्णवेध मुहूर्त इस सप्ताह में करवाना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे कर्णवेध संस्कार के मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।
तिथि | मुहूर्त |
25 जुलाई 2025 | 06:09-07:5510:12-17:06 |
21 जुलाई से 27 जुलाई, 2025 के विद्यारंभ मुहूर्त
जो माता-पिता अपनी संतान का विद्यारंभ संस्कार करने की सोच रहे हैं, तो वह इस सप्ताह के लिए विद्यारंभ संस्कार संपन्न कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है:
तिथि | दिन | पर्व |
25 जुलाई 2025 | सुबह 09 बजकर 15 मिनट से सुबह 11 बजकर 05 मिनट तक | पुष्य |
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारे
21 जुलाई 2025: भारत श्रीनिवासन, आशीष चौधरी, अनिरुद्ध दवे
22 जुलाई 2025: कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, देवेंद्र फडणवीस
23 जुलाई 2025: वुडी हैरेलसन, एलेसियो सेर्सी, वाल्टर गर्गानो
24 जुलाई 2025: विजय एंटोनी, चंद्र मोहन, कर्मवीर चौधरी
25 जुलाई 2025: हरसिमरत कौर बादल, लुईस ब्राउन, जॉन ई डैनियल
26 जुलाई 2025: पंकजा मुंडे, अगस्टिन ओरियन, सुसान जॉर्ज
27 जुलाई 2025: उद्धव ठाकरे, कृति सेनन, सीमा अंतिल
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
जिस तरह किसी भी सब्जी में तड़का, उस बे स्वाद खाने को….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह परिवार के किसी सदस्य की खराब सेहत से जुड़ा कोई ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
सामाजिक मेल-जोल से ज़्यादा, आपको इस हफ्ते अपनी सेहत को प्राथमिकता…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको प्रेम-संबंधों में, अपने स्वतंत्र विवेक का इस्तेमाल….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आर्थिक जीवन में आ रही कई दिक़्क़ते, आपके स्वास्थ्य जीवन….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
प्रेम एक अद्वितीय अहसास है यह आपको इस सप्ताह समझ……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
यदि आपकी तबियत खराब थी तो, आपको इस सप्ताह ऐसी चीज़ों….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
प्रेम की भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह, आपके और ….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन …..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
पूर्व के दिनों में प्रेम जीवन में आ रही आपकी हर परेशानी, इस….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
पूर्व के दिनों में प्रेम जीवन में आ रही आपकी हर परेशानी, इस …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह गर्भवती महिलाओं को खासतौर से, अपने स्वास्थ्य का …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
यदि आपने पूर्व में अपने प्रेमी को किसी यात्रा पर ले जाने का…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
पिछले सप्ताह में आपको बेहतर स्वस्थ्य के लिए जितनी मेहनत करनी ….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं तो, आपको इस ….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस…. (विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
यदि आप अपने आने वाले दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं तो,….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना, इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप लाख कोशिशों के बाद भी, अपने प्रेमी….(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
इस साल मासिक शिवरात्रि 23 जुलाई, बुधवार को मनाई जाएगी।
वर्ष 2025 में कामिका एकादशी 21 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा।
कर्क राशि में बुध 24 जुलाई 2025 को अस्त हो जाएंगे।